ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स | Online Computer course

दोस्तों इस आर्टिकल में हम online computer course की बात करेंगे। 

दोस्तों आज के इस तकनीक के समय का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग ‘कंप्यूटर’ है। 

किसी विद्यार्थी के पास Computer course का सर्टिफिकेट होना आज के समय में एक अनिवार्य योग्यता सी हो गई है। 

चाहे हम किसी भी क्षेत्र की बात कर लें, अनगिनत कामों के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। 

ऐसे में जिन विद्यार्थियों को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होती है, उन्हें आसानी से नौकरी मिल जाती है। 

और खासतौर पर आज के समय की बात करें तो corona महामारी और lockdown के चलते school/colleges बंद होने से सारी पढ़ाई online ही की जा रही है। 

इसी में computer courses की पढ़ाई भी विद्यार्थी online कर सकते हैं।

Online Computer course

अब बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल है कि ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स कौन-कौन से हैं?

कौन-कौन से कंप्यूटर कोर्स हैं, जो विद्यार्थी ऑनलाइन कर सकते हैं? 

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर online computer course के बारे में ही बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

Online computer courses 

दोस्तों आज के समय में ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन ही की जा रही है, इसीलिए computer courses की बात करें तो यह भी आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं। 

या फिर सामान्यतः भी यदि किसी विद्यार्थी के पास समय नहीं है, और वह घर बैठे कोई कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं जिससे उन्हें नौकरी मिलने में आसानी हो, तो कई ऐसे कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध है जिन्हें विद्यार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं। 

इन online computer courses में बेसिक कंप्यूटर कोर्स से लेकर और वेब और ग्राफिक डिजाइनिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, SEO, Programming, आदि जैसे सभी मुख्य कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध हैं। 

इन ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्सेज की अवधि सामान्यत: कुछ महीनों से लेकर 1 साल तक की हो सकती है, depending कि विद्यार्थी कौन-सा कोर्स चुनते हैं। 

आज आपको बहुत से ऐसे platforms (Udemy, Coursera, LinkedIn Learning आदि) मिल जाएंगे, जो आपको online computer courses offer करते हैं। 

आप रजिस्ट्रेशन आदि करके ऑनलाइन ही कोर्स कर सकते हैं, और ऑनलाइन ही इसका सर्टिफिकेट ले सकते हैं। 

Basically, विद्यार्थी in general जो भी कंप्यूटर कोर्स करते हैं उन्हें वह ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

कुछ मुख्य Online Computer courses –

कंप्यूटर कोर्सेज के अंतर्गत बहुत से अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स आ जाते हैं। 

जिसमें से हर एक में कंप्यूटर के किसी एक खास चीज़ के बारे में मुख्य तौर से पढ़ाया जाता है। 

जैसा कि हमने ऊपर कहा ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्सेज में कंप्यूटर के अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित कई courses आ जाते हैं। 

जिसमें से कुछ मुख्य Online computer courses के नाम निम्नलिखित हैं –

  • Basic computer course
  • Mobile App Development
  • VFX and Animation
  • SEO (search engine optimisation)
  • Web designing 
  • Network Marketing
  • Computer Networking
  • Tally
  • Graphic designing
  • Programming Language (python course)
  • आदि

Basic computer course

ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स में, बेसिक कंप्यूटर कोर्स का नाम सबसे पहले नामों में आता है। 

जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है इसमें कंप्यूटर की basic जानकारी दी जाती है, यानी यह कोर्स उनके लिए अच्छा होता है, जिन्हें कंप्यूटर के बिलकुल भी जानकारी नहीं है। 

तो कोई भी जिसे कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज लेना हो, ऑनलाइन यह बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर सकता है। 

कोर्स में कंप्यूटर के basics जैसे एमएस टूल्स, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, वर्डपैड, नोटपैड, इंटरनेट आदि के बारे में ही पढ़ाया जाता है। 

इसकी अवधि सामान्यत: 3- 6 महीने की हो सकती है।

Mobile App Development

यह भी एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स है जिसे आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके भी नाम से ही पता चलता है कि इसमें mobile apps develop करना सिखाया जाता है। 

इस computer course के बाद mobile app developer बन सकते हैं। 

कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को मोबाइल एप्लीकेशंस की कोडिंग और डिजाइनिंग आदि सिखाई जाती है। 

यह कोर्स 3-6 महीने की अवधि की हो सकती है। 

हालांकि इसके लिए उम्मीदवार के पास प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस की थोड़ी बहुत जानकारी होनी जरूरी हो जाती है।

VFX and Animation

कंप्यूटर courses में VFX and animation भी एक बेहतरीन कोर्स है, जिसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 

आज के समय में वीडियो गेम्स कार्टून 3D मूवीस आदि काफी ज्यादा popular हैं, और इन सभी में वीएफएक्स एनीमेशन का ही इस्तेमाल होता है। 

इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले यह कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं, और आगे इसमें अच्छा करियर बना सकते हैं।

SEO (search engine optimisation)

आज के समय में बहुत से व्यक्ति ऑनलाइन काम से जुड़े हैं, और इसमें ब्लॉगिंग आदि आ जाते हैं। 

वेबसाइट या फिर blog में ट्रैफिक लाने के लिए search engine optimisation की अच्छी जानकारी होनी जरूरी है। 

इसीलिए यह भी एक जरूरी कंप्यूटर कोर्स बन जाता है जिसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 

इसमें आपको सर्च इंजन के हिसाब से वेबसाइट या ब्लॉग को optimize करना सिखाया जाता है। 

इसकी अवधि भी कुछ महीने की होती है।

Web designing 

Web designing भी एक अच्छा और जरूरी कंप्यूटर कोर्स है, और इसे भी ऑनलाइन कर सकते हैं। 

Basically, यह कंप्यूटर कोर्स web यानी वेबसाइट design करना सीखने के बारे में होता है। 

आज के समय में हर कंपनी कि अपनी वेबसाइट होती है और उसे डिजाइन करने के लिए कंपनी वेब डिजाइनर्स की तलाश में रहती है। 

आप online web designing का कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं, और फिर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग का कंप्यूटर कोर्स भी एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स है। 

इसमें उम्मीदवार को सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसे जरूरी टॉपिक्स पढ़ाए जाते हैं जो कि डिजिटल मार्केटिंग के लिए जरूरी होते हैं। 

इसकी अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की हो सकती है। 

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में कैरियर का काफी अच्छा विकल्प देती है, ऐसे में जिन विद्यार्थियों को इसमें रुचि हो, वे डिजिटल मार्केटिंग का कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

Computer Networking

ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्सेज में कंप्यूटर नेटवर्किंग भी एक अच्छा कोर्स है जिसे आप ऑनलाइन कर सकते हैं। 

आपने यदि कंप्यूटर नेटवर्किंग इंजीनियर के बारे में सुना हो, तो वे यही कंप्यूटर कोर्स करते हैं। 

कोर्स में कंप्यूटर नेटवर्किंग से संबंधित बहुत से जरूरी चीजों के बारे में पढ़ा जाता है। 

कोर्स के बाद आप नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर नेटवर्क इंजीनियर सिस्टम एनालाइजर आदि बन सकते हैं।

Tally

जिन्हें अकाउंट आदि से संबंधित काम करने होते हैं वे Tally computer course करते हैं। 

इस कंप्यूटर कोर्स को आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। कोर्स में उम्मीदवार को Tally software का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है, जिसका इस्तेमाल अकाउंट/data मैनेज करने के लिए किया जाता है। 

आज के समय में बहुत से नौकरियों के लिए Tally computer course का सर्टिफिकेट मांगा जाता है। 

Graphic designing

ग्राफिक डिजाइनिंग भी एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स है, और इसे भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं। 

ग्राफिक डिजाइनिंग का इस्तेमाल लोगो बनाने, बुक कवर डिजाइन करने, marriage cards आदि बनाने, यूट्यूब थंबनेल आदि बनाने में होता है और ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स में यही सब सिखाया जाता है। 

इसमें आप Adobe Photoshop, CorelDRAW जैसे softwares इस्तेमाल करना सीखते हैं। 

ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आप इस चित्र में अच्छा करियर बना सकते हैं।

Programming Language (python course)

Language programmer कंप्यूटर के क्षेत्र में एक अच्छा करियर ऑप्शन है। 

और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में पाइथन सबसे लोकप्रिय courses में आता है। यह एक high level programming language course है। 

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल गेम डिवेलप करने, वेब एप्लीकेशन, मोबाइल ऐप development, वेबसाइट क्रिएशन आदि जैसे बहुत से कामों में होता है। 

यह भी एक बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स है, जिसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

ये कुछ मुख्य कंप्यूटर कोर्सेज थे, जिन्हें विद्यार्थी ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 

हालांकि इनके अलावा भी अन्य कई कंप्यूटर कोर्सेज उपलब्ध है। 

डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा स्तर पर कुछ महीनों की अवधि वाले कई कंप्यूटर कोर्स है जिन्हें विद्यार्थी अलग-अलग प्लेटफार्म से ऑनलाइन कर सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स के बारे में बात की है। 

कंप्यूटर कोर्सेज आज के समय में हर क्षेत्र में नौकरी लेने के लिए जरूरी हो गए हैं, ऐसे में विद्यार्थी किस बात की भी जानकारी चाहते हैं कि ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स कौन- से हैं? 

इस लेख में हमने कुछ मुख्य ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में ही बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *