जीएनएम नर्सिंग सरकारी प्रवेश के लिए फार्म की तारीख 2024 | GNM Nursing government admission form date 2024

इस लेख में हम जीएनएम नर्सिंग सरकारी प्रवेश के लिए फार्म की तारीख 2024 के बारे में जानकारी लेंगे। 

GNM Nursing government admission form date 2024

दोस्तों Nursing Courses में GNM एक popular course है, हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी GNM के कोर्स में दाखिला लेते हैं। 

GNM में दाखिला प्रवेश परीक्षा और merit basis दोनों पर होता है। 

लेकिन एक अच्छे सरकारी कॉलेज से GNM की पढ़ाई करने के लिए आपको GNM entrance exam अच्छे अंको से पास करनी जरूरी है, जो कि हर राज्य में अलग-अलग conducting body लेती है। 

जीएनएम नर्सिंग सरकारी प्रवेश के लिए फार्म की तारीख 2024

यहां हम अलग-अलग राज्यों में 2024 में होने वाली GNM entrance exams की जानकारी लेंगे। 

जीएनएम नर्सिंग में सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए फॉर्म कब निकाले जाएंगे 2024 ?

आज हम जानेंगे

जीएनएम नर्सिंग सरकारी प्रवेश के लिए फार्म की तारीख 2024 

West Bengal (WB) ANM & GNM 2024 परीक्षा की संभावित तारीख July 2024 है। WB ANM & GNM 2024 Application Form की तारीख जनवरी 2024 है।

WB ANM & GNM 2024 Exam से संबंधित official notification WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।

पश्चिम बंगाल राज्य के जिन विद्यार्थियों ने WB ANM & GNM 2024 के लिए आवेदन नहीं किया था, वे समय रहते इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

अन्य राज्यों में भी जल्द ही 2024 में सरकारी colleges में GNM में admission के लिए प्रवेश परीक्षा के फॉर्म निकाले जाएंगे।

2024 के आने वाले महीनों में हर राज्य की संबंधित conducting body द्वारा इसके फॉर्म निकाले जाएंगे और official notification जारी की जाएगी। 

इन्हें भी पढ़ें

GNM Nursing 2024 Application Form Dates

GNM में प्रवेश परीक्षा की तारीखें कॉलेज या संस्थान पर आधारित नहीं होती हैं, उम्मीदवार को application form भरने से पहले यह पता लगाना होगा कि कौन से कॉलेज अपने राज्य में संबंधित प्रवेश परीक्षा के score को accept करती है और एडमिशन देती है। 

इससे जुड़े नर्सिंग कॉलेजों की list exam conduct करने वाली संस्था/body की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है। 

यहां हम अलग-अलग राज्यों की GNM प्रवेश परीक्षा 2024 की संभावित तारीख (tentative date) को देख लेते हैं।

परीक्षा का नामApplication Date (संभावित)
Assam GNM Entrance Examination  शुरू होने की तारीख :  May-2024
अंतिम तारीख :  Jun-2024
Arunachal Pradesh GNMशुरू होने की तारीख :  To be notified
अंतिम तारीख :  To be notified
Andhra Pradesh GNMशुरू होने की तारीख :  Sept-2024
अंतिम तारीख :  Oct-2024
Bihar GNMशुरू होने की तारीख :  March 2024
अंतिम तारीख :  April 2024
Gujarat GNM
शुरू होने की तारीख :  4th week of June 2024
अंतिम तारीख :  1st week of July 2024
Odisha GNM/ANMशुरू होने की तारीख :  1st week of September 2024
अंतिम तारीख :  Last week of September 2024
Punjab GNMशुरू होने की तारीख :  Last week of July 2024
अंतिम तारीख :  3rd week of August 2024
Mizoram GNMशुरू होने की तारीख :  जल्द घोषित की जाएगी
अंतिम तारीख :  जल्द घोषित की जाएगी
Sikkim GNMशुरू होने की तारीख :  3rd week of September 2024
अंतिम तारीख :  2nd week of October 2024
Rajasthan GNM
शुरू होने की तारीख :  3rd week of September 2024
अंतिम तारीख :  2nd week of October 2024
Haryana GNMशुरू होने की तारीख :  1st week of November 2024
अंतिम तारीख :  3rd week of November 2024
Chhattisgarh GNMशुरू होने की तारीख :  1st week of October 2024
अंतिम तारीख :  2nd week of October 2024
Himachal Pradesh (HP) GNMशुरू होने की तारीख :  1st week of July 2024
अंतिम तारीख :  Last week of July 2024
Jharkhand GNM/ANMशुरू होने की तारीख :  Last week of April 2024
अंतिम तारीख :  3rd week of May 2024
Tamil Nadu (TN) GNMशुरू होने की तारीख :  1st week of September 2024
अंतिम तारीख :  Last week of September 2024
Karnataka GNMशुरू होने की तारीख :  1st week of August 2024
अंतिम तारीख :  2nd week of September 2024
Kerala GNMशुरू होने की तारीख :  Jul-2024
अंतिम तारीख :  Jul 2024
Madhya Pradesh GNTST/PNSTशुरू होने की तारीख :  First week of June 2024
अंतिम तारीख :  Third week of June 2024
Maharashtra GNMशुरू होने की तारीख :  Last week of March 2024
अंतिम तारीख :  3rd week of April 2024
Telangana GNMशुरू होने की तारीख :  Second week of September 2024
अंतिम तारीख :  Last week of September 2024
Manipur GNM
शुरू होने की तारीख :  2nd week of September 2024
अंतिम तारीख :  1st week of September 2024
Tripura GNMशुरू होने की तारीख :  Second week of July 2024
अंतिम तारीख :  Last week of July 2024
Meghalaya GNMशुरू होने की तारीख :  1st week of April 2024
अंतिम तारीख :  1st week of May 2024
Uttar Pradesh (UP) GNMशुरू होने की तारीख :  Last week of July 2024
अंतिम तारीख :  Second week of August 2024
Uttarakhand HNBUMU GNM Admissionशुरू होने की तारीख :  Last week of May 2024
अंतिम तारीख :  Second week of July 2024
West Bengal (WB) GNM (Over)शुरू होने की तारीख :  Mar-2024
अंतिम तारीख :  Apr-2024
IOCL BSc Nursing and GNM

शुरू होने की तारीख :  First week of August 2024
अंतिम तारीख :  Last week of August 2024

ये संभावित तारीखें हैं। संबंधित संस्थाओं द्वारा जब ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तब उसमें तारीखों में अंतर हो सकता है। 

GNM में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को समय-समय पर conducting body से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहना चाहिए। 

GNM GNM प्रवेश परीक्षा 2024 का notification सभी राज्यों में जल्द ही जारी होगा।

FAQs

जीएनएम के फॉर्म कब भरे जाते हैं?

जीएनएम के फॉर्म आमतौर पर फरवरी या मार्च के महीने में भरे जाते हैं। हालांकि, यह समय सीमा राज्य और कॉलेज के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको अपने राज्य के स्वास्थ्य विभाग या कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर नवीनतम अपडेट की जांच करते रहनी चाहिए।

जीएनएम में एडमिशन कैसे होता है?

जीएनएम में एडमिशन सीधे 12वीं के अंकों के आधार पर और प्रवेश परीक्षा के आधार पर, दोनों तरीकों से होता है। बड़े और प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं।

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

भारत में GNM कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में औसतन 10-20 हज़ार सालाना और प्राइवेट कॉलेजों में 50-60 हज़ार सालाना या इससे भी ज्यादा तक हो सकती है। अलग-अलग कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस अलग-अलग होती है।

जीएनएम करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

1 जनवरी, 2023 से लागू होने वाले नए नियमों के अनुसार, जीएनएम करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इससे पहले, जीएनएम करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए थी।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जीएनएम नर्सिंग सरकारी प्रवेश के लिए फार्म की तारीख 2024 के बारे में बात की है। 

यहां हमने आपको अलग-अलग राज्यों में 2024 में जीएनएम की प्रवेश परीक्षा की संभावित तारीखों के बारे में बताया है। 

सरकारी कॉलेज में जीएनएम में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 

विद्यार्थियों को अपनी तरफ से समय-समय पर इसकी जांच करते रहनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *