12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची | 12vin ke baad computer course suchi

दोस्तों कंप्यूटर की जानकारी होना आज के समय में बहुत ही जरूरी है। 

कंप्यूटर का इस्तेमाल आज हर क्षेत्र में होता है, इसीलिए आप किसी भी क्षेत्र में नौकरी लेने जाएं, आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज होना एक तरह से अनिवार्य हो गया है।

सभी स्कूलों में भी, 10वीं या 12वीं तक विद्यार्थियों को एडिशनल विषय के रूप में कंप्यूटर पढ़ाया जाता है। 

अगर आपके पास कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज है तो आप कई क्षेत्रों में अच्छा करियर बना सकते हैं। 

अब कंप्यूटर कोर्स में बहुत से अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स होते हैं, जिनमें कंप्यूटर के अलग-अलग चीजों के बारे में सिखाया जाता है। 

इस आर्टिकल में हम जिस टॉपिक पर चर्चा करेंगे, वह है ’12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची’। 

12वीं के बाद कौन-कौन से कंप्यूटर कोर्स हैं? computer course list after 12th? 

12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची

जिन विद्यार्थियों की कंप्यूटर में रुचि होती है उनके मन में यह सवाल रहता है कि 12वीं के बाद वे कौन-कौन सी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं?

आज हम जानेंगे

12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची

12वीं के बाद विद्यार्थियों के लिए कई computer courses उपलब्ध हैं। 

आज के समय में जरूरत और popularity के हिसाब से 12वीं के बाद के सबसे मुख्य computer courses में निम्नलिखित नाम आते हैं –

  • BCA 
  • ADCA
  • Web Development
  • Tally
  • Data Entry Operator 
  • Digital Marketing Course
  • SEO Course
  • Graphic Designing
  • VFX & Animation
  • App Development
  • Cyber Security Course
  • Ethical Hacking
  • AutoCAD
  • etc.

जब हम 12वीं के बाद उपलब्ध computer courses की बात करते हैं तो निश्चय ही उसमें डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट सभी computer courses आ जाते हैं। 

12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स के लिए विद्यार्थियों के पास डिग्री लेवल, डिप्लोमा लेवल और सर्टिफिकेट लेवल, तीनों का विकल्प होता है।

विद्यार्थी चाहे तो कंप्यूटर कोर्सेज में डिग्री level यानी अंडर ग्रेजुएशन में BCA जैसा कोर्स कर सकते हैं। 

या वे DCA (diploma in computer applications) जैसा कोई डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। 

या फिर उनके पास 3-6 महीने या 1 साल तक का भी कोई सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स करने का विकल्प भी होता है। 

इसके बाद online computer courses भी हैं, जिन्हें विद्यार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। 

आज के समय में बहुत से ऐसे online learning platforms आ गए हैं, जिनपर आप ऑनलाइन बहुत से कंप्यूटर कोर्सेज कर सकते हैं। 

online में सामान्यत: आप सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्सेज कर सकते हैं। 

इनकी फीस भी कम होती है और कई online courses तो free of cost भी होते हैं। 

फ्री कंप्यूटर कोर्स की अधिक जानकारी के लिए आप ‘फ्री कंप्यूटर कोर्स कौन-से हैं?‘ यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Computer courses ऐसे कोर्स होते हैं जिन्हें किसी भी stream के विद्यार्थी कर सकते हैं। 

12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी अपनी रुचि के हिसाब से अलग-अलग computer courses को करते हैं, जिससे आगे चल कर वे अपने पसंद के क्षेत्र में बेहतर करियर बना सकें। 

अब हम, ऊपर हमने 12वीं के बाद उपलब्ध जिन मुख्य computer courses के नाम जाने हैं उनके बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं। 

BCA 

BCA का पूरा नाम Bachelor of Computer Application है। 

यह 3 साल की अवधि का एक डिग्री कंप्यूटर कोर्स है। 

ज्यादातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास अभ्यर्थी BCA कर सकते हैं। 

हालंकि कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी, सिर्फ 12वीं साइंस (PCM) पास अभ्यर्थी को ही ये कोर्स करने का मौका देती है। 

अगर आपको कंप्यूटर के फील्ड में ही करियर बनाना है, और उसके लिए आप कोई प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो बीसीए आपके लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। 

इसकी फीस औसतन ₹5,000 से ₹20,000 तक होती है।

ADCA

ADCA का पूरा नाम Advance Diploma in Computer Application है। 

यह 1 साल की अवधि का एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें 2 सेमेस्टर पढ़ने होते हैं। 

प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। 

ADCA में पहले सेमेस्टर में computer fundamentals, internet, MS Office, email आदि सिखाया जाता है। 

इसके बाद दूसरे सेमेस्टर में Tally, C Programming, Corel Draw, Photoshop आदि सिखाया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें

Web Development

Web Development आज के समय में एक high paying job है। 

बहुत से विद्यार्थी वेब डेवलपमेंट का कंप्यूटर कोर्स करते हैं, ये आजकल ट्रेंडिंग करियर में भी शुमार होता है। 

Web Development में basically आपको विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (जैसे HTML, CSS, Java, etc.), कंप्यूटर ग्राफिक्स, मैथमेटिकल स्ट्रक्चर फॉर कंप्यूटर साइंस, आदि के बारे में सिखाया जाता है। 

बहुत से कॉलेज और इंस्टीट्यूट वेब डेवलपमेंट का कंप्यूटर कोर्स कराते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी वेब डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

Tally

Tally एक ऐसा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसका बेसिकली एकाउंटिंग यानी हिसाब किताब रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

एक अच्छे job oriented computer course में tally एक मुख्य नाम है। इसमें आप सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोई भी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। 

खास तौर पर कॉमर्स स्टूडेंट जो एकाउंटिंग या इस जैसे संबंधित क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए tally computer course करना काफी फायदेमंद रहता है।

Data Entry Operator 

घर बैठकर किया जा सकने वाले ऑनलाइन कामों में डाटा एंट्री का नाम काफी पहले आता है। 

और इसी के लिए आप चाहे तो डाटा एंट्री ऑपरेटर का कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। 

इस कोर्स में आपको बेसिकली एम एस एक्सेल आदि के बारे में ज्यादा सिखाया जाता है। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर के काम में आपको कंप्यूटर पर डाटा एंट्री और अपडेट करना होता है। 

यदि आप चाहें तो डाटा एंट्री ऑपरेटर का सर्टिफिकेट या फिर डिप्लोमा लेवल कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते हैं।

Digital Marketing Course

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग highest earning fields में से एक है।

मार्केटिंग से रिलेटेड ज्यादातर काम अब ऑनलाइन होते हैं, और क्षेत्र में काफी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। 

इसके लिए विद्यार्थी डिजिटल मार्केटिंग कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। 

बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जहां से आप ये कोर्स कर सकते हैं, या इसके अलावा आपके पास ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी विकल्प है। 

इसमें भी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा लेवल कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध हैं। 

SEO Course

SEO का पूरा नाम search engine optimisation होता है। यह कोर्स भी एक तरह से डिजिटल मार्केटिंग के लिए ही काम में आता है। 

इसमें आपको posts आदि को गूगल में रैंक कराने आदि के बारे में सिखाया जाता है। 

आज के समय में बहुत से ऐसे online platforms हैं, जहां से आप काफी कम खर्च में SEO कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। 

Graphic Designing

Graphic Designing भी आज के समय के हिसाब से काफी promising career field है। 

यह कोर्स बेसिकली डिजिटल आर्ट और डिजाइनिंग से संबंधित होता है। 

यदि आपकी art और डिजाइनिंग में रुचि है, तो Graphic Designing में आप अच्छा करियर बना सकते हैं।

एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर महिला के लाखों रुपए तक कमा सकता है।

इनके अलावा अन्य कंप्यूटर कोर्सेज में, VFX & Animation, App Development, Cyber Security Course, Ethical Hacking, AutoCAD आदि समेत और भी कई कंप्यूटर कोर्स आते हैं। 

हर कंप्यूटर कोर्स में किसी विशेष चीज के बारे में पढ़ाया जाता है, जिन्हें करने के बाद आगे संबंधित क्षेत्र में विद्यार्थी अच्छा करियर बना सकते हैं। 

12वीं के बाद ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स

Online learning platforms आज के समय में काफी पॉपुलर हैं, इनसे विद्यार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।

लगभग सभी पॉपुलर प्लेटफार्म पर बहुत से ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध हैं जिनकी विद्यार्थी घर बैठे ही पढ़ाई कर सकते हैं। 

12वीं के बाद किए जा सकने वाले कुछ मुख्य ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्सेज में –

  • Hardware and Networking Courses  – 6 months
  • Diploma in IT –  6 months – 1 year
  • Data Entry Operator Course  –  6 months
  • Computer Hardware Maintenance  –  6 months
  • Web Designing  – 18 months
  • VFX and Animation  –  8 months
  • Software and Programming Language Courses  –  12 months – 15 months
  • Tally  –  3 months
  • Cyber Security Courses  –  3 months – 2 years
  • Microsoft Office and Typing Courses  –  150 hours
  • Diploma in Computer Science  –  12 months
  • etc.

इनके अलावा और फिर बहुत सारे online certificate computer courses उपलब्ध हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन कर सकते हैं। 

आपकी कंप्यूटर के जिस क्षेत्र में सूची हो आप उससे संबंधित कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

12वीं के बाद सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन सा है?

12वीं के बाद प्रोफेशनल डिग्री लेवल कंप्यूटर कोर्स में आप BTech in computer application या BCA जैसा कोई कोर्स कर सकते हैं।

मुझे कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

आप किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, और उसके लिए कौन से कंप्यूटर कोर्स की जरूरत है उस हिसाब से आप उपलब्ध computer courses में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

टैली कोर्स की फीस कितनी होती है?

टैली कंप्यूटर कोर्स की औसतन फीस 8,000-10,000 रुपए तक होती है हालांकि अलग-अलग संस्थान/कॉलेज में इसमें इसमें अंतर देखने को मिल सकता है।

1 साल का कंप्यूटर कोर्स कौन सा होता है?

ADCA 1 साल की अवधि का एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है, जिसमें कंप्यूटर की सभी जरूरी बेसिक चीजें सिखाई जाती हैं। इसका पुरा नाम advance diploma in computer applications होता है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची के बारे में बात की है। 

12वीं के बाद विद्यार्थी BCA, ADCA, Web Development, Tally, Data Entry Operator, Digital Marketing Course, SEO Course, Graphic Designing आदि समय और भी कई कंप्यूटर कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *