आज हम जानेंगे कि बीकॉम (B.Com) में कौन-कौन से विषय होते हैं? (B.Com Subject In Hindi)
हमें बीकॉम जनरल करना चाहिए या बीकॉम ऑनर्स करना चाहिए?
बीकॉम कोर्स से जुड़े इस तरह के सारे सवालों के जवाब मैं आज आपको इस article में पूरे विस्तार से दूंगा, कृपया इसे पूरा और ध्यान से पढ़ें।

आज हम जानेंगे
बीकॉम में कितने विषय होते है? ( b.com subjects )
B.Com course के मुख्य विषय हैं –
- Business Law (बिज़नस लॉ)
- Economic (इकोनॉमिक्स/अर्थशास्त्र)
- Banking (बैंकिंग)
- Bookkeeping (बूकिपिंग)
- Tax (टेक्स/कर)
- English (इंग्लिश/अंग्रेजी)
- Mathematics (मैथ्स/गणित)
- Information Technology (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)
- आदि।
ये सारे b.com course के कुछ सबसे पॉपुलर subjects हैं।
बीकॉम में ज्यादातर विद्यार्थी इन्हीं विषयों में से अपने हिसाब से विषय चुनते हैं और उसकी पढ़ाई करते हैं।
B.Com के विषयों को semester wise समझना ज्यादा आसान रहेगा।
B.Com एक 3 साल की अवधि का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें विद्यार्थियों को 3 साल में 6- 6 महीने के कुल 6 semesters पढ़ने होते हैं।
यदि आप b.com honors कर रहे हैं तो आपका कोई एक subject मुख्य रहेगा और वैकल्पिक विषयों में बदलाव आएगा।
पर अगर आप बीकॉम जनरल चुनते हैं तो आपको generally 5 विषय एक साथ पढ़ने होते हैं। यहां हम semester wise B.Com के विषयों के बारे में एक-एक करके जान लेते हैं।
b.com subjects 1st year
बीकॉम के पहले साल में फ़र्स्ट और सेकंड year होते हैं, दोनो में syllabus लगभग एक समान ही होते हैं, बस second year में syllabus थोड़ा complicated हो जाता है।
B.Com 1st Semester subject
1 | Environmental Studies |
2 | Financial Accounting |
3 | Business Organisations and Management |
4 | English Language |
5 | Computer Applications and IT |
6 | Economics |
7 | Maths/ Computer |
8 | Second language |
B.Com 2nd Semester subject
1 | Accounts |
2 | Economics |
3 | Maths |
4 | Computers |
5 | Management |
6 | General Awareness 1 & 2 |
b.com subjects 2nd year
बीकॉम के दूसरे वर्ष के तीसरे और चौथे सेमेस्टर में सिलेबस को दो अलग-अलग भागों में बांटा गया है ग्रुप ए और ग्रुप भी जिसमें की ग्रुप ए में आपको 7 विषय को पढ़ना होता है, तथा ग्रुप बी में आपको 2 विषय को पढ़ना होता है।
B.Com 3rd Semester subject
1 | Income Tax Laws |
2 | Financial Markets and Institutions |
3 | Banking and Insurance |
4 | Indian Economy |
5 | Microeconomics-I |
6 | Corporate Accounting-I |
B.Com 4th Semester subject
1 | Basics of cost accounting labor |
2 | Corporate accounting-II |
3 | Elements of company Law |
4 | Macroeconomics |
5 | Managerial communication |
6 | Overheads SPL |
7 | The Indian banking system and central banking |
1 | Business Communication |
2 | Marketing Management Subjectsकंक |
b.com subjects 3rd year
सेमेस्टर 5 और semester 6 में आपको 5~5 विषय पढ़ने होते हैं, इनमे पांच साधारण विषय होते हैं और एक विषय ऐसे होते हैं जिन्हें आप अपने पसंद के अनुसार पढ़ सकते हैं, और इसमें आपको 4 विषय के बीच चुनने का मौका भी मिलता है।
B.Com 5th Semester subject
1 | Banking & Financial systems |
2 | Cost accounting |
3 | Entrepreneurship |
4 | Income Tax |
5 | Marketing Management |
B.Com 6th Semester subject
1 | Advance accounting paper 2 |
2 | Contemporary Indian economics Issue and policies |
3 | BCom Indirect Taxes paper 2 |
4 | Mercantile Law-II |
5 | Marketing Management |
इन्हें भी पढ़ें
B.Com general Vs B.Com honors
जैसा कि आप जानते हैं कि, बीकॉम कोर्स को आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला बीकॉम जनरल है और दूसरा बीकॉम ऑनर्स है। आइए जानते हैं कि इन दोनों में क्या क्या अंतर होता है और क्या क्या समानताएं होती है।
Syllabus- अगर सिलेबस की बात करें तो बीकॉम जनरल और बीकॉम ऑनर्स की पहले वर्ष और दूसरे वर्ष का सिलेबस लगभग एक ही होता है, लेकिन तीसरे वर्ष में बीकॉम जनरल और बीकॉम ऑनर्स के syllabus में अंतर आ जाता है, और यहीं पर बीकॉम जेनरल और बीकॉम honours में अंतर आ जाता है।
B.Com General – जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है बीकॉम जनरल एक जनरल कोर्स है, यानी कि इसमें आप किसी खास विषय पर बीकॉम की डिग्री नहीं पा सकते इसमें आप एक साधारण बीकॉम की डिग्री प्राप्त करते हैं। इसके दौरान आप commerce क़े किसी एक विषय में specialization नहीं करते हैं।
B.Com Honour – बीकॉम ऑनर्स में पहले वर्ष और दूसरे वर्ष का सिलेबस बीकॉम जनरल वाला ही होता है, लेकिन तीसरे वर्ष में आपको विकल्प दिया जाता है कि आप किसी एक खास विषय में अपनी बीकॉम की पढ़ाई पूरी करें और उस विषय पर बीकॉम की डिग्री प्राप्त करें।
इसके बाद आप उस विषय में degree प्राप्त करके उससे सम्बंधित क्षेत्र में career बना सकते हैं।
Admission Process
- बीकॉम जनरल करने के लिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज में एडमिशन merit basis या एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है। अगर कटऑफ की बात की जाए तो बीकॉम जनरल के लिए कट ऑफ बीकॉम ऑनर्स के मुकाबले कम ही होती है।
- बीकॉम ऑनर्स के लिए कट ऑफ बीकॉम जनरल के मुकाबले बहुत ज्यादा जाती है, और कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां मेरिट के अनुसार आपका सिलेक्शन हो जाता है। बहुत बार देखा गया है कि कुछ कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ 90% तक भी पहुंच जाती है।
Market Value And Salary
अगर बात की जाए नौकरी की, तो अक्सर देखा गया है कि बीकॉम ऑनर्स वाले छात्रों की मांग ज्यादा रहती है बीकॉम जनरल वाले छात्र के मुकाबले।
लेकिन अगर आप बीकॉम जनरल के साथ साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए एमकॉम या एमबीए कर लेते हैं तो ऐसे में आपकी नौकरी पाने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है, क्यूँकि आपके पास knowledge और अनुभव ज़्यादा हो जाता है ।और इन बच्चों की मांग भी बहुत ज्यादा होती है
अगर शुरुआती समय की बात करें तो, अगर आप बीकॉम जनरल करने के बाद कोई नौकरी करते हैं तो ऐसे में आपकी शुरुआती सैलरी 12000 से लेकर 20000 तक के बीच हो सकती है।
लेकिन वही अगर बीकॉम ऑनर्स वाले विद्यार्थी की शुरुआती salary की बात करें तो उन्हें 20,000 से लेकर 35000 तक की नौकरी मिल जाती है।
Fees – अगर कॉलेज की फीस की बात की जाए तो बीकॉम जनरल वाले कॉलेज की फीस कम होती है, बीकॉम ऑनर्स वाले कॉलेज के मुकाबले। क्यूँकि देखा जाय तो बीकॉम honours की degree की मान्यता भी ज़्यादा होती है।
B.Com General करें या B.Com Honours?
कई विद्यार्थीयों का यह सवाल होता है कि बीकॉम जनरल करें या बीकॉम ऑनर्स? ऐसे में में उन बच्चों को यह कहना चाहूंगा कि अगर आपका aim कुछ और है और आपको सिर्फ बीकॉम की डिग्री चाहिए तो आप बीकॉम जनरल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी रूचि commerce के हाई किसी खास विषय या फील्ड में है जिसमें कि आप अपना भविष्य भी बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको बीकॉम ऑनर्स ही लेनी चाहिए।
FAQs :
बी कॉम फर्स्ट ईयर में विद्यार्थियों को Environmental Studies, Financial Accounting, Business Organisations and Management, English Language, Computer Applications and IT, Economics, Maths/ Computer, Second language आदि subjects पढ़ने होते हैं।
बीकॉम कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में 5000 से लेकर 100000 रुपए या इससे भी ज्यादा तक की हो सकती है।
Business Law, Economic, Banking, Bookkeeping, Tax, English, Mathematics, Information Technology आदि बीकॉम के मुख्य विषय हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बीकॉम के subjects के बारे में बात की है।
यहां हमने semester wise B.Com में कौन-कौन से अलग-अलग विषय पढ़ने होते हैं उन्हें जाना है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए जानकारी भरी रही होगी, इसे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।