2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? | 2024 board pariksha ki taiyari kaise karein

2023 की बोर्ड की परीक्षाएं संप्पन हो चुकी हैं, और ज्यादातर state boards और केंद्रीय बोर्ड (CBSE) के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं। 

2023 में 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी 10वीं कक्षा में एवं 11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थी 12वीं कक्षा में जाएंगे, और अगले साल 2024 में बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे। 

बोर्ड की परीक्षाएं काफी महत्वपूर्ण होती हैं, इसीलिए 10वीं और 12वीं में गए विद्यार्थी अभी से ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की तरफ देखेंगे। 

और अच्छे परिणाम के लिए उन्हें पूरे साल यानी अभी से ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लग जाना चाहिए। 

इसी में, अभी उन विद्यार्थियों के मन में यह एक सवाल जरूर होगा कि 2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उन्हें 2024 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए?

2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए ध्यान में रखने वाली बातों पर चर्चा करेंगे। 

जानेंगे कि किस तरह से आप पढ़ाई करते हुए 2024 की बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

आज हम जानेंगे

2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए –

  • अपने सभी subjects को पर्याप्त समय दें।
  • सिलेबस को अच्छे से देखें, और उसके अनुसार ही पढ़ाई करें।
  • खुद से notes बनाएं, जिससे आप व्यवस्थित तरीके से पढ़ सकेंगे।
  • परीक्षा से पहले पूरा सिलेबस कंप्लीट करें और रिवीजन भी करें 
  • Preboard या पहले होने वाली परीक्षाओं में बैठकर अपनी गलतियों को सुधार लें।
  • समय बर्बाद ना करें, टाइमटेबल बनाकर नियमित तौर पर पढ़ाई करें।
  • पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
  • आदि।

ये सब कुछ ऐसे बिंदु हैं जिनका विद्यार्थी ध्यान रख सकते हैं आने वाले 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए। 

अब हम एक-एक करके इन बिंदुओं पर थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं। 

अपने सभी subjects को पर्याप्त समय दें-

चाहे आप 10वीं में हों या 12वीं में आपके जितने भी सब्जेक्ट हैं उन सभी को आपको पर्याप्त समय देना होगा। 

जाहिर है कुछ विषय मुश्किल तो कुछ विषय उनकी तुलना में आसान होते हैं, लेकिन सभी विषयों के अंक जरूरी है इसीलिए सभी को अच्छे से पढ़ना भी जरूरी है। 

हां, आपको जो विषय थोड़े ज्यादा मुश्किल लगते हैं बेशक आपको उनमें ज्यादा समय देना चाहिए, लेकिन साथ-साथ जो आसान विषय हैं उन्हें भी कंप्लीट करना जरूरी है ताकि उनमें भी आपके ज्यादा से ज्यादा अंक आ सकें। 

आप अपने अनुसार तय करे कि आपको किस विषय को कितना समय देना है, कि आप सभी में अच्छे अंक ला सकें। 

सिलेबस के अनुसार ही पढ़ाई करें –

Syllabus सभी वर्षों में सामान ही रहता है, और बदलने पर भी इसमें बहुत थोड़ा बदलाव ही होता है। 

साल के शुरुआत से ही आपके पास सिलेबस होगा, हर विषय के लिए उस सिलेबस को अच्छे से देख ले और उसी के अनुसार पढ़ाई करें। 

कौन से चैप्टर से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, किससे किस तरह के प्रश्न आते हैं, इन सभी की जानकारी आपको सिलेबस से लगभग मिल जाती है, और आपको उसी अनुसार हर विषय की पढ़ाई करनी चाहिए। 

10वीं और 12वीं दोनों के लिए सिलेबस के अनुसार अच्छे से पढ़ाई करना जरूरी है। 

खुद से notes बनाएं –

बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को खुद से हर विषय के हर चैप्टर्स के नोट बनाने चाहिए। 

परीक्षा से पहले खुद से बनाए हुए नोट्स को पढ़ने का काफी फायदा होता है। 

नोट्स में आप अपने अनुसार जरूरी बातों को शॉर्ट में लिखते हैं, जिसे परीक्षा के समय कब समय में पढ़कर आप जल्दी समझ सकते हैं।

और इसीलिए परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। 

दसवीं और बारहवीं दोनों ही में सभी जरूरी विषयों का अच्छे से नोट्स बनाना भी जरूरी है, ताकि परीक्षा के समय आसानी से चीजों का रिवीजन किया जा सके।

इन्हें भी पढ़ें

पूरा सिलेबस कंप्लीट करें और रिवीजन भी करें –

बोर्ड परीक्षा के आने तक हर विद्यार्थी के लिए पूरे सिलेबस को कम से कम एक बार तो अच्छे से पूरा कर लेना बहुत जरूरी होता है। 

वैसे तो कई विद्यार्थी परीक्षा से पहले दो से तीन बार पूरा सिलेबस कंप्लीट करते हैं। 

अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो आपके लिए और भी अच्छा है। 

पर बोर्ड से पहले कम से कम एक बार तो पूरा सिलेबस कंप्लीट और उसका रिवीजन कर लेना बोर्ड में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी हो जाता है। 

जाहिर है आप जितनी ज्यादा पर चीजों को पढ़ेंगे आपको वह उतने ही अच्छे से याद रहेंगे। 

2024 तक आपके पास syllabus complete करने के लिए काफी समय है, परीक्षा से पहले तक आप आसानी से यह कर सकते हैं।

Pre Board exams में बैठें –

बोर्ड परीक्षा में बैठने से पहले pre board या फिर बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले FA और half yearly exams से बैठना भी बहुत जरूरी है। 

इससे विद्यार्थी अपनी गलतियां सुधार सकते हैं, जिससे वे फाइनल बोर्ड परीक्षा में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। 

इन परीक्षा में बैठने से विद्यार्थियों को आइडिया मिलता है कि किस तरह के प्रश्न आते हैं, किस तरह से टाइम मैनेजमेंट करना है आदि। 

इससे आप एक तरह से परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं और असल परीक्षा में ज्यादा अंक ला सकते हैं। 

12वीं से पहले प्री बोर्ड लेने का भी यही मकसद होता है कि विद्यार्थियों को अच्छे से फाइनल बोर्ड के लिए तैयार किया जा सके। 

Timetable बनाकर regular पढ़ाई करें –

अगर आप बोर्ड की सही से तैयारी करना चाहते हैं तो आपको एक टाइम टेबल बनाकर नियमित तौर पर पढ़ाई करना भी जरूरी है। 

जाहिर है आप तैयारी तो पूरे साल ही करेंगे पर हर रोज के लिए भी आपका पढ़ाई के लिए एक fixed रूटीन होना जरूरी है।

टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ने से आप समय की बर्बादी करने से बचेंगे। 

सिलेबस को देखकर और फिर अपने हिसाब से एक टाइम टेबल बनाएं और जहां तक हो सके उसे स्ट्रिक्टली फॉलो करें। 

इसमें यह भी है कि टाइम टेबल हर किसी के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। 

स्वास्थ्य का ध्यान रखें –

बहुत से विद्यार्थी पढ़ाई में इस महत्वपूर्ण बिंदु को इग्नोर करते हैं। 

लेकिन ज्यादा और अच्छे से पढ़ने जितना ही जरूरी है कि आप अपने स्वास्थ्य का भी उतना ही ध्यान रखें। 

ऐसा नहीं है कि आप हमेशा पढ़ते रहें और इससे आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़े। 

आपको खानपान का और अपने नींद आदि का भी सही से ध्यान रखना है, इन सभी को एक साथ balance करके चलना होगा। 

बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी क्यों जरूरी है?

हालांकि इसका जवाब विद्यार्थियों के पास होता ही है, कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इनमें अच्छे अंक लाना जरूरी है। 

बोर्ड परीक्षाओं के अच्छे से तैयारी जरूरी है ताकि आप बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे से अच्छे अंक ला सके। 

दसवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद आपको साइंस कॉमर्स या आर्ट्स में से कोई एक चुनना होता है। 

आप जो पढ़ना चाहते हैं उसके लिए जरूरी है कि आप 10वीं में उसके अनुसार अंक भी लाएं। 

जैसे कि कम अंक लाने पर आप साइंस स्ट्रीम नहीं ले पाएंगे, इसीलिए दसवीं बोर्ड की अच्छे से तैयारी करना जरूरी हैं। 

12वीं बोर्ड के बाद आप जो भी पढ़ना चाहते हैं उसके कोर्स में कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं। 

उस दाखिले के लिए आपकी 12वीं बोर्ड के अंक जरूरी हो जाते हैं, इसीलिए 12वीं बोर्ड की भी अच्छे से तैयारी करना जरूरी है।

क्या 2024 में बोर्ड बनने जा रहे हैं?

CBSE के अनुसार 2024 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। State boards की परीक्षाएं भी उसी के आसपास आयोजित होंगी।

एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए क्या करें?

इसके लिए आपको पढ़ाई करके उस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी होगी। अच्छे नंबर के लिए आपको कई सख्त नियम फॉलो करने होंगे।

क्या मैं 1 महीने में बोर्ड में 90% स्कोर कर सकता हूं?

वैसे तो बोर्ड की तैयारी के लिए समय चाहिए। लेकिन अगर आप सही रणनीति के साथ तैयारी करते हैं तो हो सकता है कि आप 1 महीने में भी 90% marks ले आएं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने 2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इस बारे में चर्चा की है। 

यहां हमनें कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की है जिनका 2024 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए helpful रहा होगा, इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बेझिझक पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *