सरकारी कंप्यूटर कोर्स | government computer courses

दोस्तों इस आर्टिकल में हम सरकारी कंप्यूटर कोर्स (government computer courses) की बात करेंगे। 

दोस्तों वर्तमान समय में हर क्षेत्र में ही कई अलग-अलग और जरूरी कामों के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। 

इसलिए किसी भी क्षेत्र में अच्छी नौकरी लेने के लिए आज कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है। 

नौकरी को छोड़ दे तो भी दैनिक जीवन में बहुत से ऐसे जरूरी काम हैं, जिनके लिए कंप्यूटर की नॉलेज होना जरूरी है। 

इसीलिए कंप्यूटर कोर्स करना हर विद्यार्थी के लिए आज जरूरी हो गया है। 

पर कई बार एक अच्छे कंप्यूटर कोर्स की फीस कुछ विद्यार्थियों के लिए ज्यादा हो सकती है। 

ऐसे में वे सरकारी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

सरकारी कंप्यूटर कोर्स

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर सरकारी कंप्यूटर कोर्स के बारे में ही बात करेंगे। 

जानेंगे कि कौन- कौन से ऐसे सरकारी कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें विद्यार्थी कर सकते हैं, और इसका सर्टिफिकेट लेकर आगे नौकरी आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

यहां हम कुछ मुख्य government computer courses की बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

सरकारी कंप्यूटर कोर्स

दोस्तों आज के समय को देखते हुए एक अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो। 

इसके अलावा बहुत से सामान्य काम भी जैसे कि ऑनलाइन फॉर्म भरना या अन्य किसी चीज के लिए अप्लाई करने के लिए कंप्यूटर की नॉलेज होनी जरूरी है। 

इसलिए सरकार द्वारा भी ऐसे काम किए जा रहे हैं या कहें योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे हर विद्यार्थी को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज तो हो ही जाए। 

सरकार ने कई कंप्यूटर साक्षरता मिशन शुरू किए हैं, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मुफ्त में कंप्यूटर से संबंधित जरूरी शिक्षाएं दी जाती है। 

कई ऐसे सरकारी कंप्यूटर इंस्टीट्यूशन या NGO आदि हैं जहां से आप मुफ्त में या फिर बहुत ही कम फीस देकर कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

सरकारी कंप्यूटर कोर्स में government approved computer courses भी आ जाते हैं। 

यानी कि ऐसे कंप्यूटर कोर्सेज जिन्हें गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त है। 

बहुत सी सरकारी नौकरियों, जैसे कि typist, steno, computer operator, clerk, DEO आदि के लिए government approved computer course का certificate होना जरूरी होता है। 

ऐसे में इनके लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं, जिन्हें विद्यार्थी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी में इसे दिखा सकते हैं। 

कुछ मुख्य सरकारी computer courses –

सरकारी कंप्यूटर courses में आने वाले कुछ मुख्य नाम निम्नलिखित हैं –

  • CCC computer course
  • DCA
  • O Level
  • Certificate in financial accounting
  • DTP Operator
  • Diploma in computer hardware and network engineering
  • Diploma in information technology
  • Cyber security computer course 
  • Tally account
  • Web designing 
  • VFX and Animation
  • आदि

CCC computer course

सरकारी कंप्यूटर कोर्स में सीसीसी कंप्यूटर प्रोग्राम का नाम कुछ सबसे पहले नामों में आता है, इसका पूरा नाम course on computer concept है।

इस कोर्स में कंप्यूटर की बिल्कुल बेसिक से बुनियादी जानकारी दी जाती है। 

कंप्यूटर शिक्षा अभियान और प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विद्यार्थी यह कंप्यूटर कोर्स मुफ्त में कर सकते हैं। यह एक गवर्नमेंट अप्रूव्ड कंप्यूटर कोर्स है।

DCA

यह भी एक अच्छा सरकारी कंप्यूटर कोर्स है, जिसका सर्टिफिकेट बहुत सी नौकरियों के लिए मान्य होता है, और बहुत सी नौकरियों के लिए डीसीए मांगा भी जाता है। 

इसका पूरा नाम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है। इस कोर्स में कंप्यूटर के बेसिक और इसके बेसिक एप्लीकेशंस के बारे में पढ़ाया जाता है। 

इसमें एमएस ऑफिस, इंटरनेट आदी जैसी basic चीजों की अच्छे से जानकारी दी जाती है।

O Level

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स को भी एक अच्छा सरकारी computer course है। 

बहुत से ऐसे गवर्नमेंट संस्थान है जहां से विद्यार्थी यह कंप्यूटर कोर्स मुफ्त में कर सकते हैं। 

बहुत से सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के लिए ओ लेवल  कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट मांगा जाता है। 

इस सरकारी कंप्यूटर कोर्स के बाद विद्यार्थी एक अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Certificate in financial accounting

इसके अलावा, सरकारी कंप्यूटर कोर्स में विद्यार्थी फाइनेंसियल एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी कर सकते हैं जो सामान्यतः 3 महीने का होता है। 

सरकारी योजनाओं के अंतर्गत यह कंप्यूटर कोर्स में विद्यार्थी सरकारी कंप्यूटर संस्थानों से मुफ्त में कर सकते हैं।

इस कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ फाइनेंशियल अकाउंटिंग से संबंधित चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है।

DTP Operator

सरकारी कंप्यूटर कोर्स में डीटीपी ऑपरेटर भी एक अच्छा विकल्प है इसका पूरा नाम डेस्कटॉप पब्लिशिंग होता है। 

जिसमें बेसिकली आपको बैनर डिजाइन करने और होर्डिंग आदि बनाने जैसे काम कंप्यूटर पर सिखाए जाते हैं। 

यह कंप्यूटर कोर्स सामान्यत: 3 से 6 महीने का होता है। कंप्यूटर शिक्षा अभियान के तहत बहुत से शहरों में इस कंप्यूटर कोर्स को कंप्यूटर इंस्टिट्यूशन में free में करवाया जा रहा है।

Diploma in information technology

डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर कोर्स में से एक है। 

आईटी सेक्टर जॉब देने के लिए आज के समय में काफी अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में यह कंप्यूटर कोर्स बहुत जरूरी हो जाता है। 

इसमें आपको कंप्यूटर फंडामेंटल्स, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस ऑफिस, इंटरनेट आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। 

इस कोर्स को भी सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मुफ्त में किया जा सकता है।

Cyber security computer course 

आज के समय में साइबर अपराध काफी हो रहे हैं, और उसी के रोकथाम के लिए साइबर सिक्योरिटी कंप्यूटर कोर्स किए हुए उम्मीदवारों की जरूरत भी होती है। 

यह भी एक गवर्नमेंट अप्रूव्ड कंप्यूटर कोर्स है, इस कोर्स में साइबर सिक्योरिटी से संबंधित सभी जरूरी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है। 

साइबर सिक्योरिटी कंप्यूटर कोर्स करने के बाद विद्यार्थी को कई जगहों पर अच्छी नौकरी मिल सकती है।

Tally account

जिन्हें अकाउंट आदि से संबंधित काम करने होते हैं वे Tally computer course करते हैं। 

यह भी एक सरकारी कंप्यूटर कोर्स है, जिसमें उम्मीदवार को Tally software का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है, जिसका इस्तेमाल अकाउंट/data मैनेज करने के लिए किया जाता है। 

आज के समय में बहुत से नौकरियों के लिए Tally computer course का सर्टिफिकेट मांगा जाता है। 

Web designing 

Basically, यह कंप्यूटर कोर्स web यानी वेबसाइट design करना सीखने के बारे में ही होता है। 

वर्तमान समय में हर business या कहें कंपनी कि अपनी वेबसाइट होती है, और उसे डिजाइन करने के लिए कंपनी वेब डिजाइनर्स की तलाश में रहते हैं। 

आप web designing का कंप्यूटर कोर्स करके web designing करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

VFX and Animation

सरकारी कंप्यूटर courses में VFX and animation भी एक बेहतरीन कोर्स है। 

आज के समय में वीडियो गेम्स, कार्टून, 3D मूवीस आदि काफी ज्यादा popular हैं, और इन सभी में वीएफएक्स और एनीमेशन का ही इस्तेमाल होता है। 

इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले यह कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं, और आगे इसमें अच्छा करियर बना सकते हैं।

यह कुछ मुख्य सरकारी computer courses थे। हालांकि इनके अलावा भी और अन्य कुछ सरकारी कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें विद्यार्थी कर सकते हैं। 

सरकारी कंप्यूटर संस्थानों से विद्यार्थी इन कंप्यूटर courses को बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। 

विद्यार्थी अपने आसपास के कंप्यूटर संस्थानों में इस बात का पता लगा सकते हैं कि वहां कौन से सरकारी कंप्यूटर कोर्स कराए जाते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने सरकारी कंप्यूटर कोर्स के बारे में बात की है। 

कंप्यूटर की नॉलेज आज अनिवार्य है, ऐसे में अक्सर विद्यार्थी सरकारी कंप्यूटर कोर्स की भी जानकारी चाहते हैं, जिन्हें वे मुफ्त में कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हमने कुछ मुख्य सरकारी कंप्यूटर के बारे में ही बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *