दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की फीस कितनी है? | DPS ki fees kitni hai

दिल्ली पब्लिक स्कूल की फीस कितनी है? दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ने में कितना खर्च आता है? DPS की फीस कितनी होती है? ये सारे सवाल कई सारे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के मन में भी आते हैं, क्योंकि दिल्ली पब्लिक स्कूल को देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक माना जाता है, Delhi public school society भारत में स्कूली स्तर पर शिक्षा उपलब्ध कराने के सबसे बड़े संस्थानों में से एक है।

वहां से विद्यार्थी और उनके अभिभावक चाहते हैं की वे DPS से पढ़ाई करें।

आज यहां इस लेख में हम मुख्यतः दिल्ली पब्लिक स्कूल की फीस के बारे में जानेंगे।

DPS का जितना बड़ा नाम है उसकी शिक्षा की गुणवत्ता और फीस भी उतनी ही ज्यादा होती है, इस में दाखिले से पहले इसकी फीस की पूरी जानकारी ले लेना जरूरी है।

यहां हम डीपीएस की फीस के साथ साथ इसमें एडमिशन से संबंधित दूसरी जरूरी जानकारी जैसे दाखिले की प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा के पैटर्न इत्यादि के बारे में भी चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

DPS क्या है?

इतना तो सबको पता रहता ही है, और नाम से भी स्पष्ट है की डीपीएस का मतलब दिल्ली पब्लिक स्कूल है।

जब भारत के सबसे नामी स्कूलों की बात आती है तो उसमें डीपीएस का नाम top स्कूलों में रहता है।

हो सकता है कुछ लोगों को ना पता हो, कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि भारत के कई राज्यों में है।

बल्कि भारत के साथ-साथ इनकी विदेशों में भी अपने नियंत्रण में स्कूलों की एक बड़ी संख्या है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल नई दिल्ली में CBSE (Central board of secondary education) यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है।

मुख्य राज्यों के बहुत सारे शहरों में DPS schools होते हैं, जिनमें विद्यार्थियों को quality education प्रदान की जाती है।

Delhi Public School की फीस कितनी होती है?

दिल्ली पब्लिक स्कूल की फीस की बात करें तो अलग-अलग राज्यों में जो DPS होते हैं उन सब की फीस में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है, पर एक on average fees सभी DPS’s की लगभग एक समान ही होती है।

असल में अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित होती है। शुरू से बात करें तो,

नर्सरी से यूकेजी तक के लिए

  • प्रवेश शुल्क लगभग 63000 रुपए
  • वार्षिक सत्र शुल्क लगभग 17500 रुपए
  • कॉशन मनी 15000 रुपए (जो रिफंडेबल होती है)
  • त्रैमासिक शिक्षण शुल्क लगभग 10,000 रुपए
  • Almanac, I’d card और escort card आदि के लिए 1000 रुपए यानी कुल मिलाकर लगभग 107000 रुपए रहती है।

कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के लिए

  • प्रवेश शुल्क लगभग 63000 रुपए
  • वार्षिक सत्र शुल्क लगभग 18500, कॉशन मनी लगभग 15000(refundable)
  • त्रैमासिक शिक्षण शुल्क 10500 रुपए
  • Almanac, I’d card और escort card आदि के लिए ₹1000 यानी कुल मिलाकर लगभग 108000 रुपए रहती है।

कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के लिए

  • प्रवेश शुल्क 63000
  • वार्षिक सत्र शुल्क 18500
  • कॉशन मनी(refundable) 15000 रुपए
  • त्रैमासिक शिक्षण शुल्क 11100 रुपए
  • Almanac, I’d card और escort card आदि के लिए 1000 रुपए यानी कुल मिलाकर लगभग 108600 रुपए रहती है।

कक्षा IX – Xवीं के लिए

  • प्रवेश शुल्क 70,000 रुपए
  • वार्षिक सत्र शुल्क 18,500 रुपए
  • कॉशन मनी (रिफंडेबल) 15,000 रुपए
  • त्रैमासिक शिक्षण शुल्क 11,100 रुपए
  • अल्मनैक(Almanac), आईडी और एस्कॉर्ट कार्ड आदि के लिए 1,000 रुपए जो कि कुल मिलाकर लगभग 1,15,600 रुपए हो जाती है।

DPS में कक्षा 11वीं में दाखिले की फीस stream (science, commerce, arts) के हिसाब से कुछ अलग होती है।

Administrative charge तीनों ही streams के लिए 28,000 रुपए और वार्षिक सत्र शुल्क 18,500 रुपए रहता है।

त्रैमासिक शिक्षण शुल्क विज्ञान के लिए 13500 रुपए और बाकी दोनों के लिए 12900 रुपए रहती है। Almanac, I’d card और escort card आदि के लिए सबकी फीस 1,000 रुपए होती है।

असल में फीस की सही जानकारी के लिए सबसे अच्छा रहता है कि आप स्कूल में जाकर ही इसकी जानकारी प्राप्त कर ले।

In person आपको पूरे fee structure की अच्छे से जानकारी दी जाती है। इसीलिए कॉलेज वेबसाइट या अन्य कहीं पर फीस के बारे में पढ़ने से अच्छा स्कूल जाकर ही इसके बारे में पता करना है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिले के लिए योग्यता

निचली कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती है, जरूरी योग्यता बस पिछली कक्षा में सफल समापन ही है।

अलग-अलग कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयु मानदंड भी निर्धारित होते हैं, आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 12 साल से ज्यादा होनी चाहिए, कक्षा नौवीं के लिए 13+, दसवीं के लिए 14+ और 11वीं में दाखिले के लिए उम्र 15+ होनी चाहिए।

एडमिशन के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है जो सामान्यत: मार्च के पहले हफ्ते से लेकर तीसरे हफ्ते तक होता है।

आवेदकों को अपने वर्तमान विद्यालय की यूनिफार्म में आना अनिवार्य होता है और साथ ही एक वैध पहचान पत्र साथ रखना भी ज़रूरी रहता है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिला कैसे ले सकते हैं?

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया दूसरे के शिक्षण संस्थान की तरह ही होती है।

आज के समय में जहां सारे काम ऑनलाइन होते हैं, इसी में आप डीपीएस में दाखिले के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको जिस भी दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिला लेना है उसकी वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है, रजिस्ट्रेशन के समय आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होते हैं जिन की जानकारी आपको वहीं पर मिल जाएगी।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आग रजिस्ट्रेशन फीस भर देंगे। उसके बाद आप जिस भी कक्षा में दाखिला चाहते हैं उसके लिए आवेदन फॉर्म भर कर submit कर देना है।

एडमिशन मिल जाने के बाद आपको स्कूल के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा, classes आदि से संबंधित सारी जानकारी आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने DPS की फीस के बारे में बात की है, कि दिल्ली पब्लिक स्कूल की फीस कितनी रहती है। 

उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल ऑफ लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *