वायु सेना में 10वीं पास के लिए नौकरी 2022 | 10th pass ke liye air force mein naukri 2022

दोस्तों इस आर्टिकल में हम वायु सेना में 10 वीं पास के लिए नौकरी की बात करेंगे।

जब भी हम नौकरी की बात करते हैं, तो बहुत से विद्यार्थियों का झुकाव defence field की तरफ ज्यादा होता है। 

Defence क्षेत्र में भारतीय थलसेना, जल सेना और वायु सेना ही मुख्य हैं।

यहां हम खासतौर पर एयर फोर्स यानी वायु सेना की बात करें तो पहले तो यह है कि ये सरकारी नौकरियां हैं, यानी इसके लिए फॉर्म भरकर, परीक्षा पास होकर ही नौकरी ली जा सकती है।

Army की ही तरह वायु सेना में भी अलग-अलग पद होते हैं, जिन पर भर्ती के लिए अलग-अलग education qualification मांगी जाती है।

ऐसे में बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि वायु सेना में 10वीं पास के लिए नौकरी कौन-कौन सी है?

यहां इस आर्टिकल में हम वायु सेना में 10वीं पास के लिए नौकरी के बारे में ही बात करेंगे।

वायु सेना में 10वीं पास के लिए नौकरी 2022

जानेंगे दसवीं पास उम्मीदवार वायु सेना में किन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं?

आने वाले साल 2022 में वायु सेना में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए किन पदों पर भर्तियां निकली है? उनके बारे में बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

वायु सेना में 10वीं पास के लिए नौकरी 2022

साल 2022 में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय वायु सेना में group-c civilian (cook) और AFCAT भर्ती जिसमें flying branch technical और non-technical जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

भारतीय वायु सेना द्वारा समय-समय पर एयरफोर्स में कुछ अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग राज्यों के 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं।

जिन विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी की तलाश हो, और जो वायु सेना में नौकरी करके देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हो वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Indian defence ministry ने भारतीय वायु सेना के अंतर्गत देश के सभी states के योग्य 10वीं और उसके साथ-साथ 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी कुछ अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए Defence Jobs की अधिसूचना प्रकाशित 2021 में ही कर दी थी, जिसकी परीक्षाएं और फिर नियुक्ति 2022 में होनी हैं। 

Indian airforce recruitment 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक candidates जो IAF द्वारा निर्धारित qualifications रखते हैं, defence ministry द्वारा जारी notification के अनुसार अंतिम तिथि से पहले सारे ज़रूरी education certificate के साथ भारतीय वायुसेना की official website indianairforce.nic.in पर जाकर IAF में भर्ती के लिए Online Form भर सकते हैं। 

भारतीय वायु सेना में नौकरी की तलाश कर रहे देशभर के प्रतिभाशाली पुरुष और साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए भी यह एक अच्छा अवसर है। 

IAF(indian air force) AFCAT भर्ती 2022

AFCAT का पूरा नाम Air force common admission test होता है।

वायु सेना में भर्ती के लिए Indian defence ministry के द्वारा IAF AFCAT Recruitment 2022 की अधिसूचना जारी की गई है।

Air force ने एयर फोर्स स्पेशल भर्ती के अंतर्गत फ्लाइंग ब्रांच परमानेंट कमिशन और शॉर्ट सर्विस कमिशन में technical और non-technical branch में नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। 

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट भर्ती 2022 के लिए विद्यार्थी ऑफिशल वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

यह अधिसूचना 2021 के दिसंबर महीने में ही जारी कर दी गई थी। यह air force में दसवीं पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक अच्छा अवसर है।

जैसा कि हमने ऊपर बताया इस भर्ती के अंतर्गत आने वाले पद में फ्लाइंग ब्रांच, टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल पद पर भर्ती होनी है।

पदों की संख्या की बात करें तो इसके अंतर्गत कुल 317 पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। 

इस भर्ती के अंतर्गत फ्लाइंग ब्रांच पद पर पदों की संख्या 77 ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल पद की संख्या 103 और ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल पद की संख्या 89 है।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो दसवीं पास और 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक की आयु सीमा 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें मानदंडों के अनुसार छूट भी मिलेगी।

इसमें चयन होने वाले उम्मीदवारों को 7th pay commission के आधार पर वेतन दिया जाएगा।

वायु सेना में नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकले इस भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखों में विद्यार्थी 1 दिसंबर 2021 से लेकर 30 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते थे।

यह परीक्षा अब 2022 में होनी है और नियुक्ति आदि भी इसी वर्ष होगी। इससे संबंधित दूसरी जरूरी सूचनाएं संबंधित विभाग द्वारा समय पर जारी कर दी जाएगी।

IAF group c recruitment 2022

भारतीय वायु सेना में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए 2022 में भारतीय वायु सेना ग्रुप सी सिविलियन भर्ती भी है।

हाल ही में इंडियन एयर फोर्स द्वारा 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट के लिए ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति के लिए भी अधिसूचना जारी की थी।

इस भर्ती की सूचना अक्टूबर 2021 में जारी की गई थी, और इसकी नियुक्ति साल 2022 में होनी है। 

भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी सिविलियन पदों में कुल 83 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे।

इस भर्ती में राष्ट्रीय स्तर पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना था, यानी कि देश भर के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते थे।

आईएएफ ग्रुप सी पोस्ट के अंतर्गत मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों की संख्या 18, सिविलियन मैकेनिकल के पदों की संख्या 45, cook के पदों की संख्या 5, कारपेंटर एक, अधीक्षक स्टोर एक, फायरमैन एक और लोअर डिविजन क्लर्क के पदों की संख्या 12 थी।

वायु सेना में दसवीं पास उम्मीदवारों की इस भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखों में इससे संबंधित अधिकारी अधिसूचना 25 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी।

आवेदन शुरू होने की तिथि भी 25 अक्टूबर 2021 थी और विद्यार्थी 29 नवंबर 2021 तक इसके लिए आवेदन कर सकते थे।

इसमें नियुक्ति अभी होनी है जिससे संबंधित सूचना विभाग द्वारा समय पर जारी कर दी जाएगी।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता वही 10वीं,12वीं,ग्रेजुएट है।

आवेदक की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष की निर्धारित थी जिसमें मानदंडों के अनुसार छूट भी दी गई थी।

उम्मीदवारों को 7th pay commission के आधार पर ही सैलरी दी जानी है। 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने वायुसेना में 10वीं पास के लिए नौकरी के बारे में बात की है।

आने वाले साल 2022 में भारतीय वायु सेना में group-c civilian (cook) और AFCAT भर्ती जिसमें flying branch technical और non-technical जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं, और हमने ऊपर उन्हीं के बारे में अच्छे से जाना है।

1 thought on “वायु सेना में 10वीं पास के लिए नौकरी 2022 | 10th pass ke liye air force mein naukri 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *