SSB हेड कांस्टेबल सिलेबस 2023 | SSB Head constable syllabus 2023 in hindi

इस आर्टिकल में हम SSB head constable syllabus के बारे में बात करेंगे।

डिफेंस क्षेत्र एक ऐसा field में जिसमें बहुत से युवा नौकरी लेना चाहते हैं।

इसमें अलग-अलग संगठनों की कई अलग-अलग नौकरीयां आ जाती हैं।

इसी में एक नाम SSB यानी सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) का भी आता है।

बहुत से विद्यार्थी सरकारी नौकरी में, SSB head constable की नौकरी की तैयारी करते हैं, इसके लिए बहुत बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं।

अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तरह इसके परीक्षा में भी सफल होने के लिए SSB head constable syllabus in hindi की पूरी जानकारी होना विद्यार्थियों के लिए जरूरी हो जाता है।

SSB हेड कांस्टेबल सिलेबस 2023

यहां हम मुख्य तौर पर SSB head constable syllabus in hindi के बारे में ही जानेंगे।

SSB head constable लिखित परीक्षा का सिलेबस क्या रहता है, इसी बारे में हम यहां जानकारी लेंगे।

आज हम जानेंगे

SSB Head Constable Syllabus in hindi

सशस्त्र सीमा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति के लिए समय-समय पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं।

इसके अंतर्गत सरकारी विभाग में Driver (ड्राइवर), Laboratory Asst. (प्रयोगशाला सहायक), Veterinary (पशुचिकित्सा), Carpenter (बढ़ई), Plumber (प्लंबर), Painter (पेंटर), Tailor (दर्जी), Cobbler (मोची), Gardener (माली), Cook (कुक), Washerman (वाशरमैन), Barber (नाई), Safaiwala (सफाईवाला), Water Carrier (वाटर कैरियर), and Waiter (वेटर) आदि के पद पर नियुक्ति की जाती है। 

SSB head constable selection process में मुख्यतः तीन चरण होते हैं –

  • Phase I- Physical Efficiency Test
  • Phase II- Written Exam
  • Phase III- Documentation and skill Test

चूंकि हम यहां सिलेबस की बात कर रहे हैं, वह लिखित परीक्षा का ही होता है।

सबसे पहले उम्मीदवारों को physical efficiency Test देना होता है जो कि महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग होता है।

Physical efficiency Test पास करने के बाद उम्मीदवार लिखित परीक्षा में बैठ सकता है।

लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट (टाइपिंग टेस्ट आदि) लिया जाता है।

अब हम इसके लिखित परीक्षा (written exam) के सिलेबस की बात कर लेते हैं।

SSB Head Constable Syllabus In Hindi

SSB Head Constable exam pattern

एसएसबी हेड कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न रहते हैं –

  • General Knowledge (GK & GS)
  • Numerical Ability (Maths)
  • Reasoning
  • General English
  • General Hindi

इस लिखित परीक्षा में कुल मिलाकर 100 अंको के 100 प्रश्न रहते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं (Hindi & English language) में किया जाता है।

2 घंटे समय सीमा की परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। हर सही जबाब पर 1 अंक मिलता है, गलत जबाब पर किसी प्रकार की Negative Marking नहीं की जाती है।

SSB Head Constable GK Syllabus 2023

  • इतिहास
  • भूगोल
  • भारत का सामाजिक-आर्थिक विकास
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय की वर्तमान घटनाओं का ज्ञान
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करंट अफेयर्स
  • भारतीय इतिहास
  • विश्व भूगोल और जनसंख्या
  • सामान्य विज्ञान से दैनिक जीवन के सामान्य घटनाओं से प्रश्न
  • History
  • Current Affairs of National & International Importance
  • Indian History
  • Freedom Movement
  • Indian Politics & Economics
  • Geography
  • Socio-Economic development of India
  • Knowledge of current events of National and International
  • World Geography & Population
  • Questions from daily life events, especially of general science
  • etc.

जीके जीएस में इसके अलावा और भी जनरल टॉपिक्स आ जाते हैं।

दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से जो कॉमन टॉपिक्स रहते हैं, वे सब भी इसमें include हो जाते हैं।

Current affairs भी इसका एक महत्वपूर्ण भाग होता है, इसमें हाल ही में हुई important events से प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSB Head Constable Maths syllabus 2023

  • L.C.M.
  • H.C.F.
  • लाभ हानि
  • छूट
  • सरलीकरण
  • दशमलव
  • भिन्न
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • समय और दूरी
  • टेबल्स और ग्राफ़ 
  • औसत
  • क्षेत्रमिति
  • कार्य समय
  • आदि
  • Fractions
  • L.C.M.
  • H.C.F.
  • Ratio & Proportion
  • Percentage
  • Average
  • Profit & Loss
  • Simplification
  • Time & Distance
  • Discount
  • Simple & Compound Interest
  • Mensuration
  • Tables & Graphs
  • Decimals
  • Time & Work
  • etc

ये सभी गणित के सामान्य topics हैं।

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी इन्हें पढ़ना होता है।

गणित के प्रश्नों का स्तर भी 12th level तक का ही रहता है।

परीक्षा में पास होने के लिए इस विषय की अच्छे से तैयारी जरूरी है।

SSB Head Constable Reasoning syllabus 2023

  • मौखिक और गैर-मौखिक
  • समानताएं और भेद
  • समस्या को सुलझाना
  • रिश्ते की अवधारणा
  • अंकगणितीय संगणना
  • अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
  • संबंध
  • वेन डायग्राम
  • उपमा
  • निरीक्षण करने और पैटर्न को अलग करने की क्षमता
  • आदि
  • verbal and non-verbal
  • relationship concepts
  • Analogies
  • similarities and differences
  • problem-solving
  • arithmetical computation
  • other analytical functions
  • Ability to observe and distinguish patterns
  • relationship
  • Venn diagrams
  • etc.

इसमें Reasoning section के निम्नलिखित portion से प्रश्न रहते हैं।

यह भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजनिंग सिलेबस से काफी समान ही है।

Reasoning की भी अच्छे से तैयारी करनी जरूरी हो जाती है।

SSB Head Constable General English syllabus 2023

  • Cloze Passage 
  • Antonyms
  • Idioms & Phrases
  • Spot The Error 
  • Fill In The Blanks
  • Improvement Of Sentences 
  • Shuffling Of Sentence Part 
  • Active/Passive Voice Of Verbs 
  • Synonyms/Homonyms 
  • One Word Substitution 
  • Comprehension Passage 
  • Shuffling Of Sentences In Passage 
  • Direct/Indirect Narration 
  • Spellings/Detecting (Mis-Spelt Words)
  • etc.

General English में निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न रहते हैं।

इसमें English भाषा की ग्रामर और सामान्य समझ को परखने के लिए topics दिए जाते हैं।

SSB Head Constable General Hindi syllabus 2023

  • विलोम
  • तत्सम एवं तदभव
  • सन्धियां
  • संधि विच्छेद
  • विलोमार्थी शब्द
  • लिंग
  • वचन 
  • कारक
  • अलंकार
  • रस
  • समास
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • कहावतें व लोकोक्तियां 
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • लिंग परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ 
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • शब्दों  के शब्द  रूप
  • वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
  • रचना एवं रचयिता 
  • आदि

हिंदी के लिए भी वही बात है।

इसमें भी हिंदी के व्याकरण और भाषा के सामान्य ज्ञान को परखने के लिए topics included किए जाते हैं।

एसएसबी हेड कांस्टेबल का सिलेबस क्या है?

SSB Head Constable की परीक्षा में गणित, रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी/हिंदी और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिसके लिए 2 घंटे का समय रहता है।

एसएसबी हेड कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

SSB हेड कांस्टेबल की सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रति महीने के बीच होती है। सैलरी के अलावा अन्य भत्तों में एसएसबी हेड कांस्टेबल को महंगाई भत्ता, राशन मनी भत्ता, धुलाई भत्ता आदि भी मिलते हैं।

हेड कांस्टेबल का क्या काम होता है?

Head Constable कांस्टेबल के ऊपर का post है। Head constable का मुख्य काम पुलिस के काम में सहायता करने, समाज मे कानून व्यवस्था बनाये रखने, और mainly office work का होता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने SSB head constable syllabus 2023 के बारे में बात की है।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं बहुत से युवा एसएसबी हेड कांस्टेबल की परीक्षा तैयारी भी करते हैं।

Written test पास करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी सिलेबस की पूरी सही जानकारी होनी चाहिए।

यहां हमने SSB head constable Exam pattern और syllabus के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *