जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | GNM mein kitne subject hote Hain

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?’। 

जीएनएम कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं? 

जीएनएम में कितने विषय होते हैं? 

दोस्तों 12वीं पूरी करने के बाद बहुत से विद्यार्थी नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, जिसके लिए वे नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेते हैं। 

भारत में सबसे लोकप्रिय नर्सिंग कोर्स में एक नाम जीएनएम का भी आता है। 

12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी जीएनएम में दाखिला लेते हैं। 

अन्य किसी‌ भी कोर्स की तरह जीएनएम में दाखिला लेने की सोचने वाले विद्यार्थियों के मन में भी इस कोर्स से संबंधित कई सवाल रहते हैं। 

इनमें से एक महत्वपूर्ण सवाल यह रहता है कि जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? 

जीएनएम कोर्स में कितने विषय पढ़ने होते हैं?

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

यहां हम जीएनएम कोर्स के दौरान पढ़े जाने वाले सारे विषयों की बात करेंगे। 

यदि आप भी जीएनएम में दाखिला लेना चाहते हैं, और इसके सभी विषयों की जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

जीएनएम कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को कुल मिलाकर 16 से 17 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। 

जीएनएम के पहले साल में 5 सब्जेक्ट, दूसरे साल में भी 5 सब्जेक्ट और तीसरे साल में 6 से 7 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। 

जीएनएम कोर्स की कुल अवधि 3 वर्ष की होती है, जिसमें विद्यार्थियों को पहले, दूसरे और तीसरे साल में क्रमशः 5, 5 और 6-7 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।

GNM का पुरा नाम General Nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) होता है। 

यह भारत में सबसे लोकप्रिय नर्सिंग courses में से एक है। 

नर्सिंग लाइन में, बीएससी नर्सिंग के बाद डिप्लोमा स्तर पर ज्यादातर विद्यार्थी जीएनएम का कोर्स ही करते हैं। 

जीएनएम कोर्स में विद्यार्थियों को एक नर्स के रूप में बेहतर तरीके से काम करने के लिए पूरी तरह से ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाता है। 

जीएनएम कोर्स के सभी विषयों की सूची कुछ इस प्रकार है –

  1. Nursing Education
  2. Bio Science
  3. Nursing Foundations
  4. Nursing Administration & Ward Management
  5. Computer Education
  6. Medical-Surgical Nursing-I
  7. Medical-Surgical Nursing -II
  8. Behavioral Sciences
  9. Community Health Nursing-I
  10. Community Health Nursing-II
  11. Mental Health Nursing
  12. Child Health Nursing
  13. Co-curricular
  14. Community Health Nursing
  15. Professional Trends & Adjustments
  16. Midwifery & Gynaecological Nursing
  17. Introduction to Research and statistics

GNM फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

जीएनएम कोर्स में फर्स्ट ईयर में विद्यार्थियों को सामान्यत: कुल मिलाकर 5 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। 

जीएनएम के फर्स्ट ईयर में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स की सूची कुछ इस प्रकार है –

  • Nursing Foundations
  • Bio Science
  • Community Health Nursing
  • Behavioral Sciences
  • Computer Education

जीएनएम के पहले साल में सभी विद्यार्थियों को लगभग यही सारे विषय पढ़ने होते हैं। 

हालांकि कुछ अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में की बार इसमें से 1-2 विषय अलग हो सकते हैं। 

पर ज्यादातर कॉलेजों में जीएनएम के पहले साल में यही पांच विषय पढ़ने होते हैं। 

इन पांच विषयों में मुख्य विषयों के साथ एक या दो एडीशनल सब्जेक्ट भी होते हैं। 

सभी मुख्य विषय नर्सिंग की पढ़ाई से ही संबंधित होते हैं। 

जीएनएम कोर्स के पहले साल के अंत में विद्यार्थियों को परीक्षा पास करनी होती है, जिसके बाद ही वे सेकंड ईयर में प्रवेश पा सकते हैं। 

परीक्षा अच्छे अंको से पास करने के लिए विद्यार्थियों को सभी विषयों की अच्छे से पढ़ाई करना जरूरी है। 

GNM सेकंड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

जीएनएम कोर्स में सेकंड ईयर में भी विद्यार्थियों को सामान्यत: कुल मिलाकर 5 सब्जेक्ट ही पढ़ने होते हैं। 

जीएनएम के सेकंड ईयर में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स की सूची कुछ इस प्रकार है –

  • Mental Health Nursing
  • Medical-Surgical Nursing-I
  • Medical-Surgical Nursing -II
  • Co-curricular
  • Child Health Nursing

जीएनएम सेकंड ईयर में विद्यार्थियों को यही सारे विषय पढ़ने होते हैं। 

इसमें भी वही बात है कि, कुछ अलग अलग कॉलेजो में इन subjects में से एक या दो सब्जेक्ट अलग हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर या कहें लगभग सभी ही कॉलेजों में जीएनएम के दूसरे साल में यही सब्जेक्ट्स पढ़ने होते हैं। 

इनमें भी मुख्य सब्जेक्ट और एडीशनल सब्जेक्ट दोनों होते हैं। 

और विद्यार्थियों को सभी ही विषयों को अच्छे से पढ़ना होता है। 

तीसरे साल में जाने के लिए भी परीक्षा देनी होती है, और इसीलिए विद्यार्थियों को मुख्य विषयों और एडिशनल विषयों, दोनों की उसी हिसाब से तैयारी करनी होती है।

इन्हें भी पढ़ें

GNM थर्ड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

जीएनएम के थर्ड ईयर यानी तीसरे साल में विद्यार्थियों को कुल मिलाकर 7-8 सब्जेक्ट पढ़ने हो सकते हैं। 

जीएनएम के तीसरे साल को 2 भागों में बांट दिया जाता है। 

और दोनों भागों में विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय पढ़ने होते हैं। 

जीएनएम के तीसरे साल के पहले और दूसरे भाग में सामान्यतः विद्यार्थियों के चार-चार विषय पढ़ने होते हैं। 

GNM 3rd year part 1

जीएनएम थर्ड ईयर के पहले भाग में विद्यार्थियों को –

  • Community Health Nursing-I
  • Community Health Nursing-II
  • Midwifery & Gynaecological Nursing
  • Co-curricular

GNM 3rd year part 2

और जीएनएम थर्ड ईयर के दुसरे भाग में –

  • Introduction to Research and statistics
  • Nursing Education
  • Nursing Administration & Ward Management
  • Professional Trends & Adjustments

इसमें भी वही बात है कि हो सकता है किसी कॉलेज में आपको जीएनएम में तीसरे साल में कुछ विषय अलग दिखें। 

हालांकि ज्यादातर कॉलेजों में यही सारे विषय पढ़ने होते हैं।

जीएनएम की इंटर्नशिप में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

जीएनएम कोर्स की 3 साल की पढ़ाई के बाद विद्यार्थियों को 6 महीने की नर्सिंग की इंटर्नशिप भी करनी होती है। 

इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है, बल्की उन्हें अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ नर्सिंग का काम करना पड़ता है। 

पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए नर्सिंग के काम की ट्रेनिंग भी बहुत जरूरी होती है। 

और इसी के लिए उन्हें 6 महीने की इंटर्नशिप अनिवार्य रूप से करनी होती है। 

जीएनएम फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

जीएनएम फर्स्ट ईयर में विद्यार्थियों को कुल मिलाकर 5 सब्जेक्ट्स, Nursing Foundations, Bio Science, Community Health Nursing, Behavioral Sciences और Computer Education पढ़ने होते हैं।

जीएनएम नर्सिंग के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए?

फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए जीएनएम कोर्स अच्छा है। हालांकि कुछ दुसरे streams के विद्यार्थी भी जीएनएम कर सकते हैं।

जीएनएम का पेपर कैसे होता है?

जीएनएम में दाखिले के लिए कई प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती हैं। जीएनएम प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों का स्तर 10th और 12th level के Physics, Chemistry, Biology, Math, और English तक का ही रहता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?’ इस विषय पर चर्चा की है। 

जीएनएम के तीनों सालों को मिलाकर विद्यार्थियों को कुल 16-17 subjects पढ़ने होते हैं। 

उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपकी कई सवालों के जवाब मिले होंगे। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *