यूपी बीएड की फीस कितनी है? | UP B.Ed ki fees kitni hai

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘यूपी बीएड की फीस कितनी है?’। 

उत्तर प्रदेश में बीएड की फीस कितनी है? 

यूपी में सरकारी बीएड की फीस कितनी है? 

यूपी में प्राइवेट बीएड की फीस कितनी है? 

दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य में जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन पूरी कर लेने के बाद b.ed के कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उन सभी के मन में b.ed कोर्स से संबंधित सबसे पहले सवालों में से एक सवाल यह रहता है कि यूपी बीएड की फीस कितनी है? 

यानी उत्तर प्रदेश में b.ed कोर्स करने की फीस कितनी है? 

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यूपी बीएड की फीस कितनी है?

यहां हम उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी कॉलेज में b.ed की फीस और प्राइवेट कॉलेज में b.ed की फीस, दोनों के बारे में चर्चा करेंगे। 

यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के किसी कॉलेज से b.ed करने की सोच रहे हैं, और उसके लिए ‘यूपी b.ed की फीस कितनी है’ इसकी जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

आज हम जानेंगे

यूपी बीएड की फीस कितनी है?

उत्तर प्रदेश में सरकारी कॉलेज में 2 सालों की b.ed की फीस 3000-15000 रुपए के बीच रहती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में 2 सालों की b.ed की फीस आसानी से 1-1.5 लाख रुपए तक रहती है। 

अलग-अलग colleges की fees अलग-अलग होती है। 

किसी सरकारी कॉलेज में पूरे b.ed course की फीस 3-4 हज़ार तक होती है, तो किसी सरकारी कॉलेज में ही पूरे B.Ed कोर्स की फीस 10-15 हज़ार रुपए या इससे भी थोड़ी ज्यादा हो सकती है। 

यह कॉलेज पर निर्भर करता है कि B.Ed कोर्स के लिए उसकी फीस कितनी होगी। 

यही बात private colleges के लिए भी है। 

B.Ed जैसे कोर्स की फीस एक प्राइवेट कॉलेज में किसी सरकारी कॉलेज की तुलना में तो काफी ज्यादा होती ही है। 

पर खुद private कॉलेजों में भी, fees में अंतर रहता है। 

किसी प्राइवेट कॉलेज में फीस 1 लाख तो किसी में 1.5 लाख या इससे भी थोड़ी ज्यादा हो सकती है। 

विद्यार्थी जिस भी कॉलेज में (सरकारी या प्राइवेट) B.Ed में दाखिला लेना चाहते हों, या प्रवेश परीक्षा के आधार पर उन्हें जो भी कॉलेज मिल रहा है, उसकी fees की पुरी जानकारी वे कॉलेज से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। 

बल्कि यह सबसे अच्छा और जरूरी है कि किसी भी कॉलेज में B.Ed कोर्स में दाखिला लेने से पहले आप b.ed course के लिए उस college के fee structure के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें। 

ताकि आगे चलकर आपको किसी तरह की financial या अन्य किसी तरह की भी दिक्कत न हो। 

यूपी सरकारी बीएड की फीस कितनी है?

उत्तर प्रदेश राज्य में भी हर विद्यार्थी पहले यही चाहता है कि B.Ed कोर्स में उसका दाखिला किसी सरकारी कॉलेज में हो जाएंगे। 

जिसका जाहिर कारण है, सरकारी कॉलेजों की कम फीस। 

उत्तर प्रदेश में सरकारी कॉलेज से आप कम से कम 3000 और ज्यादा से ज्यादा 15000 तक के खर्च में अपना B.Ed पूरा कर सकते हैं। 

एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स के हिसाब से यह काफी कम फीस ही है। 

इसके ऊपर से कई विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप का भी विकल्प रहता है। 

जिसमें यदि किसी विद्यार्थी को स्कॉलरशिप मिलती है तो उसमें उसे कॉलेज की फीस से भी ज्यादा पैसे मिल सकते हैं। 

यूपी सरकारी B.Ed कॉलेज में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को  B.Ed की प्रवेश परीक्षा, जो कि हर साल उत्तर प्रदेश के किसी एक यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई जाती है, उसमें अच्छी रैंक लानी होती है। 

B.Ed प्रवेश परीक्षा में आए रैंक के आधार पर ही विद्यार्थियों को कॉलेज मिलता है। 

प्रवेश परीक्षा में आपको अपने वर्ग के हिसाब से 20000 के अंदर की rank लानी होती है, तब आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है। 

UP सरकारी B.ED कॉलेज और उनकी फीस

अब हम उत्तर प्रदेश के b.Ed के लिए कुछ सरकारी colleges की list देख लेते हैं, जिसमें b.Ed के लिए उनकी fees की जानकारी भी दी गई है –

College NameFees of B.Ed
सदानंद डिग्री कॉलेज, फतेहपुर1350 INR 
एम. डी. पी. जी. कॉलेज, प्रतापगढ़2901 INR 
आर. सी. एस. कॉलेज, आगरा5378 INR
पी. सी. बागला कॉलेज, हाथरस 6286 INR
A.N.D. टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज, सीतापुर10707 INR 
लखनऊ यूनिवर्सिटी केंपस14166 INR 
ईसाई ट्रेनिंग कॉलेज, गोलागंज लखनऊ21956 INR

इन्हें भी पढ़ें

यूपी प्राइवेट बीएड की फीस कितनी है?

जो विद्यार्थी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं, या अन्य किसी कारण से भी जिन्हें सरकारी कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता है, उन्हें प्राइवेट कॉलेज से B.Ed करना पड़ता है, जिसकी fees किसी भी सरकारी कॉलेज की तुलना में काफी ज्यादा होती है। 

प्राइवेट कॉलेज से B.Ed करने के लिए आप बिना प्रवेश परीक्षा पास किए भी कर सकते हैं। 

हालांकि कई बड़े प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। 

प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस ज्यादा होती है, पर top private colleges अच्छी शिक्षा और facilities भी offer करते हैं। 

UP प्राइवेट B.ED कॉलेज और उनकी फीस

अब हम उत्तर प्रदेश में B.Ed के लिए कुछ टॉप प्राइवेट colleges की लिस्ट देख लेते हैं, जिसमें b.Ed के लिए उनकी fees की जानकारी भी दी गई है –

College NameFees for B.Ed (Average)
Master School of management, Meerut Uttar Pradesh51,250 INR
Amity University80,000 INR
Sam Higginbottom University of Agriculture, Technology and Sciences – [SHUATS]Allahabad, Uttar Pradesh1,04,000 INR
Teerthanker Mahaveer UniversityMoradabad, Uttar Pradesh79,900 INR
Sharda UniversityGreater Noida, Uttar Pradesh77,250 INR
Glocal UniversitySaharanpur, Uttar Pradesh92,650 INR
Hierank Business School – [HBS]Noida, Uttar Pradesh1,00,000 INR

इसी तरह अलग-अलग सरकारी और अलग-अलग प्राइवेट कॉलेज की फीस B.Ed कोर्स के लिए अलग-अलग होती है। 

फीस की विस्तार से जानकारी के लिए सबसे अच्छा यही रहता है कि विद्यार्थियों को जिसकी कॉलेज में दाखिला मिल रहा है या वह जिस भी कॉलेज में दाखिला लेना चाहता है, उस कॉलेज से संपर्क करके फीस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करे।

उत्तर प्रदेश में बीएड की फीस कितनी है?

उत्तर प्रदेश में B.Ed कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में 3000 से लेकर 15000 और प्राइवेट कॉलेज में औसतन ₹100000 तक होती है।

B.Ed की 2 साल की फीस कितनी होती है?

किसी सरकारी कॉलेज से आप 5-15 हज़ार रुपए या इससे थोड़े ज्यादा में B.Ed कर सकते हैं। वहीं प्राइवेट कॉलेज में आपको B.Ed के लिए 1 से 1.5 लाख तक की फीस लग सकती है।

यूपी B Ed प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी है?

उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलजों की फीस औसतन ₹100000 तक है। अलग-अलग प्राइवेट कॉलेजों में B.Ed कोर्स की फीस में अंतर होता है।

बी एड करने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

B.Ed कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को अपने ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से अधिक अंक लाना जरूरी होता है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘यूपी बीएड की फीस कितनी है?’ इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है। 

यूपी में सरकारी कॉलेज में 2 सालों की b.ed की फीस 3000-15000 रुपए के बीच रहती है।

वहीं प्राइवेट कॉलेज में 2 सालों की b.ed की फीस आसानी से 1-1.5 लाख रुपए तक रह सकती है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *