बीए (B.A.) के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है? | B.A. ke baad government jobs

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है? इस बारे में बात करेंगे।

अगर विद्यार्थियों को नौकरी चुनने का विकल्प दिया जाए तो उनमें से ज्यादातर का झुकाव सरकारी नौकरी की तरफ ही होता है। 

क्योंकि एक सरकारी नौकरी में अच्छी सैलरी के साथ साथ अच्छी job security भी होती है।

वैसे तो किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं, और करते भी हैं, परंतु शुरुआत से ही सरकारी नौकरी लेने की सोचने वाले ज्यादा विद्यार्थी arts stream से भी होते हैं।

विद्यार्थी 12वीं के बाद b.a. में दाखिला लेते हैं, और साथ साथ ही सरकारी नौकरी के परीक्षाओं की तैयारी भी करते हैं।

कई विद्यार्थियों के मन में सवाल आता है कि बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है? या बीए के बाद विद्यार्थी किन-किन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं?

बीए (B.A.) के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है?

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे, जानेंगे कि arts stream के विद्यार्थियों के लिए बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है?

बीए के बाद वे किन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं? उनके लिए सरकारी नौकरियों के कौन-कौन से क्षेत्र हैं?

आज हम जानेंगे

B.A. के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है?

बीए के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सरकारी नौकरियों की सूची में – 

  • Civil Services
  • Railway
  • SSC
  • Banks
  • State departments
  • Defense field
  • Income tax department
  • Police department
  • Agriculture department
  • Revenue department
  • आदि

समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में सरकारी नौकरियों के विकल्प मौजूद होते हैं।

हालांकि Civil services को छोड़कर जनरली दूसरे सभी क्षेत्र में विद्यार्थी arts stream से 12वीं के बाद भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।

सिर्फ प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए ही ग्रेजुएशन न्यूनतम जरूरी योग्यता है।

लेकिन graduation (यहां b.a.) के बाद भी इनमें से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने में कोई समस्या नहीं है बल्कि ग्रेजुएशन के बाद कई नौकरियों में आपको preference दी जाती है।

SSC आदि में कई पदों के लिए सिर्फ ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

B.A के बाद Civil Services की सरकारी नौकरी

Civil services में जाने के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य योग्यता है, इसमें जाने के लिए तो सब्जेक्ट मायने ही नहीं रखता है, बस आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। 

बीए भी अंडर ग्रेजुएशन का ही कोर्स है, इसीलिए इसके बाद सिविल सेवा में जाया जा सकता है। सिविल सेवा का मतलब है आईएएस, आईपीएस, आईएफएस फिर उससे नीचे BDO, एसडीओ आदि।

कुल मिलाकर सिविल सर्विसेज में 24 services आती हैं, जो देश के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में गिनी जाती है।

B.A के बाद Railways में सरकारी नौकरी

जब भी हम सरकारी नौकरी की बात करते हैं तो उसमें  रेलवे का नाम तो रहना अनिवार्य ही है। बीसए पास कर चुके अभ्यार्थी रेलवे में अनेकों पद पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं।

इनमें रेलवे क्लर्क, टीसी, स्टेशन मास्टर, स्टेशन सुपरवाइजर, टिकट कलेक्टर, स्टेनोग्राफर और ट्रैफिक अप्रेंटिस जैसे और भी कई पद सम्मिलित हैं।

B.A. pass students रेलवे के टेक्निकल पदों की सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन करने के योग्य होते हैं।

B.A के बाद Banks में सरकारी नौकरी

वैसे उम्मीदवार जो बैंक में सरकारी नौकरी लेने के इच्छुक हैं, वे b.a. के बाद बैंक में भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सरकारी बैंकों में b.a. pass students क्लर्क, पीओ, असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे और भी कुछ पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए परीक्षा पास करनी होती है, जिसके लिए ba पास विद्यार्थी एलिजिबल होते हैं।

B.A के बाद SSC की सरकारी नौकरी

Staff selection commission of India का नाम भी आपने सरकारी नौकरी देने वाले आयोग के नाम में जरूर सुना होगा।

एसएससी हर साल कई सारे पदों पर भर्ती करता है। इनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ, एलडीसी/यूडीसी, stenographer, आदि समेत अन्य कई पद आते हैं।

सीजीएल के द्वारा और भी उच्च पदों पर भर्ती की जाती है और इसके लिए ग्रेजुएशन (यहां बीए) जरूरी है। बीए किया हुआ विद्यार्थी इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकता है।

B.A के बाद state department/Police विभाग में सरकारी नौकरी

कोई भी बीए पास कर चुका उम्मीदवार पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर समेत अन्य कई पदों के लिए आवेदन कर सकता है, हालांकि जाहिर है कि उनके लिए उसे आयोजित परीक्षा पास करनी होती है।

State departments में जिन-जिन पदों पर आवेदन के लिए ग्रेजुएशन या उससे नीचे तक की योग्यता मांगी जाती है, उनके लिए बीए किए हुए विद्यार्थी आवेदन कर ही सकते हैं, और इसमें सारे मुख्य पद आ ही जाते हैं।

B.A के बाद Defense क्षेत्र में सरकारी नौकरी

ऐसे देखे तो डिफेंस क्षेत्र में इंडियन आर्मी, वायुसेना, नेवी और उसके बाद अर्धसैनिक सशस्त्र बल आदि सभी ही आ जाते हैं।

इनमें अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए समय-समय पर आवेदन मांगे जाते हैं, और बीए किए हुए छात्र इनके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों की इच्छा डिफेंस क्षेत्र में जाकर देश की सेवा करने की हो, वे बीसए के बाद डिफेंस फील्ड में, अपनी इच्छा से अच्छे पदों पर भी सरकारी नौकरी ले सकते हैं।

B.A के बाद Income tax department में सरकारी नौकरी

यह आयकर विभाग है, बीए पास विद्यार्थी आयकर विभाग के कई पदों जैसे कि टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर टैक्स असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सामान्यत: 12वीं स्तर, या फिर ग्रेजुएशन स्तर के उम्मीदवारों के लिए भी इन विभागों द्वारा वैकेंसी निकाली जाती है।

इनके अलावा B.A के बाद अन्य क्षेत्रों में सरकारी नौकरियों के अवसर –

B.A पास उम्मीदवारों के लिए इसके अलावा भी सरकारी नौकरी के लिए कई और क्षेत्र हैं।

इसमें ग्राम विकास अधिकारी, फिर डाक विभाग, सड़क परिवहन विभाग, वन विभाग, agriculture department, revenue department आदि विभाग आते हैं। 

फिर पचायत office, तहसील office, जिला office, जलसिंचन विभाग, खाद्य विभाग, केन्द्रीय सविचालय, अनुसंधान विभाग, शिक्षा विभाग तथा government networking/database और security agencies में भी B.A pass कर चुके उम्मीदवार सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

कुल मिलाकर सरकारी नौकरियों के अवसर काफी सारे हैं, जिनमें से विद्यार्थी अपने हिसाब से चुनकर, परीक्षा की तैयारी करके सरकारी नौकरी ले सकते हैं।

b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी

B.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी के विकल्प में 

  • Civil services
  • SSC
  • Railway
  • Banking
  • Defense
  • Police 

आदि समेत सारे विकल्प है जो कि पुरुषों के लिए हैं। 

जितने भी सरकारी नौकरियां हैं सभी के लिए पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी जा सकती हैं। 

Civil services इनके लिए अभी महत्वपूर्ण होता है। और वही बात है जी महिलाओं को भी civil services के लिए न्यूनतम ग्रेजुएशन की योग्यता चाहिए होती है, और बाकी नौकरियों के लिए पोस्ट के हिसाब से 12वीं के बाद भी जा सकती हैं। 

यह हम जानते ही हैं कि विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी का महत्व काफी ज्यादा होता है। 

जब भी गवर्नमेंट जॉब्स की वैकेंसी निकाली जाती है तो उस में महिलाओं के लिए कुछ निर्धारित संख्या में सीटें reserved रहती हैं। 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन कौन सी है? इस बारे में बात की है।

वर्तमान में हर विद्यार्थी सरकारी नौकरी पाना चाहता है, और उनमें से ज्यादातर या कहें बहुत सारे विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम से होते हैं।

ऐसे में उनके सामने यह सवाल रहता है कि बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है? और यहां हमने उन्हीं नौकरियों की चर्चा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *