इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि भारत में सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी कौन सी है?
किस सरकारी नौकरी के लिए सबसे कम उम्र चाहिए?
दोस्तों एक सरकारी नौकरी आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थियों की पहली पसंद होती है।
बहुत से विद्यार्थी जल्दी से जल्दी एक सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं क्योंकि न सिर्फ़ अच्छी salary, बल्कि इसमें job security भी होती है।
अब सरकारी नौकरी की योग्यताओं में एक ‘उम्र सीमा’ भी होती है, जो अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग होती है।
इसी से संबंधित एक सवाल जो शायद सभी उम्मीदवारों के मन में ही रहता है कि भारत में सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी कौन सी है?
किस सरकारी नौकरी के लिए सबसे कम उम्र में apply किया जा सकता है?
इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे।
यदि आपको सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी कौन सी है, इस बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी कौन सी है?
NDA के लिए विद्यार्थी 15.7/16 साल की उम्र में apply कर सकते हैं, और फिर इसकी पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करके defence field में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि सरकारी नौकरी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष ही है।
एक सरकारी नौकरी लेने के लिए, यानी कि पद पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी ही चाहिए।
ऐसा कहा जा सकता है कि सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी NDA है, क्यूंकि इसके लिए 16 साल में ही विद्यार्थी आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।
लेकिन 16 साल की उम्र में उन्हें नौकरी नहीं मिलती है। पहले उन्हें NDA (National Defence academy) में अपनी पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करनी होती है, और वह पुरी हो जाने के के बाद उन्हें नौकरी मिलती है।
पढ़ाई की अवधि 3 वर्ष की होती है, यानी की पढ़ाई पूरी होने तक विद्यार्थी 18 साल से ज्यादा के हो चुके होते हैं और तब थल सेना, जल सेना या वायु सेना में से जिसका भी वे चुनाव करते हैं, उसमे उन्हें सरकारी नौकरी मिलती है।
तो 16 साल की उम्र में एनडीए के लिए आवेदन तो किया जा सकता है, लेकिन उस उम्र में उन्हें नौकरी नहीं मिलती है, क्यूंकि पढ़ाई के दौरान उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई पैसा (salary) नहीं मिलता है।
16 की उम्र में NDA की सरकारी नौकरी –
अगर आप एनडीए की परीक्षा के लिए जरूरी पात्रता को देखेंगे तो उसमें NDA के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 16-19 साल की होती है।
पर NDA एक नौकरी नहीं है, यहां से पढ़ाई और training पूरी कर लेने के बाद उम्मीदवारों को नौकरी मिलती है।
NDA में selection और उसके बाद नौकरी मिलने तक की प्रक्रिया की बात करें तो, यदि आप NDA Exam पास करके select हो जाते हैं तो फिर salary मिलने या कहें कमीशन प्राप्त करने के लिए पहले आपको 4 साल की पढ़ाई और ट्रेनिंग से गुजरना होता है।
इस प्रक्रिया के दौरान पहले 3 साल में अभ्यर्थियों को किसी तरह का कोई सैलरी या स्टाइपेंड नहीं मिलता है।
National Defence Academy में 3 साल की अवधि/पढ़ाई पूरी करने के बाद कैडेट्स को 1 साल तक IMA (Indian Military Academy) या अन्य किसी संस्थान से ट्रेनिंग करनी होती है।
इस चौथे साल की ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को 56,100 रुपये stipend के तौर पर हर महीने मिलते हैं।
इस ट्रेनिंग के पूरे हो जाने के बाद कैडेट्स को lieutenant और officers के पद पर नियुक्त किया जाता है, और तब उन्हें दसवें(10) pay level के अनुसार ₹56,100 से लेकर ₹1,77,500 (depending on post) तक की सैलरी मिलती है।
इसमें फिर उन्हें सैलरी के साथ-साथ सैन्य सेवा वेतन (MSP) के रूप में ₹15,500 की अतिरिक्त राशि और फिर अन्य कई तरह के भत्तों का भी लाभ मिलता है।
इन्हें भी पढ़ें
- एनडीए सिलेबस 2022 | NDA syllabus in hindi
- महिला के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी 2023 बिहार | Mahila ke liye 12th pass sarkari naukri 2023 Bihar
सरकारी नौकरी के लिए न्यूनतम आयु सीमा –
अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल ही है।
भारत में जो भी पॉपुलर सरकारी नौकरियां हैं, जैसे रेलवे, एसएससी, banking आदि, उन सभी के लिए आवेदन करने की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष ही होती है।
वे सरकारी नौकरियां भी जो आठवीं या दसवीं पास के लिए निकाली जाती हैं, उनके लिए minimum age 18 वर्ष की ही मांगी जाती है।
अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग नौकरियों के लिए अलग-अलग होती है।
इसमें वर्ग के हिसाब से विद्यार्थियों को छूट भी दी जाती है, लेकिन न्यूनतम आयु सीमा हर विद्यार्थियों के लिए एक समान होती है, और सरकारी नौकरी के लिए सामान्यतः यह 18 वर्ष ही होती है।
अब हम कुछ उन सरकारी नौकरियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा की बात कर लेते हैं, जिनके लिए ज्यादातर विद्यार्थी तैयारी करते हैं। इनमें आने वाले मुख्य नाम –
- रेलवे
- SSC
- Banking/PO
- State Government Jobs
- आदि
नाम आते हैं।
रेलवे
भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है।
सरकारी नौकरी के मामले में सबसे ज्यादा रोजगार यही देता है।
रेलवे में अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताओं के साथ कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं, लेकिन उन सभी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष की ही होती है।
SSC
Staff Selection Commission of India हर साल अलग-अलग सरकारी विभागों और कार्यालयों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए कई परीक्षाएं लेता है।
इनमें आने वाले मुख्य नाम एसएससी एमटीएस, जीडी कांस्टेबल, सीएचएसएल, stenographer, CGL आदि हैं। इन सभी नौकरियों के लिए भी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।
Banking/PO
सरकारी बैंकों में मैनेजर, पीओ, क्लर्क समेत और भी कई पदों पर भर्ती निकाली जाती है।
बैंक में सरकारी नौकरी लेने के लिए उम्मीदवारों को IBPS की परीक्षा पास करनी होती है।
यहां भी नौकरी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष ही है।
State Government Jobs
अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग विभागों जैसे पुलिस विभाग आदि में नियुक्ति समय-समय पर निकाली जाती है।
बड़ी संख्या में उम्मीदवार इन नौकरियों की भी तैयारी करते हैं।
State Department की नौकरियों के लिए भी आवेदन की न्यूनतम सीमा सामान्यतः 18 वर्ष ही रहती है।
आयु सीमा की जानकारी के लिए official notification देखें
किसी भी नौकरी की भर्ती निकलने पर उससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जिसमें आयु सीमा से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत रूप दी हुई रहती है।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आयु सीमा से संबंधित पूरी जानकारी के लिए सबसे पहले official notification अच्छे से पढ़ना जरूरी है।
Notification पढ़ने के बाद ही उम्मीदवारों को नौकरी के लिए आवेदन करना चाहिए।
Conclusion
इस लेख में हमारा topic था, सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी कौन सी है?
यहां हमने इस संबध में आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
इससे संबंधित कोई सवाल यदि आपके मन में रहता है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।