सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज | sabse sasta medical college

सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौन सा है? भारत में सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजेस कौन से हैं? मेडिकल की पढ़ाई के लिए सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौन है?

इस तरह के सवाल मेडिकल की पढ़ाई करने वाले या करने की सोचने वाले विद्यार्थियों के मन में आता ही है।

कौन विद्यार्थी नहीं चाहेगा कि वह कम से कम खर्च में अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर ले, और उसके लिए यह पता होना जरूरी है कि देश में सबसे सस्ते medical Colleges कौन से हैं।

आज इस लेख में हम इसी पर चर्चा करेंगे कि देश में सबसे सस्ते कौन से medical College हैं? (sabse sasta medical college) जहां से आप कम से कम खर्च में अपनी मेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

चाहे वह MBBS हो B.SC Nursing या कोई अन्य मेडिकल कोर्स, जितने कम खर्च में आप अपनी पढ़ाई पूरी कर ले आपके लिए उतना ही अच्छा है।

सबसे सस्ता Medical College

आज हम जानेंगे

Government Medical Colleges ही सस्ते होते हैं?

इतना तो सबको पता है कि एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की तुलना में काफी कम फीस पर की जा सकती है।

यदि बात करें एमबीबीएस जैसे कोर्स की तो एक अच्छे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इसकी फीस 21 लाख रुपए सालाना तक भी जा सकती है, जो कि पूरे कोर्स के लिए मिलकर काफी बड़ी धनराशि बन जाती है।

और इसकी तुलना सरकारी कॉलेज से करें तो सबसे सस्ते कॉलेजेस में विद्यार्थी ₹ 2000 से ₹ 3000 सालाना की फीस से भी एमबीबीएस जैसे कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

यह दर्शाता है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस में कितना ज्यादा अंतर हो सकता है।

देश में सबसे सस्ते Medical Colleges/Universities की सूची-

भारत के सबसे सस्ते medical Colleges/Universities में से कुछ निम्नलिखित हैं –

  • All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
  • Post Graduate Institute of Medical Education & Research – [PGIMER] , चंडीगढ
  • Banaras Hindu University (BHU), बनारस
  • Maulana Azad Medical College (MAMC), Delhi
  • mahatma Gandhi institute of medical science वर्धा
  • Osmania medical College, हैदराबाद
  • Jawaharlal Institute of PostGraduate Medical Education and Research (JIPMER), Puducherry
  • Aligarh Muslim University (AMU)
  • Lady Hardinge Medical College (LHMC), Delhi
  • King George’s Medical University (KGMU), Uttar Pradesh
  • Rajendra institute of medical science (RIMS), रांची
  • Madras Medical College (MMC), Chennai

सबसे सस्ते Medical Colleges की फीस

1. All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi

AIIMS का नाम भारत के शीर्ष मेडिकल शिक्षण संस्थानों में आता है। यह एक सरकारी विश्वविद्यालय है, जिससे बहुत ही कम खर्च में मेडिकल की पढ़ाई पूरी की जा सकती है।

फीस की बात करें तो AIIMS में mbbs जैसे कोर्स की सालाना फीस 1628 रुपए प्रतिवर्ष है, जिससे की कुल एमबीबीएस की सिर्फ फीस लगभग 10000 तक की रहती है।

हालांकि एम्स जैसे मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए अच्छे अंकों के साथ एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है तभी विद्यार्थी इसमें दाखिला पा सकते हैं।

2. Madras Medical College (MMC), Chennai

इस कॉलेज का नाम भी भारत के सबसे नामी मेडिकल शिक्षण संस्थानों में आता है।

यह एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है जिसकी स्थापना फरवरी 1835 में की गई थी जिससे कि यहभारत के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजेस में से एक बन जाता है, यह देश का तीसरा सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है।

मेडिकल कोर्स की फीस की बात करें तो mbbs के लिए यह 5320 रुपए प्रति वर्ष है। इस हिसाब से यह काफी सस्ता कॉलेज है।

3. Post Graduate Institute of Medical Education & Research – [PGIMER] , चंडीगढ

यह संस्थान भी मेडिकल शिक्षण संस्थानों में सबसे अच्छे संस्थानों में अपना स्थान रखता है।

प्रवेश परीक्षा के द्वारा विद्यार्थी यहां दाखिला ले सकते हैं, फ़ीस की बात करें तो बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्स के लिए पहले साल की फीस 7760 रूपए है, इस हिसाब से यह एक सस्ता मेडिकल कॉलेज है।

4. Mahatma Gandhi institute of medical science वर्धा

महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, वर्धा कॉलेज की सालाना फीस, mbbs के लिए 64,400 रूपए है।

इस कॉलेज की फीस दूसरे कुछ सरकारी कॉलेज की फीस की तुलना में काफी ज्यादा लगती है, लेकिन मेडिकल की पढ़ाई को देखते हुए यह फीस इतनी भी ज्यादा नहीं है।

मेडिकल के क्षेत्र में कई सारे कोर्स की पढ़ाई इस कॉलेज में कराई जाती है। college में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है।

5. Osmania medical College, हैदराबाद

चिकित्सा के क्षेत्र में एमबीबीएस जैसे कोर्स की बात करें तो ओसमानिया मेडिकल कॉलेज हैदराबाद में इसकी फीस 28100 रूपए प्रतिवर्ष है।

जिससे कि आप डेढ़ लाख से कम के खर्च में अपना कोर्स यहां से पूरा कर सकते हैं।

Osmania medical College Hyderabad का नाम भी देश के शीर्ष मेडिकल शिक्षण संस्थानों में आता है, AIIMS आदि ना मिल पाने पर पढ़ाई के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प रहता है।

6. Rajendra institute of medical science (RIMS), रांची

RIMS ranchi, भी देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजेस की सूची में आता है। एमबीबीएस जैसे कोर्स के लिए इसकी सालाना फीस 6500 रूपए है।

रिम्स में दाखिले के लिए भी विद्यार्थी को पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है, जिसमें आए अंकों के आधार पर ही इसमें दाखिला हो सकता है।

इस तरह रिम्स से 30000 रुपए से कम के खर्च में मेडिकल की पढ़ाई पूरी की जा सकती है।

7. Maulana Azad Medical College (MAMC), Delhi

मौलाना आजाद medical College Delhi, भी देश के सबसे लोकप्रिय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में आता है।

यह एक सरकारी कॉलेज है जिसमें एमबीबीएस जैसे कोर्स की सालाना फीस 15,450 रूपये प्रति वर्ष है, इस तरह आप लगभग 70 से 80 हजार में इस कॉलेज से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकते है।

दूसरे सरकारी कॉलेजेस की तरह इसमें भी दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होता है।

कम खर्च में मेडिकल की पढ़ाई पूरी करना चाहने वाले विद्यार्थी यहां से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।

8. Lady Hardinge Medical College (LHMC), Delhi

भारत में मेडिकल शिक्षण संस्थानों में इस कॉलेज का नाम भी शीर्ष में आता है। एमबीबीएस जैसे कोर्स के लिए इस कॉलेज की सालाना फीस 1400 रूपए है।

जो की इस कॉलेज को फीस के हिसाब से देश का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज बनाता है।

10000 रूपए से भी कम की कॉलेज फीस देकर विद्यार्थि अपने मेडिकल की पढ़ाई यहां से पूरी कर सकते हैं।

9. King George’s Medical University (KGMU), Uttar Pradesh

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश का एक सरकारी कॉलेज है। इस कॉलेज में एमबीबीएस जैसे कोर्स की फीस 54,900 रुपए प्रति वर्ष है।

निश्चय ही दूसरे सरकारी कॉलेज से यह फीस ज्यादा है, लेकिन यहां पढ़ाई और प्रशिक्षण की गुणवत्ता भी इसी अनुरूप है।

मेडिकल के कुछ दूसरे कोर्सेज इस कॉलेज में कम फीस में भी उपलब्ध है।

10. Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research (JIPMER), Puducherry

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, JIPMER Puducherry मेडिकल शिक्षण संस्थानों में देश का एक नामी संस्थान है।

यह एक सरकारी कॉलेज है जिसमें काफी कम खर्च में मेडिकल की पढ़ाई पूरी की जा सकती है।

एमबीबीएस जैसे कोर्स के लिए इस कॉलेज में फीस 4970 रुपए प्रति वर्ष है। जो कि पूरे कोर्स के लिए काफी कम खर्च देता है।

11. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज- (JLN), अजमेर

इस सरकारी कॉलेज में MBBS जैसे कोर्स की फीस 1,818 रूपए प्रति वर्ष की है, इस तरह फीस के हिसाब से यह देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजेस में से एक है।

यदि सिर्फ कॉलेज फीस की बात करें तो एक विद्यार्थी 15,000 से भी कम खर्च में अपना मेडिकल कोर्स पूरा कर सकता है।

जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती उनके लिए इस तरह के कॉलेज, मेडिकल की पढ़ाई करने का अच्छा अवसर प्रदान करते हैं।

12. Banaras Hindu University (BHU), बनारस

इस यूनिवर्सिटी का नाम भी देश के सबसे बड़े शिक्षा संस्थानों में आता है। यहां दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर ही होता है, दाखिले के लिए cut off पार करना होता है।

फीस की बात करें तो यहां nursing के कोर्स के लिए पहले साल की फीस 3385 रूपए है, विद्यार्थी काफी कम खर्च में अपने मेडिकल कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

13. Aligarh Muslim University (AMU)

All India entrance exam के माध्यम से इस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों का दाखिला होता है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी शीर्ष यूनिवर्सिटीज में आता है, इसके colleges में सालाना काफी कम fees के साथ विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

सरकारी medical college के लिए entrance exam पास करना होता है?

यदि आप एक सस्ते सरकारी कॉलेज से सस्ते में अपनी मेडिकल कोर्स की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि आप एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों के साथ पास करें। 

इनमें NEET सबसे मुख्य परीक्षा है जिसे अच्छे अंको से पास करके आप आप सरकारी मेडिकल colleges में दाखिला ले सकते हैं। 

इसके अलावा कई यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर भी प्रवेश परीक्षाएं लेती है और अच्छे अंक लाने वालों को हंड्रेड परसेंट तक स्कॉलरशिप प्रदान करती है। 

जिससे कि वे मुफ्त में ही एक अच्छे कॉलेज से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। 

इसलिए विद्यार्थी के लिए यह जरूरी है कि वह प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से करें। 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज के बारे में बात की है।

यहाँ हमने कुछ सबसे medical colleges और universities के बारे में जाना है, जहां से विद्यार्थी अपनी medical course की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए सहायक रहा होगा।

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमसे नीचे comment section में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *