केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | Chemistry mein kitne subject hote hain

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं?’।

दोस्तों विज्ञान की सबसे मुख्य विषयों में से एक विषय केमिस्ट्री यानी रसायन शास्त्र होती है। 

10वीं कक्षा तक तो हर विद्यार्थी को केमिस्ट्री विषय अनिवार्य रूप से पढ़ना होता है। 

10वीं के बाद यदि वे साइंस स्ट्रीम चुनते हैं, तो उसमें भी (maths और bio दोनों में) उन्हें केमिस्ट्री पढ़ना होता है। 

और फिर आगे भी वे चाहें तो केमिस्ट्री लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। 

कई विद्यार्थियों के मन में जिन्हें विज्ञान के विषयों की पूरी जानकारी नहीं होती, शुरुआत में केमिस्ट्री विषय से संबंधित एक सवाल हो सकता है कि केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं? 

या केमिस्ट्री में कितने विषय होते हैं? 

केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

साथ ही इसमें हम ‘बीएससी केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं’ इस टॉपिक को भी कवर करेगें, क्यूंकि यह भी इससे संबंधित एक काफी महत्वपूर्ण प्रश्न है, जो कई विद्यार्थियों के मन में रहता है।

आज हम जानेंगे

केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

केमिस्ट्री यानी रसायन शास्त्र विज्ञान की एक महत्वपूर्ण शाखा है। केमिस्ट्री विषय के अंतर्गत ‌इसकी निम्नलिखित शाखाएँ (branches) हैं- 

  • physical Chemistry (भौतिक रसायन)
  • inorganic chemicals (अकार्बनिक रसायन)
  • organic chemistry (कार्बनिक रसायन)
  • analytical chemistry (वैश्लेषिक रसायन)
  • Biochemistry (जीव रसायन)
  • industrial chemicals (औद्योगिक रसायन)
  • medicinal chemicals (औषधीय रसायन)
  • nuclear chemistry (नाभिकीय रसायन)
  • agricultural chemicals (कृषि रसायन)
  • environmental chemistry (पर्यावरणीय रसायन)
  • green chemistry (हरित रसायन)

यह सारे केमिस्ट्री के अंतर्गत आने वाले केमिस्ट्री की ही शाखाएं हैं, जिन्हें हम केमिस्ट्री के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स कह सकते हैं। 

असल में तो केमिस्ट्री खुद ही एक सब्जेक्ट है, जिसका हम विज्ञान के अंतर्गत अध्ययन करते हैं। 

जैसे-जैसे हम केमिस्ट्री का विस्तार से अध्ययन करते हैं, वैसे-वैसे उसके अंतर्गत उसकी शाखाएं बनती हैं। 

वैसे सामान्यतः तो हम केमिस्ट्री को एक ही विषय के रूप में पढ़ते हैं जिसके अंतर्गत इसके अलग-अलग टॉपिक्स पढ़ने होते हैं। 

Chemistry subject के बारे में थोड़ा बात करें तो, इसमें mainly substances (पदार्थ), उनके structure, composition, properties, फिर chemicals, chemical reactions, chemical properties आदि के बारे में ही पढ़ना होता है। 

Chemistry में हमें atoms, ions और molecules के बारे में पढ़ना होता है कि किस तरह से मिलकर वे elements (तत्व) और compounds (यौगिक तत्व) बनाते हैं। 

इसके साथ-साथ केमिस्ट्री में, physics की तरह पदार्थ और ऊर्जा यानी matter और energy के बीच के संबंधों के बारे में भी पढ़ना होता है। 

12वीं के बाद ग्रेजुएशन और फिर आगे पोस्ट ग्रेजुएशन में अगर विद्यार्थी केमिस्ट्री विषय को लेकर पढ़ते हैं तो वहां उन्हें इसका बहुत ही विस्तार से अध्ययन करना होता है, और उसमें ऊपर बताए गए यह सारे subjects/topics पढ़ने होते हैं। 

अब हम एक-एक करके केमिस्ट्री के अंतर्गत आने वाले इन subjects/topics में से कुछ के बारे में थोड़ा संक्षिप्त में जान लेते हैं –

Physical Chemistry

Physical Chemistry में हम chemical systems में होने वाले घटनाओं आदि को physical concept के आधार पर समझते हैं। 

बेसिकली इसके अंतर्गत केमिस्ट्री के ऐसे नियम आते हैं जो physical concepts से संबंधित होते हैं।

Inorganic chemicals

Inorganic chemistry का मतलब बेसिकली है कि इसके अंतर्गत ऐसे पदार्थ के बारे में पढ़ा जाता है जिसमें की कार्बन नहीं होता है। 

Inorganic compound वो होते हैं जिसमें कार्बन हाइड्रोजन बॉन्ड नहीं होता है, और इसके अंतर्गत हमें ऐसे ही पदार्थ के बारे में पढ़ना होता है।

Organic chemistry

Inorganic chemistry के विपरीत ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में हम वैसे chemical compounds के बारे में पढ़ते हैं जिनमें कार्बन हाइड्रोजन बॉन्ड होता है, यानी basically ऐसे compounds जिनमें कार्बन पाया जाता है। 

Biochemistry

Biochemistry में छोटे-छोटे जीवो में उपस्थित रासायनिक गुणों का अध्ययन तथा जंतुओं और वनस्पति में उसे प्राप्त होने वाले रासायनिक द्रव्यों का अध्ययन उनका संगठन तथा गुणों का ज्ञान प्राप्त किया जाता है।

Agricultural chemicals

Agriculture Chemistry रसायन विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जैवनाशक पदार्थों (biocidal substances) का निर्माण किया जाता है। 

इन पदार्थों के साथ ही मृदा (soil) आदि का अध्ययन करके कृषि उपज बढ़ाने के तरीकों की खोज जाती है।

इसी तरह केमिस्ट्री के अलग-अलग शाखाओं में उनके नाम के हिसाब से उनसे संबंधित चीजों के बारे में पढ़ना होता है। 

इन्हें भी पढ़ें

बीएससी केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

अब इसी ‘केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं?’ प्रश्न से कई विद्यार्थियों का मतलब होता है कि यदि वे 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में बीएससी में केमिस्ट्री लेते हैं, तो उसमें उन्हें कितने सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं?

यानी बीएससी केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं? 

तो बीएससी केमिस्ट्री में यदि आप केमिस्ट्री में ऑनर्स करते हैं (जो कि ज्यादातर विद्यार्थी करते हैं) तो उसमें आपको कुल 3 साल की कोर्स अवधि के 6 semesters में अलग-अलग सेमेस्टर्स में निम्नलिखित सब्जेक्ट्स से पढ़ने होते हैं –

B.Sc Chemistry Semester 1 subjects

  • English Communication / Environmental Science    
  • Inorganic Chemistry – I    
  • Inorganic Chemistry – I Lab    
  • Physical Chemistry – I    
  • Physical Chemistry – I Lab    
  • GE – 1    

B.Sc Chemistry Semester 2 subjects

  • English Communication / Environmental Science
  • Physical Chemistry – II
  • Physical Chemistry – II Lab
  • Organic Chemistry – I
  • Organic Chemistry – I Lab
  • GE – 2

B.Sc Chemistry Semester 3 subjects

  • Inorganic Chemistry – I   
  • Organic Chemistry-II    
  • Physical Chemistry-III   
  • Inorganic Chemistry – I Lab   
  • Organic Chemistry-II Lab    
  • Physical Chemistry-III Lab    
  • SEC-1    

B.Sc Chemistry Semester 4 subjects

  •  Inorganic Chemistry-III
  • Inorganic Chemistry-III Lab
  • Organic Chemistry-III
  • Organic Chemistry-III Lab
  • Physical Chemistry-IV
  • Physical Chemistry-IV Lab
  • SEC -2

B.Sc Chemistry Semester 5 subjects

  • Organic Chemistry-IV   
  • Organic Chemistry-IV Lab    
  • Physical Chemistry-V    
  • Physical Chemistry-V Lab    
  • DSE-1    
  • DSE-2    
  • DSE-2 Lab

B.Sc Chemistry Semester 6 subjects

  • Inorganic Chemistry-IV
  • Inorganic Chemistry-IV Lab
  • Organic Chemistry-V
  • Organic Chemistry-V Lab
  • DSE-3
  • DSE-4
  • DSE-4 Lab

बीएससी ऑनर्स में आपका कोई एक ही मुख्य सब्जेक्ट होता है। 

सभी semesters में आपको अपना मुख्य सब्जेक्ट पढ़ना होता है। 

पहले के कुछ semesters में आपको कुछ एडिशनल सब्जेक्ट्स भी पढ़ने होते हैं। 

केमिस्ट्री में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

केमिस्ट्री के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स में भौतिक रसायन, अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, जीव रसायन, औद्योगिक रसायन, औषधीय रसायन आदि आते हैं।

बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

B.Sc Chemistry honors के मुख्य विषयों में Organic Chemistry, Inorganic Chemistry, Physical Chemistry और Analytical Chemistry आदि हैं।

केमिस्ट्री ऑनर्स स्टूडेंट का भविष्य क्या है?

Chemistry honors के बाद विद्यार्थी Teacher, Professor, Lab assistant, Scientist, Chemist आदि जैसे कई career options की तरफ़ जा सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं’ इस विषय पर जानकारी प्राप्त की है। 

साथ ही यहां हमने, बीएससी केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में जाना है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *