आर्ट्स में करियर कैसे बनाये | Arts mein career kaise banaye

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘आर्ट्स में करियर कैसे बनाये’। 

आर्ट्स में करियर कैसे बना सकते हैं? 

आर्ट्स में करियर बनाने के लिए क्या करें? 

दोस्तों 10वीं में पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं। 

10वीं के बाद के स्ट्रीम का चुनाव विद्यार्थी अपने करियर को ध्यान में रखकर ही करते हैं। 

ऐसे में आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करने वाले विद्यार्थियों के मन में शुरुआत में करियर को लेकर यह सवाल जरूर रहता है कि वे आर्ट्स में करियर कैसे बनाये? 

या आर्ट्स में करियर बनाने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए? 

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे। 

आर्ट्स में करियर कैसे बनाये

यदि आप भी दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम लेने की सोच रहे हैं, और आपके मन में यह सवाल है कि arts में करियर कैसे बनाया जा सकता है, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

इसे पढ़ने के बाद आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

आज हम जानेंगे

आर्ट्स में करियर कैसे बनाये?

Arts में एक अच्छा करियर बनाने के लिए 12वीं पास करने के बाद आपके पास निम्नलिखित विकल्प होते हैं –

  • Arts में bachelor’s degree
  • Teaching और Academics में करियर
  • Fine Arts और Visual Arts में करियर
  • Performing Arts में करियर
  • Media and Journalism में करियर
  • Communication और Public Relations में करियर
  • Event Management में करियर
  • Cultural Heritage Management में करियर
  • Fashion Design and Textiles में करियर
  • Social Work
  • Content Creation और Writing में करियर
  • Foreign Languages

विद्यार्थी अपनी रुचि के हिसाब से इनमें से किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। 

हालांकि अगर आप सोचने बैठेंगे तो  निश्चय ही आपको इनके अलावा और भी कई करियर ऑप्शंस मिल जाएंगे। 

पर ये सारे कुछ सबसे पॉपुलर options हैं, बड़ी संख्या में विद्यार्थी इन्हीं विकल्पों में से किसी एक की तरफ जाते हैं। 

अब हम एक-एक करके इन विकल्पों के बारे में संक्षिप्त में बात कर लेते हैं।

Arts में bachelor’s degree

आर्ट से 12वीं पास करने के बाद काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी Arts में bachelor’s degree करते हैं। 

आप Literature, History, Political Science, Psychology, Sociology या आर्ट्स के अन्य किसी विषय में भी BA कर सकते हैं, और आगे उससे संबंधित क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। 

Bachelor’s degree के बाद आप research, teaching, writing आदि क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के लिए देख सकते हैं। 

Teaching और Academics में करियर

अगर आपकी पढ़ाने में रुचि है तो आप टीचिंग क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। 

इसके लिए आप बीए और फिर बीएड आदि कोर्स कर सकते हैं। 

आप छोटे बच्चों से लेकर 10वीं 12वीं और फिर आगे यूनिवर्सिटी लेवल में कॉलेज के प्रोफेसर तक बन सकते हैं। 

इसके लिए आपको निर्धारित कोर्स करने होते हैं, एवं परीक्षाएं भी पास करनी होती हैं। 

Fine Arts और Visual Arts में करियर

Fine Arts और Visual Arts में painting, sculpture, photography, graphic design, animation, और multimedia आदि आ जाते हैं। 

ये creative कामों में आ जाते हैं। 

जिन विद्यार्थियों की इनमें रुचि रहती है, वे काफी अच्छा करियर बना सकते हैं। 

इसके लिए विद्यार्थियों को संबंधित courses करने होंगे। 

इनमें degree, diploma, certificate, सभी courses उपलब्ध होते हैं।

Performing Arts में करियर

Performing Arts में music, dance, theater, और acting आदि आ जाते हैं। 

ये सभी आर्ट्स से करियर बनाने के बहुत अच्छे विकल्प हैं। 

12वीं पास करने के बाद पहले आपको इनमें से जिसमें भी आपकी रुचि हो उसका कोर्स करना होगा। 

आर्ट्स के इन क्षेत्रों में आप performer, instructor, choreographer या इनसे संबंधित क्षेत्र में event management का काम कर सकते हैं।

Media and Journalism में करियर

Arts side से Media and Journalism में भी काफ़ी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। 

इसमें आप  journalist, content writer, editor, या reporter के तौर पर मीडिया इंडस्ट्री ज्वाइन कर सकते हैं। 

इसमें आप 12वीं के बाद journalism and mass communication course कर सकते हैं। 

Digital media के growth के साथ online creation में भी career के अच्छे विकल्प हैं।

Communication और Public Relations में करियर

Arts के field में Communication और Public Relations में भी काफी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। 

आप corporate communications, public relations, advertising, और marketing के क्षेत्र में काम कर सकते हैं। 

इनके लिए अच्छी communication skills की जरूरत पड़ती है। 

12वीं के बाद आपको इसके लिए कई courses मिल जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें

Event Management में करियर

Arts side से Event Management में भी आज काफी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। 

इसके लिए आपको 12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट के courses करने होंगे। 

आप events जैसे की weddings, conferences, concerts, और exhibitions आदि plan और organise कर सकते हैं। 

यह भी काफी क्रिएटिव काम होता है, जिसमें बहुत से विद्यार्थियों की रुचि होती है। 

Fashion Design and Textiles में करियर

Arts में Fashion Designing में भी आप काफी अच्छा करियर बना सकते हैं। 

12वीं के बाद आप fashion designing का कोर्स कर सकते हैं। 

जिसके बाद आप fashion designer, stylist, आदि बन सकते हैं। 

Textile industry में भी आप अच्छा career बना सकते हैं।

Content Creation और Writing में करियर

आज के समय के हिसाब से arts field में Content Creation और Writing में भी काफी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। 

आप लिटरेचर में सीधे बीए, उसके बाद एमए और फिर आगे एचडी आदि करके खुद की किताब लिख सकते हैं। 

या फिर Content Creation और Writing ऐसे काम हैं, जिन्हें आप बिना किसी डिग्री के और कभी भी कर सकते हैं।

अगर आपकी इनमें रुचि है तो आप इनके लिए जरूरी courses कर सकते हैं, और अपने हिसाब से आगे इनमें अच्छा करियर बना सकते हैं।

Foreign Languages

इसमें आप, कुछ popular foreign languages सीखकर एक translator और interpreter के तौर पर, या फिर diplomatic services में भी अच्छा करियर बना सकते हैं। 

इसके लिए आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में अपनी रुचि का कोई फॉरेन सब्जेक्ट लेकर आगे उसी की पढ़ाई करनी होती है। 

Foreign में इससे संबंधित कई और काम भी हो सकते हैं, जिनके लिए आपको अच्छा खासा pay भी किया जाता है। 

इसके अलावा जो अन्य कुछ विकल्प बचते हैं, जैसे Cultural Heritage Management,   Social Work आदि, arts क्षेत्र से इनमें भी काफी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। 

आर्ट्स में एक अच्छा करियर बनाने को लेकर विद्यार्थियों के पास विकल्प और रास्ते कई सारे होते हैं, बस उन्हें अपने हिसाब से और सही तरीके से उनके लिए जाना होता है। 

सबसे पहले विद्यार्थियों को अपने लिए एक अच्छा करियर निर्धारित करना होता है, और उसके बाद उसे पूरा करने के लिए उससे संबंधित जो भी जरूरी प्रक्रिया है उसे सही तरीके से पूरा करना होता है। 

FAQ

आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

Advocate, Teacher, Government job, Fashion या textile designer, Hotel management, Reporter, Foreign language expert आदि आर्ट्स के कुछ सबसे अच्छी नौकरियों में आते हैं।

आर्ट्स लेने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

Arts लेने के लिए कोई ज्यादा परसेंटेज नहीं चाहिए। इसे ऐसे समझिए कि यदि आप पास हैं तो आप arts ले सकते हैं। दसवीं के बाद, और फिर 12वीं के बाद भी कम अंक लाने पर भी आप आर्ट्स ले सकते हैं।

आर्ट्स में कितने कोर्स होते हैं?

आर्ट्स स्ट्रीम के अंतर्गत आने वाले सभी courses को मिलाकर कहें तो लगभग 145 courses हैं, जिन्हें 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी कर सकते हैं। इनमें arts के सभी अलग-अलग क्क्षेत्रों के सभी अलग-अलग courses आ जाते हैं।

क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद साइंस पढ़ सकता हूं?

आर्ट्स के साथ 12वीं पास करने के बाद आगे ग्रेजुएशन में आप साइंस या कॉमर्स किसी में दाखिला नहीं ले सकते हैं। हां, अगर आपकी 10वीं में अच्छे अंक थें तो आपको दोबारा से 11वीं में साइंस में दाखिला मिल सकता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘आर्ट्स में करियर कैसे बनाये’ इसके बारे में बात की है। 

यहां हमने आर्ट्स के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करियर के सबसे मुख्य और पॉपुलर विकल्पों के बारे में चर्चा की है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *