बीएड की फीस Bihar | B.Ed course fees Bihar

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बीएड की फीस Bihar’।

बिहार में बीएड की फीस कितनी है? 

बिहार में बीएड कोर्स की फीस कितनी है?

दोस्तों अगर आप बिहार के किसी कॉलेज से अपना B.Ed का कोर्स करना चाहते हैं, तो निश्चय ही आप बिहार में B.Ed कोर्स की फीस की जानकारी चाहते होंगे।

अभी भारत में अगर आपको किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर बनना है, तो इसके लिए आपके पास B.Ed की डिग्री होना जरूरी है।

बिहार से भी बहुत से उम्मीदवार अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद 2 साल के बीएड कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। 

अब किसी भी कोर्स को करने से पहले उसकी फीस के बारे में विद्यार्थियों के मन में सवाल होते ही हैं।

इसीलिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी बीएड की फीस Bihar के बारे में सर्च करते हैं।

बीएड की फीस Bihar

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

यहां हम बिहार राज्य में सरकारी कॉलेज, अर्थ सरकारी कॉलेज और फिर प्राइवेट कॉलेजों में B.Ed कोर्स की फीस के बारे में अच्छे से बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

बीएड की फीस Bihar

बिहार में 2 साल के बीएड कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 20-24 हज़ार रुपए है। यानी कि बिहार में सरकारी बीएड कॉलेज में 1 साल की फीस 10-12 हज़ार रुपए है। 

इसके बाद यदि हम constituent colleges की बात करें, यानी colleges जो किसी बड़ी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आते हैं। 

उनमें बिहार में 2 साल के बीएड कोर्स के लिए सालाना फीस 50-60 हज़ार, यानी पूरे कोर्स के लिए 1 लाख – 1.35 लाख रुपए तक होती है। 

इसके बाद आ जाते हैं प्राइवेट कॉलेज, जिनमें की B.Ed कोर्स की फीस सबसे ज्यादा होती है। 

बिहार में एक प्राइवेट कॉलेज में 2 वर्षीय बीएड कोर्स की फीस औसतन 1.50 लाख यानी की सालाना ₹75000 तक होती है। 

अब जाहिर है कुछ कॉलेजों में B.Ed की फीस इससे थोड़ी ज्यादा या थोड़ी कम हो सकती है।

बल्कि सरकारी और अर्ध सरकारी कॉलेजों के साथ भी ऐसा होता है कि अलग-अलग colleges में B.Ed की फीस में थोड़ा बहुत अंतर होता है। 

इसके अलावा आप distance mode से भी बिहार के किसी ओपन यूनिवर्सिटी से 2 वर्षीय B.Ed कोर्स कर सकते हैं। 

National Open University (NOU) से Distance B.Ed कोर्स की fees 2 साल के लिए लगभग 64000 रुपए तक रहती है। 

तो यदि आप बिहार के किसी कॉलेज से अपना B.Ed का कोर्स करना चाहते हैं, तो depending कि प्रवेश परीक्षा के आधार पर आपको कौन सा कॉलेज मिलता है, आपको इसी fee structure को ध्यान में रखना होगा।

बिहार में सरकारी बीएड की फीस कितनी है?

बिहार में B.Ed कोर्स के लिए यदि आपको किसी सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाता है तो वहां से आप आसानी से 20-25 हज़ार तक की college fees में अपना B.Ed का कोर्स पूरा कर सकते हैं। 

लेकिन बिहार में B.Ed कोर्स के लिए सरकारी कॉलेजों की संख्या काफी कम है, इसीलिए B.Ed कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज में सीटों की संख्या भी कम है। 

बिहार में B.Ed कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को हर साल नोडल यूनिवर्सिटी LNMU द्वारा आयोजित की जाने वाली Bihar CET-BED entrance exam पास करना होता है। 

हर साल इस प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 1.5 लाख उम्मीदवार बैठते हैं, जिसमें से लगभग 1 लाख इसके लिए क्वालीफाई करते हैं। 

पूरे बिहार में अलग-अलग यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी कॉलेजों के बीएड सीट्स की संख्या 37,500 के करीब है। 

तो उम्मीदवारों के मुकाबले seats की संख्या काफ़ी कम है। 

ऐसे में सरकारी कॉलेज के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में काफी अच्छे अंक लाने होंगे। 

अपने वर्ग (category) के हिसाब से entrance exam में top ranks लाने वालों को ही सरकारी कॉलेज मिल पाता है। 

जहां से वे औसतन 20,000 तक में (कुछ कॉलेजों में इससे भी कम में) अपना B.Ed कोर्स पूरा कर सकते हैं।

बिहार में प्राइवेट बीएड की फीस कितनी है?

जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में उतने अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं उन्हें B.Ed के लिए कोई प्राइवेट कॉलेज ही मिलता है। 

प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी के मुकाबले फीस काफी ज्यादा ही होती है। 

2 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए बिहार के किसी प्राइवेट कॉलेज में average fees 1.5 लाख रुपए तक रहती है। 

सरकारी कॉलेज की संख्या की तुलना में बिहार में B.Ed कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज की संख्या काफी ज्यादा है। 

लेकिन वही, इसके लिए उनकी फीस भी ज्यादा है। 

Private B.Ed college में बिहार में आपको दाखिला थोड़ी आसानी से मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़ें

बिहार के Top B.Ed Colleges और उनकी fees

यहां हम बिहार के कुछ शीर्ष B.Ed colleges के नाम देखते हैं। 

साथ ही यहां इन colleges की b.Ed course के लिए फीस की जानकारी भी दी गई है –

College Name B.Ed Fees
Womens’ Training College, North Gandhi Maidan, Patna, BiharINR  7,000 – 8,000
Patna Training College, Bankipore, Patna, BiharINR 7,190
Govt. Teacher’s Training College, Turki, Muzaffarpur, BiharINR 7,000 – 8,000
Patna Women’s College, Bailey Road, Patna-800001, BiharINR 7,000 –  8,000
Govt. Teachers Training College    Tilak Manjhi Bhagal UniversityINR 24,000
Govt. Teachers Training College    B.N. Mandal UniversityINR 24,000
Govt. Teachers Training College    Magadh UniversityINR 24,000
Mirza Galib Teachers Training College, Gajachak, Mohammadpur, Janipur, Patna, BiharINR 75,000 (First Year)
St. Xaviers College of Education, GPO Dighaghat, Patna, BiharINR 80,000 (First Year)
Tapindu Institute of Higher Studies, Cantt. Road, Saguna More, Khaaul, Patna, BiharINR 1,50,000
Al-Momin College of Education, Mohalla Aminabad, Gaya, BiharINR 80,000 – 1,20,000
Veerayatan B.Ed. College, Pawapuri, Nalanda, BiharINR 75,000 – 1,00,000
Magadh University, Bodh Gaya, Bihar    Magadh UniversityINR 1,09,000
Anugrah Narayan College, Patna, S K Puri, PO – Patliputra, Patna, Bihar     Magadh UniversityINR 1 – 1.5 Lakhs
बिहार 2023 में बीएड की फीस कितनी है?

बिहार में 2 साल के बीएड कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 20-24 हज़ार रुपए है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में 2 वर्षीय B.Ed कोर्स की फीस 1.5 लाख रुपए है।

क्या मुझे बिहार में बिना प्रवेश परीक्षा के बीएड में प्रवेश मिल सकता है?

Bihar CET-BED entrance exam के बिना कई प्राइवेट कॉलेज B.Ed कोर्स में दाखिला देते हैं। ऐसे में उम्मीदवार बिना प्रवेश परीक्षा के, निजी कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में बीएड में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार में कितने सरकारी बीएड कॉलेज हैं?

पूर्णतः सरकारी कॉलेजों की बात करें तो बिहार में लगभग 20 सार्वजनिक/सरकारी B.Ed कॉलेज हैं। यहां से विद्यार्थी काफी कम फीस के साथ अपना बीएड कर सकते हैं।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के उत्तीर्ण अंक क्या हैं?

Bihar CET-BED entrance exam में पास करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक प्राप्त करने जरूरी हैं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने बीएड की फीस Bihar के बारे में बात की है। 

बिहार में B.Ed कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में लगभग 20-24 हज़ार से लेकर प्राइवेट कॉलेज में 1.5 लाख रुपए तक रहती है। 

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको आपके कई सवालों के जवाब मिले होंगे। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *