आईपीएस बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? | ips banne ke liye konsa subject lena chahiye

आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? (ips banne ke liye konsa subject le) दोस्तों यह सवाल आईपीएस बनने की सोचने वाले हर विद्यार्थी के मन में एक ना एक बार आता ही आता है।

दोस्तों आईपीएस का पद एक बहुत ही सम्मानित और उच्च स्तर का पद है, बहुत सारे विद्यार्थियों का सपना होता है, भविष्य में खुद को एक आईपीएस ऑफिसर के रूप में देखना।

एक आईपीएस ऑफिसर बनना आपके साथ- साथ आपके परिवार के लिए बहुत ही सम्मान की बात होती है, पर आईपीएस बनने में जितना सम्मान है, उससे कई ज्यादा मेहनत भी लगती है। 

lPS बनने के लिए कौन सा subject लेना चाहिए?

जिन विद्यार्थियों का यह सपना होता है कि वे आगे चलकर एक आईएएस ऑफिसर बने, उनके मन में यह सवाल जरूर रहता होगा कि आखिर

  • आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
  • आईपीएस बनने के लिए दसवीं के बाद कौन सा विषय चुनना चाहिए
  • आईपीएस बनने के लिए 12वीं पूरी हो जाने के बाद कौन सा विषय पढ़ना चाहिए, आदि

इस तरह के सवाल विद्यार्थियों के मन में आना स्वाभाविक है।

यहां इस लेख में हम मुख्यत: इसी की बात करेंगे कि आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?, दसवीं के बाद, फिर 12वीं के बाद, और फिर ग्रेजुएशन जैसे कोर्स में कोई विद्यार्थी किन विषयों की पढ़ाई करके एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं।

आज हम जानेंगे

ips banne ke liye subject

  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • इतिहास
  • भूगोल
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • आदि

कुछ ऐसे विषय हैं, जिन्हें IPS की तैयारी कर रहें विद्यार्थी ले सकते हैं।

इन विषयों को उम्मीदवारों को UPSC की परीक्षा की तैयारी में भी पढ़ना होता है, इसीलिए यदि वे 10वीं के बाद या graduation में इनकी पढ़ाई करते हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद रहता है।

दोस्तों बात करें आईपीएस क्या है, तो शायद आपने यह नाम उच्च पदों के अधिकारियों के लिए  सुना होगा।

आईपीएस का पूरा नाम इंडियन पुलिस सर्विस (indian police service) होता है।

Civil services की जो विद्यार्थी तैयारी करते हैं, वे IAS या IPS की ही तैयारी करते हैं जिसके लिए उन्हें यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है।

यदि सीधे बात करें कि एक आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपको किस विषय को लेकर पढ़ाई करनी है, तो इसका जवाब होगा कि IPS बनने के लिए आप कोई भी विषय लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।

जैसे कि यदि डॉक्टरी या इंजीनियरिंग की बात करें तो डॉक्टर के लिए आपका बायलर्जी होना जरूरी है और इंजीनियरिंग के लिए आपका maths और science जरूरी है, इन विषयों को पढ़े बिना आप क्रमशः डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बन सकते।

परंतु यदि बात करें आईपीएस ऑफिसर बनने की, तो चाहे आप साइंस के विषय लेकर पढ़े, या फिर कॉमर्स का विषय लेकर या फिर आर्ट्स स्ट्रीम का कोई विषय लेकर, किसी से भी आप आईपीएस बन सकते हैं।

बस इसके लिए आपको आईएएस बनने के लिए जो अनिवार्य परीक्षा होती है, यानी की upsc पास करना होता है।

आईपीएस के लिए परीक्षा के अपना ही syllabus होता है, आपको उसी अनुसार पढ़ना होता है फिर चाहे आपने 11-12 th, और graduation में कोई भी विषय लिया हो।

आईएएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले? | IAS banne ke liye subject | Subject For IAS

आईपीएस बनने के लिए 10वीं के बाद कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

दोस्तों हम सभी यह बात जानते ही हैं की स्कूल में दसवीं तक हमें सारे विषयों की एक साथ पढ़ाई करनी होती है।

पर दसवीं पूरी हो जाने के बाद विद्यार्थियों के सामने साइंस स्ट्रीम, कॉमर्स स्ट्रीम या आर्ट्स स्ट्रीम में से किसी एक सट्रीम का चुनाव करना होता है, जिसके बाद कक्षा 11वीं और 12वीं में वह उसी स्ट्रीम के अंतर्गत आने वाले विषयों की पढ़ाई करता है।

जिन विद्यार्थियों की पढ़ने में ज्यादा रूचि होती है वे सामान्यत: science लेते हैं, उसके बाद उसी प्रकार कॉमर्स और आर्ट्स।

अब जब बात आती है कि अगर आप 10th के बाद IPS Officer बनना चाहते हैं तो आपको कौन सा स्ट्रीम चुनना चाहिए इसका जवाब है, कोई भी।

यदि आप साइंस स्ट्रीम चुनते हैं जिसमें बायोलॉजी और मैथ आते हैं तो भी आप आईपीएस अफसर बन सकते हैं, यदि आप कॉमर्स चुनते हैं तो भी आप आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं, और आर्ट्स लेकर भी आप आईएएस अफसर बन सकते हैं।

आपका स्ट्रीम मायने नहीं रखता है, मायने रखता है आईपीएस के लिए होने वाली परीक्षा को पास करना।

आप किसी भी स्ट्रीम या विषय के साथ में IPS बन सकते है बस जरूरत होती है सही तरीके से मेहनत करनी की, IPS की जो परीक्षा होती है उसकी तैयारी करने की, ताकि उसे पास करके आपका IPS बनने का सपना पूरा हो सके।

पर कई बार विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि यदि उनका लक्ष्य आईपीएस बनना ही है तो arts उनके लिए बेहतर रहता है।

क्योंकि science जैसे stream में आपको गहराई से साइंस पढ़ना होता है और आईपीएस में उसकी उतनी गहरी नॉलेज की जरूरत नहीं होती, arts के काफी सारे विषय आईपीएस की परीक्षा की तैयारी में भी पढ़ने होते हैं इसीलिए यह फायदेमंद हो सकता है।

आईएएस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए? | ias banne ke liye height

आईपीएस बनने के लिए 12वीं के बाद कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

दोस्तों जिन विद्यार्थियों का लक्ष्य डॉक्टर या इंजीनियर होता है, वह 12वीं के बाद उसकी तैयारी करते हैं और उसके लिए JEE और NEET जैसी परीक्षाएं देते हैं।

बहुत से छात्र 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में दाखिला लेते हैं जिसमें वे बीएससी (B.SC)बीकॉम (B.COM) या बीए (B.A) में दाखिला लेते हैं जो अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स होता है।

अब फिर से यदि बात करें आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको इन तीनों में से कौन सा कोर्स करना चाहिए तो इसका भी जवाब वही है कि कोई भी।

यदि आप ग्रेजुएशन में बीएससी करते हैं तो भी आप ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की परीक्षा में बैठ सकते हैं और पास होने पर एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं, यदि आप बीकॉम करते हैं तो भी यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईपीएस बन सकते हैं, और यही बात arts के लिए भी है।

असल में आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है, जिसके लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है फिर चाहे आप किसी भी विषय से ग्रेजुएट हो।

आपके आईपीएस बनने में आपके 12वीं या ग्रेजुएशन के मार्क्स कोई मायने नहीं रखते, उनकी सिर्फ डिग्री आपके पास होनी चाहिए, जिससे आप यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के योग्य हो सके।

पर फिर यह बात भी हो जाती है कि यदि आप ग्रेजुएशन में b. a करते हैं, तो इसके सब्जेक्ट आसान होने के कारण आप अपनी परीक्षा की तैयारी में ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।

आपको अच्छी तरह से यूपीएससी प्रिपरेशन के लिए समय मिलेगा, और आप इसमें जितना समय और मेहनत देंगे आपके लिए उतना ही अच्छा है।

अतः आप ग्रेजुएशन के बाद बीएससी, बीकॉम या b.a. मे से कुछ भी करके एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं।

IPS बनने के लिए Qualifications

ग्रेजुएशन आईएएस बनने के लिए मिनिमम रिक्वायर्ड डिग्री है, IPS बनने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation) होना चाहिए।

स्नातक स्तर की पढ़ाई में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

Nationality में, आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आप भारतीय होने चाहिए, इसके अलावा अगर आप नेपाली या भूटानी हो तो भी आप आईपीएस के लिए परीक्षा दे सकते हैं।

आयु सीमा की बात करें तो आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए एज लिमिट सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 21 से 32 वर्ष तक की है।

इस दौरान सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 6 प्रयास कर सकते हैं।

OBC category से होने पर उम्र में 3 साल की छूट दी जाती है, obc वाले 35 साल की उम्र तक परीक्षा दे सकते हैं उनके लिए मैक्सिमम 9 प्रयास हैं। 

sc/st वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी जाती है, उनके लिए एज लिमिट 21-37 साल तक की है, जिसमें प्रयास में कोई सीमा नहीं है।

आईपीएस पुलिस से जुड़ा है इसीलिए इसमें सिलेक्शन के लिए कुछ शारीरिक मापदंड भी होते हैं।

जैसे कि कद (Height) में, आईपीएस बनने के लिए पुरुषों की कम से 165 सेमी (5 feet 5 inches) और स्त्रियों की कम से कम 150 सेमी (4 feet 12 inches) लंबाई होनी चाहिए।

नेत्र दृष्टि (Eye Sight) में, स्वस्थ आंखों का दृष्टि 6/6 या 6/9 होना चाहिए और कमजोर आंखों का दृष्टि 6/12 या 6/9 होना चाहिए।

द्विनेत्री दृष्टि आवश्यक हैं।

आँखो पर दूर के नंबर -4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए और नज़दीक के नंबर +4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए।

IPS के लिए पुरुष उम्मीदवारों की छाती कम से कम 84 सेमी होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार के लिए छाती 79 सेमी होनी चाहिए।

Arts, Commerce या Science में से क्या लेकर IPS बन सकते हैं?

इस सवाल का जवाब अब तक आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ आ ही गया होगा। 

एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आप यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा की बहुत अच्छे से तैयारी कर करें। 

उस परीक्षा में जितना हो सके उतनी अच्छी रैंक हासिल करें और फिर IPS सर्विस में जाने का चुनाव करें। 

UPSC CSE यानी सिविल सर्विस की परीक्षा का अपना सिलेबस होता है, जिसमें बहुत सारी चीजें पढ़नी होती है और आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण वही हैं। 

हां, जैसा कि हमने पहले भी कहा कि यूपीएससी परीक्षा में optional विषय का चुनाव आपको करना होता है, तो उसमे आपका जो भी विषय सबसे अच्छा हो जिसमें आप सबसे ज्यादा नंबर ला सके उसे चुन लें। 

अगर आप साइंस के स्टूडेंट हैं तो साइंस का कोई सब्जेक्ट चुने लें, हालांकि यह जरूरी नहीं है, पर क्योंकि आप उस सब्जेक्ट को अपने ग्रेजुएशन में पहले ही पढ़ चुके होंगे इसीलिए आपके लिए वह ज्यादा आसान रह सकता है। 

यही बात कॉमर्स और आर्ट्स के विषयों के लिए भी है। 

IPS Officer कैसे बन सकते हैं?

हमने ऊपर कई बार बताया कि आप दसवीं के बाद या 12वीं के बाद कौन सा विषय लेकर पढ़ाई करते हैं, यह जरूरी नहीं है।

आपने civil services या सिविल सेवा परीक्षा का नाम सुना होगा, IPS सिविल सेवा परीक्षा का एक भाग होता है, जिसे यूपीएससी (UPSC- union public service commission) यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है।

IPS officer बनने के लिए यूपीएससी पास करना जरूरी है। यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में ग्रेजुएशन पूरा कर चुके यानी कि स्नातक या फिर ग्रेजुएशन के आखरी वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

इसके लिए आपको यूपीएससी का फॉर्म भरकर अप्लाई करना होता है। आप यूपीएससी की वेबसाइट से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू आते हैं। सबसे पहले विद्यार्थी को प्रीलिम्स परीक्षा में बैठना होता है।

परीक्षा में बैठने से पहले यूपीएससी का सिलेबस अच्छी तरह देख कर उसकी अच्छी तरह पढ़ाई कर लेना जरूरी होता है।

यदि विद्यार्थी प्रेलिम्स पास करता है तो वह मेंस के लिए क्वालीफाई करता है, prelims क्वालीफाई करने के बाद उसे मेंस देना होता है और यदि वह मेंस में भी क्वालीफाई कर जाता है, तब अंत में उसका इंटरव्यू लिया जाता है।

यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण  होने वाले जो विद्यार्थी शीर्ष रैंको में आते हैं, उन्हें ही आईएएस और आईपीएस पदों के लिए चुना जाता है।

जिन भी विद्यार्थियों का लक्ष्य आईपीएस ऑफिसर बनना हो, उन्हें यूपीएससी की परीक्षा न सिर्फ पास बल्कि अच्छे अंको के साथ top में खाना होता है, तभी में आईपीएस के लिए चुने जाते हैं।

IPS बनाने के लिए 11th कौन सा सब्जेक्ट ‌ले?

विद्यार्थी 10वीं के बाद किसी भी stream की पढ़ाई करके आगे IPS बन सकते हैं। पर क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा में arts के बहुत सारे सब्जेक्ट रहते हैं इसीलिए‌ IAS/IPS बनने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं के बाद आर्ट्स लेने की सलाह दी जाती है।

IPS के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?

आईपीएस बनने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा पास करनी होती है, जिसमें बैठने के लिए आपके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास की होनी चाहिए। तो आईपीएस बनने के लिए आपको 12वीं के बाद पहले ग्रेजुएशन करना होगा।

आईपीएस की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

एक आईपीएस ऑफिसर की सैलरी शुरुआत में 56,100 रुपए से लेकर आगे experience और post बढ़ने पर 2,25,000 तक जाती है। सैलरी के अलावा उन्हें हर तरह की अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

आईपीएस बनने के लिए कितनी दौड़ करनी पड़ती है?

क्योंकि आईपीएस पुलिस से संबंधित पद होता है, इसीलिए इसमें दौड़ करनी होती है। आईपीएस की दौड़ में पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।

Conclusion

दोस्तों यहां इस आर्टिकल में हमने आईपीएस बनने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए इस बारे में जानकारी ली है।

10वीं के बाद, फिर 12वीं के बाद और फिर ग्रेजुएशन में, आप किन विषयों का चुनाव करके एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं।

इससे संबंधित कोई भी सवाल यदि आपके मन में है तो आप बेझिझक हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

1 thought on “आईपीएस बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? | ips banne ke liye konsa subject lena chahiye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *