आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है? | Army mein sabse jyada salary kiski hoti hai? 

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है? Highest salary in the Indian Army?

दोस्तों बहुत से विद्यार्थियों का सपना आगे चलकर सेना में भर्ती होने का होता है, वे आर्मी ज्वाइन करके देश की सेवा में योगदान देना चाहते हैं। 

भारतीय सेना में नौकरी निश्चय ही एक गर्व की बात होती है।

अब इंडियन आर्मी में बहुत से अलग-अलग पद होते हैं, जिसमें सबसे उच्च लेवल के अधिकारियों से लेकर ड्राइवर आदि जैसे posts आ जाते हैं।

आर्मी के इन्हीं अलग-अलग पदों से संबंधित एक सवाल बहुत से लोगों के मन में रहता है कि आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है? या आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी वाली पोस्ट कौन सी है?

आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है?

यहां इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

आर्मी सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है? या सबसे ज्यादा सैलरी वाली आर्मी पोस्ट की जानकारी यदि आपको विस्तार से चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है?

Indian Army में, Chief of Army Staff (Level 18) की सैलरी सबसे ज्यादा होती है। उनका basic pay ₹2,50,000 का होता है। Army के साथ-साथ Navy और Air Force के chief और साथ ही Chief of Defence Services (CDS) की सैलरी सबसे ज्यादा, ₹2,50,000 होती है। 

Salary के अलावा उन्हें अन्य allowances भी दिए जाते हैं, जिनमें हाउस रेंट अलाउंस से लेकर, ट्रांसपोर्टेशन एलाउंस, uniform allowance आदि सहित और भी कई सुविधाएं दी जाती हैं।

आर्मी में इसके नीचे के जितने भी पोस्ट होते हैं उन सभी की सैलरी है इससे कम होती है। 

असल में, भारतीय सेना के अधिकारियों के लिए वेतन उनकी rank के आधार पर तय होती है, और सैलरी के साथ-साथ इसमें अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं। 

7वें वेतन आयोग और Pay Matrix Table की शुरुआत के बाद army में अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से उनकी सैलरी को अब आसानी से समझा जा सकता है।

Indian Army में grade pay level 3-18 का है, और वेतनमान INR 21,700 से लेकर INR 2,50,000 तक है।

7th pay commission के अनुसार armed forces में सबसे ज्यादा वेतन ग्रेड 18 है,जो कि ₹250,000 प्रतिमाह निर्धारित है।

CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख इसी pay grade में आते हैं।

इन चारों के अलावा कैबिनेट सचिव और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश/उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश भी इसी pay grade में हैं।

ये salary fixed रहती है इसका मतलब है कि इस पे ग्रेड में सालाना सैलरी में कोई वृद्धि नहीं होती है।

ज्यादातर पदाधिकारी इन posts पर 2.5-3 साल तक काम करते हैं और फिर एक full general की post ले लेते हैं।

इसमें military pay grade में कोई अंतर नहीं होता लेकिन dearness allowance आदि मैं कई सुविधाएं मिलती हैं। 

Army Chief को मिलने वाली अन्य सुविधाएं

भारतीय सेना के प्रमुख को ढाई लाख की बेहतरीन सैलरी के अलावा और भी कई सारी सुविधाएं और भत्ते प्रदान किए जाते हैं।

किसी भी बड़े सरकारी अधिकारी की तरह इन्हें भी रहने के लिए घर, गाड़ी, नौकर चाकर आदि जैसी सारी सुविधाएं दी जाती हैं। 

सैलरी के अलावा Indian Army में और कई allowances दिए जाते हैं। कुल मिलाकर इनमें – 

  • Transportation Allowances – INR 3,600 +DA – INR 7200 +DA
  • Military Service Pay –  INR 15,500 (From Lt. Post to Brig)
  • Counterinsurgency – INR 6300
  • Uniform Allowances – INR 20,000 प्रति वर्ष 
  • Field Area Allowances – INR10,500
  • Parachute Pay – INR 1200
  • High Altitude Allowances – INR 5300
  • Siachen – INR 42,500 प्रति वर्ष 
  • Special Forces – INR 9000 
  • Flying Pay – INR 25,000
  • आदि 

सहित और भी कई भत्ते शमिल होते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

Post के हिसाब से Army में Salary

यहां हम post/पद के हिसाब से Army की सैलरी देख लेते हैं, कि आर्मी में अलग-अलग पदों पर कितनी सैलरी मिलती है –

Army में Rank और Pay LevelSalary (7वें वेतन आयोग के अनुसार)
Chief of Army Staff (Level 18)INR 2,50,000 (निर्धारित/Fixed)
VCOAS/ Army Cdr/ Lieutenant General (NEGS) (Level 17)INR 2,25,000 (निर्धारित/Fixed)
Indian Army Lieutenant General Salary (level 15)INR 1,82,200 – INR 2,24,100
Indian Army Major General Salary (level 14)INR 1,44,200 – INR 2,18,200
Indian Army Brigadier Salary (level 13 A)INR 1,39,600 – INR 2,17,600
Indian Army Colonel Salary (level 13)INR 1,30,600 – INR 2,15,900
Indian Army Lieutenant Colonel Salary (level 12)INR 1,21,200 – INR 2,12,400
Indian Army Major Salary (level 11)INR 69400 – INR 2,07,200
Indian Army Captain Salary (level 10 B)INR 61,300 – INR 1,93,900
Indian Army Lieutenant Salary (level 10)INR 56,100 – INR 1,77,500
Indian Army Subedar Major Salary (level 8)INR 34,800
Indian Army Subedar Salary (level 7)INR 34,800
Indian Army Naib Subedar Salary (level 6)INR 34,800
Indian Army Havildar Salary (level 5)INR 34,800
Indian Army Naik Salary (level 4)INR 20,200
Indian Army Lance Naik Salary (level 3)INR 20,200
Indian Army Sepoy Salary (level 3)INR 20,200/-

तो इंडियन आर्मी में पद के हिसाब से salary structure इस तरह से रहती है। 

आर्मी में समय-समय पर अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नियुक्तियां निकाली जाती हैं। 

ज्यादातर नियुक्तियां निचले पदों पर ही होती हैं, और फिर अनुभव बढ़ने के साथ प्रमोशन होकर वे ऊंचे पदों पर पहुंचते हैं और तब उनकी सैलरी इतनी ज्यादा तक पहुंचती है। 

हालांकि कई उत्पादों के लिए भी सीधी परीक्षाएं होती है। 

Salary से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि आपका पद और पे स्केल जिस हिसाब से रहेगा सैलरी भी उसी हिसाब से निर्धारित रहती है। 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है।

यहां हमने सबसे ज्यादा सैलरी वाली आर्मी की पोस्ट के बारे में जाना है, साथ ही हमने इंडियन आर्मी में पद के हिसाब से सैलरी कितनी होती है, इस बारे में भी जानकारी प्राप्त की है।

उम्मीद करते हैं कि इससे संबंधित जो भी सवाल आपके मन में होंगे, आपको उसका उत्तर मिल गया होगा।

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल रहता है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *