बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? | bsc nursing fees

B.sc nursing की फीस कितनी होती है? बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने में कितना खर्च आता है? कितने तक के खर्च में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की जा सकती है?

दोस्तों इस तरह के सवाल मेडिकल के क्षेत्र में nursing field में अपना करियर बनाने की सोचने वाले कई सारे विद्यार्थियों के मन में आता होगा।

बीएससी इन नर्सिंग भारत में सबसे लोकप्रिय नर्सिंग पाठ्यक्रमों में से एक है, जो विभिन्न वातावरण में नर्सिंग का अभ्यास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करता है।

यह कोर्स भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग कॉलेजों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर यह बात करेंगे कि बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है। medical line में nursing क्षेत्र में करियर बनाना आज के समय में एक अच्छा विकल्प है।

इससे आप कई जगहों पर nurse के काम करने के योग्य हो जाते हैं, जिसके बाद अस्पतालों और क्लीनिक आदि जैसे जगहों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

नर्सिंग की पढ़ाई करने की सोचने वाले विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि उन्हें इस course के फीस के बारे में सही जानकारी हो।

Fees के साथ-साथ b.sc nursing क्या है, और इसके बारे में दूसरी जरूरी चीजें भी संछिप्त में जानेंगे।

B.SC Nursing की फीस कितनी होती है?

आज हम जानेंगे

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? (bsc nursing fees)

किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में b.sc nursing की औसतन फीस 6,500 से लेकर 10-12 हजार रुपए सालाना तक की हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में b.sc nursing की औसतन सालाना फीस आसानी से 30,000 से लेकर 2-3 लाख या इससे भी ज्यादा तक भी जा सकती है। 

बीएससी नर्सिंग 4 साल का कोर्स होता है, इसीलिए बीएससी नर्सिंग की औसतन फीस 25-30 हज़ार से लेकर 5-6 लाख तक हो सकती है।

अगर आप प्रवेश परीक्षाओं को पास करके बीएचयू या इस जैसी बड़ी सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा लेते हैं, तो आप सिर्फ उस 6500 रूपए की fees के हिसाब से अपना बीएससी नर्सिंग पूरा कर सकते हैं। 

या फिर सामान्य नर्सिंग कॉलेजों में वही 10-12 हज़ार सालाना या इससे थोड़ी ज्यादा की फीस हो सकती है। 

Private college की fees काफी ज्यादा हो सकती है, टॉप प्राइवेट कॉलेज बीएससी नर्सिंग के लिए लाखों रुपए सालाना तक की फीस ले सकते हैं।

B.SC Nursing क्या है?

B.sc nursing की fees के बारे में और विस्तार से जानने से पहले संक्षिप्त में यह जान लेते हैं कि बीएससी नर्सिंग क्या है। आसान भाषा में, यह कोर्स उम्मीदवार को nurse की पढ़ाई कराता है और उसकी ट्रेनिंग देता है।

हर जगह ही मरीजों की देखभाल और मेडिकल के दूसरे कामों के लिए नर्सेज की जरूरत पड़ती है। बीएससी नर्सिंग एक डिग्री कोर्स है, जिसमे आपको किसी भी मरीज़ की देखभाल कैसे करते हैं, और उसके लिए दवाईयों के बारे में भी बहुत कुछ सिखने को मिलता है।

भारत में BSc नर्सिंग एक 4 साल का यूजी कोर्स है, जो विज्ञान में अकादमिक डिग्री प्रदान करने और प्रमाणित शिक्षा प्रदाता द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग में विस्तृत प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से 8 सेमेस्टर में विभाजित होता है।

बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है?

भारत में BSC नर्सिंग प्रवेश प्रक्रिया entrance exam के marks और योग्यता दोनों के माध्यम से आयोजित की जाती है, हालांकि भारत में शीर्ष मेडिकल कॉलेज ज्यादातर प्रवेश परीक्षाओं पर विचार करते हैं।

भारत में BSc नर्सिंग में प्रवेश के लिए JIPMER, AJEE, AUAT, SUAT, BHU, UET निम्न बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम हैं। अगर आप BSc Nursing का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से कर रहे तब आपकी फीस कम होती है।

वैसे तो हर सरकारी कॉलेज की फीस भी अलग-अलग होती है जिसके बारे में कॉलेज वेबसाइट से पता किया जा सकता है।

बीएससी नर्सिंग फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज (b.sc nursing fees in government colleges)

सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की 1 साल की फीस करीब 15000-25000 रूपये हो सकती है।

बीएससी नर्सिंग का कोर्स 4 साल की अवधि का होता है, इसलिए बीएससी नर्सिंग की फीस 60 हजार से 1 लाख तक पहुंच जाती है।

यह सिर्फ कॉलेज फीस है यानी इतनी रकम आपको कॉलेज में फीस के रूप में भरनी होती है।

Fees के अलावा भी पढ़ाई के दौरान दूसरे कई सारे खर्चे हो सकते हैं, जैसे कि यदि आप कोर्स के दौरान घर से बाहर रहते हैं तो रहने का खर्च, फिर उसमे उसमें खाने-पीने का खर्च और यातायात आदि का खर्च भी जुड़ जाता है।

बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस?

बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए एक प्राइवेट कॉलेज ज्यादातर विद्यार्थियों की पहली choice नहीं ही होती है।

हर विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम निकालकर एक सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहता है जिसका जाहिर कारण प्राइवेट कॉलेज की ज्यादा फीस होती है।

प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के कोर्स के लिए सिर्फ 1 साल की फीस 80000 से लेकर 1 लाख से भी ज्यादा, 1 लाख 20-30 हजार तक भी जा सकती है।

यह 1 साल की फीस है और इस हिसाब से यदि हम 4 साल के लिए जोड़े तो fees की कुल रकम 4 से 5 लाख रुपए तक भी जाती है।

इसीलिए दोस्तों यह बहुत जरुरी हो जाता है कि आप थोड़ी सी मेहनत कर के BSc Nursing Entrance Exam निकल लें जिससे कि कम खर्च में यह कोर्स पूरा कर पाए।

कई सारे बड़े प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कॉलेज के द्वारा भी एंट्रेंस एग्जाम दिया जाता है, जिसमें यदि विद्यार्थी अच्छे नंबर लाते हैं तो उन्हें फीस में कुछ छूट या scholarship आदि भी प्रदान की जाती है।

हालांकि सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की डिग्रि में कोई अंतर नहीं होता लेकिन फीस ज्यादा होने के कारण प्राइवेट कॉलेज में facilities ज्यादा अच्छी होती है।

जिससे विद्यार्थी को बेहतर नॉलेज और अनुभव प्राप्त हो सकता है जो इस क्षेत्र में आगे उसके करियर में काम आता है।

बीएससी नर्सिंग के लिए NEET जरूरी है ?

Medical entrance exams में NEET का नाम तो हर विद्यार्थी ने ही सुना होता है। 

पहले B.SC Nursing में दाखिले के लिए NEET से नहीं गुजरना पड़ता था।

लेकिन यदि अब आप बीएससी नर्सिंग में दाखिला चाहते हैं तो आपको NEET की परीक्षा में बैठना होता है।

और उसमें आए अंकों के हिसाब से ही आपको कॉलेज मिलता है। 

तो अगर आप 2023 या इससे आगे के किसी साल में बीएससी नर्सिंग में दाखिला चाहते हैं तो आपको NEET में बैठना होगा। 

FAQs

भारत में सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है?

भारत में सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की सालाना फीस औसतन 10,000-50,000 प्रति वर्ष तक रहती है।

बीएससी नर्सिंग 2023 का फॉर्म कब आएगा?

बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए NEET 2024 का फार्म जनवरी 2024 के बाद भरने शुरू हो जाएंगे। बीएससी नर्सिंग की अन्य प्रवेश परीक्षाएं भी 2024 में आगे आयोजित होंगी।

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए क्या करें?

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। आप राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित NEET या state level entrance exams भी दे सकते हैं।

नर्सिंग करने में कितना पैसा लगता है?

भारत में बीएससी नर्सिंग करने में आपको सरकारी कॉलेज में कम से कम 20 से 30 हज़ार से लेकर, प्राइवेट कॉलेज में 5 से 6 लाख रुपए भी लग सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमें बीएससी नर्सिंग की फीस के बारे में बात की है। 

किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में b.sc nursing की औसतन फीस 6,500 से लेकर 10-12 हजार रुपए सालाना तक की हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में b.sc nursing की औसतन सालाना फीस आसानी से 30,000 से लेकर 2-3 लाख या इससे भी ज्यादा तक भी जा सकती है। 

बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद नर्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं जिसके लिए वे बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेते हैं।

ऐसे में दाखिले से पहले उन्हें इसकी फीस आदि से संबंधित सारी जानकारी होनी जरूरी है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख पढ़कर आपको बीएससी नर्सिंग की फीस के बारे में बहुत सी बातें पता चली होंगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *