इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘फिजिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?’।
दोस्तों विज्ञान की सबसे मुख्य विषयों में से एक विषय फिजिक्स यानी भौतिक शास्त्र या भौतिकी होती है।
10वीं कक्षा तक तो हर विद्यार्थी को फिजिक्स विषय अनिवार्य रूप से पढ़ना होता है।
10वीं के बाद यदि वे साइंस स्ट्रीम में maths चुनते हैं, तो उसमें भी उन्हें फिजिक्स पढ़ना होता है।
और फिर आगे भी वे चाहें तो फिजिक्स लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।
थोड़ी निचली कक्षाओं के कई विद्यार्थियों के मन में जिन्हें विज्ञान के विषयों की पूरी जानकारी नहीं होती, शुरुआत में फिजिक्स विषय से संबंधित एक सवाल रहता है कि फिजिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
या भौतिकी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
साथ ही इसमें हम ‘बीएससी फिजिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं’ इस टॉपिक को भी कवर करेगें, क्यूंकि यह भी इससे संबंधित एक काफी महत्वपूर्ण प्रश्न है।
आज हम जानेंगे
फिजिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
सबसे पहले तो, फिजिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं यह प्रश्न ही थोड़ा सही नहीं है, क्योंकि फिजिक्स खुद ही विज्ञान शाखा का एक सब्जेक्ट होता है। फिजिक्स को हिंदी में भौतिक शास्त्र या भौतिकी कहा जाता है।
Physics में Motion, Force, Pressure, Work, Energy इस तरह के topics विद्यार्थी शुरुआती topics के रूप में पढ़ते हैं।
हां, फिजिक्स क्या होता है? या फिजिक्स क्या है? इस प्रश्न के उत्तर में फिजिक्स विषय की परिभाषा बताई जा सकती है।
फिजिक्स विषय क्या है, इस बारे में बात करें तो सीधे शब्दों में फिजिक्स यानी भौतिकी पदार्थ और ऊर्जा और उनके बीच की बातचीत के अध्ययन को कहते हैं।
फिजिक्स विषय के अंतर्गत हम सबसे छोटे कणों से लेकर ब्रह्मांड की सबसे बड़ी संरचनाओं के बारे में पढ़ते हैं।
फिजिक्स शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द physis (फिजिस) से हुई है जिसका मतलब होता है प्रकृति।
फिजिक्स सब्जेक्ट की आधुनिक परिभाषा में, पदार्थ (matter) और ऊर्जा (energy) एवं उनके बीच के संबंधों के अध्ययन को फिजिक्स कहते हैं।
पदार्थ यानी जिससे सारी चीज़ें बनी हुई हैं, और energy जिसकी जरूरत हर तरह के कम को करने के लिए होती है।
शुरुआत से, निचली कक्षाओं से विद्यार्थियों को विज्ञान विषय पढ़ना होता है जिसमें मूल रूप से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों विषय एक साथ मिलकर एक विषय के रूप में पढ़ाए जाते हैं।
लगभग 8वीं या 9वीं कक्षा से विद्यार्थियों के विज्ञान विषय में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के अलग-अलग चैप्टर्स दिए जाते हैं, जिससे विद्यार्थी अलग-अलग पढ़ते हैं।
तो फिजिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं, इसका जवाब हो जाएगा की फिजिक्स खुद ही एक सब्जेक्ट है जिसमें हम matter यानी पदार्थ और energy यानी ऊर्जा और इनसे संबंधित अन्य जरूरी topics को पढ़ते हैं।
बीएससी फिजिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
अब इसी में, physics के subjects को लेकर एक प्रश्न जो की सामान्यतः 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन के समय बीएससी फिजिक्स लेने की सोचने वाले विद्यार्थियों के मन में ही आता है, कि बीएससी फिजिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
या बीएससी फिजिक्स में कौन-कौन से विषय होते हैं?
यहां हम BSc Physics (Honors) की बात कर रहे हैं।
बीएससी फिजिक्स कोर्स की कुल अवधि 3 साल की होती है जिसमें 6-6 महीने के 6 सेमेस्टर होते हैं।
अगर आप ऑनर्स करते हैं तो बीएससी के पहले साल में आपको मुख्य विषय के साथ general elective और एडीशनल सब्जेक्ट मिलाकर हर semester में 5-5 पेपर देने होते हैं।
दूसरे साल में भी 5-5 पेपर होते हैं।
तीसरे साल में एडीशनल सब्जेक्ट को छोड़कर आपको सिर्फ मुख्य सब्जेक्ट के ही ज्यादा पेपर देने पड़ते हैं।
BSc honors में विद्यार्थियों का कोई एक ही मुख्य सब्जेक्ट होता है, जिसके साथ उन्हें कुछ additional सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।
ज्यादातर विद्यार्थी बीएससी में honors ही करते हैं जिसमें वे अपनी रुचि के किसी एक विषय को मुख्य सब्जेक्ट के रूप में चुनते हैं।
बीएससी में विद्यार्थियों को एक subject combination चुनना होता है, जो विद्यार्थी अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
इसमें, 12th Maths का विद्यार्थी B.Sc में Physics, Maths और Chemistry को ले सकता है, और 12th Bio का विद्यार्थी Chemistry, Botany, और Zoology को subject combination के रूप में रख सकता है।
Biology का विद्यार्थी मैथ्स के सब्जेक्ट जैसे Maths, Statistics, Physics नहीं ले सकता है।
और उसी तरह मैथ्स का स्टूडेंट बायो वर्ग के subjects जैसे जूलॉजी, बॉटनी इत्यादि से बीएससी नहीं कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें
अब हम एक-एक करके semester wise, BSc physics honours के syllabus को देख लेते हैं कि हर semester में विद्यार्थियों को कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।
B.Sc Physics Semester 1 subjects
- Communication Skills-I
- Mathematical Physics-I
- Generic Elective 1
- Mathematical Physics-I Laboratory
- Mechanics
- Generic Elective 1
B.Sc Physics Semester 2 subjects
- Communication Skills-II
- Electricity And Magnetism
- Electricity And Magnetism Laboratory
- Environmental Studies
- Thermal Physics
- Thermal Physics Laboratory
- Generic Elective 2
B.Sc Physics Semester 3 subjects
- Digital Systems And Applications
- Digital Systems And Applications Laboratory
- Mathematical Physics-II
- Mathematical Physics-II Laboratory
- Waves And Optics
- Waves And Optics Laboratory
- Generic Elective 3
- Pathway Elective 1
B.Sc Physics Semester 4 subjects
- Analog Systems And Applications Laboratory
- Elements Of Modern Physics
- Elements Of Modern Physics Laboratory
- Mathematical Physics-III
- Mathematical Physics-III Laboratory
- Generic Elective 4
- Pathway Elective 2
B.Sc Physics Semester 5 subjects
- Quantum Mechanics And Applications
- Quantum Mechanics Laboratory
- Solid State Physics
- Solid State Physics Laboratory
- Department Elective 1
- Department Elective 2
- Department Elective 2 Lab
- Pathway Elective 3
B.Sc Physics Semester 6 subjects
- Electromagnetic Theory
- Electromagnetic Theory Laboratory
- Internship
- Statistical Mechanics
- Statistical Mechanics Laboratory
- Department Elective 3
- Department Elective 3 Lab
- Department Elective 4
- Pathway Elective 4
फिजिक्स को हिंदी में भौतिक शास्त्र या भौतिक कहा जाता है। यह विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें पदार्थ और उर्जा का अध्ययन एवं यूनिवर्स में हो रहे सभी प्राकृतिक घटनाओं के बारे में अध्ययन किया जाता है।
सर आइज़क न्यूटन को भौतिकी का जनक कहा जाता है। साथ ही गैलीलियो गैलीली को आधुनिक भौतिकी और अल्बर्ट आइंस्टाइन को शास्त्रीय भौतिकी का जनक भी कहा जाता है।
फिजिक्स यानी भौतिकी में हम मूल रूप से पदार्थ और ऊर्जा का ही अध्ययन करते हैं। फिजिक्स में पढ़े जाने वाले सामान्य topics में Motion, Force, Pressure, Work, sound, light, heat आदि आते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘फिजिक्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?’ इस बारे में चर्चा की है।
फिजिक्स खुद ही विज्ञान के अंतर्गत आने वाला एक विषय है।
साथ ही यहां हमने बीएससी फिजिक्स में कितने विषय होते हैं इस पर भी चर्चा की है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।