जीएनएम का पेपर कैसा आता है? | GNM ka paper kaisa aata hai

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि जीएनएम का पेपर कैसा आता है? GNM की प्रवेश परीक्षा का पेपर कैसा आता है?

दोस्तों medical line में career बनाने की सोचने वाले बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद GNM कोर्स की तरफ जाते हैं। 

अब जब GNM कोर्स में दाखिले की बात आती है तो इसमें admission merit basis और entrance exam दोनों के माध्यम से होता है। 

अब अन्य किसी भी एंट्रेंस एग्जाम की तरह, gnm की प्रवेश परीक्षा से संबंधित एक सवाल बहुत से विद्यार्थियों के मन में रहता है कि GNM की प्रवेश परीक्षा का पेपर कैसा आता है? या जीएनएम का पेपर कैसा आता है?

जीएनएम का पेपर कैसा आता है?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि जीएनएम की प्रवेश परीक्षा का पेपर किस तरह का आता है?, इसमें किस स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं?, कौन से विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं? आदि। 

अगर आपको इसकी जानकारी विस्तार से चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

जीएनएम का पेपर कैसा आता है?

GNM Entrance Exam में 10th और 12th level के Physics, Chemistry, Biology, Math, और English subjects से प्रश्न रहते हैं। जीएनएम प्रवेश परीक्षा में इन विषयों से 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न रहते हैं। 

जीएनएम की प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। 

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -¼ marks मिलते हैं। 

जैसा कि हमने जाना, जीएनएम की प्रवेश परीक्षा में 10वीं और 12वीं level तक के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ और इंग्लिश से प्रश्न रहते हैं। 

दसवीं तक आपने यह सारे विषय पढ़े होते हैं, और दसवीं के बाद भी आप साइंस या बायलॉजी जो भी चुनते हैं, उसकी पढ़ाई करते ही हैं। 

तो अगर आपने 10वीं और 12वीं में इन विषयों की अच्छे से पढ़ाई की है तो आप जीएनएम की प्रवेश परीक्षा आसनी से पास कर सकते हैं। 

यहां हमने जीने की प्रवेश परीक्षा में आने वाले जिन विषयों की बात की है उनके अलावा परीक्षा में जनरल नॉलेज आदि से भी प्रश्न रह सकते हैं। 

असल में, राज्य स्तर पर अलग-अलग राज्यों में जीएनएम में दाखिले के लिए जो प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है, उनके सिलेबस में आप जीएनएम की प्रवेश परीक्षा में आने वाले विषयों की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

हालांकि सभी प्रवेश परीक्षाओं का सिलेबस लगभग समान ही रहता है, उनमें आपको बहुत थोड़ा ही अंतर देखने को मिलेगा।

GNM में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं

जैसा कि हमने कहा, जीएनएम के कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा पास के माध्यम से भी होता है और डायरेक्ट मेरिट बेसिस पर भी। 

GNM में admission process कॉलेज के अनुरूप मेरिट, या entrance exam हो सकता है। 

कुछ Universities और Colleges इसके लिए परीक्षा का आयोजन करते है, और कुछ (अधिकतर) इंटरमीडियट  में प्राप्त अंकों के आधार पर admission देते हैं। 

यदि संस्थान प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है, तो उस exam में प्राप्त अंको के आधार पर ही अभ्यर्थी का चयन करता है। 

नीचे दी गई सूची में, GNM में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले भारत में कुछ मुख्य परीक्षाओं के नाम हैं, जिन्हें पास करके उम्मीदवार उस respective यूनिवर्सिटी या कॉलेज में जीएनएम में एडमिशन ले सकते हैं –

  • AIIMS Nursing Entrance Exam (एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा)
  • BHU Nursing Entrance Exam (बीएचयू नर्सिंग प्रवेश परीक्षा)
  • JIPMER Nursing Entrance Exam (जेआईपीएमईआर नर्सिंग प्रवेश परीक्षा)
  • PGIMER Nursing Entrance Exam (पीजीआईएमईआर नर्सिंग प्रवेश परीक्षा)
  • KIMS University Nursing Entrance Exam (केआईएमएस विश्वविद्यालय नर्सिंग प्रवेश परीक्षा)
  • MCD Nursing Entrance Exam (एमसीडी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा)
  • MGM CET Nursing Entrance Exam (एमजीएम सीईटी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा)
  • RUHS Nursing Entrance Exam (आरयूएचएस नर्सिंग प्रवेश परीक्षा)
  • Uttarakhand Nursing Entrance Exam (उत्तराखंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा)
  • आदि

GNM में दाखिले के लिए विद्यार्थी इन प्रवेश परीक्षाओं को दे सकते हैं आप अच्छे अंकों के साथ पास करके जीएनएम में दाखिला ले सकते हैं। 

Exam के Paper यानी परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की बात करें तो वे उसी तरह से रहते हैं जैसा हमने ऊपर बात की है। 

इन्हें भी पढ़ें

GNM Entrance Exam Syllabus

GNM की प्रवेश परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के स्तर को अच्छे से समझने के लिए हम जीएनएम प्रवेश परीक्षा के सिलेबस के बारे में जान लेते हैं। 

कि जीएनएम की प्रवेश परीक्षा में जिन विषयों से प्रश्न उनमें कौन-कौन से topics रहते हैं। 

यहां हम WBJEE (West Bengal Joint Entrance Test for ANM(R) & GNM Courses) के syllabus को देख रहें हैं –

Life Science

  • System Physiology – Animal
  • System Physiology – Plant
  • Diversity of Life Forms
  • Inheritance Biology
  • Fundamental Processes
  • Cellular Organization
  • Evolution and Behavior
  • Ecological Principles
  • Molecules and their Interaction Relevant to Biology
  • Applied Biology
  • Methods in Biology
  • Cell Communication and Cell Signaling
  • Development Biology 

Mathematics 

  • Natural Number
  • Whole Number
  • Variable
  • Geometric Sequence
  • Surds
  • Law of Exponents
  • Integers
  • Integers on a number line
  • Word problems on Decimals
  • Like and Unlike Fractions
  • Multiplication and Division
  • Fundamental Theorem
  • Ratios and Proportion
  • Percentages
  • Fraction to Decimal

Physics

  • Matter
  • Phases of Matter and Phase Changes
  • Atomic Structure
  • Energy and Heat
  • Energy, Work, and Power
  • Describing and Measuring Motion
  • Newton’s Laws of Motion
  • Heat Flow : Conduction, Convection, and Radiation
  • Energy Conservation,
  • Conservation, and Transfer 
  • Forces, Weight, and Mass
  • Motion, Position, and Energy
  • Theory of Gravity
  • Principles of Electricity, Magnetism, and Electromagnetism
  • Principles of Waves and Sound
  • Three Laws of Thermodynamics
  • Temperature and Thermometers
  • etc.

English

  • Adjective Degree of Comparison Rules
  • List of One Word
  • Substitution
  • Reading Comprehension
  • Sentence Rearrangement & Para Jumbles
  • Precise Writing
  • List of Homophones/ Homonyms
  • Idioms and Phrases
  • Rules for Tenses
  • Sentence Correction Questions
  • Article Rules
  • Direct & Indirect Speech Rules
  • Spotting the Error
  • Cloze Test
  • Active and Passive Voice Rules

तो GNM के प्रवेश परीक्षा के पेपर में इन्हीं विषयों से प्रश्न रहता है। 

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जीएनएम का पेपर कैसा आता है? इस बारे में जानकारी प्राप्त की है। 

यहां हमने जीएनएम के प्रवेश परीक्षा के प्रश्नों के स्तर और साथ ही एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस के बारे में भी जाना है। 

उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न यदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *