SSC GD की तैयारी कैसे करें? | SSC GD ki taiyari kaise karein

इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें? अभ्यर्थी एसएससी जीडी की परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

दोस्तों सरकारी नौकरी ज्यादातर युवाओं की पहली प्रायरिटी होती है। 

अलग-अलग विभागों से संबंधित अलग-अलग बोर्ड और आयोग हैं, जो सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं लेते हैं। 

इन्हीं में SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग भी एक बहुत ही मुख्य नाम है। 

हर साल SSC कई अलग-अलग पदों पर नौकरी के लिए परीक्षाएं लेता है, और इसी में SSC GD भी एक लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षा है। 

SSC हर साल  जीडी की परीक्षा लेता है, जिसके लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा आवेदन भी किए जाते हैं। 

बहुत से अभ्यर्थी एसएससी जीडी की परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं। 

नए विद्यार्थियों के मन में इस परीक्षा से संबंधित एक प्रश्न रहता है कि एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें?

इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें? SSC GD की परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

SSC GD की परीक्षा की प्रिपरेशन के लिए विद्यार्थियों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आदि।

आज हम जानेंगे

SSC GD की तैयारी कैसे करें?

SSC GD की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए – 

  • SSC GD Syllabus को ध्यान में रखकर पढ़ाई करें।
  • अपने हिसाब से notes बनाएं।
  • नियमित रूप से रोजाना 4-5 घंटे (अपने हिसाब से) पढ़ाई करें।
  • GD constable previous years paper solve करें।
  • सभी subjects की अच्छे से तैयारी करें।
  • पिछले साल के cut off को ध्यान में रख कर के परेशान करें।
  • सही books और study materials का चुनाव करें।
  • नियमित तौर पर online या offline mock test देते रहें।

SSC GD की परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार से बात करने से पहले थोड़ा सा SSC GD के बारे में जानते हैं। 

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया हर साल कई अलग-अलग पोस्ट पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग परीक्षाएं लेता है। 

इसमें SSC CHSL, SSC MTS, CGL जैसे नामों के साथ साथ SSC GD भी एक मुख्य नाम है। 

इसका पूरा नाम SSC General Duty Constable exam होता है। 

SSC द्वारा हर वर्ष जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 

जिसके माध्यम से CAPF, NIA, SSF, BSF, CISF, Assam rifles आदि में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती की जाती है। 

GD constable की परीक्षा एसएससी द्वारा आयोजित देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। 

SSC GD constable के  पदों पर चयनित उम्मीदवारों का मुख्य काम देश की आंतरिक सुरक्षा का होता है। 

जीडी कांस्टेबल सीधे SHO के अंतर्गत काम करते हैं। 

इसके अलावा assistant sub inspector के न होने पर जीडी कांस्टेबल थाना प्रभारी के रूप में भी काम करते हैं। 

GD constable के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अनुरक्षक के रूप में भी नियुक्त किया जा सकता है। 

या फिर स्टेशन राइटर के काम की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। 

इसके अलावा यदि उम्मीदवार का चयन हेड कांस्टेबल के post पर होता है, तो वह पुलिस स्टेशन के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाता है। 

SSC GD constable के पद पर selection के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल पास करना पड़ता है।

इसमें लिखित परीक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि मेरिट लिस्ट इसी के आधार पर बनता है, उसके बाद उम्मीदवारों का physical होता है। 

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा की तैयारी की ही ज्यादा चिंता रहती है। 

अब हम इसी लिखित परीक्षा की तैयारी के बारे में बात कर लेते हैं। 

SSC GD की तैयारी के लिए इन बातों का ध्यान रखें –

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा कुल मिलाकर 4 चरणों में आयोजित होती है – लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST), इसके बाद medical test और अंत में document verification. 

इन चारों में से, मुख्य तैयारी पहले दो चरणों यानी लिखित परीक्षा और पीईटी के लिए ही करनी होती है। 

लिखित परीक्षा study पर आधारित होती है, जबकि physical शारीरिक शक्ति, क्षमता और उम्मीदवार activities में कैसा perform करते हैं, इस पर आधारित होती है।

पहले हम written test या कहें computer based test की बात करते हैं। 

written test में question paper में सवाल सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, elementary maths और अंग्रेजी/हिंदी जैसे विषयों से रहते हैं। 

अच्छी प्रैक्टिस के लिए विद्यार्थियों को जीडी का mock test देना चाहिए। 

जिन उम्मीदवारों ने पहले ही इसके सवालों को हल कर रखा है, वे मॉक टेस्ट आसानी से पास कर सकते हैं। 

इस चरण में negative marking भी किया जाता है। 

तैयारी के लिए ध्यान रखने वाले बातों में –

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल की आधिकारिक अधिसूचना देखकर उसमें दिए गए सिलेबस, एक्जाम पेटर्न आदि को ध्यान में रखकर तैयारी करें।
  • क्या पढ़ना है, किन topics पर ज्यादा ध्यान देना है, कौन से टॉपिक जरूरी हैं, कौन से कम जरूरी हैं, इन सभी की जानकारी के लिए एसएससी जीडी सिलेबस 2022 को अच्छे से फॉलो करें। 
  • बेहतर practice और दक्षता के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड करें और उन्हें solve करें।
  • Syllabus के आधार पर एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए पढ़ाई की एक अच्छी योजना बनाएं और syllabus के हर subject के लिए समान समय आवंटित करें।
  • GD constable परीक्षा के cut off आदि जानने के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल के पिछले वर्ष के कट ऑफ अंक देखें। और उसी हिसाब से preparation करें 
  • सही study materials लें। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से ही पढ़ सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल एसएससी जीडी कांस्टेबल की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों को ही देखें और बहुत ज्यादा options में confuse न हों।
  • परीक्षा का level जांचने और अपने कमजोर पहलुओं पर सुधार करने के लिए mock test/test series दें।

इन्हें भी पढ़ें

SSC GD Physical Test (PET) की तैयारी कैसे करें?

Physical test उम्मीदवार की अपनी क्षमता होती है, जो अलग-अलग हो ही सकती है। 

असल में, physical test की अच्छी तैयारी इस बात पर निर्भर करती है कि आप शारीरिक रूप से कितने सक्रिय हैं। 

Physical test में अच्छा perform कर सकें, इसके लिएउम्मीदवार जिम में जाते हैं, और खुद को प्रशिक्षित करते हैं। 

हालांकि, कई उम्मीदवार पारंपरिक अभ्यासों पर भी भरोसा करते हैं, जिसमें दौड़ना, पुश-अप, स्ट्रेचिंग, स्क्वैट्स करना आदि शामिल है। 

Physical में पास होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है, जबकि महिला उम्मीदवारों को 8.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होती है। 

Physical की तारीख से कम से कम कुछ महीने पहले से ही candidates को इस तरह की दौड़ का अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। 

शारीरिक मानक परीक्षणों की तैयारी के लिए, जीडी कांस्टेबल उम्मीदवारों को चेस्ट एक्सरसाइज, हाइट एक्सरसाइज और और वजन घटाने के व्यायाम पर भी ध्यान देना चाहिए।

एसएससी जीडी के लिए क्या पढ़े?

SSC GD की परीक्षा में General Awareness, Reasoning, Maths और English/Hindi विषयों से प्रश्न रहते हैं। उम्मीदवारों को इन विषयों की जीडी की तैयारी के लिए सबसे अच्छे किताबों को पढ़ना चाहिए।

एसएससी जीडी में कितने नंबर से पास होते हैं?

SSC GD cut off हर साल category wise अलग-अलग जाता है। 2023 के लिए expected cut off में GEN- 75%, OBC- 72%, SC/ST- 67% अनुमानित है।

एसएससी जीडी में दौड़ कितनी होती है?

SSC GD PET की दौड़ में, पुरुष उम्मीदवारों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में और 1.6 किमी की दौड़ 6.5 मिनट में पूरा करना होता है। इसी प्रकार, महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8.5 मिनट में और 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होती है।

एसएससी जीडी 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

SSC General Duty Constable के लिए minimum age 18 और maximum age Limit 26 साल है l

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि एसएसी जीडी की तैयारी कैसे करें? 

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा लेता है, जिसके लिए बहुत से विद्यार्थी आवेदन करते हैं। 

पास होने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को इस से संबंधित सभी जानकारी हो। 

ऊपर हमने एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी के लिए ध्यान में रखने वाली कुछ जरूरी बातों की चर्चा की है। 

GD के अलावा एसएससी के दूसरी कई परीक्षाएं भी लोकप्रिय हैं, इच्छुक विद्यार्थियों को उनकी भी जानकारी होनी चाहिए। 

एसएससी एमटीएस सिलेबस 2022 आदी की भी विद्यार्थी जांच कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *