इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘आर्ट्स क्या है?’।
आर्ट्स क्या होता है? आर्ट्स में क्या पढ़ना होता है?
आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
दोस्तों 10वीं पास करने के बाद हर विद्यार्थी को साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम में से कोई एक चुनकर आगे उसी की पढ़ाई करनी होती है।
शुरुआत में जब विद्यार्थियों को इन streams के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती तो उनके मन में इनसे संबंधित कई सवाल रहते हैं।
आर्ट्स stream चुनने की सोचने वाले कई विद्यार्थियों के मन में सबसे basic सवाल यह रहता है कि आखिर आर्ट्स क्या है?
Arts stream क्या होती है? आर्ट्स के अंतर्गत कौन-कौन से विषय पढ़ने होते हैं? आदि।
इस लेख में हम इसी विषय पर जानकारी प्राप्त करेंगे।
यहां हम आपको आर्ट्स स्ट्रीम के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करेंगे कि यह क्या है, इसमें कौन-कौन से विषय आते हैं, इसका महत्व क्या है, आदि।
यादि आप इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
आर्ट्स क्या है?
Arts का मतलब हिंदी में ‘कला’ होता है। Arts stream को हम कई सारे विषयों का एक समूह कह सकते हैं जिसके अंतर्गत history, geography, economics, society, polity, ecology, agriculture, फिर languages, law आदि जैसे और भी कई सारे सब्जेक्ट्स आ जाते हैं।
Arts असल में एक काफी व्यापक (vast) stream है, जिसके अंतर्गत बहुत सारे सब्जेक्ट्स आ जाते हैं।
Arts के subjects हमारे सोशल और इकोनॉमिकल perspective को आगे बढ़ाने और उनके विकास का काम करते हैं।
सामान्यतः लोगों और विद्यार्थियों के बीच ऐसी अवधारणा रहती है कि जो विद्यार्थी पढ़ने में उतने ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं, वे ही arts लेते हैं। पर असल में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
अन्य streams की तुलना में, arts में ही ज्यादा सब्जेक्ट होते हैं जिसमें से विद्यार्थी अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं।
Arts stream विद्यार्थियों को मानव समाज और दुनिया का अध्ययन कराती हैं और उन्हें ढेरों करियर विकल्प भी प्रदान करती है।
आर्ट्स के अंतर्गत भी इसके अपने अलग-अलग क्षेत्र आ जाते हैं, जिसमें विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग subjects/courses होते हैं।
Arts के अंतर्गत –
Literary Arts में –
- Poetry
- Creative Writing
- Script Writing
- etc.
Performing Arts में –
- Dance
- Music
- Singing
- Acting
- Theatre
- Martial arts
- Karate
- etc.
Visual Arts में –
- Drawing
- Painting
- Photography
- Sculpting
- Designing
- Interior designing
- etc.
Games/Culinary Arts में –
- Game Designing
- Hotel Management
- Chef Course
- Animation
- Computer Programming
- Graphic Designing
- etc.
Subject Specific में –
- History
- Geography
- Economy
- Philosophy
- Psychology
- Literature
- Law
- Sociology
- Physical Education
- Languages/Foreign languages
- Journalism
- Mass Communication
- etc.
आदि सब कुछ आ जाता है।
11वीं में arts के subjects
अब क्यूंकि दसवीं पास करने के बाद 11वीं में विद्यार्थियों को आर्ट्स स्ट्रीम चुनना होता है, तो वहां पर सभी विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि, 11वीं में आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
11वीं में उन्हें आर्ट्स में कौन-कौन से विषय पढ़ने होंगे?
तो 11वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम के मुख्य विषयों में –
- भूगोल
- इतिहास
- राजनीति विज्ञान
- मनोविज्ञान
- अंग्रेज़ी
- हिन्दी
- संस्कृत
- समाज शास्त्र
- अर्थशास्त्र
- गृह विज्ञान
- इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस
- फिजिकल एजुकेशन
- कंप्यूटर विज्ञान
- एंटरप्रेन्योरशिप
- माध्यम पढ़ाई
- फैशन स्टडीज़
- म्यूजिक
आदि आते हैं। असल में आपको 11वीं और 12वीं कक्षा में आर्ट्स के अंतर्गत यह सारे के सारे विषय नहीं पढ़ने होते हैं, आप अपने हिसाब से विषयों का चुनाव कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ’11वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?’ यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
इसमें आपको 11वीं 12वीं में आर्ट्स के मुख्य और एडिशनल विषयों की अच्छे से जानकारी मिल जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें
BA (बीए) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
बीए का मतलब बैचलर आफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) है।
Arts stream से 11वीं 12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी बीए ही करते हैं।
बीए कोर्स के दौरान आपको कंपलसरी और एडिशनल, मिलकर आर्ट्स स्ट्रीम के अंतर्गत आने वाले कई सारे सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं –
- हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
- अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
- सामान्य हिंदी (Hindi General)
- सामान्य अंग्रेजी (English General)
- संस्कृत (Sanskrit)
- इतिहास (History)
- फिलॉसफी (Philosophy) यानी दर्शन
- साइकोलॉजी (Psychology) यानी मनोविज्ञान
- अर्थशास्त्र (Economics)
- समाजशास्त्र (sociology)
- राजनीति विज्ञान (Political Science)
- एलिमेंट्री कंप्यूटर (Elementary Computer)
- गृह विज्ञान (Home science)
- Fine Arts and Painting Journalism
- Mass Communication
- पर्यावरण अध्ययन (Environmental studies)
- जियोग्राफी (Geography) यानी भूगोल
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public administration) यानी लोक प्रशासन
- आदि
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के विषयों की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ‘B.A में कितने सब्जेक्ट होते हैं?’ यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
आर्ट्स से नौकरी और सैलरी
अगर आप 10वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम चुनते हैं तो आपके पास आगे करियर के ढेरों ऑप्शंस बचते हैं।
आप अपने पसंद के आर्ट्स के किसी भी विषय में स्नातक कर सकते हैं और आगे उससे संबंधित क्षेत्र में अच्छी नौकरी ले सकते हैं।
इसके अलावा आप कानून यानी लॉ की पढ़ाई करके इस क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं।
इसके अलावा एक और मुख्य विकल्प ‘सरकारी नौकरी’ का हो जाता है। इसके लिए यदि आप तैयारी करना चाहते हैं तो आर्ट्स स्ट्रीम लेकर तैयारी करना आपके लिए सबसे फायदेमंद रहता है।
10वीं के बाद से ही आप आर्ट्स की पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
Arts के बाद छात्र-छात्राओं के लिए कुछ सबसे पॉपुलर job profiles निम्नलिखित हैं –
- IAS
- Government Employee
- Teacher
- Advocate
- Fashion designer
- Journalist
- Event planner
- Graphic designer
- Lecturer
- Psychologist
- PR officer
- Sociologist
- Policy analyst
- Social media manager
- Historian
- Archivist
- Museum curator
- Information officer
- Author
- Researcher
- Content writer
- etc.
इसी में यदि हम थोड़ा सैलरी के बारे में बात कर लें तो आपकी job profile के हिसाब से आपकी सैलरी भी अच्छी खासी रहती है।
एक IAS officer की मासिक सैलरी ₹100000 तक होती है।
बाकी इनमें से किसी भी जॉब प्रोफाइल में आपकी सालाना सैलरी आसानी से 4-5 लाख रुपए तक हो सकती है।
history, geography, economics, society, polity, ecology, agriculture, फिर languages और law आदि आर्ट्स के मुख्य विषय हैं।
आर्ट्स लेने के बाद विद्यार्थियों को Government Officer, Teacher, Advocate, Designer, Journalist आदि समेत अन्य कई नौकरियाँ मिल सकती हैं।
वैसे तो arts में कई सारे विषय होते हैं। पर 11वीं आर्ट्स में आपको कुल मिलाकर पांच सब्जेक्ट ही पढ़ने होते हैं। इसमें आप अपने हिसाब से सब्जेक्ट्स चुन सकते हैं, जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन आदि आते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘आर्ट्स क्या है?’ इस बारे में बात की है।
साथ ही यहां हमने 11वीं में आर्ट्स के सब्जेक्ट, बीए में सब्जेक्ट्स और फिर आर्ट्स के बाद जॉब ऑप्शंस और उनकी सैलरी के बारे में भी थोड़ी जानकारी ली है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।