Forest Guard syllabus 2023 in hindi | फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2023

इस आर्टिकल में हम forest guard syllabus 2023 के बारे में बात करेंगे।

सरकारी नौकरियों में, भारत सरकार के अंतर्गत जितने भी अलग अलग विभाग आते हैं, उन सबके अलग-अलग पदों की नौकरियां आ जाती हैं।

जाहिर है, वन विभाग भी सरकार के अंतर्गत आता है, और forest department में भी कई अलग-अलग पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए वैकेंसी निकलती है। 

इसी में एक मुख्य नाम forest guard यानी वनरक्षक का भी आता है।

समय-समय पर अलग-अलग राज्यों में वन विभाग (forest department) द्वारा forest guard की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली जाती है।

इसके लिए भी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होता है, और इसमें सफल होने के लिए उन्हें फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।

Forest Guard syllabus 2023 in hindi

यहां हम मुख्य तौर पर forest guard syllabus 2023 के बारे में ही बात करेंगे।

जानेंगे कि फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस में कौन-कौन से topics included होते हैं, इसकी परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं?

आज हम जानेंगे

Forest Guard syllabus 2023 in Hindi

इस साल यानी 2023 की बात करें तो राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (Rajasthan subordinate staff selection commission) के द्वारा जल्द ही राजस्थान वनपाल और वनरक्षक (forest guard ) सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

वनपाल (Forester) के लिए आयु 18 से 40 वर्ष और वनरक्षक के लिए आयु 18 से 24 वर्ष रखी गई है। वहीं वनपाल के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और वनरक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।

Rajasthan Forest Guard Bharti Syllabus 2023 भी जारी कर दिया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से RSMSSB Forest guard और Forester Exam Pattern और Syllabus download कर सकेंगे।

RSMSSB Forest Guard 2023 की चयन प्रक्रिया में written test, physical standard and दक्षता test (पीएसटी और पीईटी), साक्षात्कार, चिकित्सा परीक्षा, और दस्तावेज़ और चरित्र सत्यापन, ये पांच चरण शामिल होंगे।

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले दौर के लिए PST और PET और इसी तरह आगे बुलाया जाता है।

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा 2023 क्वालीफाई करने पर फिर फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

लिखित परीक्षा के लिए RSMSSB forest guard syllabus 2023 में प्रमुख रूप से –

  • सामान्य अध्ययन योग्यता
  • रोज़मर्रा के विज्ञान
  • सामाजिक अध्ययन
  • संस्कृति और कला 
  • करंट अफेयर्स 
  • आदि 

से संबंधित विषय शामिल रहेंगे।

RSMSSB forest guard exam pattern के अनुसार, लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है, और साक्षात्कार यानी interview परीक्षा में 10 अंकों का weightage होता है। 

Rajasthan Forest Guard Syllabus 2023

Rajasthan Forest Guard Syllabus और Exam Pattern 2022 की अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इससे संबंधित website पर update कर दी जाएगी।

तब तक विद्यार्थी सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता के आधार पर तैयारी जारी रख सकते हैं।

Exam pattern की बात करें तो लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, इस पेपर में सारे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

इस लिखित परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 90 मिनट का समय होगा। 

Forest guard syllabus 2023 में निम्नलिखित विषयों से निम्नलिखित topics included होंगे –

सामान्य विज्ञान / General Science syllabus

  • वैज्ञानिक कारण
  • लघुरूप
  • इकाइयों
  • खोज और आविष्कार
  • मापने के उपकरण
  • Material
  • Scientific Reasons
  • Differences
  • Abbreviations
  • Units
  • Discoveries and Inventions
  • Making Decisions perspective to Science
  • आदि

यह सभी सामान्य विज्ञान के सामान्य टॉपिक्स हैं।

Forest guard की परीक्षा में इन topics से कई प्रश्न रहेंगे।

इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे इन सभी portio की अच्छे से पढ़ाई कर लें। 

गणित / Mathematics syllabus

  • औसत
  • छूट
  • संख्या प्रणाली
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • साझेदारी 
  • कार्य समय
  • साधारण ब्याज
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • समय और दूरी
  • तालिकाओं और रेखांकन का उपयोग, क्षेत्रमिति
  • Number Systems
  • Partnership
  • Ratio and Proportion
  • Simple Interest
  • Average
  • Time & Work
  • Fundamental Arithmetical Operations
  • Percentages
  • Discount
  • Time & Distance
  • Use of Tables and Graphs
  • Mensuration
  • आदि

ये सभी टॉपिक्स भी गणित के अंतर्गत आने वाले सामान्य टॉपिक्स ही है।

किसी भी कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को गणित में इन सभी की जानकारी होती ही है।

फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा के लिए भी गणित से यही सारे portions पूछे जाएंगे।

इसके लिए विद्यार्थियों को बेसिक से इन सभी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

सामाजिक अध्ययन / Social studies syllabus

  • विकास 
  • महत्त्व
  • परिवर्तन
  • राजनीतिक पहलू
  • समाज की प्रकृति
  • Development
  • Political Aspects
  • Nature of society
  • Importance
  • Nature of Society
  • Changes
  • आदि

यह सारे टॉपिक्स सोशल स्टडीज यानी कि सामाजिक अध्ययन के अंतर्गत आ जाते हैं।

इस फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में इस विषय से भी कई सारे प्रश्न होंगे।

निचली कक्षाओं में हम सोशल स्टडीज के अंतर्गत जो कुछ टॉपिक्स पढ़ते हैं, इसमें भी वे सम्मिलित होते हैं।

परीक्षा पास करने के लिए इस portion को भी मजबूत रखना जरूरी है।

भूगोल / Geography syllabus

  • पानी और साधन
  • खनिज पदार्थ
  • राजस्थान और भारत का भूगोल
  • क्षेत्रनक्शा जनसंख्या
  • Water and Resources
  • Minerals
  • Geography of Rajasthan
  • Area
  • Map
  • Population
  • etc.

ये जियोग्राफी यानी कि भूगोल से संबंधित टॉपिक हैं।

यह भी वैसे ही टॉपिक्स है, जो विद्यार्थी दूसरे कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के दौरान भी पढ़ते हैं।

फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में इस विषय से भी प्रश्न रहेंगे। इसीलिए इस portion को भी तैयार रखना होता है।

इतिहास / History syllabus

  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • महत्वपूर्ण तिथियां और वर्ष
  • महलों
  • स्मारकों
  • राजस्थान और भारत का इतिहास
  • ऐतिहासिक स्थल
  • Important dates and years
  • History of Rajasthan and India
  • Historical places
  • Palaces
  • Monuments
  • Freedom Movement
  • आदि

इतिहास से इन topics से प्रश्न रहेंगे, इसलिए इसकी तैयारी भी ठीक से करना जरूरी है।

संस्कृति और कला / Art and culture syllabus

  • प्रमुख त्योहार
  • चित्र
  • मेले
  • संस्कृतिकला
  • पुस्तकें
  • Paintings
  • Major Festival
  • Firs
  • Culture
  • Art
  • Books
  • आदि

Art and culture में इन सारे topics से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

सामयिकी / current affairs syllabus

  • राजधानी
  • मुद्रा
  • राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
  • लिपि
  • खेल-कूद-एथलीट जैसे आवश्यक ज्ञान
  • भारतीय भाषाएं
  • नवीनतम वैज्ञानिक प्रगति/विकास
  • पुस्तकें
  • Indian languages
  • Script
  • National Awards
  • Capital
  • Latest Scientific Progress
  • Currency
  • Sports
  • आदि

असल में करंट अफेयर्स में इसके अलावा भी और बहुत सारे टॉपिक्स आ जाएंगे।

देश या विदेश से संबंधित जो भी जरूरी चीजें वर्तमान में चल रही है, करंट अफेयर्स में उससे संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

वनरक्षक 2023 का सिलेबस क्या है?

फॉरेस्ट गार्ड के लिखित परीक्षा के सिलेबस में सामान्य विज्ञान (general science), गणित (maths), सामाजिक अध्ययन (social Studies), भूगोल (geography), इतिहास (history), संस्कृति और कला (art and culture) और सामयिकी (current affairs) जैसे विषयों से प्रश्न रहते हैं।

फॉरेस्ट गार्ड में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?

नहीं, फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। विद्यार्थियों को केवल सही उत्तरों के लिए अंक दिए जाते हैं।

फॉरेस्ट गार्ड में इंटरव्यू होता है क्या?

फॉरेस्ट गार्ड की चयन प्रक्रिया में 4 चरण शामिल होते हैं। इसमें लिखित परीक्षा, फिर शारीरिक जाँच, फिर मेडिकल टेस्ट और फिर इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है।

वनरक्षक में हाइट कितनी होनी चाहिए?

Forest Guard में भर्ती के लिए पुरूष उम्मीदवारों की हाइट 163 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर होना चाहिए। विद्यार्थियों को फॉरेस्ट गार्ड का फॉर्म भरने से पहले इसके लिए जरूरी सभी योग्यताओं की जांच कर लेनी चाहिए।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने forest guard syllabus 2023 के बारे में चर्चा की है।

साल 2023 में राजस्थान राज्य में वन विभाग द्वारा फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए लिखित परीक्षा होगी।

और इसमें सफल होने के लिए उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की सही जानकारी होनी जरूरी है।

यहां हमने इसकी परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों से आने वाले टॉपिक्स के बारे में चर्चा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *