गणित में कमजोर छात्र क्या करें? | Ganit mein kamjor Chhatra kya Karein

जब भी विद्यार्थियों से उनके लिए सबसे कठिन विषय की बात की जाती है तो बहुत से विद्यार्थियों का उत्तर ‘गणित’ होता है। 

गणित यानी maths या mathematics एक ऐसा विषय है जिसमें बहुत से विद्यार्थी कमजोर होते हैं या कहें बहुत से विद्यार्थियों को maths विषय कठिन लगता है। 

अब कम से कम 10वीं कक्षा तक तो maths हर विद्यार्थी को अनिवार्य रूप से पढ़ना ही होता है। 

ऐसे में जो विद्यार्थी गणित में कमजोर होते हैं, उन्हें इस विषय को लेकर काफी परेशानी हो सकती है। 

ऐसे में उनके मन में कई सवाल आते हैं कि मैथ्स विषय को लेकर वे क्या कर सकते हैं? 

कई विद्यार्थियों के मन में सवाल रहता है कि गणित में कमजोर छात्र क्या करें? 

या गणित में कमजोर छात्र क्या कर सकते हैं?, ताकि वे गणित में अच्छे हो सकें या उन्हें गणित समझ में आए। 

गणित में कमजोर छात्र क्या करें?

इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे कि गणित में कमजोर छात्र क्या करें? 

यहां हम कुछ ऐसे points पर बात करेंगे जिनका उन विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए जो maths में कमजोर हैं, और अपनी maths सुधारना चाहते हैं।

आज हम जानेंगे

गणित में कमजोर छात्र क्या करें? 

गणित में कमजोर छात्रों को अपनी मैथ्स अच्छी करने के लिए निम्नलिखित points को फॉलो करना चाहिए –

  • Maths को समय देकर समझने का प्रयास करें।
  • हर दिन maths के प्रश्नों का अभ्यास करें।
  • अपने सारे doubts clear करें।
  • Maths को रटने की कोशिश न करें।
  • Formulas को अपने तरीके से याद करें।
  • Group Study में discussion के साथ maths बनाएं।
  • Maths को sequence में पढ़ें।
  • Maths का सही से रिवीजन करें।
  • धीरे-धीरे Maths पर अपनी पकड़ मजबूत करें।

ये कुछ समान्य लेकिन जरूरी और कारगर तरीके हैं जिनसे विद्यार्थी अपनी maths में सुधार ला सकते हैं। अब हम एक-एक करके इन points को थोड़ा विस्तार से discuss कर लेते हैं।

Maths को समय देकर समझने का प्रयास करें

गणित ऐसा विषय है जिसे आपको समझना ही होगा तभी आप इसके प्रश्नों को हल कर पाएंगे। 

यह numbers (अंको) और operations का खेल है, जिसे आप रट नहीं सकते है। 

अगर आपको गणित समझने में परेशानी हो रही है तो आपको ज्यादा समय देकर, धैर्य के साथ इसे समझने का प्रयास करना होगा। 

इसमें जोड़, घटाव, गुणा, भाग जैसे मूल operations ही होते हैं। बस आपको उन्हें हल करने की प्रक्रिया को अच्छे से समझना होता है। 

एक बार आपको maths धीरे-धीरे समझ में आने लगा, फिर ऑफिस के प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे। 

साथ ही आपका इंटरेस्ट भी इसमें धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। 

हर दिन maths के प्रश्नों का अभ्यास करें

Maths practice की भी चीज है। यानी आप जितने ज्यादा मैथ के प्रश्नों का अभ्यास करेंगे आपका maths उतना ही improve होगा। 

सबसे पहले तो यही है कि आपको बेसिक्स के साथ अच्छे से maths को समझना है, पर समझ में आ जाने के बाद आपको जितना हो सके हर दिन उसके प्रश्नों का अभ्यास करना है।

यदि आप रोजाना या नियमित तौर पर maths का अभ्यास नहीं करते हैं तो कई बार concept clear होने के बावजूद परीक्षा के समय आपसे प्रश्न नहीं बनेंगे। 

अपने सारे doubts clear करें

गणित के साथ, किसी भी टॉपिक में किसी तरह का डाउट रहने पर आप उसमें आगे नहीं बढ़ पाएंगे, और आप से सवाल भी नहीं बनेंगे।

किसी भी टॉपिक से संबंधित आपके छोटे बड़े जो भी doubts हों, आपको उन सबको क्लियर करना जरूरी है। 

इसके लिए आप टीचर, किताब यह जहां से भी हो, मदद ले सकते हैं। 

अगर आप किसी सवाल पर अटक रहे हैं, तो उसमें जहां भी दिक्कत आ रही है उसे अच्छे से क्लियर करें क्योंकि तभी आप आगे की चीजें पढ़ पाएंगे, और उन्हें समझ पाएंगे। 

Maths को रटने की कोशिश न करें

हालांकि एक तरह से यह पॉइंट हम डिस्कस कर ही चुके हैं। 

Maths में आपको जो चीजें पढ़नी होती हैं उन्हें रटा नहीं जा सकता है। 

कई बार विद्यार्थी गणित को रखने का प्रयास करते हैं, ऐसे में निश्चय ही वे परीक्षा में जाकर रोटी हुई चीजें भूल जाएंगे। 

रटने के बजाय एक बार आप उसे अच्छे से समझ लें, फिर प्रश्न को थोड़ा घुमा कर ही क्यों ना दे दिया जाए आप उसे आसानी से हल कर पाएंगे।

Formulas को अपने तरीके से याद करें

Maths में Formulas ऐसी चीज़ है जिन्हें आपको याद करना होता है, जिसे एक तरह से कहें तो रटना होता है। 

लेकिन गणित के फार्मूले भी ऐसे होते हैं जिन्हें यदि आप समझ कर रखते हैं तो आप उन्हें जल्दी भूलेंगे नहीं। 

Maths के Formulas को याद रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें अपने तरीके से याद करें। 

formulas को आप अपने हिसाब से थोड़ा अलग तरीके से पढ़कर याद करें, ताकि जरूरी फार्मूले आपको हमेशा याद रहें।

Group Study में discussion के साथ maths बनाएं

Group Study कई बार विद्यार्थियों के लिए पढ़ने का और याद रखने का भी, सबसे अच्छा तरीका होता है। 

क्योंकि इसमें आप एक दूसरे को बोलकर और समझा कर पढ़ाई करते हैं और ऐसा करने से आपको चीजें जल्दी समझ में आती हैं और याद भी रहती हैं। 

गणित के साथ भी यही है कि यदि आप इसे ग्रुप बनाकर group Study में पढ़ते हैं और discuss करते हैं तो आपको यह जल्दी समझ में आ सकता है। 

एक दूसरे के maths पढ़ने और समझने के तरीकों को जानने से आपको भी उसे पढ़ने और समझने में मदद मिलती है।

Maths को sequence में पढ़ें

Maths विषय के साथ यह बात भी है कि आपको इसकी पढ़ाई sequence में करनी जरूरी है। 

मतलब की शुरुआत से हर चीज को समझते हुए आप आगे की पढ़ाई करें तभी आपको चीजें समझ में आएंगी। 

यदि आपने पहले के बेसिक फार्मूले नहीं पढ़े हैं, तो आपको आगे की चीजें समझ में नहीं ही आएंगी। 

इसीलिए निचली कक्षा से जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, आपको निचली कक्षाओं की गणित की सारी जरूरी चीजें समझते हुए आगे बढ़ना है।  

Maths का सही से रिवीजन करें

यह एक तरह से मैथ की प्रैक्टिस में ही आ जाता है। 

Maths की पढ़ाई कर लेने के बाद आपको उसका रिवीजन करना भी जरूरी है। 

जो भी chapters और topics आप पढ़ चुके हैं आपको उनका रिवीजन भी समय से करना होगा। 

जितना हो सके मैथ्स के प्रश्नों को सॉल्व करने की उतनी ज्यादा प्रैक्टिस करें।

धीरे-धीरे Maths पर अपनी पकड़ मजबूत करें

इन्हीं सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे आपको Maths पर अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी। 

Maths को basic से समझते हुए पढ़ें, रोजाना अभ्यास करें और फिर धीरे-धीरे maths पर अपनी पकड़ मजबूत करें।

क्या एक कमजोर छात्र गणित में अच्छा बन सकता है?

हां, निश्चय ही सही मेहनत, सही अभ्यास और सही तरीकों को फॉलो करते हुए कोई भी गणित में कमजोर छात्र इसमें बहुत अच्छा बन सकता है।

कुछ छात्र गणित में कमजोर क्यों होते हैं?

गणित में चीजों को ज्यादा समझना होता है। और कई बार कई कारणों से बच्चे शुरुआत में गणित को नहीं समझ पाते और धीरे-धीरे इसमें कमजोर हो जाते हैं।

मैथ में अच्छे नंबर लाने के लिए क्या करें?

Maths practice की चीज़ है। आप प्रश्न को हल करने का जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे, परीक्षा में उतने ही ज्यादा अंक ला पाएंगे।

गणित को मजबूत कैसे बनाएं?

अच्छे से basic से समझ कर पढ़ने से गणित मजबूत बनाया जा सकता है। गणित को समझ कर विद्यार्थियों को उनका ज्यादा से ज्यादा अभ्यास भी करना चाहिए।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘गणित में कमजोर छात्र क्या करें’, इस विषय पर चर्चा की है। 

यहां हमने उन जरुरी points पर discussion किया है, जिनका उन विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए जो गणित में कमजोर हैं और अपनी maths सुधारना चाहते हैं। 

उम्मीद करते हैं यहां उपलब्ध कराई गई जानकारी आपके लिए सहायक रही होगी, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न यदि आपके मन में हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *