कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? | Kam samay mein exam ki taiyari kaise karein

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? विद्यार्थी कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

दोस्तों हर एक कक्षा से अगली कक्षा में जाने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा पास करनी होती है। 

वैसे तो हर क्लास की फाइनल परीक्षा के लिए एक साल और अन्य परीक्षाओं के लिए भी पर्याप्त समय मिलता है।

पर कई बार ऐसा होता है कि कुछ अलग-अलग कारणों से विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, और यदि करते भी हैं तो परीक्षा आते आते उनके पास अच्छे से परीक्षा की तैयारी करने के लिए कम समय बचता है। 

ऐसे में हर एक विद्यार्थी के मन में यह प्रश्न जरूर रहता है कि कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

वे कम समय में किस तरह परीक्षा की थोड़ी अच्छे से तैयारी कर सकते हैं? 

कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

यहां हम मुख्य तौर पर इसी पर बात करेंगे। जानेंगे कि कम समय परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

किन तरीकों और tips को फॉलो करते हुए कम समय में परीक्षा की तैयारी की जा सकती है?

आज हम जानेंगे

कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

जैसा हमने कहा, स्कूली परीक्षाओं के लिए तो 1 साल का समय बहुत होता है, फिर जो मासिक परीक्षाएं ली जाती हैं, उसके सिलेबस के हिसाब से भी पर्याप्त समय होता है। 

पर फिर भी कई कारणों से कई विद्यार्थी पूरे सिलेबस की अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, और परीक्षा की तैयारी के लिए अंत में उनके पास काफी कम समय बचता है। 

इसके अलावा यदि हम प्रतियोगी परीक्षाओं की बात करें तो उनके लिए भी कई बार कुछ महीनों का समय ही, उनकी तैयारी करने के लिए मिलता है। 

कुल मिलाकर बात यह है कि कोई भी परीक्षा हो, यदि उसकी तैयारी के लिए समय कम है, तो विद्यार्थियों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

या कहें वे कुछ जरूरी टिप्स फॉलो कर सकते हैं, जिससे उन्हें कम समय में परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद मिलती है। 

कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • सिलेबस का ध्यान रखकर पढ़ें
  • Previous year papers और model papers से तैयारी करें
  • अच्छे से पढ़े और रिवीजन करें
  • पहले short answers तैयार करें इसके बाद long answers
  • अपनी weakness जानें
  • दूसरों को पढ़ाएं और खुद को self examine करें
  • पढ़ाई के दौरान ज्यादा ब्रेक ना लें
  • अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखें 

सिलेबस का ध्यान रखकर पढ़ें –

परीक्षा के लिए सबसे जरूरी सिलेबस ही होता है। सबसे पहले सिलेबस की अच्छी तरह से जांच कर ले, कि कुल कितनी चीजें पढ़नी है। 

उसमें से आप कितना पढ़ चुके हैं यानी कितना आपको याद है, और कितना और पढ़ना है। 

Syllabus का ध्यान रखकर पढ़ने का मतलब है कि आप जांच कर ले कर के विषय का या किस चैप्टर का कितना weightage है, उस हिसाब से ज्यादा इंपॉर्टेंट टॉपिक को ज्यादा समय दें, और कम इंपॉर्टेंट टॉपिक पर समय बर्बाद ना करें। 

जो काम का है उसी को पढ़ें।

Previous year papers और model papers से तैयारी करें

कम समय में परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें। 

Previous year papers और model papers से तैयारी करने से आपको आने वाले प्रश्न पत्र का अच्छा अंदाजा लग जाता है। 

पता चलता है कि किस खंड से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे गए हैं, किस topic से लगभग हर साल सवाल आते हैं, किस टॉपिक से सबसे कम सवाल आते हैं। 

किस तरह के कठिन और सरल सवाल पूछे जाते हैं। 

इससे आप परीक्षा को अच्छे से समझ कर इसकी अच्छे से तैयारी कर सकेंगे।

अच्छे से पढ़े और रिवीजन करें

जाहिर है आप जितनी भी चीजें पढ़ेंगे, वे सभी आप को ध्यान से और अच्छे से पढ़नी चाहिए। 

पढ़ने के साथ-साथ रिवीजन भी बहुत जरूरी है। 

एक बार अपना सिलेबस पूरा करने के बाद आपको रिविजन ज़रूर करना चाहिए। 

रिविजन से आपको अपनी कमियों का पता चलता है। जिससे आप आगे की रणनीति तय कर पाएंगे, और यह आपको पढ़ाई में मदद करेगा।

पहले short answers तैयार करें इसके बाद long answers

यदि परीक्षा के लिए कम समय बचा है, और आप अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो पहले आपको शॉर्ट आंसर की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। 

क्यूंकि शॉर्ट आंसर्स को आप जल्दी कवर कर सकते हैं, किसी भी टॉपिक को पढ़ते वक्त आप उससे संबंधित एक या दो अंको के प्रश्नों को पहले तैयार कर लें। 

इससे आप basic concept अच्छे से समझ जाएंगे। Short Answers तैयार करना आसान भी होता है। 

Long answers की बात करें तो इसे याद करने के लिए आप आंसर को पॉइंट्स में बांट सकते हैं, इससे आप बड़े उत्तर याद रख सकेंगे।

अपनी weakness जानें

इसका मतलब यह है कि आप इस बात का पता करें आपकी कमजोरी क्या है यानि कि कौन से विषय ऐसे हैं जो आपको ज्यादा परेशान करते हैं, क्योंकि उनमें आपको ज्यादा समय देना पड़ सकता है। 

कमजोर विषयों को थोड़ा अधिक समय दें, क्योंकि अच्छे विषय आप कम समय में भी पूरा कर लेंगे।

दूसरों को पढ़ाएं और खुद को self examine करें

परीक्षा के लिए पढ़ी हुई चीजों को याद रखने का एक और अच्छा तरीका यह भी है कि आप दूसरों को पढ़ाएं। 

जब आप दूसरे को पढ़ा लेंगे तो आप उसे आसानी से याद रख पाएंगे। इसके साथ साथ पढ़ाई कर लेने के बाद तुरंत एक परीक्षण प्रश्नोत्तरी समाप्त करें। 

Test देने से भी आप आसानी से याद रख पाएंगे। इसके साथ-साथ इससे टाइम मैनेजमेंट आदि की समस्या में भी मदद मिलती है।

पढ़ाई के दौरान ज्यादा ब्रेक ना लें

यदि परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं है तो इसका ध्यान रखें कि पढ़ाई के दौरान आप ज्यादा ब्रेक ना ले। 

अब आपने अक्सर यह सुना होगा और यह सही भी है कि पढ़ाई के साथ-साथ ब्रेक लेना भी जरूरी है। 

पर हम यहां ज्यादा ब्रेक की बात कर रहे हैं। खुद को अपने मोबाइल फोन और दूसरे distractions से दूर रखें। 

एक-दो घंटे की पढ़ाई के बाद ब्रेक जरूर ले पर कम समय के लिए, पढ़ाई की fluency को मेंटेन रखें।

अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखें

अब जो सबसे जरूरी बात आती है वह यह है कि किसी को परीक्षा की तैयारी के दौरान जरूरी है कि आप अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखें। 

कम समय है, यह सोचकर यदि आप रात भर पढ़ेंगे, तो सुबह परीक्षा में अच्छे से लिख नहीं पाएंगे। 

इसीलिए जरूरत के अनुसार नींद भी लें। 

सही से खानपान करें, अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखें ताकि जो भी पढ़ा है, वह याद रख सके और अच्छे से परीक्षा दे सकें।

तो ये सारी कुछ ऐसी बातें थी, जिनका विद्यार्थी ध्यान रख सकते हैं यदि भी कम समय में परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो। 

इसके अलावा पढ़ते वक्त पॉइंट्स बनाना, जैसे और कुछ काम भी विद्यार्थी कर सकते हैं, जिससे कम समय में परीक्षा की तैयारी करने में उन्हें मदद मिलती है। 

Conclusion

ऊपर यहां इस आर्टिकल में हमने बात की है कि कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

कई कारणों से कई विद्यार्थी परीक्षा के समय पूरी तरह तैयार नहीं होते हैं, ऐसे में उन्हें कुछ जरूरी बातों के बारे में पता होना चाहिए, जिससे उन्हें कम समय में परीक्षा की थोड़ी ठीक से तैयारी करने में मदद मिले। 

यहां हमने इन्हें कुछ बातों के बारे में चर्चा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *