एसएससी सीएचएसएल में कौन-कौन से पद होते हैं? | SSC CHSL posts list in Hindi

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) में कौन-कौन से पद होते हैं? एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम पास करने पर आपको किन पदों पर नौकरी मिलती है? एसएससी सीएचएसएल से जुड़े इस तरह के सवाल आम होते हैं।

एसएससी की तैयारी करने वाला हर विद्यार्थी, या जिसने भी SSC का फ़ॉर्म भरा है, उसे यह पता होना चाहिए एसएससी सीएचएसएल पास करने पर वह किस पद पर कार्यरत हो सकते हैं।

यहां इस लेख में हम मुख्यतः इसी की बात करेंगे कि ssc chsl me kon kon si post hoti hai। आज के इस प्रतिस्पर्धा पूर्ण समय में लाखों की संख्या में छात्र एसएससी या कहें SSC में SSC CHSL की तैयारी करते हैं, जिसे पास करके वे एक अच्छे पद पर नौकरी पाकर अपना भविष्य सुनिश्चित करना चाहते हैं।

पर बहुत से विद्यार्थियों को यह बात पूरी तरह पता ही नहीं होती कि SSC CHSL के अंतर्गत किस पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं या SSC CHSL पास करने पर उन्हें किस पद पर और क्या नौकरी करनी होगी। इस लेख में हम इसी का उत्तर जानेंगे।

आज हम जानेंगे

एसएससी CHSL में कौन-कौन से पद होते हैं? (ssc chsl me kon kon si post hoti hai)

SSC CHSL भर्ती के अंतर्गत आने वाले posts हैं –

  1. Data Entry Operator (DEO)
  2. Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  3. Court Clerk
  4. Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)

यदि कोई विद्यार्थी SSC CHSL की परीक्षा पास कर लेता है, तो उसे इन 4 पदों में से ही किसी एक पद पर नौकरी दी जाती है।

इसकी भी अपनी एक निर्धारित प्रक्रिया है कि आपको कौन सा पद किस तरह मिलेगा या आप किस तरह चुन सकते हैं।

SSC CHSL यानी combined higher secondary level परीक्षा का आयोजन हर वर्ष staff selection commission of India यानी SSC द्वारा कराई जाती है।

SSC CHSL में आने वाले 4 पद –

अब हम SSC CHSL के अंतर्गत आने वाले इन चारों posts के बारे में एक-एक करके संक्षिप्त में अच्छे से जान लेते हैं।

1. Data Entry Operator (DEO)

SSC CHSL के ज्यादातर उम्मीदवारों को इसी पोस्ट के बारे में पता होता है। Data entry operator सीएचएसएल में सबसे पसंदीदा पोस्ट है, ज्यादातर विद्यार्थी इसी पद को प्राथमिकता देते हैं।

पद के नाम से ही समझ में आ जाता है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम कंप्यूटर में महत्वपूर्ण जानकारी और डाटा को एंट्री करने का होता है।

यह एक desk job है, इसमें आपको भारत सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय और मंत्रालयों में नौकरी मिलती है।

इसमें विभिन्न प्रणालियों से डेटा को एकत्रित करना, उनको अपने कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज करना, अपडेट करना, शोध करना, सत्यापित करना और पुनर्प्राप्त करना, ईमेल की जांच करना, आपने वरिष्ठ अधिकारीयों की देखरेख में इन ईमेल का जवाब देना और इस तरह के किसी संदेश को प्राप्त करने का स्पष्ट रिकॉर्ड बनाए रखना जैसे काम शामिल है।

Data entry operator के पद पर आपकी नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में हो सकती है।

Data Entry Operator के Post की शुरुआती Salary 25,000 ₹ से 32,000 ₹ के बीच रहती है।

Data entry operator के पद पर आपका प्रमोशन भी होता है जिसके साथ आप की सैलरी भी बढ़ती है।

SSC में कौन-कौन से Subjects होते हैं? | SSC Subject list

2. Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) के अंतर्गत एलडीसी पद का नाम भी काफी लोकप्रिय है बहुत से विद्यार्थी इसी पद के लिए SSC CHSL की तैयारी करते हैं।

Lower Division Clerk (LDC) को ही Junior Secretariat Assistant (JSA) के नाम से भी जाना जाता है।

LDC के job profile की बात करें तो यह भी ऑफिस में कागजात और फाइलों के रखरखाव और मेंटेनेंस आदि से जुड़ा होता है।

LDC भी एक desk job ही है, और आपको केंद्र सरकार के मंत्रालयों और offices में नौकरी मिलती है।

उम्मीदवार का काम clerical यानी कागजात, फाइलों और अभिलेखों से निपटना, अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी, फाइल, रिकॉर्ड और अन्य विवरण प्रदान करना, विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेजों, बिलिंग, कर्मचारियों की वेतन रसीदों को तैयार करना, तैयार की हुई रिपोर्ट को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास जमा करना या दिखाना आदि होता है।

Lower Division Clerk (LDC) की शुरूआती Salary 19,000₹ से 23,000₹ के बीच रहती है, साथ में 1900 grade pay.

समय के साथ upper division clerk, division clerk और section officer के पद तक आपका प्रमोशन भी हो सकता है।

3. Court Clerk

नाम से थोड़ा समझ में आता है कि यह पद court यानी अदालत से जुड़ा है। SSC CHSL की परीक्षा पास करके विद्यार्थी इस पद पर भी नौकरी पा सकते हैं।

एक Court Clerk का काम अदालत के प्रशासन में सहायता करना होता है,

Court क्लर्क आम तौर पर Attorneys, वकील या न्यायाधीशों के लिए ही काम करते हैं, जो कोर्ट रिकॉर्ड्स को बनाए रखना, कोर्ट सुनवाई के दौरान शपथ लेना, अदालतों के आदेश और निर्णयों की प्रतियां सील करना, मीटिंग एजेंडा तैयार करना, लेखा और बहीखाता करना जैसे काम करते हैं।

यह भी एक desk job है, इसमें आपको Tribunals Department आदि में job मिलता है।

SSC CHSL पास करने पर कोर्ट क्लर्क के पद पर आप की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में हो सकती है।

कोर्ट क्लर्क की सैलरी की बात करें तो यह शुरुआती 18000 से 23000 के बीच रहती है, जिसमें 1900 grade pay भी रहता है।

Court clerk के पद से आपका assistant clerk, bench clerk और फिर head clerk तक प्रमोशन भी हो सकता है, जिसके साथ आप की सैलरी भी बढ़ती है।

4. Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)

पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) में बांटे गए सहायक के दो पद होते हैं, इन्हें ही डाक सहायक और सोर्टिग सहायक कहा जाता है, इन दोनों ही पदों का रैंक बराबर होता है।

इस पद में उम्मीदवार भारत सरकार के साथ विभाग के निर्धारित पद पर नियुक्त किए जाते हैं।

SSC CHSL में Postal Department के अंतर्गत आपको Army Postal Service, Post Offices, Circle Office & Regional Office, Foreign Post Offices, Saving Bank Control Organization, Mail Motor Services, Postal Stores Depots और Railway Mail Service आदि विभागों में से किसी में भर्ती किया जाता है।

यह भी एक डेस्क जॉब है जिसमें आपको आपके दिए गए विभाग में दस्तावेज़ों को प्रारूपित करने, कंप्यूटर अथवा रजिस्टरों में डेटाबेस प्रविष्टियां, कार्यालय प्रबंधनसंपादन और मौजूदा डेटा की संकलन रिपोर्ट तैयार करने और इससे संबंधित और भी कई सारे काम करने होते हैं।

Sorting Assistant के post पर आपको shifts में काम करना होता है। SSC CHSL पास करने पर उम्मीदवार की posting भारत के किसी भी राज्य में ग्रामीण और अर्ध-नगरीय शहर में हो सकती है।

Postal/ Sorting Assistant की शुरुआती सैलरी 22,000 ₹ से 31,000 ₹ के बीच रहती है, इस पद से उम्मीदवार का प्रमोशन सुपरवाइजर, सीनियर सुपरवाइजर और फिर चीफ सुपरवाइजर के पद तक हो सकता है।

SSC CHSL में सबसे अच्छी पोस्ट कौन-सी है? 

SSC CHSL के चार posts –

  1. Data Entry Operator (DEO)
  2. Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  3. Court Clerk
  4. Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)

हैं। अब इनमें से आपके लिए CHSL की सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी होगी,  यह निर्भर करता है आपके कार्य के क्षेत्र पर, आपके स्किल सेट पर, फिर काम का स्थान क्या है, उसमें ग्रोथ की क्या संभावना है, और सबसे महत्वपूर्ण कि आपकी व्यक्तिगत प्राथमिकता क्या है यानी आप किस पद पर नौकरी लेना चाहते हैं। 

CHSL के सभी posts अच्छे होते हैं, सभी की अपनी-अपनी अच्छाई है। 

अलग अलग posts के काम में अंतर होता है और आपको जो भी अपने हिसाब से आसान और सही लगता है आप उसके लिए जा सकते हैं। 

SSC CHSL के बाद क्या नौकरी मिलती है?

SSC CHSL भास्कर के उम्मीदवार लोअर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डाटा सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक आदि posts पर नौकरी पा सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल में क्या काम करना पड़ता है?

आपकी post के हिसाब से आपकी जॉब प्रोफाइल होती है। उदाहरण के लिए एक DEO का काम मुख्य रूप से टाइपिंग और डाटा एंट्री करने का होता है। उसी तरह पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग काम करने होते हैं।

क्या SSC CHSL लड़कियों के लिए अच्छा है?

SSC CHSL के अंतर्गत जितने भी पद आते हैं वे सभी नौकरियां महिला उम्मीदवारों के लिए अच्छी हैं। इन नौकरियों में उन्हें अच्छी सैलरी के साथ-साथ और भी कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

क्या एसएससी सीएचएसएल में इंटरव्यू होता है?

SSC CHSL selection process में interview नहीं लिया जाता है। हालांकि इसकी लिखित परीक्षा थोड़ी कठिन होती है इसमें प्रश्नों को कम समय में सटीकता से हल करने की क्षमता मापी जाती है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने एसएससी सीएचएसएल के posts के बारे में जानकारी प्राप्त की है। 

SSC CHSL के चार पोस्ट्स हैं, Data Entry Operator, LDC/JSA, Court Clerk, Postal assistants/Sorting Assistants.

यहां हमने SSC CHSL के सभी पोस्ट्स और साथ ही उन पोस्ट पर क्या-क्या काम करने होते हैं, इसके बारे में भी जानकारी ली है। 

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए कुछ informative रही होगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो, तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

2 thoughts on “एसएससी सीएचएसएल में कौन-कौन से पद होते हैं? | SSC CHSL posts list in Hindi”

  1. Sir ssc ko clear karne ke liye computer me kya sikhna he . Yaani computer me kon sa course karna he .
    Kya Ssc clear karne ke baad job apne hi state me mil sakti he.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *