एसएससी जीडी सिलेबस 2023 | SSC GD syllabus 2023 in hindi

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम एसएससी जीडी सिलेबस 2023 के बारे में बात करेंगे।

सरकारी नौकरी का आज के समय में युवाओं के बीच एक अलग ही क्रेज है।

युवा रेलवे से लेकर बैंकिंग, state departments, सरकार के अलग-अलग विभागों, और सिविल सर्विसेज सहित अन्य कई सरकारी नौकरियों की तैयारी करते हैं।

इसी में एक बहुत ही मुख्य नाम SSC का भी आता है। 

SSC कई स्तर पर हर साल कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है। इसी में SSC GD constable भी एक मुख्य परीक्षा है।

हर साल बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी SSC GD constable की परीक्षा में बैठते हैं।

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उसके syllabus की सही जानकारी होना जरूरी है।

बहुत से विद्यार्थी को यह जानकारी नहीं होती कि SSC GD syllabus क्या है? या SSC GD का syllabus क्या रहता है?

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर SSC GD syllabus 2022 के बारे में ही बात करेंगे।

SSC GD syllabus को अच्छे से जानेंगे। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले अलग-अलग विषयों के syllabus को एक-एक करके जानेंगे।

आज हम जानेंगे

SSC GD syllabus 2023

SSC GD Constable 2023 की परीक्षा में –

SubjectNo.  of Questions MarksTotal Duration of Exam
General English, General Hindi204060 minutes 
Maths2040
Reasoning 2040
General Knowledge & Current Affairs 2040
  • SSC GD की यह लिखित परीक्षा computer based होती है। 
  • इस परीक्षा में कुल 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में Maths, Reasoning, GK & Current Affairs, General Hindi और General English विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। 
  • हर subject से 25-25 questions पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में हर गलत answer के लिए 1/2 की negative marking होगी।
  • सारे सवाल MCQs यानी बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • प्रश्न पत्र में सवाल अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे। 
  • इस ऑनलाइन परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी हैं शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी PET (Physical Efficiency Test) के लिए qualify करते हैं। 

सिलेबस के बारे में विस्तार से बात करने से पहले थोड़ा सा हम एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की बात कर्टेन हैं तो इसका पूरा नाम SSC General Duty Constable होता है।

Staff selection commission GD constable recruitment की चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल होते हैं।

उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा और फिर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, और मेडिकल टेस्ट देना होता है।

Syllabus की बात हम सिर्फ लिखित परीक्षा के लिए ही करते हैं।

अब हम इसकी लिखित परीक्षा के लिए विस्तृत रूप से SSC GD Constable Syllabus 2022 पर एक नज़र डालते हैं।

उम्मीदवारों को इस परीक्षा की तैयारी के दौरान यहां बताए गए सिलेबस को follow करना चाहिए।

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न आते हैं। और विद्यार्थियों को उन चारों ही विषयों के syllabus की सही जानकारी होनी चाहिए। इस परीक्षा में आने वाले 4 विषयों में –

  • General intelligence and reasoning
  • General knowledge and general awareness
  • Elementary Mathematics
  • General English/General English

हैं। जाहिर है SSC GD constable की परीक्षा में इन चारों ही विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

विद्यार्थी के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे एसएससी जीडी के इन चारों ही विषयों के लिए जो निर्धारित syllabus है, उसकी अच्छी तरह से पढ़ाई करें।

अब हम एक-एक करके इन अलग-अलग विषयों के syllabus को देख लेते हैं।

SSC GD Constable Reasoning Syllabus 2023

इसे ही हम रिजनिंग के नाम से भी जानते हैं। एसएससी की दूसरी परीक्षाओं की तरह GD कांस्टेबल की परीक्षा में भी reasoning के सभी मुख्य topics से प्रश्न पूछे जाते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए general intelligence and reasoning से निम्नलिखित topics सम्मिलित होते हैं-

  • Coding and decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)
  • Relationship concepts (इसे हिंदी में संबंध की अवधारणा कहते हैं)
  • Analogies (एनालॉजीस)
  • Similarities (इसे हिंदी में समानताएँ कहते हैं)
  • Differences (इसे हिंदी में भिन्नता कहते हैं)
  • Observation (इसे हिंदी में अवलोकन कहते हैं)
  • Arithmetical reasoning ( इसे हिंदी में अंकगणितीय तर्क कहते हैं)
  • Figural classification (इसे हिंदी में चित्रात्मक वर्गीकरण कहते हैं)
  • Arithmetic number series (इसे हिंदी में अंकगणित संख्या श्रृंखला कहते हैं)
  • Spatial visualization (इसे हिंदी में स्थानिक दृश्य कहते हैं)
  • Spatial orientation (इसे हिंदी में स्थानिक उन्मुखीकरण कहते हैं)
  • Visual memory (इसे हिंदी में दृश्य स्मृति कहते हैं)
  • Discrimination (इसे हिंदी में भेदभाव कहते हैं)
  • Non-verbal series (इसे हिंदी में गैर-मौखिक श्रृंखला कहते हैं)

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में रीजनिंग के इन्हीं topics से प्रश्न रहते हैं।

SSC GD Constable General Knowledge & Current Affairs Syllabus 2023

General knowledge और general awareness भी हर प्रतियोगी परीक्षा में होता है।

सामान्य ज्ञान के जितने भी मुख्य topics होते हैं। इसमें उन सभी से प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC GD constable की परीक्षा में GK और GA में निम्नलिखित विषयों और topics से प्रश्न शामिल रहते हैं –

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • इतिहास
  • भूगोल
  • खेल
  • संस्कृति
  • आर्थिक परिदृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • आदि

सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन में इन general topics में पढ़ने के लिए बहुत सारी चीजें होती हैं। SSC GD constable की परीक्षा के लिए अभ्यार्थी को। GK के सभी topics को अच्छे से पढ़ने की जरूरत होती है।

इन्हें भी पढ़ें

SSC GD constable Elementary Mathematics Syllabus 2023

एसएससी जीडी के लिए गणित के सिलेबस में जितने भी सामान्य topics होते हैं, वह सभी included होते हैं। गणित के सिलेबस में –

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत, ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय
  • नंबर सिस्टम से संबंधित समस्याएं
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव
  • भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम
  • आदि

जैसे सभी common topics आ जाते हैं।

Chapter wise देखें तो एसएससी जीडी की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को  Number Systems, Averages, Interest, Time and Distance, Ratio and Time, Time and Work, Percentages, Ratio and Proportion, Profit and Loss, Fundamental arithmetical operations, Computation of Whole Numbers, Discount, mensuration, Decimals and Fractions और relationship between Numbers आदि सभी chapters पढ़ने होते हैं।

SSC GD Constable general English Syllabus 2023

ये एक तरह से लैंग्वेज का पेपर होता है, simply इसमें विद्यार्थियों से language के Grammar, Comprehension, Verbal Ability और Vocabulary से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

English SSC के लिए एक बहुत ही जरूरी विषय हो जाता है, इससे generally ssc के सभी परीक्षाओं में ही प्रश्न पूछे जाते हैं। English के syllabus में निम्मलिखित चीज़े included रहती हैं –

  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Phrase replacements
  • Cloze test
  • Synonyms & Antonyms
  • Phrase and idioms meaning
  • One Word Substitution
  • Spellings
  • Reading comprehension
  • आदि

इसीलिए ssc gd के अलावा SSC के दूसरे अन्य मुख्य परीक्षाओं के लिए भी इंग्लिश की सही नॉलेज होना जरूरी है। इंग्लिश ग्रामर सेक्शन के अंतर्गत पढ़ने के लिए कई सारे topics होते हैं।

SSC GD Constable general Hindi Syllabus 2023

SSC GD Constable की परीक्षा में सामान्य हिन्दी से निम्नलिखित topics से प्रश्न रहते हैं-

  • उपसर्ग
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • संधि और संधि विच्छेद
  • प्रत्यय
  • समास, संज्ञा
  • विलोम शब्द
  • शब्द-युग्म
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • वाक्य-शुद्धि
  • वाच्य, क्रिया
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • शब्द-शुद्धि
  • हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • आदि 
एसएससी जीडी में कितने क्वेश्चन आएंगे 2023?

SSC GD 2023 में कुल मिलाकर 160 अंकों के 80 प्रश्न होंगे। Math, GK, Reasoning, Hindi/English, चारों से 40-40 अंकों के 20-20 प्रश्न रहेंगे।

क्या एसएससी जीडी 2023 में नेगेटिव मार्किंग है?

SSC GD 2023 में हर गलत उत्तर के लिए 0.50 marks की negative marking की जाएगी।

एसएससी जीडी परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

एसएससी जीडी की परीक्षा तीन चरणों, क्रमशः CBE, PET/PST और DME में होती है। इसमें से CBE computer based लिखित परीक्षा होती है।

एसएससी जीडी में दौड़ कितनी होती है?

इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने SSC GD syllabus 2022 के बारे में बात की है।

वर्तमान में काफी बड़ी संख्या में युवा एसएससी के द्वारा आयोजित अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं इसी में एक नाम एसएससी जीडी का भी आता है।

यह परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी लेने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को इससे संबंधित हर जरूरी बात अच्छे से पता हो।

यहां हमने एसएससी जीडी सिलेबस के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *