12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें? | 12vin Arts ke bad kaun sa course Karen

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ’12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें?’। 

12th आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें? आर्ट्स से 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स कर सकते हैं? आर्ट्स से 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करना चाहिए? 

दोस्तों 10वीं पास करने के बाद हर विद्यार्थी को साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से कोई एक स्ट्रीम चुनना होता है। 

बहुत से विद्यार्थी 10वीं के बाद कक्षा 11वीं और 12वीं में arts लेकर पढ़ाई करते हैं। 

12वीं पास करने के बाद उनमें से बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि अब 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें? या 12th Arts के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे। 

यहां हम, arts से 12वीं पास करने के बाद उपलब्ध सबसे अच्छे और popular courses के बारे में बात करेंगे। 

आज हम जानेंगे

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें?

12वीं आर्ट्स के बाद विद्यार्थियों के पास courses में निम्नलिखित मुख्य विकल्प हैं-

  • BA (Bachelor of Arts)
  • BA LLB 
  • BHM (Bachelor of Hotel Management)
  • BBA (Bachelor in Business Administration)
  • Bachelor in fashion designing
  • Bachelor of fine Arts
  • BJMC (Bachelor in Journalism and Mass Communication)
  • Bachelor of Science (Hospitality and Travel)
  • etc.

ये सभी 12वीं arts के बाद bachelor level यानी under graduation courses हैं। 

12वीं के बाद ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन करने के लिए ही जाते हैं, और आर्ट्स के विद्यार्थी 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में ऊपर बताए गए किसी कोर्स में ही दाखिला लेते हैं। 

11वीं और 12वीं में आर्ट्स से पढ़ाई किए विद्यार्थी under graduation में science या commerce वाले courses के लिए नहीं जा सकते हैं। 

12वीं arts के बाद ये जो अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज हैं, उनके बारे में हम आगे थोड़ा विस्तार से बात करेंगे। पर उससे पहले –

12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

ऐसा भी नहीं है कि 12वीं के बाद विद्यार्थियों को अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए ही जाना होगा। 

इसके अलावा बनाने के बाद विद्यार्थियों के पास डिप्लोमा कोर्स करने का विकल्प भी होता है। 

12th arts के बाद diploma courses में –

  • डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन
  • डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज
  • डिप्लोमा इन टूरिज्म
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
  • आदि 

कुछ सबसे पॉपुलर डिप्लोमा कोर्स हैं। 

under graduation courses के 3 साल के मुकाबले डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1-2 साल की होती है। 

Diploma मिल जाने के बाद उम्मीदवारों को अपने संबंधित क्षेत्र में नौकरी भी आसानी से मिल जाती है।

जिन उम्मीदवारों को जल्दी नौकरी चाहिए होती है, या जो कोई टेक्निकल कोर्स करना चाहते हैं, वे 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेते हैं। 

12वीं आर्ट्स के बाद सर्टिफिकेट कोर्स

12वीं के बाद विद्यार्थियों के पास सर्टिफिकेट कोर्स करने का विकल्प भी रहता है। 

डिग्री और डिप्लोमा के मुकाबले सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि और भी कम होती है। 

ये सामान्यतः  job oriented short term (6 months- 1 year) courses होते हैं। इनमें –

  • Certificate in Journalism and Mass Communication
  • Certificate in Photography
  • Certificate in Event Management
  • Certificate in Digital Marketing
  • Certificate in Graphic Designing
  • Certificate in Interior Designing
  • Certificate in Fashion Designing
  • आदि

कुछ मुख्य courses हैं। 

अगर विद्यार्थियों की रूचि हो और वे इसमें घर बनाना चाहते हैं तो वे 12वीं arts के बाद इन certificate courses के लिए भी जा सकते हैं। 

कई नौकरियों में कुछ विशेष certificate courses की मांग की जाती है, वैसे में विद्यार्थी उन courses को करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

12वीं आर्ट्स के बाद अंडरग्रेजुएशन कोर्स

अब हम ऊपर बताए गए उन अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस के बारे में एक एक करके बात कर लेते हैं –

BA (Bachelor of Arts)

आर्ट्स से 12वीं पास करने वाले ज्यादातर विद्यार्थी अंडर ग्रेजुएशन में बीए ही करते हैं। 

इसमें arts stream के किसी भी विषय में आप ऑनर्स कर सकते हैं और आगे उसी सब्जेक्ट के स्पेशलिस्ट भी बन सकते हैं। 

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी ग्रेजुएशन में बीए ही करते हैं। 

BA LLB 

अगर आप कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं और वकील बनना चाहते हैं तो 12वीं arts के बाद BA LLB के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 

इसमें आप BA और LLB साथ में करते हैं, और इसकी कुल अवधि 5 वर्ष की हो जाती है। 

BA LLB करने के बाद आप आगे सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं। 

BHM (Bachelor of Hotel Management)

Hotel management आज के समय में सबसे अच्छे करियर ऑप्शंस में से एक है। 

12वीं आर्ट्स के बाद आप होटल मैनेजमेंट में बैचलर कोर्स कर सकते हैं। 

होटल मैनेजमेंट कोर्स में भी अलग-अलग specialities होते हैं, आप इसमें management, food and beverage आदि किसी में भी जा सकते हैं।

BBA (Bachelor in Business Administration)

अगर आप आगे जाकर बिजनेस करना चाहते हैं और जिसके लिए 12वीं के बाद बिजनेस की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो BBA आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। 

12वीं के बाद 3 साल का BBA पूरा करने के बाद आप masters में MBA कर सकते हैं, जो कि काफी popular course है।

Bachelor in fashion designing

Fashion Designing भी आज के समय में काफी पॉपुलर करियर field बन चुका है।

यदि आपके फैशन डिजाइनिंग में रुचि है तो 12वीं आर्ट्स के बाद आप Bachelor in fashion designing का कोर्स कर सकते हैं। 

Fashion Designing का कोर्स कर लेने के बाद विद्यार्थी के पास designer के रूप में करियर के काफी अच्छे और इंटरेस्टिंग ऑप्शंस रहते हैं ।

BJMC (Bachelor in Journalism and Mass Communication)

12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स रुचि होने पर इस कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं। 

Journalism and Mass Communication भी आज एक अच्छा career option है। 

इस बैचलर डिग्री के बाद विद्यार्थी creative writing और film making जैसे fields में डिप्लोमा करके इस क्षेत्र में और भी अच्छा करियर बना सकते हैं।

12वीं आर्ट्स के बाद कौन-सा कोर्स करना चाहिए?

यहां पर इस सवाल का मतलब है कि 12वीं आर्ट्स के विद्यार्थियों को अंडर ग्रेजुएशन यानी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट में से कौन सा कोर्स करना चाहिए? 

तो, हालांकि इन तीनों में, degree courses को सबसे ज्यादा मान्यता दी जाती है। 

Degree courses की अवधी भी ज्यादा होती है, इसमें आपको ज्यादा और विस्तार से आपके कोर्स के बारे में पढ़ाया जाता है। 

इसलिए अगर आप डिग्री कोर्स करते हैं तो आपको ज्यादा अच्छे पद पर नौकरी मिल सकती है। 

डिग्री के बाद डिप्लोमा आ जाता है, और उसके बाद certificate courses. 

Diploma और certificate courses भी अपनी जगह पर अच्छे हैं, मुख्य तौर पर इनकी अवधी ही इनके बीच अंतर करती है। 

विद्यार्थि को अपनी रूचि और career के अनुसार भी देखना चाहिए कि उन्हें 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए।

12वीं के बाद आर्ट्स वाले स्टूडेंट क्या करें?

12वीं के बाद arts students बीए, होटल मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, मास कम्यूनिकेशन, बीए-एलएलबी, इवेंट मैनेजमेंट, टीचर ट्रेनिंग कोर्स आदि में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद साइंस ले सकता हूं?

आर्ट्स से 12वीं कर लेने के बाद दोबारा साइंस पढ़ने के लिए आपको फिर से कक्षा 11वीं में साइंस स्ट्रीम में दाखिला लेना होगा। आप 12वी आर्ट्स के बाद ग्रेजुएशन में साइंस का कोई कोर्स नहीं कर सकते हैं।

कला का छात्र भविष्य में क्या बन सकता है?

Arts students के लिए भविष्य में कई करियर options हैं। वे teacher, writer, government officer, advocate आदि समेत और भी कई करियर ऑप्शंस में से किसी के लिए जा सकते हैं।

आर्ट से डॉक्टर कैसे बने?

Arts की पढ़ाई करके आप डॉक्टर नहीं बन सकते हैं। डॉक्टर बनने के लिए साइंस में मेडिकल की पढ़ाई करना जरूरी है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें? 

यहां हमने आपको 12वीं आर्ट्स के बाद उपलब्ध सारे courses के विकल्पों के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *