बिना coaching IIT की तैयारी कैसे करें? | IIT preparation without coaching

दोस्तों इंजीनियरिंग पढ़ने की इच्छा रखने वाले हर विद्यार्थी का सपना IIT में एडमिशन पाने का होता है। 

लेकिन IIT में दाखिला पाना काफी कठिन होता है, इसके लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में लाखों विद्यार्थी बैठते हैं और उसमें सब कुछ हजार ही IIT तक पहुंच पाते हैं।

IIT की प्रवेश परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। इसीलिए वर्तमान में देश भर में हजारों coaching institutes हैं जो IIT की तैयारी कराते हैं। 

पर इन coachings की fees सामान्यतः काफी ज्यादा होती है जिससे कई विद्यार्थी इसे afford नहीं कर पाते हैं। 

ऐसे में वैसे विद्यार्थियों के मन में एक सवाल रहता है कि क्या बिना कोचिंग IIT की तैयारी की जा सकती है? या बिना कोचिंग आईआईटी की तैयारी कैसे करें?

बिना coaching IIT की तैयारी कैसे करें?

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि बिना कोचिंग IIT की तैयारी कैसे करें? 

बिना coaching IIT की तैयारी कैसे होगी? यहां हम coaching लिए बिना IIT की परीक्षा पास करने के कुछ ज़रूरी tips को जानेंगे।

आज हम जानेंगे

बिना coaching IIT की तैयारी कैसे करें

  • JEE के syllabus को अच्छे से समझ लें
  • जितनी जल्दी हो सके, तैयारी शुरू करें
  • सही books और study materials का चुनाव करें 
  • Online उपलब्ध free study materials को use करें
  • Basic Concepts clear करें ( teachers, friends जहां से कर सकें)
  • JEE previous year papers और sample paper solve करें, Mock test देंp
  • खुद पर confidence रखें, Regular और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करें

ये कुछ सामान्य परंतु महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका बिना कोचिंग आईआईटी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए। 

IIT में admission के लिए इसके लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा, JEE (Joint Entrance Exam), JEE mains और JEE advance अच्छे अंकों के साथ पास करनी जरूरी होती है। 

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी IIT के लिए 10वीं में न्युनतम प्रतिशत ? यह article पढ़ सकते हैं।

अब हम बिना कोचिंग आईआईटी की तैयारी करने के लिए जो जरूरी tips हैं, उनके बारे में थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं। 

JEE के syllabus को अच्छे से समझ लें

किसी भी परीक्षा के लिए सबसे पहले उसके सिलेबस की पूरी जानकारी होना जरूरी है।

JEE के लिए भी यही बात है यदि आप इस में सफल होना चाहते हैं तो सबसे पहले जिसके सिलेबस से संबंधित हर एक छोटी से छोटी बात जान लें।

JEE की परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से प्रश्न रहते हैं। और सिलेबस की बात करें तो या यह 11वीं 12वीं तक का ही रहता है, लेकिन इसमें प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा होने के कारण इसका standard काफी high रहता है, इसके इन विषयों से काफी कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं। 

JEE का syllabus आपको online भी आसानी से मिल जाएगा। सिलेबस को अच्छी तरह से जांच लें और फिर उसी हिसाब से तैयारी शुरू करें।

जितनी जल्दी हो सके, तैयारी शुरू करें

IIT में प्रवेश के लिए लाखों विद्यार्थियों की परीक्षा में बैठते हैं और उसमें से आईआईटी में सीट कुछ हजार ही है। 

इसलिए JEE की परीक्षा की तैयारी जितनी जल्दी हो सके शुरू कर दें। 10वीं कक्षा के बाद से ही आपको JEE की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। 

JEE की तैयारी में आप जितना ज्यादा समय देंगे, आपके सफल होने सफल होने के chances उतने ही अच्छे होंगे। 

सही books और study materials का चुनाव करें 

अब बात आती है कि IIT के लिए JEE exam की तैयारी के लिए सही किताबों और study materials का चुनाव करना। 

JEE के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के सभी basic concepts की अच्छी नॉलेज जरूरी होती है इसीलिए सबसे पहले तो NCERT books को अच्छे से पढ़ कर कंप्लीट करें, इसी से आपका काफी सारा सिलेबस cover हो जाएगा। 

इसके बाद इसके तीनों मुख्य विषयों के लिए काफ़ी सारे अच्छे reference books भी आते हैं। 

आपको आईआईटी में प्रवेश पा चुके विद्यार्थियों और अच्छे शिक्षकों द्वारा recommend किए गए books का चुनाव करना चाहिए। 

यहां पढ़ें : JEE में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है?

Online उपलब्ध free study materials को use करें

अगर आप बिना कोचिंग के आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं तो यह सबसे जरूरी है कि आप Online उपलब्ध free study materials को use करें। 

आज के समय में youtube जैसे प्लेटफार्म पर बहुत से free videos or study materials मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप जेईई की परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई करने में कर सकते हैं। 

Youtube के अलावा और भी कई जगह से आपको free study materials मिल जाएंगे। 

अगर आप खुद से JEE की तैयारी कर रहे हैं तो जितने भी free resources का इस्तेमाल कर सकते हैं करें।

Basic Concepts clear करें ( teachers, friends जहां से कर सकें)

हम बता चुके हैं कि JEE देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है, और इसके लिए सभी basic concepts clear होना बहुत जरूरी है। 

यदि आप बिना कोचिंग के इसकी तैयारी करने की सोच रहे हैं तो पढ़ाई के दौरान यदि आपको कोई doubt आदि  रहता है तो अपने शिक्षकों या अपने दोस्तों से भी उसे clear कर लें। 

हमने पहले भी कहा है कि आईआईटी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का स्तर काफी कठिन रहता है, इसलिए सभी basic concepts पूरी अच्छी तरह से क्लियर होना जरूरी है।

JEE previous year papers और sample paper solve करें, Mock test दें

बिना कोचिंग JEE की तैयारी के लिए जरूरी है कि mains और advance दोनों ही परीक्षाओं के लिए paper देने से पहले आप जितने ज्यादा हो सके JEE previous year papers और sample paper solve करें।

इससे आपको परीक्षा का अच्छा अंदाजा मिलता है इसके साथ ही टाइम मैनेजमेंट आदि में भी आपको काफी ज्यादा मदद मिलती है। 

इसके साथ साथ mock test भी दें। Online कई ऐसे फ्री फ्लेटफॉर्म्स भी हैं, जहां आप mock test दे सकते हैं। 

खुद पर confidence रखें, Regular और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करें

इसके बाद सबसे जरूरी है कि आप खुद पर confidence रखें, बेशक इसकी परीक्षा काफी ज्यादा कठिन होती है लेकिन सही तरह से पढ़ाई करने, अच्छे से मेहनत करने और खुद पर विश्वास रखने से आप निश्चय ही इसमें सफल हो सकते हैं, और आईआईटी में दाखिला पा सकते हैं। 

खुद के लिए एक टाइम टेबल बनाएं, उसे follow करें और नियमित तौर पर पढ़ाई करें। 

Self discipline और सही मेहनत के साथ बिना कोचिंग के भी IIT में दाखिला पाया जा सकता है। 

इन सबके अलावा और भी कुछ सामान्य जाति है बातें हैं जिनका विद्यार्थियों को बिना कोचिंग IIT की तैयारी करते वक्त ध्यान रखना चाहिए। 

एग्जाम पैटर्न आदि को अच्छे से देखें, किन topics से ज्यादा प्रश्न आते हैं उन्हें अच्छे से पढ़ कर जाएं, कम महत्वपूर्ण टॉपिक्स को आप छोड़ भी सकते हैं। 

सही strategy follow करते हुए निश्चय ही बिना कोचिंग के अभी आप IIT crack कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बिना कोचिंग के आईआईटी की तैयारी करने के लिए कुछ जरूरी tips के बारे में बात की है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। 

इससे संबंधित और कोई प्रश्न आदि यदि आपके मन में है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *