ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस? | Graphic Design Course fees? 

इस आर्टिकल में हम ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस के बारे में बात करेंगे। 

Graphic Design Course Fees? ग्राफिक डिजाइन कोर्स की फीस कितनी है? 

दोस्तों वर्तमान में, एक graphic designer काफी अच्छा profession है। 

बढ़ते digitalisation के साथ digital artists की मांग भी काफ़ी बढ़ रही है। 

ऐसे में अगर आप एक अच्छे खासे अनुभवी ग्राफिक डिजाइनर बन जाते हैं, तो आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

बहुत से students ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं। 

इसी में, अन्य किसी कोर्स की तरह graphic designing के कोर्स से संबंधित एक आम प्रश्न, जो बहुत से विद्यार्थियों के मन में रहता है, कि ग्राफिक डिजाइन कोर्स की फीस कितनी होती है? या ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स में कितना खर्च आता है?

ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस?

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

यदि आप ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस की जानकारी विस्तार से चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े।

आज हम जानेंगे

ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस?

Short -term certificate level graphic designing course की fees औसतन 4-10 हज़ार तक हो सकती हैं। वहीं डिग्री ग्राफिक डिजाइन कोर्स (BDes, MDes) की average फीस 2-3 लाख तक रहती है। Top Private Colleges में BDes और MDes की फीस 10 लाख से ज्यादा तक भी जा सकती है।

असल में अलग-अलग प्राइवेट कॉलेजों में फीस अलग-अलग होती है। प्राइवेट शिक्षण संस्थान अपने स्तर से ग्राफिक डिजाइनिंग course की फीस का निर्धारण करते हैं। 

fees के मामले में सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप कौन-सा ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं। 

Graphic Designing में, graphic designing short term certificate courses, graphic designing diploma courses और graphic designing degree (undergraduate/postgraduate) courses उपलब्ध होते हैं। 

इसमें से आप जिस भी कोर्स को चुनते हैं fees उसी अनुसार लगती है। 

  • Certificate in graphic designing course 
  • Diploma in graphic designing course 
  • Bachelor level / Undergraduate graphic designing course (BDes -Bachelor of design)
  • Master level/Postgraduate graphic designing course (MDes -Master of design)

आप इनमें से कौन सा ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स चुनते हैं, और फिर आपका कॉलेज सरकारी या प्राइवेट होता है, ये सारी बातें fees कितनी होगी, इसमें काफी ज्यादा मायने रखती है। 

Online Graphic Designing Course Fees

इनके अलावा आज के समय में Online Graphic Designing Courses भी available हैं और काफी popular भी हैं। 

Coursera, Udemy, Skillshare, LinkedIn learning जैसे कई online learning platforms हैं, जहां कई सर्टिफिकेट level ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स उपलब्ध होते हैं। 

इनकी fees generally 3-4 हज़ार तक हो सकती है। 

बहुत से ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स बिल्कुल free भी होते हैं। 

ये generally short term courses होते हैं, अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का कोई normal certificate चाहिए तो आप online, बहुत ही कम फीस के साथ ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

Certificate Graphic Designing Course Fees 

इसके बारे में हम ऊपर थोड़ा बात कर चुके हैं। 

सामान्यतः इन Certificate Level Graphic Designing Courses की fees 10-15-20 हजार तक रहती है। 

लेकिन थोड़े पॉपुलर प्राइवेट कॉलेज में इनकी fees में 3-4 लाख तक भी चली जाती है। 

यहां कुछ कॉलेजों के नाम की सूची है जो अलग-अलग सर्टिफिकेट लेबल ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स offer करते हैं, यहां इन colleges की Graphic Designing Diploma Courses के लिए fees की जानकारी भी यहां दी गई है। 

Graphic Designing Certificate Courses offer करने वाले कुछ top colleges और उनकी fees –

  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई – Certificate in graphic designing course की कुल fees – 7,000 रुपए 
  • Severe institutes of communications Mumbai – Certificate in design कोर्स की कुल फीस – 16,000 रुपए
  • तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ पुणे Certificate in design course की कुल फीस – 20,000 रुपए 
  • Silver Oak University Ahmedabad – 60,000 रुपए 
  • Pearl academy best campus New Delhi –  395000 रुपए 

Diploma in Graphic Designing Course Fees

Generally, Diploma Level Graphic Designing Courses की fees सरकारी शिक्षण संस्थानों में 15-20 हजार तक हो सकती है। 

लेकिन प्राइवेट कॉलेज के लिए वही बात है कि, इनमें भी fees में 3-4 लाख तक चली जाती है। 

यहां कुछ कॉलेजों के नाम की list है जो अलग-अलग डिप्लोमा लेबल ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स offer करते हैं, यहां इन colleges की Graphic Designing Diploma Courses के लिए fees की जानकारी भी यहां दी गई है। 

Graphic Designing Diploma Courses offer करने वाले कुछ top colleges और उनकी fees –

  • Vels University, Chennai – 2,23,000 रुपए 
  • WLCI school of fashion Pune, Maharashtra – 4,35,000 रुपए 
  • IISU Jaipur – 15,000 रुपए 
  • Parul university Vadodara – 3 lakh रुपए 
  • PA Inamdar college of visual effects design and arts extension center, Pune – 3,50,000 रुपए

Degree level Graphic Designing Course Fees

Degree level Graphic Designing Courses में undergraduate (BDes) और postgraduate (MDes) आ जाते हैं। 

इन्हें सबसे professional Graphic Designing Course कहा जाता है। Bachelor level courses की तरह इनकी अवधि भी 3 से 4 साल की होती है। 

जिसमें विद्यार्थियों को ग्राफिक डिजाइनिंग से संबंधित सभी चीजों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। 

Degree कोर्स का सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद उम्मीदवारों को direct अच्छी जॉब मिल जाती है। 

BDes (Bachelor of Design) course Offer करने वाले Top Universities और उनकी सालाना fees –

  • Mody University Sikar, Rajasthan – 2,60,000 रुपए 
  • Lovely professional University Jalandhar, Punjab – 1,70,000 रुपए 
  • Parul university Vadodara Gujarat – 2,00,000 रुपए 
  • MIT world peace University Pune, Maharashtra – 2,80,000 रुपए 
  • PDM University, Haryana – 88,000 रुपए 

MDes (Master of Design) course Offer करने वाले Top Universities और उनकी सालाना fees –

  • MIT Arts, Designing and Technology University Pune – 6,50,000 रुपए 
  • International school of design, New Delhi – 1,04,000 रुपए 
  • RIMT University Nagar, Punjab – 1,30,000 रुपए 
  • Chhatrapati Shivaji Maharaj University, Navi Mumbai – 1,60,000 रुपए 
  • Vishwakarma University Pune, Maharashtra – 3,75,000 रुपए 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस के बारे में जानकारी प्राप्त की है। 

यहां हमने अलग-अलग स्तर पर ऑफर किए जाने वाले ग्राफिक डिजाइनिंग courses और उनकी औसतन fees पर चर्चा की है। 

हमने graphic designing courses के लिए top colleges और उनकी फीस के बारे में भी बात की है। 

यदि आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल रहता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *