एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? | SSC GD me height kitni chahiye

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? SSC GD ke liye Height kitni chahiye? 

Staff Selection Commission of India (SSC) हर साल अलग-अलग सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए कई परीक्षाएं लेता है। 

SSC की परीक्षाओं में SSC MTS, SSC CHSL, SSC GD constable, SSC CGL आदि मुख्य परीक्षाएं हैं। 

यहां हम SSC GD constable की बात कर रहे हैं। 

इसमें constable पदों पर भर्ती होती है और इसीलिए एसएससी जीडी में physical requirements बहुत जरूरी हो जाती है। 

इसी में, एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा से संबंधित है कॉमन सवाल बहुत से विद्यार्थियों के मन में रहता है कि एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? 

SSC GD constable के लिए कितनी हाइट मांगी जाती है?

एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यदि आपको एसएससी जीडी के लिए जरुरी height और इसके साथ-साथ दूसरे physical requirements की जानकारी विस्तार से चाहिए, तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

SSC GD के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

SSC (Staff Selection Commission) के अनुसार SSC GD में सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों की हाइट –

Category (वर्ग) of the Students Minimum Height Required for SSC GD
GN/OBC/SC (Male)170 cm
GN/OBC/SC (Female)157 cm
ST (Male)162.5 cm
ST (Female)150 cm

अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम जरूरी हाइट अलग-अलग निर्धारित है। SSC GD में selection के लिए अपने वर्ग के हिसाब से – 

  • यदि आप GN/OBC/SC वर्ग के पुरुष उम्मीदवार हैं तो आपकी मिनिमम हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • यदि आप GN/OBC/SC वर्ग की महिला उम्मीदवार हैं तो आपकी मिनिमम हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • यदि आप ST वर्ग के पुरुष उम्मीदवार हैं तो आपकी मिनिमम हाइट 162.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • यदि आप ST वर्ग की महिला उम्मीदवार हैं तो आपकी मिनिमम हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 

इसमें सिर्फ ST वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाती है। 

उनके लिए minimum required height 162.5 cm है। 

महिला उम्मीदवारों की हाइट पुरुषों की तुलना में कम मांगी जाती है। 

एसटी वर्ग को छोड़कर सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 

ST वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए minimum height 150 cm है।

यदि उम्मीदवारों की हाइट अपने वर्ग के हिसाब से सही रहती है तभी उनका एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में सिलेक्शन होता है। 

अगर किसी उम्मीदवार का कद जरूरी हाइट से कम पाया जाता है, तो फिजिकल टेस्ट में उन्हें छांट दिया जाता है। 

SSC GD Constable का पुरा नाम SSC General Duty Constable होता है, एसएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की जाती है और इसके लिए एसएससी दसवीं पास की शैक्षणिक योग्यता मांगता है। 

चूंकि यह परीक्षा दसवीं स्तर पर होती है, तो इसकी लिखित परीक्षा relatively easy ही रहती है, इसीलिए इसे पास करना भी थोड़ा आसान ही होता है। 

लिखित परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को physical test भी पास करना जरूरी है, और तभी उनकी नियुक्ति होती है। 

Physical Tests में, यहां हमने जरूरी हाइट की बात कर ली, पर इसके साथ-साथ और भी कुछ चीजें देखी जाती हैं। 

SSC GD constable के लिए height में छूट –

Category wise, SSC GD constable के लिए जरूरी height के अलावा उम्मीदवारों को कुछ अन्य योग्यताओं के हिसाब से जरूरी हाइट की सीमा में छूट भी दी जाती है। 

  • पहाड़ी क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए जैसे गढ़वाली, गोरखा, डोगरा, मराठा, और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, असम, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और जम्मू और कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए जरुरी height पुरुष उम्मीदवारों के लिए 165 cm और महिला उम्मीदवारों के लिए 155 cm है। 
  • deceased, retired police personnel/ Multi-Tasking Staff (Formerly group ‘D’ employees) of Delhi Police आदि के बच्चों के लिए जरुरी height, पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 165 cm और महिला उम्मीदवारों के लिए 152 cm है। 

इन्हें भी पढ़ें

SSC GD के लिए chest कितनी होनी चाहिए?

SSC GD के लिए chest requirement इतनी मांगी जाती है –

Category Chest Measurement
GN/OBC/SC (Male)80-85 cm
ST (Male)76-81 cm
GN/OBC/SC (Female)
ST (Female)

SSC GD के लिए chest requirement में, अगर आप जनरल ओबीसी या एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार हैं तो आपकी छाती बिना बुलाए यानी बिना सांस अंदर लिए 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए, और सीना फुलाने पर छाती 85 cm होनी चाहिए। 

अगर आप एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार हैं तो बिना फूल है आपकी छाती 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेंटीमीटर की होनी चाहिए। 

दोनों ही स्थिति में छाती फुलाने पर उसमें 5 सेंटीमीटर का विस्तार होना जरूरी है। 

महिला उम्मीदवारों के लिए यह रिक्वायरमेंट नहीं रहती है।

Chest भी उम्मीदवारों का अपने वर्ग के हिसाब से सही होना जरूरी है, वरना यहां भी विद्यार्थी छाँट दिए जाते हैं। 

SSC GD constable के लिए height क्यों मांगी जाती है?

SSC General Duty Constable के नाम से ही पता चलता है कि इसमें constable posts पर भर्ती होती है। 

Constable आदि जैसे posts के लिए physical requirements बहुत जरुरी हो जाती है। 

इस तरह की नौकरी में जिस तरह के काम होते हैं, उनके लिए अच्छी खासी physic होनी जरुरी हो जाती है। 

GD constable के अलावा भी, सरकारी नौकरियों में वैसे भी दौड़, हाइट, वजन आदि काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। 

बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो लिखित परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास हो जाते हैं लेकिन बाद में physical टेस्ट में जाकर उन्हें छांट दिया जाता है। 

इसीलिए विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी है कि वे जिस भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उससे संबंधित जो भी जरूरी फिजिकल टेस्ट हो वह उनका भी उतना ही ध्यान रखें और उसी हिसाब से तैयारी करें। 

क्या एसएससी जीडी में हाइट मायने रखती है?

SSC GD में selection के लिए height जरूरी है। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

एसएससी जीडी फिजिकल में क्या क्या होता है?

SSC GD PST (Physical Standard Test) में उम्मीदवारों के कद (height), छाती (chest) और वजन (weight) आदि मांपा जाता है।

एसएससी जीडी में दौड़ कितनी होती है?

एसएससी जीडी की फिजिकल परीक्षा पास करने के लिए सामान्यतः, पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट 30 सेकंड में 1600 मीटर दौड़ना होता है। लद्दाख क्षेत्र के लिए पुरुषों को 6.5 मिनट में 1600 m और महिलाओं को 4 मिनट में 800 m दौड़ना होता है।

एसएससी जीडी की सैलेरी कितनी होती है?

एसएससी जीडी पोस्ट पर बेसिक सैलेरी ₹21700 है। On average, GD Constable की सालाना सैलरी 3-6 लाख रुपए तक होती है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए, इस विषय पर चर्चा की है। 

यहां हमने एसएससी जीडी में सिलेक्शन के लिए जरूरी हाइट के बारे में आपको हर एक जरूरी बात बताई है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *