आर्मी क्लर्क सिलेबस | Army Clerk syllabus In Hindi

इस आर्टिकल में हम Army clerk syllabus 2022 की बात करेंगे।

दोस्तों बहुत से युवाओं का सपना सेना (Army) में शामिल होकर देश की सेवा करने का होता है।

Army में कई अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां होती हैं, और इच्छुक उम्मीदवार आर्मी में नौकरी लेने के लिए इनकी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

आर्मी में एक पद army clerk का भी होता है, और इस पद पर नौकरी के लिए भी बड़ी संख्या में नौजवान आवेदन करते हैं।

सेना के दूसरे पदों की तरह आर्मी क्लर्क की नौकरी लेने के लिए भी लिखित परीक्षा पास करनी होती है, और इसमें सफल होने के लिए उम्मीदवारों को Army clerk syllabus की पूरी जानकारी होना जरूरी है।

Army Clerk syllabus

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर army clerk syllabus के बारे में ही जानेंगे।

यहां हम आर्मी क्लर्क पद के बारे में, इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

आज हम जानेंगे

Army clerk पद के बारे में –

Army clerk syllabus के बारे में बात करने से पहले आर्मी क्लर्क का पद क्या होता है, इस बारे में जान लेते हैं।

इसे ही soldier clerk/storekeeper के नाम से भी जाना जाता है। सेना में क्लर्क की भर्ती निकलने पर बहुत बड़ी संख्या में युवा आवेदन करते हैं।

Basically, इंडियन आर्मी में क्लर्क का काम बुक कीपिंग (bookkeeping), अन्य कार्यालय ड्यूटी (other office duty),  सूची प्रबंधन (inventory management), कार्मिक प्रलेखन (personnel documentation) और कार्यालय के अन्य दस्तावेज (office documentation) manage करने आदि का होता है।

आर्मी में क्लर्क के पद पर नौकरी लेने के लिए उम्मीदवार का 12 वीं पास होना जरूरी है। 

Army clerk syllabus in hindi

आर्मी क्लर्क के पद पर नियुक्त होने के लिए इसके लिखित परीक्षा (written exam), दस्तावेज सत्यापन (document verification),  शारीरिक स्वास्थ्य और मापन परीक्षण (physical fitness and measurement test) और medical test से गुजर ना होता है।

इसमें से सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाती है, और यही सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है।

Army clerk exam pattern and syllabus के बारे में पूरी जानकारी होना उम्मीदवारों के लिए जरूरी हो जाता है। 

Army clerk exam pattern

सिलेबस से पहले एग्जाम पैटर्न की बात करें तो, इंडियन आर्मी क्लर्क एक्जाम पेटर्न पैटर्न में पांच विषयों को जोड़ा गया है।

और आर्मी क्लर्क की लिखित परीक्षा में इन्हीं विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

इन पांच अलग-अलग विषयों के अंतर्गत कई अलग-अलग topics आते हैं।

Army clerk/SKT  की परीक्षा दो parts में होती है और हर पार्ट में 25 प्रश्न रहते हैं।

सोल्जर क्लर्क एक्जाम पेटर्न (soldier clerk exam pattern) में included subjects निम्नलिखित हैं –

Part – I

  • General knowledge – से 5 questions of 20 marks
  • General science – से 5 questions of 20 marks
  • Mathematics – से 10 questions of 40 marks
  • Computer science – से 5 questions of 20 marks

Part – Il

  • General English – से 25 questions of 100 marks

यानी इन पांच विषयों से, general knowledge से 20 अंकों के पांच प्रश्न, general science से भी 20 अंकों के पांच प्रश्न, mathematics से 40 अंकों के 10 प्रश्न, computer science से 20 अंकों के पांच प्रश्न, और अंत में general English से 100 अंको के 25 प्रश्न, आर्मी क्लर्क एग्जाम में पूछे जाते हैं।

कुल मिलाकर 50 प्रश्न रहते हैं जिसके लिए कुल अंक 200 है। यानी कि एक प्रश्न 4 अंक का होता है।

सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाता है।

आर्मी क्लर्क की परीक्षा पास करने के लिए दोनों parts में पास होना जरूरी है।

परीक्षा में पास होने के लिए 80 अंक की जरूरी होती है, हालांकि सिलेक्शन के लिए और अच्छे अंक लाने पड़ते हैं।

Army clerk General Knowledge syllabus in hindi

  • History
  • Culture
  • Geography
  • Abbreviations
  • Sports
  • Awards and Prizes
  • Terminology
  • Indian Armed Forces
  • Continents and Sub Continents
  • Inventions and Discoveries
  • The Constitution of India
  • International Organizations
  • Books and Authors
  • Current important world events
  • Prominent personalities
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई जरूरी घटनाओं की जानकारी
  • आदि

Army clerk General science syllabus in hindi

  • Physics
  • Chemistry and  
  • Biology  
  • based on fundamentals and day to day activities
  • difference between the living and non-living 
  • growth and reproduction in plants and animals, 
  • the basis of life – cells, protoplasms, and tissues etc
  • elementary knowledge of the human body and its important organs
  • common epidemics, their causes, and prevention
  • आदि

Army clerk Mathematics syllabus in hindi

  • Algebra – इसमें Basic algebraic problems
  • Fundamental Arithmetical Operations :
  • Natural numbers
  • Integers
  • fractions, 
  • Rational/irrational numbers
  • Decimal fractions
  • HCF & LCM
  • Square root
  • Ratio and proportion
  • Percentages
  • Averages
  • Profit & loss
  • Simple and compound interest
  • Geometry:
  • Familiarity with elementary geometric figures and facts
  • Mensuration: 
  • Triangle
  • Quadrilaterals
  • Regular Polygons
  • Circle आदि
  • Trigonometry: 
  • Trigonometry
  • Trigonometric ratios
  • Complementary angles, height and distances 
  • आदि

Army clerk Computer (Computer Science) syllabus in hindi

  • MS Word
  • MS PowerPoint
  • MS Excel
  • Basic concept of an Operating System and its functions
  • Introduction to Windows
  • Computer System
  • Concept of Memory
  • Input / Output Devices
  • आदि

Army clerk General English syllabus in hindi

  • Comprehension :
  • Parts of Speech
  • Article
  • Noun and Pronoun
  • Adjective. (ad) Preposition
  • Conjunction and models
  • Verbs:
  • Tenses:
  • Present/past forms
  • Simple/continuous form
  • Perfect forms
  • Future time reference
  • Sentence Structure:
  • Type of Sentences
  • Affirmative/interrogative sentences
  • Use of Phrases
  • Direct and Indirect speech
  • Active and Passive Voice
  • आदि

तो army clerk के written exam में इन पांच विषयों में से निम्नलिखित topics से प्रश्न रहते हैं।

Part I में चार विषयों (general knowledge, general science, mathematics और computer) को मिलाकर कुल 25 प्रश्न रहते हैं।

जबकि पार्ट 2 में सिर्फ जनरल इंग्लिश से 25 प्रश्न रहते हैं। इन पांचों ही विषयों की अच्छे से पढ़ाई करनी जरूरी है।

इसके विषयों का सिलेबस भी बहुत हद तक दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस से मिलता-जुलता ही है।

ऊपर बताए गए टॉपिक्स के अलावा भी इन विषयों से संबंधित कुछ अन्य topics से प्रश्न रह सकते हैं।

General knowledge, current affairs आदि के अंतर्गत बहुत सारे topics आ जाते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने Army clerk syllabus in hindi के बारे में बात की है।

बहुत से युवा आज के समय में आर्मी में नौकरी पाने का सपना देखते हैं, और सेना में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकलने पर उसके लिए आवेदन करते हैं।

Army clerk के पद के लिए भी बहुत से विद्यार्थी आवेदन करते हैं।

इसमें लिखित परीक्षा पास करनी होती है, और इसके लिए Army clerk syllabus के बारे में पुरी जानकारी होना जरूरी है।

यहां हमने army clerk की परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों और उनके topics के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *