नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है? | Nursing course ki fees kitni hai

दोस्तों मेडिकल क्षेत्र हमेशा से ही career के सबसे मुख्य विकल्पों में से एक है।

Medical field में विद्यार्थियों के लिए कई अलग-अलग courses उपलब्ध हैं, और उनमें से nursing भी एक काफी लोकप्रिय कोर्स है। 

हर साल काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी nursing courses का चुनाव करते हैं।

वर्तमान में medical sector के development को देखते हुए, nursing में एक बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। Nursing के बाद एक अच्छा करियर है इसीलिए बहुत से विद्यार्थी nursing courses की तरफ जाना चाहते हैं।

ऐसे में इस कोर्स से संबंधित एक बहुत ही कॉमन सवाल कई विद्यार्थियों के मन में आता होगा कि नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है? या nursing course करने में कितना खर्च आता है?

नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है?

यहां इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे। बात करेंगे कि नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है?

नर्सिंग कोर्स करने में कितना खर्च आता है? विद्यार्थी कितने तक के खर्च में नर्सिंग का कोर्स पूरा कर सकते हैं? आदि।

आज हम जानेंगे

Nursing course की फीस कितनी है?

सीधे यदि एक रकम में बात करें तो नर्सिंग कोर्स की फीस 10-20 हजार रुपए प्रति वर्ष से लेकर आगे 3-4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक भी जा सकती है।

असल में जब हम नर्सिंग कोर्स की बात करते हैं, तो हो सकता है कि कई विद्यार्थियों के मन में b.sc nursing course का नाम आता हो, पर नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग के अलावा और भी कई सारे nursing courses आते हैं, और उनकी fees अलग-अलग होती है। 

Nursing के अंतर्गत 

  • Degree nursing courses
  • Diploma nursing courses
  • Certificate nursing programmes

आते हैं। विधार्थी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर degree nursing courses कर सकते हैं जिनकी फीस अलग होती है।

फिर अंडर ग्रेजुएशन लेवल पर ही certificate और diploma nursing courses भी उपलब्ध हैं, जिनकी फीस अलग होती है।

फिर विद्यार्थी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से अपना नर्सिंग कोर्स करते हैं, फीस इस पर भी निर्भर करती है।

जाहिर है सरकारी कॉलेज में फीस कम (कुछ हजार रुपए प्रतिवर्ष), और private college में फीस ज्यादा होती है, depending की आपने किस nursing course का चुनाव किया है।

Nursing course की अवधि कितनी है, इससे भी फीस की रकम में काफी अंतर पड़ता है।

अब एक-एक करके इन अलग-अलग nursing courses और उनकी fees के बारे में जान लेते हैं।

Nursing में undergraduate degree courses और उनकी fees 

Nursing degree courses में undergraduate degree courses ही सबसे पहले आते हैं।

ज्यादातर विद्यार्थी 12th के बाद इन्हीं nursing courses की तरफ जाते हैं। 

Undergraduate degree nursing courses में निम्नलिखित कोर्स आते हैं – 

  • B.Sc. nursing – बीएससी नर्सिंग course की फीस औसतन  20,000 से 2.5 लाख प्रति वर्ष तक रहती है, इसकी अवधि सामान्यत: 4 वर्ष की होती है।
  • B.Sc. (Hons) (Nursing) – इस नर्सिंग कोर्स की फीस औसतन 40,000 – 1.75 लाख रुपए प्रति वर्ष, और अवधि 2 वर्ष की होती है।
  • Post Basic B.Sc. Nursing – नर्सिंग के इस कोर्स की फीस औसतन 40,000 – 1.75 लाख रुपए प्रति वर्ष और अवधि 2 साल का होता है।
  • Bachelor of science in nursing (Post Certificate) – यह नर्सिंग कोर्स भी 2 वर्ष की अवधि का होता है, और इसकी फीस औसतन वही 40,000 – 1.75 लाख तक रहती है।

Nursing में undergraduate certificate या diploma courses और उनकी fees

Nursing में अंडर ग्रेजुएशन लेवल पर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्सेज भी ऑफर किए जाते हैं, 12वीं के बाद विद्यार्थी अपनी preference के हिसाब से इन courses के लिए भी जा सकते हैं। 

Undergraduate diploma या certificate nursing courses में निम्नलिखित कोर्स आते हैं- 

  • A.N.M – इस कोर्स की फीस 10,000 से लेकर 60,000 रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है, इसकी अवधि 2 वर्ष की होती है।
  • G.N.M – इस कोर्स की fees औसतन 20,000 से लेकर 1.5 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है, इसकी अवधि 3 से 3.5 वर्ष की होती है।
  • Diploma in home nursing – यह नर्सिंग कोर्स 1 साल का होता है, इसकी फीस औसतन 20000 से लेकर 90000 तक हो सकती है।
  • Diploma in nursing administration – इस नर्सिंग कोर्स की फीस औसतन 20000 से लेकर 90,000 तक हो सकती है। यह नर्सिंग कोर्स 3 वर्ष का होता है।
  • Diploma in neuro nursing – nursing का यह कोर्स 2 साल का होता है, और इसकी फीस भी 20,000 से लेकर 90,000 तक हो सकती है।
  • Advanced diploma in ophthalmic care management – इस नर्सिंग कोर्स की fees 10,000 से लेकर 2 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है, यह कोर्स 2 साल का होता है।
  • Certificate in home nursing – यह नर्सिंग कोर्स 1 साल का होता है, और इसकी फीस 20,000 से लेकर 90,000 तक रहती है।
  • Certificate in care waste management (CHCWM) – यह नर्सिंग कोर्स 6 महीने की अवधि का होता है, इसकी फीस भी लगभग इतनी ही रहती है।
  • Certificate in primary nursing management (CPNM) – यह नर्सिंग कोर्स 1 साल का होता है, और इसकी फीस भी 20,000 से लेकर 90,000 तक हो सकती है।
  • Diploma in emergency and trauma care technician – इस नर्सिंग कोर्स की फीस भी 20,000 से लेकर 90000 तक हो सकती है।
  • Diploma in health assistant (DHA) – इस कोर्स की फीस भी 20-90 हज़ार तक रहती है।
  • Certificate course in ayurvedic nursing – यह नर्सिंग कोर्स 1 साल का होता है, और इसकी फीस भी वही 20-90 हजार तक रहती है।

Nursing में postgraduate degree courses और उनकी fees

Postgraduate degree nursing courses में निम्नलिखित कोर्स आते हैं –

  • MSc nursing – यह 2 साल का कोर्स है और इसकी फीस 1-4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।
  • MSc in child health nursing – यह नर्सिंग कोर्स भी 2 साल का होता है, और इसकी फीस भी 1-4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।
  • MSc in medical surgery nursing – इस नर्सिंग कोर्स की फीस भी औसतन  1 से लेकर 4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है और इसकी अवधि 2 वर्ष की है।
  • MSc in psychiatric nursing – यह नर्सिंग कोर्स भी 2 साल का होता है, और इसकी फीस भी 1 से लेकर 4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।
  • MSc in community health nursing – यह नर्सिंग कोर्स 2 साल का होता है, और इसकी फीस भी 1 से लेकर 4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।
  • MSc in maternity nursing – इसकी अवधि भी 2 वर्ष की है, और फीस 1 से लेकर 4 लाख प्रति वर्ष।
  • MSc in paediatric nursing – इसकी फीस भी एक से लेकर ₹400000 प्रति वर्ष तक हो सकती है।
  • MSc in obstetrics and gynaecological nursing – यह नर्सिंग कोर्स भी 2 साल का होता है, और इसकी fees 1 से लेकर 4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।
  • M.D (midwifery) – इस कोर्स की फीस भारत में 10,000 से लेकर 10,00,000 रुपए या उससे ज्यादा तक भी हो सकती है। यह नर्सिंग कोर्स भी 2 साल का होता है।
  • PhD nursing – यह नर्सिंग कोर्स 2 से लेकर 5 वर्ष तक का हो सकता है, और इसकी फीस 5000 से लेकर 400000 तक हो सकती है।
  • M Phil nursing – इसकी फीस 10,000 से लेकर 4,00,000 तक हो सकती है। Full time करने पर यह 1 साल का और part time करने पर 2 साल का होता है।

Nursing में postgraduate diploma courses और उनकी fees

Postgraduate diploma nursing courses में निम्नलिखित कोर्स आते हैं –

  • Post basic diploma in critical care Nursing
  • Post basic diploma in operation room nursing
  • Post basic diploma in orthopaedic and rehabilitation nursing
  • Post basic diploma in ontological nursing and rehabilitation nursing
  • Post graduate diploma in paediatric critical care Nursing
  • Post graduate diploma in Neo-Natal nursing
  • Post graduate diploma in emergency nursing

इन सभी courses की औसतन fees 20,000 से लेकर 50,000 रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है। यह अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है, इस बारे में चर्चा की है।

Nursing का चुनाव वर्तमान में बहुत से विद्यार्थी करते हैं, ऐसे में उन्हें इसकी फीस के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है।

Nursing के अंतर्गत अलग-अलग कोर्स आते हैं, और उनकी फीस भी अलग-अलग है। यहां हमने उन सभी के बारे में जाना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *