आईएएस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए? | ias banne ke liye kitni height chahiye

आज हम जानेंगे कि आईएएस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? (ias banne ke liye height kitni chahie) या आईएएस बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए?

आज हम जानेंगे कि आईएएस (Ias) बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए? या आईएएस बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए?

अगर आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपके मन में मेडिकल टेस्ट को लेकर कई प्रकार के अलग-अलग सवाल आते होंगे और हो सकता है कि आपके अंदर भी कुछ मेडिकल की दिक्कतें हो।

लेकिन क्या इन मेडिकल दिक्कतों की वजह से आपको आईएएस ऑफिसर बनने से रोका जा सकता है इसके बारे में हम आज पूरे विस्तार से जानेंगे।

आज मैं आपको बताऊंगा कि आई ए एस की मेडिकल टेस्ट में क्या क्या देखा जाता है और अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर क्या होता है।

आज हम जानेंगे

आईएएस ऑफिसर के मेडिकल टेस्ट में क्या क्या देखा जाता है?

  1. आपकी हाइट देखी जाती है
  2. हाइट के अनुसार आपका वजन मापा जाता है।
  3. आपकी आंखों को देखा जाता है।
  4. आप की सुनने की क्षमता को देखी जाती है।
  5. आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी तो नहीं है, इसके बारे में भी पूरी जानकारी ली जाती है।

आईएएस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

अगर आईएएस बनने के लिए हाइट की बात की जाए तो इसकी कोई निश्चित रिक्वायरमेंट नहीं है यानी कि अगर आप अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं तो आपकी हाइट मायने नहीं रखती है।

आपकी हाइट कितनी भी हो सकती है वह चाहे 2 फुट की हो 5 फुट की हो या 7 फुट की हो इसकी कोई स्पेशल रिक्वायरमेंट नहीं होती है। IAS एक प्रशासनिक post है, और इसके लिए शारीरिक योग्यता पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।

IPS के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 165 सेंटीमीटर जरूरी है। वहीं एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी के पुरुषों के लिए यह सीमा 160 सेंटीमीटर तक की है। 

महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई जनरल कोटे के लिए 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि एससी-एसटी और ओबीसी के लिए यह 145 सेंटीमीटर है।

IAS नहीं लेकिन IPS के लिए जरुरी है हाइट

यदि आप एक आईएएस अधिकारी की बात करते हैं तो उसके लिए हाइट यानी आप की ऊंचाई की कोई निश्चित रिक्वायरमेंट नहीं है। 

आपकी हाइट कितनी भी हो आप आईएएस बन सकते हैं लेकिन अगर बात आईपीएस पर आती है तो यह मामला बिल्कुल बदल जाता है क्योंकि आईपीएस पुलिस का पद है इसीलिए इसमें physical capabilities यानी आपकी शारीरिक दक्षता बहुत जरूरी हो जाती है।

आईएएस के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी आईपीएस ही चुनते हैं। कई बहुत अच्छे रैंक वाले लाने वाले विद्यार्थी भी अपनी रूचि के अनुसार IAS की जगह पर IPS चुनते हैं। 

IPS के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 165 सेंटीमीटर जरूरी है। वहीं एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी के पुरुषों के लिए यह सीमा 160 सेंटीमीटर तक की है। 

महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई जनरल कोटे के लिए 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि एससी-एसटी और ओबीसी के लिए यह 145 सेंटीमीटर है। 

Jobs

Height के अलावा IPS में आंखों की रोशनी, वजन, छाती आदि भी नापा जाता है। आईपीएस के लिए स्वस्थ आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना जरूरी है, जबकि कमजोर आंखों का विजन 6/12 या 6/9 होना चाहिए। 

IPS के लिए जरुरी physical requirements की चर्चा हम किसे किसी दूसरे लेख में विस्तार से करेंगे। 

1. आईएएस बनने के लिए वजन कितना होना चाहिए?

इसी प्रकार आईएएस बनने के लिए वजन कितना होना चाहिए इसकी भी कोई निश्चित रिक्वायरमेंट नहीं है अगर आपको लगता है कि आपका वजन ज्यादा है तो आपको फिजिकल से पहले दो-तीन महीने का वक्त मिल जाता है जिसमें कि आप अपना वजन को कम या बढ़ा सकते हैं। हालांकि यह जरूरी बिल्कुल भी नहीं है। क्यूँकि जैसा कि हमने कहा शारीरिक योग्यता ज़्यादा मायने नहीं रखती है।

2. आईएएस बनने के लिए छाती कितनी होनी चाहिए?

और इसी तरह आईएएस बनने के लिए छाती भी बिल्कुल मायने नहीं रखती है, आपकी छाती कितनी भी हो आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।

3. क्या आंखें भी देखी जाती है?

इसका उत्तर है हां, आंखें भी देखी जाती है लेकिन अगर आपके आंखों में कोई दिक्कत है जैसे कि आपको सामने की चीज को देखने में दिक्कत होती है या दूर की चीजों को देखने में दिक्कत होती है या आपको कलर ब्लाइंडनेस है तो ऐसे में वह आपसे आपका पूरा रिपोर्ट लेते हैं हालांकि इसका मकसद आप को रिजेक्ट करना बिल्कुल भी नहीं होता है।

आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से आईएएस ऑफिसर चश्मा पहनते हैं मतलब यह बात तो बिल्कुल साफ हो जाती है कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आंख का पूरी तरह से सही होना जरूरी नहीं है। अगर चश्में से आपका काम चल जाता है, तो कोई भी दिक़्क़त वाली बात नही है।

4. आईएएस बनने के लिए सुनने की क्षमता भी चेक किया जाता है

आपको बता दें कि मेडिकल टेस्ट के दौरान हुए आपका सुनने की क्षमता भी चेक करते हैं हालांकि कोई दिक्कत होने पर वह आपको रिजेक्ट नहीं करेंगे, लेकिन चेक होता है।

आईएएस बनने के लिए मेडिकल टेस्ट क्यों लिया जाता है?

अब सवाल यह उठता है कि अगर आईएएस बनने के लिए हाइट वजन या छाती मायने नहीं रखती है तो फिर मेडिकल टेस्ट आखिरकार लिया ही क्यों जाता है।

मेडिकल टेस्ट लेने का सबसे बड़ा कारण है आपके बारे में जानना मेडिकल टेस्ट के माध्यम से बस वह आपके बारे में जानना चाहते हैं वहां लोग आप को रिजेक्ट करने के लिए नहीं बैठे हैं।

बहुत ही कम लोग होते हैं जो कि मेडिकल टेस्ट में रिजेक्ट होते हैं मेडिकल टेस्ट का महत्व सिर्फ और सिर्फ आपके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना होता है।ताकि आप अपने IAS के कर्तव्य को सही तरह से निभा सकें।

IAS कितनी उम्र तक बन सकते हैं?

सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आईएएस बनने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है। अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलती है।

क्या आईएएस को फिजिकल फिटनेस की जरूरत है?

आईएएस के लिए उम्मीदवारों को जरूरी शारीरिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना जरूरी है। इसमें सही वजन और सही आंखों की रोशनी आदि चाहिए होती है।

आईएएस में मेडिकल टेस्ट होता है क्या?

आईएस में मेडिकल टेस्ट होता है। इसमें उम्मीदवार का वजन और आंखों की रोशनी देखी जाती है।

आईएएस में दौड़ होती है क्या?

आईएएस की परीक्षा में दौड़ नहीं होती है। हालांकि इसमें मेडिकल टेस्ट होता है, जिसमें उम्मीदवारों का फिट पाया जाना जरूरी है।

Conclusion

आज आपने जाना की आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए तथा इसके अलावा वजन कितना होना चाहिए, चेस्ट कितनी होनी चाहिए तथा आंख कैसी होनी चाहिए।

और आपने यह भी जाना कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए इन सब मेडिकल टेस्ट में कोई दिक्कत आने पर आपको आईएएस ऑफिसर बनने से रोका नहीं जा सकता है।

तो मेडिकल टेस्ट की परवाह छोड़ दें और अपनी पूरी फोकस IAS की पढ़ाई पर रखें पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें, आपको आईएएस ऑफिसर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

आज का हमारा आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा इसके अलावा आईएएस की मेडिकल टेस्ट से जुड़ी अगर कोई सवाल आपके मन में है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *