बीएससी के बाद क्या करें? | BSc ke baad kya karein

दोस्तों वैसे अपने करियर की चिंता तो विद्यार्थियों को दसवीं या 12वीं पूरी होने के बाद से ही होने लगती है।

पर यदि किसी विद्यार्थी ने अपना ग्रेजुएशन भी पूरा कर लिया है तो उसके बाद तो उस विद्यार्थी के लिए एक अच्छा करियर बनाने की टेंशन और भी बढ़ जाती है।

ग्रेजुएशन में ज्यादातर विद्यार्थी बीएससी, बीकॉम या b.a. का ही चुनाव करते हैं।

जिन विद्यार्थियों ने साइंस स्ट्रीम से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की हो, उनमें से ज्यादातर ग्रेजुएशन में बीएससी करते हैं।

बीएससी का कोर्स पूरा कर लेने के बाद उनके सामने एक बहुत बड़ा सवाल रहता है कि बीएससी के बाद क्या करें?

बीएससी में दाखिला लेने से पहले भी अक्सर विद्यार्थी बीएससी के बाद के विकल्पों के बारे में सर्च करते हैं।

आज यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से इसी के बारे में जानेंगे कि विद्यार्थी बीएससी के बाद क्या करें?

बीएससी के बाद क्या करें?

अपनी बीएससी की पढ़ाई कर लेने के बाद विद्यार्थियों के सामने कौन से विकल्प बचते हैं?

विद्यार्थी आगे क्या पढ़ाई कर सकते हैं, या फिर यदि वे पढ़ाई ना करके नौकरी लेना चाहते हैं तो बीएससी के बाद उनके लिए कौन सी नौकरियों के अवसर रहते हैं, आदि सभी के बारे में इस लेख में हम चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

B.Sc के बाद क्या करें?

सीधे यदि बीएससी के बाद के ऑप्शंस की बात करें तो, या तो विद्यार्थी आगे हायर एजुकेशन (higher education)  के लिए जा सकते हैं।

यानी कि बीएससी के बाद आगे कोई कोर्स जैसे कि एमएससी आदि कर सकते हैं, जिसके बाद भी आगे और अच्छा करियर बना सकें।

या फिर यदि वे बीएससी के बाद नौकरी की इच्छा रखते हैं, तो सरकारी और साथ ही साथ प्राइवेट क्षेत्र में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीएससी के बाद के विकल्पों के बारे में अच्छे से बात करने से पहले थोड़ा सा बीएससी कोर्स के बारे में जान लेते हैं।

बी एस सी का पूरा नाम bachelor of science है। यह science के विषयों में 3 साल की एक अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री है।

बीएससी के बाद आप साइंस के अपने चुने हुए विषय में ग्रेजुएट हो जाते हैं। 

अब यदि अच्छे से बीएससी के बाद के options के बारे में बात करें तो जैसा कि हमने ऊपर भी कहा यदि बीएससी के बाद विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहता है, तो बहुत से courses उपलब्ध हैं, जिन्हें वह बीएससी के बाद चुन सकता है।

या फिर यदि वह रोजगार की तरफ जाना चाहता है, तो बीएससी पास उम्मीदवार government और private sector में नौकरी भी प्राप्त कर सकता है।

B.Sc के बाद कौन-से courses कर सकते हैं?

ज्यादातर विद्यार्थी बीएससी करने के बाद आगे higher education के लिए ही जाते हैं।

बीएससी के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं और ज्यादा सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेकिन उसके अलावा आपके पास और कोई खास विकल्प नहीं बचता, लेकिन यदि आप ग्रेजुएशन के बाद दूसरे courses जैसे कि एमएससी या एमबीए आदि के लिए जाते हैं, तो उन्हें कर लेने के बाद आपके लिए और भी अच्छे क्षेत्रों में और अच्छी नौकरियों के अवसर खुल जाते हैं।

बीएससी के बाद विद्यार्थियों के लिए कई सारे कोर्सेज उपलब्ध होते हैं, जिनमें से कुछ मुख्य निम्नलिखित हैं –

  • MSc (master of science)
  • B.Ed (bachelor of education)
  • MCA (master of computer application)
  • MBA (master of Business administration)
  • LLB (bachelor of laws)
  • B.Tech (bachelor of Technology)

अब एक-एक करके इन courses के बारे में संक्षेप में जान लेते हैं।

MSc (master of science) 

बीएससी करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थी एमएससी के लिए ही जाते हैं। इसका मतलब master of science होता है।

जिस विषय में आपने बीएससी किया होगा, उसी में आप एमएससी भी करते हैं। एमएससी के बाद आप पोस्टग्रेजुएट बन जाते हैं।

फिर आप आगे रिसर्च आदि के क्षेत्र में जा सकते हैं, या फिर ऊंचे पदों की नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

B.Ed (bachelor of education)

जिन विद्यार्थियों की पढ़ाने में यानी कि टीचर बनने की इच्छा होती है, वे बीएससी के बाद b.Ed में दाखिला लेते हैं।

बीएससी के बाद b.Ed करने से विद्यार्थियों को टीचिंग लाइन में अच्छा करियर बनाने का विकल्प मिल जाता है।

वे टीचर, कॉलेज प्रोफेसर, काउंसलर, लाइब्रेरियन, एजुकेशन researcher आदि के पद पर भी नौकरी ले सकते हैं।

MCA (master of computer application)

बीएससी पूरी करने के बाद यदि विद्यार्थी को लगता है कि वह कंप्यूटर क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकता है तो वह master of computer application का कोर्स भी कर सकता है।

बीएससी के बाद यह कोर्स करके छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर और प्रोग्रामर आदि के रूप में अच्छा करियर बना सकते हैं।

MBA (master of Business administration)

मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कोर्स की तरफ जाते हैं।

आज के समय में हर क्षेत्र में ही एमबीए किए हुए विद्यार्थियों के लिए नौकरी के कई अवसर होते हैं।

व्यापार और उसके प्रबंधन में यह मास्टर्स की डिग्री होती है और बीएससी किए हुए विद्यार्थी इसके लिए जा सकते हैं।

LLB (bachelor of laws)

एलएलबी कानून और law की पढ़ाई है। यानी कि यदि आप वकील या इससे जुड़े प्रोफेशन में जाना चाहते हैं तो एलएलबी कर सकते हैं।

Bsc किए हुए विद्यार्थी भी एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं। वकालत के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप एलएलबी करेंगे, चाहे बीएससी करने से पहले यानी 12वीं के बाद या बीएससी करने के बाद।

B.Tech (bachelor of Technology)

मूल रूप से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखने वाला विद्यार्थी बीटेक करता है।

यह एक इंजीनियरिंग कोर्स है जो 4 साल का होता है, और जिस में विद्यार्थियों को तकनीक और प्रौद्योगिकी के बारे में पढ़ाया जाता है।

बीएससी के बाद भी आप b.tech कर सकते हैं। इंजीनियरिंग का क्षेत्र बहुत बड़ा है, इस तरह के कोर्स के बाद आप गूगल, फेसबुक, टाटा मोटर्स, TCS और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में भी अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

B.Sc के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

अब यदि बीएससी करने के बाद विद्यार्थी आगे पढ़ाई ना करके नौकरी लेना चाहता है तो वह ऐसा भी कर सकता है।

बीएससी के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं, फिर आपके लिए कई नौकरियों के अवसर मौजूद होते हैं, सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में। 

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब्स

पहले यदि सरकारी नौकरियों की बात करें तो जितने भी मुख्य सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती निकलती है।

जैसे कि रेलवे में भर्ती या फिर एसएससी की भर्ती, या इंडियन आर्मी में भर्ती, या बैंकों में भर्ती, बीएससी पास उम्मीदवार उन सभी के लिए अप्लाई करने के योग्य होता है। 

उम्मीदवार CDs परीक्षा देकर सेना में नौकरी ले सकते हैं, bank PO/clerk के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा पास करके बैंक में नौकरी ले सकते हैं। 

यूपीएससी देकर आईएएस आईपीएस जैसे अन्य बड़े पदों पर सरकारी नौकरी ले सकते हैं।

बाकी अन्य विभागों में data entry operator, clerk, assistant, stenographer समेत अन्य कई पदों पर सरकारी नौकरी ले सकते हैं।

बीएससी के बाद प्राइवेट जॉब्स

बीएससी करने के बाद उम्मीदवार प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी खासी नौकरी ले सकते हैं।

BSc के बाद SAP, JAVA, SQL, NET ऐसे Short term courses हैं, जिन्हें करने के बाद विद्यार्थी technical jobs के लिए अपनी skills को बढ़ा सकते हैं।

इनके बाद प्राइवेट सेक्टर बेस्ट ऑप्शन रहता है, विद्यार्थी यहां अच्छे पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

फिर PGDM (post graduation diploma of management) जैसे कोर्स करके भी बीएससी पास विद्यार्थी अच्छी मैनेजमेंट कंपनियों में अच्छी सैलरी वाली जॉब ले सकते हैं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने बीएससी के बाद क्या करें? इस सवाल का जवाब जाना है।

12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी बीएससी में दाखिला लेते हैं, बीएससी पूरा हो जाने के बाद उनके सामने सबसे बड़ा सवाल नहीं रहता है, कि बीएससी के बाद क्या करें?

हमने इस आर्टिकल में बीएससी के बाद के higher education और रोजगार के अवसरो दोनों के बारे में बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *