दोस्तों मेडिकल क्षेत्र हमेशा से ही करियर के सबसे मुख्य विकल्पों में से एक रहा है।
मेडिकल लाइन में विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग level पर अलग अलग medical courses उपलब्ध हैं, जिनके बाद विद्यार्थी एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
इसी में मेडिकल लाइन में nursing courses का चुनाव भी बहुत से विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है।
Nursing में GNM भी एक काफी लोकप्रिय नर्सिंग कोर्स है, हर साल काफी संख्या में विद्यार्थी GNM nursing कोर्स में दाखिला लेते हैं।
GNM कोर्स के बाद नर्सिंग में एक बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है।
जो विद्यार्थी जीएनएम कोर्स में दाखिला लेने की सोचते हैं उनके मन में यह सवाल निश्चय ही आता होगा कि जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है? या जीएनएम कोर्स करने में कितना खर्च आता है?
यहां इस आर्टिकल में हम जीएनएम कोर्स की फीस के बारे में ही बात करेंगे।
जानेंगे कि जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है? जीएनएम कोर्स करने में कितना खर्च आता है? विद्यार्थी कितने तक के खर्च में जीएनएम कोर्स की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं? आदि।
आज हम जानेंगे
जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
जीएनएम कोर्स की औसतन फीस सरकारी कॉलेजों में 30-40 हजार, से लेकर प्राइवेट कॉलेजों में 1-4 लाख रुपए तक हो सकती है।
जाहिर है, दूसरे किसी भी मेडिकल कोर्स की तरह जीएनएम कोर्स की फीस भी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में अलग-अलग होती है।
निश्चित तौर पर सरकारी कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस कम होती है।
वहीं यदि विद्यार्थी प्राइवेट कॉलेज से जीएनएम कोर्स करते हैं, तो उन्हें वहां सरकारी कॉलेज के मुकाबले काफी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है।
विद्यार्थी सरकारी कॉलेज से जीएनएम कोर्स की पढ़ाई 30 से 40 हजार में पूरी कर सकते हैं।
जबकि प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस 2 से 4 लाख तक जा सकती है।
अब अलग-अलग सरकारी कॉलेजों में भी इसमें अंतर होता ही है, और यही बात प्राइवेट कॉलेजों के लिए भी लागू होती है।
यदि विद्यार्थी का किसी अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज/University, जैसे कि ऐम्स या BHU आदि में दाखिला हो जाता है, तो वहां जीएनएम कोर्स की फीस और भी कम होती है, जबकि कुछ दूसरे सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
प्राइवेट कॉलेजों में तो जीएनएम कोर्स की फीस सरकारी की तुलना में काफी ज्यादा होती है, कुछ प्राइवेट कॉलेजों में आपको जीएनएम कोर्स के लिए 1 से 2 लाख रुपए फीस के तौर पर लग सकते हैं, वहीं देश के प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज इसके लिए 3 से 4 लाख या इससे भी थोड़ी ज्यादा फीस मांग सकते हैं।
अच्छे सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजर ना होता है, जिसमें आए अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेज मिलता है।
जबकि प्राइवेट कॉलेज में विद्यार्थी का merit बेसिस पर ही यानी कि 12वीं में आए अंकों के आधार पर एडमिशन हो जाता है।
हालांकि कुछ प्राइवेट कॉलेज भी जीएनएम नर्सिंग के कोर्स में दाखिले के लिए अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा लेते हैं, पर ज्यादातर प्राइवेट कॉलेजेस में जीएनएम के कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को कोई असुविधा नहीं होती।
gnm course fees in government college
दूसरे किसी भी कोर्स की तरह जीएनएम कोर्स की फीस भी सरकारी कॉलेजों में कम होती है।
सरकारी कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की औसतन फीस 30-40 हज़ार रुपए तक होती है।
प्रवेश परीक्षा पास करके बड़े सरकारी यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल जाने पर विद्यार्थी 10 से 15000 की फीस देकर भी जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं।
या फिर अगर मुझे कोई सामान्य सरकारी कॉलेज भी मिलता है तो भी प्राइवेट के मुकाबले तो उनकी फीस काफी कम ही होती है।
gnm course fees in private college
Private colleges में GNM की fees 2-4 लाख रुपए तक रहती है।
सामान्य प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम की फीस 1 से लेकर 2 लाख रुपए तक हो सकती है।
वहीं top colleges विद्यार्थियों से आसानी से जीएनएम के लिए 3 से 4 लाख या इससे भी ज्यादा की फीस मांग सकते हैं।
सरकारी कॉलेजों की तरह प्राइवेट कॉलेजों में दाखिले के लिए सामान्यतः प्रवेश परीक्षा जरूरी नहीं होती है, और यह भी प्राइवेट कॉलेजों का ज्यादा फीस लेने का एक मुख्य कारण है।
GNM course होता क्या है?
फुल फॉर्म से शुरू करें तो जीएनएम कोर्स का पूरा नाम general nursing and midwifery होता है।
जैसा कि नाम से पता चल रहा है, यह nursing का कोर्स है।
जो विद्यार्थी 12वीं के बाद मेडिकल लाइन में नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, जिन्हें एक कम फीस वाले और जल्दी नौकरी दिलाने वाली nursing course की तलाश हो उनके लिए जीएनएम कोर्स सबसे अच्छा हो सकता है।
GNM, nursing में 3.5 साल का एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें 3 साल की पढ़ाई और 6 महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है जिस दौरान विद्यार्थियों को नर्सिंग का काम सिखाया जाता है।
यह कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं, हालांकि ज्यादातर लड़कियां ही इसके लिए जाती हैं।
कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में नर्स के तौर पर काम करने के योग्य हो जाते हैं।
जीएनएम का कोर्स विद्यार्थी 12वीं के बाद कर सकते हैं, इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से जरूरी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है, हालांकि साइंस और उसमें भी बायोलॉजी स्ट्रीम को ज्यादा प्रेफर किया जाता है।
सरकारी कॉलेजों में जीएनएम कोर्स में दाखिला राज्य स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है, जो को हर राज्य में ली जाती है।
इन्हें भी पढ़ें
- जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है? | GNM course kitne saal ka hota hai
- जीएनएम के बाद डाक्टर कैसे बनें? | GNM ke baad doctor kaise Bane
GNM के लिए कुछ top colleges और उनकी fees
फीस के बारे में हमने कहा है कि, GNM course की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है।
सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस में अंतर होता है।
देश के कुछ अच्छे GNM colleges और उनकी फीस की सूची कुछ इस प्रकार है –
- Banaras Hindu University में जीएनएम की औसतन फीस ₹40,000 तक है।
- Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai में जीएनएम की औसतन फीस 43,000 रुपए है।
- Dr NTR University of Health Sciences, Vijayawada में जीएनएम की औसतन फीस 22,000 रुपए है।
- Jamia Hamdard, New Delhi में जीएनएम की औसतन फीस 2,25,000 रुपए है।
- Jagannath Gupta Institute of Medical Sciences and Hospital, Kolkata में जीएनएम की औसतन फीस 2,55,000 रुपए है।
- Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna में जीएनएम की औसतन फीस 1,38,000 रुपए है।
- Shri Guru Ram Rai University, Dehradun में जीएनएम की औसतन फीस 2,53,000 रुपए है।
- Sharda University, Greater Noida में GNM की औसतन फीस 2,50,000 रुपए है।
- Hind Institute of Medical Sciences, Barabanki में जीएनएम की औसतन फीस 1,62,000 रुपए है।
- Bharati Vidyapeeth, Pune में जीएनएम की औसतन फीस 1,35,000 रुपए है।
- Sri Guru Ram Das University of Health Sciences, Amritsar में जीएनएम की औसतन फीस 89,250 रुपए है।
- YBN University, Ranchi में जीएनएम की औसतन फीस 3,03,500 रूपए है।
- IIMT University, Meerut में जीएनएम की औसतन फीस 2,14,500 रुपए है।
- Maharishi Markandeshwar University, Solan में GNM ki fees 1,70,000 है।
- Peoples University, Bhopal में जीएनएम की फीस 1,92,000 है।
- Guru Nanak College of Nursing, Dhahan Kaleran में GNM की फीस 1,51,000 है।
- Lord Krishna College of Nursing, Datia में GNM की फीस 1,70,000 रुपए है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने जीएनएम कोर्स की फीस के बारे में बात की है।
वर्तमान में नर्सिंग कोर्सेज का चुनाव बहुत से विद्यार्थी करते हैं, और इसी में जीएनएम एक काफी लोकप्रिय नर्सिंग कोर्स है।
जो विद्यार्थी जीएनएम कोर्स में दाखिला चाहते हैं, उनके लिए इस की फीस के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है।
हमने इस लेख में इसी के बारे में बात की है, हमने जीएनएम कोर्स के कुछ कॉलेजों के नाम और उनकी फीस भी देखी।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
Main bsc nursing main next year main admission lena chahata hu aap meri government collage main admission karvane main help kare