एनडीए सिलेबस 2023 | NDA syllabus 2023 in hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में हम NDA syllabus 2023 के बारे में जानकारी लेंगे।

बहुत से युवाओं का सपना आगे चलकर डिफेंस क्षेत्र में नौकरी लेकर देश की सेवा करने का होता है।

सच्चे मन से अपने देश की रक्षा करने का जुनून रखने वाले भारतीय, सेना (army) में शामिल होना चाहते हैं।

इसमें थल सेना, जल सेना और वायु सेना तीनों आ जाते हैं।

और ऐसा वे NDA (National defence academy) की परीक्षा पास करके भी कर सकते हैं।

अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तरह, एनडीए की परीक्षा पास करने के लिए भी इसके एग्जाम पैटर्न और सबसे जरूरी सिलेबस (exam pattern and syllabus) की पूरी जानकारी विद्यार्थियों को होनी चाहिए। 

इस लेख में हम मुख्य तौर पर NDA syllabus के बारे में विस्तार से जानेंगे।

यहां हम, NDA की परीक्षा क्या और कैसे होती है, NDA exam pattern और NDA syllabus 2023 के बारे में अच्छे से जानेंगे।

आज हम जानेंगे

NDA exam के बारे में –

syllabus के बारे में बात करने से पहले NDA exam के बारे में जान लेते हैं। UPSC (union public service commission) ही हर साल NDA (National defence academy) प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। 

NDA की परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में एडमिशन लेने के लिए होती है।

यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। इसे 2 चरणों में आयोजित किया जाता है, पहला लिखित परीक्षा (written exam) और एसएसबी इंटरव्यू (SSB interview)।

लाखों की संख्या में विद्यार्थी हर साल एनडीए के लिए बैठते हैं, जिनमें से कुछ हज़ार विद्यार्थियों का ही सिलेक्शन होता है।

साल 2023 के NDA exam की बात करें तो, इसके लिए UPSC द्वारा जारी Notification (UPSC कैलेंडर) के अनुसार, जो उम्मीदवार सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे इसके लिए 17 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे।

एनडीए की परीक्षा 03 सितम्बर 2023 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

तो NDA में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के दो चरणों में से लिखित परीक्षा सबसे पहले होती है, और इसी के सिलेबस की पूरी जानकारी विद्यार्थियों के लिए जरूरी है।

दोनों ही session के लिखित परीक्षाओं का सिलेबस सेम ही रहता है।

NDA syllabus 2023

NDA exam pattern 2023

NDA written exam में 2 पेपर होते हैं। इसमें उम्मीदवारों को –

  • Mathematics
  • GAT (general aptitude test)

का paper देना होता है।

Mathematics के paper में कुल 120 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का होता है।

इस तरह मैथमेटिक्स का पेपर कुल 300 अंकों का हो जाता है। इसके लिए 2.5 hour का समय रहता है।

GAT यानी सामान्य क्षमता परीक्षण में कुल 600 अंको के 150 प्रश्न रहते हैं, यानी एक प्रश्न चार अंक का।

NDA written exam में कुल 900 अंको के 270 प्रश्न रहते हैं।

जाने की वायु सेना में 10वीं पास के लिए नौकरी कितनी है, एवं कौन कौन सी है।

NDA Mathematics (गणित) syllabus

1. ALGEBRA – इसमें 

  • Concept of set
  • operations on sets
  • Venn diagrams
  • De Morgan laws
  • Cartesian product
  • relation
  • equivalence relation
  • Complex numbers 
  • Binary system of numbers
  • Arithmetic, Geometric and Harmonic progressions
  • Quadratic equations
  • graphs
  • Permutation and Combination
  • Binomial  
  • Logarithms 
  • आदि

2. MATRICES AND DETERMINANTS – इसमें 

  • Types
  • operations 
  • Determinant of a matrix
  • basic properties 
  • Cramer’s rule 
  • Matrix Method
  • आदि
  1. TRIGONOMETRY – इसमें 
  • Angles 
  • Trigonometric ratios
  • Trigonometric identities 
  • Sum and difference formulae
  • Multiple and Submultiple angles
  • Inverse trigonometric functions Applications-Height and distance
  • properties of triangles.
  • आदि
  1. ANALYTICAL GEOMETRY (2D और 3D) – इसमें 
  • Rectangular Cartesian Coordinate system 
  • Distance formula
  • Equation of a line in various forms.
  • angle between two lines. Distance formula
  • Equation of a circle 
  • Standard forms of parabola, ellipse and hyperbola
  • Eccentricity and axis of a conic
  • Point in a three-dimensional space
  • the distance between two points
  • Direction Cosines and direction ratios 
  • आदि
  1. DIFFERENTIAL CALCULUS – इसमें
  • Concept of a real-valued function domain
  • range and graph of a function 
  • Composite functions
  • one to one, onto and inverse functions
  • The notion of limit
  • Standard limits examples
  • algebraic operations on continuous functions
  • Derivative of function at a point 
  • geometrical and physical interpretation of derivative applications
  • Derivatives of sum, product and quotient of functions
  • the derivative of a function with respect to another function
  • the derivative of a composite function Second-order derivatives
  • Increasing and decreasing functions
  • Application of derivatives in problems of maxima and minima.
  1. INTEGRAL CALCULUS AND     DIFFERENTIAL EQUATIONS – इसमें 
  • Integration 
  • differentiation
  • integration by substitution and by parts, standard integrals 
  • trigonometric, exponential and hyperbolic functions
  • आदि
  1.  VECTOR ALGEBRA – इसमें 
  • Vectors in two and three dimensions
  • magnitude and direction of a vector
  • Unit and null vectors
  • addition of vectors
  • scalar multiplication of a vector
  • scalar product or dot product of two vectors 
  • Vector product or cross product of two vectors 
  • आदि
  1.  STATISTICS AND PROBABILITY – इसमें 
  • Statistics: Classification of data, Frequency distribution, cumulative frequency distribution examples. Graphical representation, Histogram, Pie Chart, आदि।
  • Probability: Random experiment, outcomes and associated sample space, events, mutually exclusive and exhaustive events, impossible and certain events. Union and Intersection of events. Complementary, elementary and composite events. Conditional probability, Bayes’ theorem simple problems. Random variable as function on a sample space. Binomial distribution, आदि।

यहाँ से आप इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म की जानकारी ले सकते हैं।

NDA GAT (general aptitude test) syllabus

  1. Physics – इसमें 
  • Physical Properties and States of Matter
  • Mass, Weight, Volume, Density and Specific Gravity
  • Principle of Archimedes
  • Pressure Barometer
  • Motion of objects
  • Velocity and Acceleration
  • Newton’s Laws of Motion
  • Force and Momentum
  • Static and Current Electricity 
  • conductors and Non- conductors 
  • Ohm’s Law
  • Simple Pendulum
  • Simple Pulleys
  • आदि

2. Chemistry – इसमें  

  • Physical and Chemical changes
  • Elements
  • Mixtures and Compounds
  • Symbols, Formulae and simple Chemical Equations
  • Law of Chemical Combination 
  • Oxidation and Reduction
  • Acids, bases and salts
  • Carbon different forms
  • Fertilizers
  • आदि

3. General Science – इसमें 

  • Difference between the living and non-living
  • Basis of Life – Cells, Protoplasms and Tissues
  • Growth and Reproduction in Plants and Animals
  • Elementary knowledge of the Human Body and its important organs. 
  • Common Epidemics
  • Food – Source of Energy for man
  • Constituents of food
  • Balanced Diet
  • आदि।

4. History – इसमें 

  • Indian History
  • Freedom Movement in India
  • Indian Constitution and Administration
  • Five Year Plans of India
  • Panchayati Raj
  • Co-operatives and Community Development  
  • Impact of Science and Technology on Society
  • Concept of one World
  • United Nations
  • आदि

5. Geography – इसमें  

  • Earth
  • Latitudes and Longitudes
  • Concept of time
  • International Date Line
  • Movements of Earth and their effects
  • Origin of Earth
  • Rocks and their classification
  • Weathering Mechanical and Chemical 
  • Earthquakes and Volcanoes
  • Ocean Currents and Tides 
  • आदि

6. Current Events – इसमें 

  • हाल ही में हुए Important events
  • Current important world events
  • आदि

इसमें Part A – English का रहता है। इससे अधिकतम 200 अंक, Part – B में physics से अधिकतम 100 अंक, रसायन शास्त्र से 60 अंक, सामान्य विज्ञान से 40 अंक, इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, आदि से 80 अंक, भूगोल से 80 अंक, वर्तमान घटनाएं से 40 अंक, और इस तरह कुल 600 अंको के प्रश्न रहते हैं।

SSB interview पूरे 4-5 दिन में पूरा होता है, SSB का इंटरव्यू भी पूरे 900 नंबर का होता है।

इस Interview में दो stages होते हैं। Stage-1  में  screening test और psychological test होता है। Stage-2 में व्यक्तिगत इंटरव्यू और सम्मेलन होता है।

FAQ

एनडीए 2023 का सिलेबस क्या है?

NDA की लिखित परीक्षा में 2 sections होते हैं : गणित और सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT)। NDA GAT Paper में इतिहास, सामान्य ज्ञान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वर्तमान घटनाओं, अंग्रेजी, विज्ञान और भूगोल विषयों से प्रश्न रहते हैं।

एनडीए की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदें?

NDA की परीक्षा की तैयारी के लिए आपको NDA पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए । किताबों में, आपको NCERT की कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की Books को पढ़ना चाहिए।

एनडीए के लिए कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है?

NDA में भर्ती के लिए आपका 10 वीं के बाद साइंस स्ट्रीम लेना अच्छा रहता है, इससे आप वायु सेना में पायलट बनने के लिए जा सकते हैं। हालांकि arts या commerce लेके भी एनडीए में जाया जा सकता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने NDA syllabus 2023 के बारे में बात की है।

Defence field में करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थी NDA की परीक्षा की तैयारी करते हैं, प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए उन्हें सिलेबस की पूरी जानकारी होना जरूरी है।

यहां हमने इसी के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेन्ट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *