इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कोटा की fees कितनी है? Kota ki fees kitni hai? How much is the fee for kota?
दोस्तों engineering और मेडिकल आज के समय में निश्चय ही सबसे ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा चुने जाने वाला करियर options है।
हर साल कई लाखों की संख्या में विद्यार्थी 12वीं के बाद इंजीनियरिंग या medical course में दाखिले के लिए JEE और NEET की परीक्षा में बैठते हैं।
ये दोनों ही देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से है, इसलिए इनमें सफल होने के लिए तैयारी भी उतनी ही अच्छे से करनी पड़ती है।
अब जब बात आती है JEE या NEET की तैयारी की तो कोटा का नाम इसमें बहुत लोकप्रिय है।
इंजीनियरिंग या मेडिकल में जाने की सोचने वाले बहुत से विद्यार्थियों का सपना कोटा में जाकर पढ़ने और तैयारी करने का होता है।
अब इसी से संबंधित एक कॉमन सवाल लगभग हर विद्यार्थी के मन में होता है कि कोटा की fees कितनी है?
या कोटा में तैयारी करने की फीस कितनी है? इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में पूरे विस्तार से बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
कोटा की fees कितनी है?
कोटा में JEE की तैयारी के लिए औसतन फीस 1-1.5 लाख रुपए सालाना रहती है। NEET के लिए भी fees औसतन इसी के आस-पास, लगभग 1-1.2 लाख सालाना तक रहती है।
असल में आप किस कक्षा में हैं और कौन सा कोर्स चुनते हैं, इस पर निर्भर करेगा कि आपकी वास्तविक फीस कितनी होगी।
कोटा भारत में राजस्थान राज्य का एक शहर है जो कि मुख्य तौर पर आईआईटी के लिए JEE और इसके साथ-साथ NEET की तैयारी के लिए पूरे देश में मशहूर है।
असल में ‘कोटा’ की कोई फीस नहीं होती है क्योंकि यह कोई कोर्स नहीं है। यह प्रश्न ज्यादा सही रहेगा कि कोटा में तैयारी करने की फीस कितनी है?
Kota में जेईई और NEET की तैयारी के लिए देश भर के सबसे top coaching institutes हैं, और इन्हीं coaching institutes में पढ़ने और परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको fees लगती है।
अब इसमें भी यह है कि, कोटा में जितने भी कोचिंग इंस्टीट्यूट्स हैं उन सभी की fees में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहता है।
चाहे आप कोई भी कोचिंग ज्वाइन करें औसतन आपको एक से डेढ़ लाख का minimum खर्च दिमाग में रखना ही चाहिए।
Fees की यह औसतन रकम बिना स्कॉलरशिप के है।
कोटा के कोचिंग संस्थान आपका एंट्रेंस टेस्ट भी लेते हैं, और यदि आप उसमें अच्छे अंक अर्जित करते हैं तो आपको स्कॉलरशिप भी दी जाती हैं।
Coaching institutes के एंट्रेंस एग्जाम भी काफी कठिन होते हैं, पर अच्छा परफॉर्म करने पर आपको लगभग 60% तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है।
फिर जैसा कि हमने ऊपर कहा, आप किस क्लास में हैं, और कौन सा कोर्स चुनते हैं आपकी फीस उस पर भी निर्भर करेगी।
जैसे कि 10वीं के बाद 11वीं से यदि आप कोटा के किस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते हैं तो आप की औसतन फीस 80,000 से लेकर 1,00,000 सालाना तक हो सकती हैं।
12वीं के विद्यार्थियों के लिए यही सालाना फीस 1,20,000 तक जा सकती है।
और यदि आप 12वीं के बाद coaching से तैयारी करते हैं तो आपकी fees औसतन 1.5 लाख तक चली जाती हैं।
इन्हें भी पढ़ें :
Kota के top coaching institutes और उनकी fees
कोटा में तैयारी करने की औसतन फीस कितनी होती है इसे और अच्छे से समझने के लिए हम कोटा के कुछ शीर्ष कोचिंग संस्थानों (top coaching institutes) और उनकी औसतन फीस के बारे में बात कर लेते हैं।
कोटा के top coaching institutes में निम्नलिखित मुख्य नाम आते हैं –
- Allen Career Institute
- Bansal Classes
- Motion Institute
- Nucleus Education
- Rao IIT Academy
- Resonance
- Aakash Institute
- Reliable Institute
- Vibrant Academy
- Career Point
- Nucleon
- Aspire career institute
- Etoos India
अब हम एक-एक करके संक्षिप्त में कोटा के इन टॉप coaching institutes और उनकी fees के बारे में बात कर लेते हैं।
Allen Career Institute
कोटा के top coaching institutes में Allen Career Institute का नाम शायद सबसे पहले आता है।
Allen की fees की बात करें तो depending की आप कौन सी क्लास में और किस कोर्स में एडमिशन लेते हैं, fees लगभग 80,000 से लेकर 1,60,000 सालाना तक रहती है।
Bansal Classes
Bansal classes भी कोटा के top coaching institutes में आता है। यह JEE (mains+advance) और NEET की तैयारी के लिए काफी popular coaching है।
Fees की बात करें तो यह औसतन 1 लाख रुपए सालाना तक की है।
Motion Institute
Motion Institute कोटा के अन्य कोचिंग्स की तुलना में थोड़ा नया है।
लेकिन फिर भी अभी यह jee और नीट समेत अन्य कई कोर्सेज की तैयारी के लिए कोटा से शीर्ष coachings में आता है।
इसकी fees भी औसतन 1-1.5 लाख तक की है।
Nucleus Education
Nucleus Education भी कोटा के best coachings में से एक है।
Nucleus की औसतन फीस depending on कोर्स 1.2 – 1.4 लाख के बीच रहती है।
Rao IIT Academy
Rao IIT Academy की शुरुआत कोटा में B.V. Rao द्वारा की गई थी और आज यह भी कोटा के टॉप कोचिंग में से एक है।
औसतन fees की बात करें तो इसकी भी रेंज 1-1.5 लाख तक की ही है।
Resonance
Resonance भी result देने के मामले में कोटा के सबसे सफल कोचिंग institutes में से एक है।
Resonance से पढ़ने और तैयारी करने की औसतन सालाना फीस 1.5 लाख रुपए है।
Aakash Institute
आज के समय में Aakash Institute का नाम kota के top coachings में काफी ऊपर आता है।
2021 में इसे BYJU’S द्वारा acquire कर लिया गया है।
इसकी औसतन फीस की बात करें तो यह 1 लाख से लेकर 3.5 लाख रूपए तक भी जाती है।
Reliable Institute
Reliable Institute की शुरुआत कोटा में फरवरी 2020 में ex-resonance HODs और senior faculties ने की थी, और आज यह भी कोटा के top coachings में शुमार है।
इसकी average fees भी लगभग ₹1,00,000 सालाना तक की है।
Vibrant Academy
Vibrant भी JEE और NEET की तैयारी कराने के अलावा कई और अलग-अलग courses offer करता है।
Vibrant Academy की fees 80,000 से लेकर 1,40,000 तक रहती है।
Coaching के अलावा अन्य खर्चे
अगर आप कोटा में रहकर किसी कोचिंग से JEE या NEET या किसी अन्य परीक्षा की भी तैयारी करते हैं तो fees को छोड़कर आपको वहां रहने और खाने पीने का खर्च अलग से उठाना पड़ता है।
अगर आप hostel और फिर खाने के लिए mess लेते हैं तो आपका अतिरिक्त खर्च बढ़ जाता है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने कोटा की fees या कहें की कोटा के coaching institutes की फीस के बारे में बात की है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए informative रहा होगा, इससे जुड़ा कोई प्रश्न यदि आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।