आईएएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? | ias banne ke liye kitne marks chahiye

नमस्कार, आज हम जानेंगे कि आईएएस (IAS) बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? (ias banne ke liye kitne marks chahiye) या आईएएस (IAS) ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा में कितने मार्क्स चाहिए होते है?

यहाँ हम जानेंगे कि आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के लिए दसवीं, बारहवीं तथा ग्रेजुएशन में कितने अंक चाहिए होते है।

आईएएस (IAS) बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

आज हम जानेंगे

आईएएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? (IAS banne ke liye kitne marks chahiye)

IAS की post पाने के लिए आपको UPSC Mains परीक्षा में कम से कम 950 या 900 से तो अधिक अंक ही लाने होते हैं। IAS बनने के लिए UPSC Mains के marks ही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। Mains के बाद आपका interview होता है, और उसके बाद total marks को जोड़कर परिणाम घोषित होता है।

UPSC में सबसे पहले तो यह है कि आपको आपके वर्ग के हिसाब से cut off marks क्लियर करना होता है, यानि कटऑफ से ज्यादा अंक लाने होते हैं और कटऑफ क्लियर से आगे आप जितने ज्यादा अंक लाते हैं आपको उतनी ही अच्छी रैंक मिलती है, जिससे आप एक IAS बन सकते हैं।

पिछले कई सालों के यूपीएससी की परीक्षा परिणामों और कट ऑफ मार्क्स आदि को देखते हुए यही पता चलता है कि आईएएस की पोस्ट पाने के लिए आपको मेंस परीक्षा में कम से कम 900 या 950 से अधिक अंक ही लाने होते हैं। 

क्यूंकि UPSC Prelims सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर होता है, इसीलिए मुख्य परीक्षा के अंक की सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। 

हालांकि इसके बाद इंटरव्यू भी लिया जाता है, और final result में उसके अंक भी जुड़ते हैं।

तो UPSC की सिवल सेवा की Mains परीक्षा में आपको कम से कम 950+ मार्क्स तो लाने होते ही हैं, इसके बाद ही उम्मीद होती है कि आप IAS Offices बन सकते हैं।

10वीं और 12वीं के लिए आईएएस प्रतिशत?

IAS बनने के लिए आपके 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षा के अंक मायने नहीं रखते हैं।

आप बस किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होने चाहिए।
Graduation के बाद आप यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के योग्य होते हैं।
इसके लिए आप यदि मिनिमम अंकों के साथ भी 10वीं और 12वीं पास करते हैं, तो आप civil service की परीक्षा में बैठ सकते हैं, और उसमें अच्छी रैंक लाकर आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।

आईएएस (IAS) बनने के लिए 10th में कितने मार्क्स चाहिए?

आईएएस बनने के लिए दसवीं के मार्क्स निर्धारित नहीं किए गए हैं यानी कि अभी तक कोई जरूरी नहीं है कि दसवीं में आपके कितने मार्क्स होने चाहिए। अगर आप दसवीं के परीक्षा में पास हो जाते हैं, तो बस इतना ही काफी होती है आईएएस की परीक्षा में बैठने के लिए।

आपने दसवीं में कितने भी प्रतिशत अंक लाएं हों, चाहे ज्यादा या कम, उसका आपके आईएएस बनने से कोई संबंध नहीं होता है आप यूपीएससी की परीक्षा में कितने अंक ला पाते हैं यही निर्धारित करता है कि आप एक आईएएस बनेंगे या नहीं।

आईएएस (IAS) बनने के लिए 12th में कितने मार्क्स चाहिए?

जिस प्रकार मैंने आपको ऊपर बताया कि आईएएस बनने के लिए 10वीं की मार्क्स को निर्धारित नहीं किया गया है उसी प्रकार 12वीं के मार्क्स को भी निर्धारित नहीं किया गया।

दसवीं कक्षा की ही तरह 12वीं कक्षा में भी आपने किसी भी स्ट्रीम से कितने प्रतिशत अंक लाए हों, आईएएस बनने के लिए यह मायने नहीं रखता है। आपका बस 12वीं पास होना जरूरी है, ताकि आप ग्रेजुएशन कर सके और उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा में बैठ सकें।

IAS banne ke liye 12th me kitne marks chahiye

आप 12वीं में किसी भी विषय से पढ़ाई कर सकते हैं, चाहे वह कला हो कॉमर्स हो या विज्ञान हो और यहां कोई भी मिनिमम मार्क्स नहीं है।

इसलिए आप बेफिक्र होकर आईएएस की तैयारी में लग सकते हैं।

आईएएस के लिए ग्रेजुएशन में कितने मार्क्स होने चाहिए?

जैसा कि आप जानते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा को देने के लिए ग्रेजुएशन होना बेहद जरूरी है और ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल है कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएशन में कितने मार्क्स चाहिए तो इसका जवाब है-

ग्रेजुएशन के मार्क्स को भी अभी तक कोई निश्चित नंबर के साथ निर्धारित नहीं किया गया है आप किसी भी विषय में अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं बस आपकी ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए और उसमें आप पास होने चाहिए।

graduation सिर्फ़ minimum educational qualification है, इसके marks मायने नहीं रखते, इसके बाद आप आईएएस की परीक्षा को देने के लिए योग्य माने जाएंगे।

UPSC Previous Year Cut-Off

आइए अब हम यह जानते हैं कि यूपीएससी की पिछले वर्ष की कट ऑफ क्या थी, इससे आपको एक आईडिया मिल जाएगा कि इसकी औसत कट ऑफ कितनी होती होगी।

UPSC Cut off 2019

S.NoCategoryCut Off (Prelims)Cut Off (Mains)
1General 98751
2EWS90696
3OBC95.34718
4SC82706
5ST77.34699
6PwBD-153.34633
7PwBD-244.66698
8PwBD-340.66374
9PwBD-461.34561

UPSC Cut Off 2018

S.NoCategoryCut Off (Prelims)Cut Off (Mains)
1General 98774
3OBC96.66732
4SC84719
5ST83.34719
6PwBD-173.34711
7PwBD-253.34696
8PwBD-340.00520
9PwBD-545.34460

Cut Off 2015-2017

YearPrelimsMainsFinal
2011198842/20001090/2300
2012209700/2000936/2300
2013241562/1750775/2025
2014205678/1750889/2025
2015107.34676/1750877/2025
2016116787/1750988/2025
2017105.34809/17501006/2025

वर्तमान साल में यूपीएससी की कट ऑफ कितनी जाएगी, यह निम्नलिखित बातों पर निर्भर करती है-

  • कितने वैकेंसी खाली हैं।
  • कितने बच्चों ने यूपीएससी की परीक्षा दी है।
  • वर्तमान वर्ष में यूपीएससी की परीक्षा देने वाले छात्र या छात्राओं का परीक्षा में नंबर कैसे आए हैं।
  • इसके अलावा और भी कई अलग-अलग फैक्टर है जिसकी सहायता से यूपीएससी में तय होता है कि इस साल कट ऑफ कितनी जाएगी।
यूपीएससी प्रीलिम्स में पासिंग मार्क्स कितने होते हैं?

यूपीएससी प्रीलिम्स में पासिंग मार्क्स 33% होता है, यानी 200 marks के पेपर में पास होने के लिए 66 अंक लाने होते हैं।

UPSC Prelims कितने अंको का होता है?

UPSC Prelims में total marks 400 है, इसमें 200-200 marks के दो पेपर होते हैं।

UPSC Mains कितने अंको का होता है?

UPSC Mains में कुल 7 paper होते हैं। सभी papers के कुल अंको को मिलाकर 1750 अंक होते हैं।

आईएएस का इंटरव्यू कितने अंको का होता है?

यूपीएससी का इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है, जिसमें से उम्मीदवारों को कम से कम 200 से ज्यादा अंक तो लाने ही होते हैं।

Conclusion

जैसा कि आज आपने जाना है आईएएस (IAS) ऑफिसर बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए और जैसा कि मैंने आपको बताया कि IAS ऑफिसर बनने के लिए दसवीं बारहवीं तथा ग्रेजुएशन में किसी भी प्रकार का कोई मार्क्स निर्धारित नहीं किया गया है।

ऐसे में आईएएस (IAS) की परीक्षा देने के लिए कम से कम आपके   मार्क्स किसी प्रकार की कोई समस्या खड़ी नहीं करेगी।

आईएएस या यूपीएससी की परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार का कोई सवाल अगर आपके मन में है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

12 thoughts on “आईएएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? | ias banne ke liye kitne marks chahiye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *