1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? | Ek din mein exam ki taiyari kaise karein

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

दोस्तों परीक्षाएं हर विद्यार्थी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं, किसी भी कक्षा से दूसरी कक्षा में जाने के लिए परीक्षाओं से गुजरना होता है, इसके अलावा नौकरी आदि के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं भी हैं। 

कई बार, कई कारणों से विद्यार्थी परीक्षा का सिलेबस पूरा नहीं कर पाते हैं, और परीक्षाएं आ जाने पर उसकी तैयारी के लिए उनके पास बहुत ही कम समय बचता है। 

कई बार तो ऐसा भी होता है कि विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए सिर्फ 1 दिन का ही समय मिलता है। 

ऐसे में विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें या 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे की जा सकती है? 

1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। जानेंगे कि 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

एक दिन या बहुत ही कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे की जा सकती है? 

आज हम जानेंगे

1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

सिर्फ 1 दिन में परीक्षा की तैयारी करने की बात करें तो, यह 1 दिन बहुत ही कम समय है, इसमें आप रिवीजन ही कर सकते हैं, और उसी से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 

इसका मतलब है कि पहले से आपको सभी चीजें पढ़ी हुई होनी चाहिए, और उस 1 दिन में आप सिर्फ उसका रिवीजन करेंगे। 

क्योंकि कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को 1 साल का समय मिलता है, परीक्षाओं के लिए बहुत सी चीजें पढ़नी होती हैं, और उस हिसाब से 1 दिन का समय बहुत ही कम है। 

यदि आपने पहले से जरूरी चीजें पढ़ रखी हैं, तो यह संभव है कि आप 1 दिन में रिवीजन कर लें, और परीक्षा की तैयारी कर ले। 

और यदि ऐसा है कि आपने कुछ नहीं पढ़ रखा है, और तब 1 दिन में परीक्षा की तैयारी की बात कर रहे हैं तो ऐसा संभव नहीं है। 

असल में देखा जाए तो, 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? से ज्यादा बड़ा और ज्यादा सही सवाल यह होगा कि क्या 1 दिन में परीक्षा की तैयारी की जा सकती है? 

तो इसका जवाब निर्भर करेगा कि हम किस तरह की परीक्षा की तैयारी की बात कर रहे हैं। 

इसका मतलब यही है कि विद्यार्थी ने पहले से जरूरी चैप्टर 4 जरूरी टॉपिक्स पढ़ रखें हैं या नहीं। 

यदि हां, तो वह 1 दिन में सभी इंपॉर्टेंट टॉपिक्स का रिवीजन कर सकता है, और परीक्षा के थोड़ी अच्छी तैयारी कर सकता है। 

कुछ नहीं पढ़े हुए होने की स्थिति में तो 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कर पाना संभव नहीं ही है। 

हां, कुछ परिस्थितियों में ऐसा हो सकता है कि यदि परीक्षा का सिलेबस बहुत ज्यादा नहीं है, विद्यार्थी को परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी सरूरी टॉपिक्स के बारे में पता हो, तो वह एक दिन में परीक्षा की तैयारी कर पाए। 

किस चैप्टर से कितने अंकों के प्रश्न आते हैं, कौन कौन से टॉपिक से प्रश्न आने की संभावना सबसे ज्यादा है, कौन से जरूरी टॉपिक्स को जल्दी पढ़ कर समझा जा सकता है, ये सारी बातें पता होने पर हो सकता है कि आप 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कर पाए। 

इन सभी बातों का ध्यान रखने के साथ साथ आपको maximum efficiency के साथ पढ़ना होगा। 

पर फिर भी बिना कुछ पढ़ा हुआ होने पर सिर्फ एक दिन में परीक्षा की तैयारी कर पाना बहुत मुश्किल है। 

जरूरी चीजें पहले से पढ़ी हुई होने पर एक दिन में सभी जरूरी टॉपिक्स का अच्छे से रिवीजन कर सकते हैं। 

हां, यदि इसी की जगह पर हम, कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इस पर बात करें तो यह मुमकिन है। 

कम समय में, सही तरीके से पढ़ाई करने पर परीक्षा की तैयारी की जा सकती है, लेकिन सिर्फ एक दिन का समय बहुत ही कम हो जाता है।

एक दिन में पढ़ी हुई चीजों का revision ही कर सकते हैं –

यहां हम 1 दिन में परीक्षा की तैयारी करने की बात कर रहे हैं, और बिना पहले से पढ़े हुए होने पर, यह बहुत ही ज्यादा कठिन, लगभग नामुमकिन है। 

वहीं यदि हम कम समय में परीक्षा की तैयारी करने की बात करते हैं तो इसके लिए कई तरीके हैं। 

जैसे कि कम समय में आप सिलेबस को ध्यान में रखकर सिर्फ जरूरी चीजें ही पढ़ सकते हैं, जिससे कि परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। 

टाइम टेबल या रूटीन बना कर उस हिसाब से पढ़ सकते हैं। 

इसके अलावा पहले short answers तैयार करना, उसके बाद सही तरीके से लोंग आंसर्स तैयार करना, Previous year papers और model papers से तैयारी करना, अच्छे से पढ़कर रिवीजन करना, दूसरों को पढ़ाना और खुद को self examine करना आदि कई ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करते हुए कम समय में परीक्षा की तैयारी की जा सकती है। 

लेकिन 1 दिन कभी ज्यादा कम हो जाता है।

एक दिन में विद्यार्थी परीक्षा में थोड़े अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी चीजों का रिवीजन ही कर सकते हैं। 

जिस भी विषय की परीक्षा हो, उसके सबसे जरूरी टॉपिक्स जो हैं, उनका विद्यार्थी रिवीजन कर लें, क्योंकि सिर्फ एक ही दिन में यदि आप सभी topics को cover करने की कोशिश करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा, बिना ब्रेक लिए, और बहुत ज्यादा देर तक पढ़ना पड़ जाएगा। 

ऐसे में आप सारी चीजें तो याद रख पाएंगे नहीं, इससे जो जरूरी प्रश्न आप अच्छे से कर सकते थे, वे भी नहीं होंगे। 

इसके अलावा यदि आप परीक्षा से 1 दिन पहले पढ़ने के लिए सोते नहीं हैं, तो आपके स्वास्थ पर भी असर पड़ेगा, जिससे आप परीक्षा में अच्छे से लिख नहीं पाएंगे।

इसीलिए यदि सिर्फ 1 दिन है तो जो चीज़े आपने पहले से पढ़ रखी है, उन्हीं का revision कर लें, इससे वे प्रश्न परीक्षा में आने पर आप उनका उत्तर अच्छे से लिख पाएंगे, और परीक्षा में अच्छा कर पाएंगे।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

असल में, सिर्फ 1 दिन परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही कम समय हो जाता है, इस 1 दिन में विद्यार्थी सिर्फ पढ़ी हुई चीजों का रिवीजन हीं कर सकते हैं। 

ऊपर यहां हमने इन्हीं बातों के बारे में अच्छे से बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *