15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें? | 15 din mein exam ki taiyari kaise karein

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ’15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?’। 

15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते हैं?, 15 दिनों में परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए? 

दोस्तों परीक्षा हर विद्यार्थी को हर कक्षा में देनी होती है। 

साल भर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करनी होती है, फिर फाइनल परीक्षा पास करके वे अगली कक्षा में जाते हैं। 

पर कई बार कई कारणों से कई विद्यार्थी समय पर परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते हैं, और परीक्षा आ जाने पर उनके पास तैयारी के लिए बहुत ही कम समय बचता है। 

ऐसे में जाहिर है उनके मन में जल्दी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इसे लेकर कई सवाल रहते हैं। 

इन्हीं में, कई विद्यार्थियों के मन में यह बात रहती है कि वे 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें? 

या 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते हैं?

15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि विद्यार्थी 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

कुछ ऐसे मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे जो विद्यार्थियों को 15 दिन में परीक्षा की तैयारी करने में मदद कर सकते हैं।

आज हम जानेंगे

15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

15 दिन या इस जितने कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित points को follow करना चाहिए –

  • Time Table बनाकर पढ़ाई करें।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का हल करें।
  • इस साल के लिए आए guess paper से पढ़ाई करें।
  • ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहें।
  • कठिन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें।
  • Important topics पर ज्यादा ध्यान दें।
  • जितना भी पढ़ें, ध्यान से पढ़ें।
  • दोस्तों के साथ discussion करके पढ़ सकते हैं।
  • सही नींद लें, अपने स्वास्थ्य को सही रखें।
  • आदि।

तो 15 दिन जितने कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं। 

यह सामान्य परंतु महत्वपूर्ण बातें हैं, जिनका विद्यार्थियों को कम समय में परीक्षा की जितनी हो सके अच्छे से तैयारी करने के लिए ध्यान रखना चाहिए। 

अब हम एक-एक करके इन points के बारे में थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं। ‌

Time Table बनाकर पढ़ाई करें

अगर आपके पास परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिन जितना कम समय बचा है, तो आपको परीक्षा के हिसाब से हर विषय के लिए टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। 

किस विषय की परीक्षा के लिए कितना समय है, उस विषय में कितने चैप्टर्स हैं, कैसे कम समय में आप अधिक से अधिक पढ़ाई कर सकते हैं, इन सबके लिए आपको एक सही टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है। 

तो परीक्षा के हिसाब से अपने लिए एक सही टाइम टेबल बनाएं और उसे strictly follow करें ताकि आप परीक्षा की कम समय में अच्छी तैयारी कर पाए।

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का हल करें

क्योंकि आपके पास 15 दिन जितना काफी कम समय है तो बहुत संभव है कि आप पूरी पढ़ाई cover नहीं कर सकते। 

ऐसे में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना परीक्षा की बेहतर तैयारी में आपकी काफी मदद करता है। 

परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको उस परीक्षा का काफी आइडिया हो जाता है कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं, और किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि किस विषय से कौन से टॉपिक से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, और आपको उन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

इस साल के लिए आए guess paper से पढ़ाई करें

हालांकि यह भी एक तरह से ऊपर के पॉइंट में ही आ जाता है। 

कम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के साथ-साथ इस वर्ष की परीक्षा के लिए आए guess papers को भी हल करना चाहिए। 

Guess papers एक तरह से आपकी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस पेपर होते हैं, उन्हें इस साल की परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्नों को ध्यान में रखकर ही बनाया जाता है। 

Guess papers solve करने से आपको परीक्षा का और भी बेहतर आईडिया मिलता है, और आप कम समय में परीक्षा की अच्छी तैयारी कर पाते हैं। ‌‌

इन्हें भी पढ़ें

ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहें

क्योंकि परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय है तो निश्चय ही आपको अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी पर देना होगा।

ऐसे में तैयारी के दौरान आपको किसी भी ध्यान भटकाने वाली चीज से दूर रहना है। 

चाहे वह सोशल मीडिया हो, आपका फोन, या अन्य कोई भी ध्यान भटकाने वाली चीज‌ आपको उन सभी से दूर रहना है और ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई पर देना है।

कठिन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें

लगभग सभी विद्यार्थियों के साथ ऐसा होता है कि उनके लिए कुछ विषय आसान होते हैं और कुछ विषय कठिन। 

क्योंकि आपके पास परीक्षा की तैयारी के लिए काफी काम समय है और आपको सभी विषयों में पास तो होना ही है, इसीलिए जिस विषय में आप थोड़ा कमजोर हैं आपको उसमें बाकियों की तुलना में थोड़ा ज्यादा समय देना ही होगा। 

आपको अपने हिसाब से टाइम मैनेज करना होगा और maths या science ऐसे कठिन विषयों पर ज्यादा समय देना होगा। ‌

Important topics पर ज्यादा ध्यान दें

हर विषय में परीक्षा के दृष्टिकोण से कुछ topics ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं, यानी उन topics से बाकियों की तुलना में ज्यादा अंकों के प्रश्न रहते हैं। 

कम समय होने के कारण यदि आप सब कुछ नहीं पढ़ सकते तो आपको Important topics हो तो कम से कम जरूर अच्छे से पढ़ कर जाना चाहिए, क्योंकि इससे परीक्षा में ज्यादा प्रश्न रहेंगे, और उन्हें हल करके आप ज्यादा अंक अर्जित कर पाएंगे। 

जो कम महत्वपूर्ण टॉपिक है या जिन से ज्यादा प्रश्न नहीं रहते हैं आप कम समय होने के कारण उन्हें छोड़ सकते हैं।

जितना भी पढ़ें, ध्यान से पढ़ें

या फिर बहुत जरूरी है कि आप परीक्षा के लिए जितना भी पढ़ें उसे ध्यान से पढ़ें। 

यानी कि अगर आप सब कुछ नहीं पढ़ते हैं और सिर्फ जरूरी टॉपिक्स पढ़ते हैं, तो जरूरी है कि आप उन्हें बहुत अच्छे से पढ़े ताकि उनसे किसी भी तरह का कोई प्रश्न आने पर आपसे वह छूटे ना। 

ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए कि सब कुछ बनाने के चक्कर में कुछ भी ठीक से नाश पढ़ पाए। 

दोस्तों के साथ discussion करके पढ़ सकते हैं

दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करके पढ़ना भी उत्तर को याद रखने के लिए एक अच्छा तरीका है। 

अगर आपको कम समय में परीक्षा की तैयारी करनी है तो आप दोस्तों के साथ discussion करके पढ़ सकते हैं, ऐसा करने से आपको उत्तर जल्दी और बेहतर याद होंगे। 

सही नींद लें, अपने स्वास्थ्य को सही रखें

हालांकि बहुत से विद्यार्थियों को यह पॉइंट ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं लग सकता है, लेकिन असल में यह सबसे महत्वपूर्ण बातों में से हैं। 

कम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए आपको हमेशा सारा समय पढ़ाई को ही नहीं देना है। 

इसके साथ-साथ आपको अपनी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना है। 

आपको पर्याप्त नींद लेनी है और खानपान की सही रखना है ताकि आपका स्वास्थ्य सही रहे। 

सिर्फ पढ़ाई के लिए यदि आप अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करते हैं, तो परीक्षा के समय आप अपना 100% नहीं दे पाएंगे और बहुत संभव रहेगा कि अंत में परिणाम अच्छा नहीं हो। 

तो यही सारे कुछ जरूरी बातें थी जिनका विद्यार्थियों को 15 दिन जितने कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के लिए ध्यान रखना चाहिए। 

इसके अलावा इन्हीं से संबंधित और भी कुछ छोटी बड़ी बातें होंगी, तो विद्यार्थियों को अपने स्तर से उनका भी ध्यान रखना चाहिए। 

क्या आप एक दिन में एग्जाम के लिए पढ़ाई कर सकते हैं?

1 दिन परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही कम है। लेकिन जरूरी टॉपिक्स को सही स्टार्ट जी के साथ पढ़कर आप पास कर सकते हैं।

बिना पढ़े 90% कैसे लाएं?

आप बिना पढ़े परीक्षा में 90% अंक नहीं रह सकते हैं। 90% जितना अच्छा score करने के लिए आपको परीक्षा की बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी।

1 दिन में कितने घंटे पढ़ाई करते हैं?

1 दिन में विद्यार्थियों को सामान्यत: 6-8 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए हालांकि अलग-अलग विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार यह समय अलग-अलग होता है।

परीक्षा के लिए पढ़ाई कब बंद करनी चाहिए?

परीक्षा शुरू होने से 12-24 घंटे पहले पढ़ाई बंद करके अपने दिमाग को refresh करना परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छा होता है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें इस विषय पर चर्चा की है। 

यहां हमने कुछ महत्वपूर्ण points पर बात की है जिनका कम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को ध्यान रखना है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *