12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी | 12th science ke baad sarkari naukari

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ’12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी’। 

12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है? 

12वीं साइंस के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां कर सकते हैं? 

दोस्तों आज के समय में नौकरी तो हर किसी को ही चाहिए, लेकिन उसमें सरकारी नौकरी का अलग ही महत्व होता है। 

बल्कि आज ज्यादातर विद्यार्थी सबसे पहले एक सरकारी नौकरी ही लेना चाहेंगे, क्यूंकि इसमें सबसे बड़ी चीज job security होती है। 

डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए साइंस स्ट्रीम लेने वाले विद्यार्थियों को भी अगर अच्छी सरकारी नौकरी मिले तो वह पहले उसी की तरफ जाएंगे। 

इसी में, साइंस लेने वाले बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि उनके लिए 12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है? 

12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी

इस आर्टिकल में हम विद्यार्थियों के लिए 12वीं साइंस के बाद के मुख्य सरकारी नौकरियों के विकल्पों के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

कि साइंस से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के पास कौन-कौन सी सरकारी नौकरी की तरफ जाने का विकल्प होता है? 

आज हम जानेंगे

12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी

12वीं साइंस के बाद उम्मीदवार कई अलग-अलग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तरफ जा सकते हैं। इनमें से कुछ सबसे पॉपुलर सरकारी नौकरियां निम्नलिखित हैं –

  • Indian Railways 
  • Defense Services
  • SSC (Staff Selection Commission)
  • Central Armed Police Forces (CAPF) 
  • State Police Departments
  • Indian Coast Guard
  • Public Sector Undertakings (PSUs)
  • State Government Jobs
  • Postal Department
  • Indian Space Research Organisation (ISRO)
  • State Civil Services
  • Healthcare Sector
  • etc.

जिन उम्मीदवारों ने साइंस के साथ 12वीं पास की है, वे इन सरकारी नौकरियों के लिए जा सकते हैं। 

एक तरह से देखे तो इस सूची में सारी पॉपुलर सरकारी नौकरियां आ जाती हैं। 

और ऐसा नहीं है कि इन सरकारी नौकरियों के लिए विद्यार्थियों के पास साइंस स्ट्रीम होना अनिवार्य है। 

बल्कि कॉमर्स और आर्ट्स के स्टूडेंट भी इनकी तरफ जा सकते हैं। 

हां, इनके अंतर्गत कई ऐसे posts हो सकते हैं जिनके लिए उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता में साइंस स्ट्रीम की मांग की जाए। 

अब हम इन सरकारी नौकरी के क्षेत्रों के बारे में एक-एक करके संक्षिप्त में पर थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं। 

साइंस से 12वीं के बाद की सरकारी नौकरियां 

यहां पर हम मुख्य रूप से उन सरकारी नौकरियों के बारे में बात कर रहे हैं जिनके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

अलग-अलग क्षेत्रों की अलग-अलग post की सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है। 

तो, ये सारे ही मुख्य सरकारी नौकरियों के विकल्प हैं, जिनकी तरफ science stream से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी जा सकते हैं –

Indian Railways 

सरकारी नौकरियों के मामले में भारतीय रेलवे का नाम सबसे पहले आता है। 

यह पूरे देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले संस्थानों में है। 

Indian Railways में ग्रुप डी, एनटीपीसी, टेक्नीशियन, आदि समेत और कई पदों पर सरकारी नौकरी लेने के लिए साइंस से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

Defense Services

डिफेंस क्षेत्र भी सरकारी नौकरी का एक प्रमुख विकल्प है। 

इसमें आप भारतीय थल सेना (Indian Army), जल सेना (Navy) और वायु सेना (Air Force) में अलग-अलग पदों पर सरकारी नौकरी ले सकते हैं। 

आप 12वीं के बाद NDA और CDS जैसी परीक्षाओं को पास करके Defense Services में नौकरी ले सकते हैं।

SSC (Staff Selection Commission)

SSC हर साल 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई परीक्षाओं का आयोजन करता है। 

इन परीक्षाओं के माध्यम से एसएससी सरकारी नौकरी में DEO (data entry operator), clerk (LDC/UDC), MTS, Constable आदि के पदों पर उम्मीदवारों को भर्ती करता है। 

SSC MTS, SSC GD Constable, SSC CHSL आदि परीक्षाएं हर साल ली जाती हैं।

Central Armed Police Forces (CAPF) 

सरकारी नौकरी के लिए एक और विकल्प साइंस से 12वीं पास विद्यार्थियों के पास paramilitary forces का भी होता है। 

आप Central Reserve Police Force (CRPF), Border Security Force (BSF) आदि में भी सरकारी नौकरी ले सकते हैं। 

इसके लिए आपको CAPF Assistant Commandant Exam आदि जैसी परीक्षाओं को पास करना होता है।

State Police Departments

सभी राज्यों में वहां की पुलिस डिपार्टमेंट समय-समय पर पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों जैसे inspector, sub-inspector, constable, head constable आदि पर नियुक्ति के लिए भर्तियां निकलता है। 

स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट की सरकारी नौकरी भी अच्छी सरकारी नौकरियों में गिनी जाती है। 

Indian Coast Guard

हिंदी में इसे भारतीय तटरक्षक बल कहा जाता है। 

इसे भी आप डिफेंस क्षेत्र की सरकारी नौकरी ही कह सकते हैं, बस इसमें आप भारतीय तटरक्षक बल ज्वाइन करते हैं। 

अगर आपको पानी में या navy में जॉब करने की इच्छा है, तो कोस्ट गार्ड आपके लिए सरकारी नौकरी का एक अच्छा विकल्प है। 

इन्हें भी पढ़ें

Public Sector Undertakings (PSUs)

PSUs ऐसी बड़ी कंपनियां होती है जो सरकार के स्वामित्व में होती हैं, और इसीलिए इनकी नौकरियां सरकारी नौकरियां हैं। 

अलग-अलग PSUs समय-समय पर साइंस से 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कुछ posts पर भर्ती निकालती है। 

इनमें Junior Engineer (JE), Technician, Assistant आदि जैसे post होते हैं।

State Government Jobs

सभी राज्यों के राज्य सरकारों के अंतर्गत कई विभाग आते हैं जिनमें समय पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कुछ सरकारी नौकरियां निकाली जाती है। 

होम गार्ड, क्लर्क, फॉरेस्ट गार्ड आदि को आप इन्हीं नौकरियों में गिन सकते हैं। 

12वीं के बाद बहुत से उम्मीदवार इन सरकारी नौकरियों की तरफ भी जाते हैं।

Postal Department

Indian Postal Department भी 12वीं पास उम्मीदवारों से कई posts पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगता है। 

Postal Assistant, Sorting Assistant, Multitasking Staff, Mail Guard, Postman, GDS आदि जैसे posts के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Indian Space Research Organisation (ISRO)

ISRO भी कभी-कभी technical और scientific assistant जैसे posts पर नियुक्ति के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगता है। 

अगर आपकी इस क्षेत्र में रुचि हो तो इसरो में सरकारी नौकरी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। 

State Civil Services

Civil services के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता चाहिए होती है।

लेकिन अलग-अलग राज्यों की जो सिविल सर्विसेज होती है उनमें कई ऐसे पद होते हैं, जिनके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 

इनमें प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा आदि के अंतर्गत कुछ थोड़े निचले posts आ जाते हैं। 

Healthcare Sector

Healthcare Sector में भी सरकारी नौकरियों के लिए कई अच्छे विकल्प मौजूद होते हैं। 

आप साइंस से 12वीं के बाद nursing, radiology, lab technology आदि में डिप्लोमा जैसा कोई कोर्स कर सकते हैं। 

और फिर गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स या दुसरे government health institutions में भी सरकारी नौकरी ले सकते हैं। 

तो साइंस से 12वीं पास करने के बाद आपके पास सरकारी नौकरी में इतने सारे मुख्य विकल्प हैं। 

हालांकि निश्चय ही इनके अलावा और भी कई सरकारी नौकरियां होंगी, जिनके लिए आप 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं। 

सरकारी नौकरियों के संबंध में, आपको आवेदन करने से पहले उस सरकारी नौकरी के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एक्जाम पेटर्न, एप्लीकेशन प्रोसेस आदि के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी होती है। 

साथ ही आपको समय-समय पर सरकारी विभागों की ऑफिशल वेबसाइट, और employment news आदि की जांच भी करते रहना होता है ताकि सरकारी नौकरी की भर्ती निकलने पर आपको इसके बारे में सही समय पर पता चले। 

12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है?

Indian Railways, Defense Services, SSC, CAPF, State Police Department, PSUs, State Civil Services आदि 12वीं साइंस के बाद कुछ सबसे प्रमुख सरकारी नौकरियां हैं।

Science में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

Engineer, Doctor, Scientist, Pilot, Pharmacist, Architecture, Government Employee, Teacher आदि science के field की कुछ सबसे अच्छी और पॉपुलर नौकरियां हैं।

12वीं के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं?

12वीं पास कर लेने के बाद आप कई अलग-अलग क्षेत्र में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी पाने के लिए आपको उनके लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छे से तैयारी करनी होती है।

12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट बीटेक, एमबीबीएस, बीएससी, आदि जैसा कोई कोर्स करके higher studies के लिए जा सकते हैं। या फिर यदि वे जॉब करना चाहते हैं तो कई सरकारी नौकरियां या प्राइवेट नौकरियों के लिए भी जा सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ’12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी’ के बारे में बात की है। 

यहां हमने आपको साइंस से 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध सभी मुख्य सरकारी नौकरियों के विकल्पों के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *