बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस | B.Ed entrance exam syllabus in hindi

इस आर्टिकल में हम B.Ed entrance test syllabus के बारे में बात करेंगे।

Teaching profession को आज के समय में करियर के मुख्य ऑप्शन के रूप में देखा जाने लगा है।

बहुत से विद्यार्थी आगे एक टीचर बनना चाहते हैं, और इसी के लिए आगे जरुरी courses पढ़ाई करते हैं। 

भारत में टीचर बनने के लिए B.Ed के कोर्स को करना अनिवार्य कर दिया गया है।

यानी जो भी विद्यार्थी teacher की नौकरी लेना चाहते हैं उन्हें B.Ed का कोर्स करना ही होता है।

B.Ed का कोर्स में दाखिला merit basis और entrance exam के द्वारा होता है।

जो college B.Ed course offers करते हैं, उनमें से जो भी मुख्य है, उनमें B.Ed में दाखिला प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही होता है।

B.Ed entrance exam syllabus

जो विद्यार्थी b.Ed में दाखिला चाहते हैं, उन्हें B.Ed entrance exam syllabus की पुरी जानकारी होना जरूरी है।

यहां हम B.Ed entrance exam syllabus के बारे में ही विस्तार से बात करेंगे।

इसके साथ ही b.Ed कोर्स क्या है, B.Ed में दाखिला कैसे होता है, इसके लिए कौन-कौन से मुख्य entrance exam हैं, आदि के बारे में भी जानेंगे।

आज हम जानेंगे

B.Ed entrance exam के बारे में –

सिलेबस के बारे में बात करने से पहले b.Ed कोर्स के बारे में बात करें तो B.Ed सामान्यतः 2 वर्ष की अवधि का एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, इसे करने के बाद आप टीचर के तौर पर काम करने की योग्यता पा लेते हैं।

B.Ed का पूरा नाम बैचलर ऑफ एजुकेशन (bachelor of education) होता है।

Teaching profession में जाने के लिए B.Ed सबसे पसंदीदा कोर्स है। बी.एड स्नातक स्तर का course है, और उम्मीदवारों को बी.एड करने के लिए यूजी स्तर की शिक्षा (graduation) पूरी करनी होती है। 

इसमें admission की बात करें तो, इसमें admission राष्ट्रीय, राज्य, विश्वविद्यालय या संस्थान स्तर (National, State, University या institute level) पर आयोजित प्रवेश परीक्षाओं (entrance exam) के माध्यम से किया जाता है।

ये प्रवेश परीक्षाएं आम तौर पर जून/जुलाई में आयोजित की जाती हैं, और academic session अगस्त/सितंबर से शुरू होते हैं।

तो राज्य स्तर पर या फिर यूनिवर्सिटी या शिक्षण संस्थान द्वारा भी b.Ed में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है b.ed में एडमिशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओ में-

  • IGNOU B.Ed. Entrance exam
  • BHU UET
  • IPU CET
  • HPU B.Ed entrance exam
  • DU B.Ed. Entrance Exam
  • Bihar B.Ed. CET
  • Odisha B.Ed. Entrance Exam
  • UP B.Ed JEE 2022
  • MAH B.Ed. CET

आदि प्रवेश परीक्षाओं का नाम आता है।

इसके अलावा भी अलग अलग राज्य में वहां के b.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। 

B.Ed entrance exam syllabus in hindi

अब हम सीधा b.Ed entrance exam syllabus की बात कर लेते हैं।

जैसा कि हमने ऊपर जाना है, b.ed में प्रवेश के लिए अलग-अलग स्तर पर और अलग-अलग संस्थानों द्वारा प्रवेश परीक्षा (entrance exam) आयोजित की जाती है।

इन अलग-अलग entrance exams में परीक्षा का पैटर्न थोड़ा बहुत भिन्न हो सकता है।

लेकिन सभी प्रवेश परीक्षाओं के सिलेबस में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता, b.Ed एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस सभी के लिए लगभग एक समान ही रहता है।

बस अलग-अलग राज्यों के हिसाब से भाषा में अंतर तो होता ही है।

B.Ed की प्रवेश परीक्षा में निम्नलिखित अनुभागों से questions रहते हैं –

  • Basic Numerical and Reasoning Ability
  • General English
  • Teaching Aptitude
  • General Awareness
  • Local language (राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं में)

अब हम एक-एक करके इन विषयों से पूछे जाने वाले b.ed entrance exam syllabus के बारे में देख लेते हैं।

Basic Numerical and Reasoning Ability syllabus in hindi

  • Average
  • Data Interpretation
  • Graphs and Charts
  • Series Completion
  • Tests of Alphabets
  • Percentage
  • Ratio & Proportion
  • Profit & Loss
  • Puzzles
  • Syllogism
  • Seating Arrangements
  • Principle of Classification
  • Substitution and Interchanging

B.Ed entrance exam syllabus में Basic Numerical और Reasoning Ability एक महत्वपूर्ण भाग होता है।

अलग-अलग स्तर पर बीएड में प्रवेश के लिए जो भी परीक्षाएं आयोजित होती हैं, उन सभी में ऊपर दिए गए टॉपिक्स में से प्रश्न रहते हैं।

B.Ed का कोर्स में आप दाखिला सामान्यत: ग्रेजुएशन के बाद लेते हैं, इसीलिए इस विषय से आने वाले प्रश्न भी उसी हिसाब और उसी स्तर से दिए रहते हैं।

General English syllabus in hindi

  • Grammar
  • Reading Comprehension
  • Synonyms and Antonyms
  • Fill in the Blanks
  • Error Correction
  • Idioms & Phrases
  • Spelling Error
  • One word Substitution
  • etc.

जनरल इंग्लिश सामान्यत: b.Ed में प्रवेश के लिए आयोजित सभी प्रवेश परीक्षाओं में रहता है।

इसमें मुख्य तौर पर इंग्लिश के basic grammar (जिसमें ग्रामर की कई सारी चीजें आ जाती हैं) और इसके अलावा रीडिंग कंप्रीहेंशन, फिल इन द ब्लैंक्स आदि जैसे कई सामान्य topics included होते हैं, जो दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस में भी होते हैं।

प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को इंग्लिश की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।

Teaching Aptitude syllabus in hindi

  • Nature, Objective, Characteristics, and Basic Requirements of Teaching
  • Teaching Aids
  • Factors Affecting Teaching
  • Methods of Teaching यानी
  • प्रकृति, उद्देश्य, विशेषताएं, और शिक्षण की बुनियादी आवश्यकताएं
  • शिक्षण सहायक सामग्री
  • शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक
  • शिक्षण के तरीके
  • etc.

इस विषय को हिंदी में शिक्षण योग्यता कहते हैं। क्योंकि b.Ed का कोर्स टीचर बनने के लिए यानी पढ़ाने के लिए होता है, इसीलिए यह एक महत्वपूर्ण विषय हो जाता है।

बीएड में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं में इस विषय से भी प्रश्न रहते हैं और उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी होता है कि वह इसके अंतर्गत आने वाले सभी टॉपिक्स की अच्छे से पढ़ाई करें।

General Awareness syllabus in hindi

  • Current Affairs
  • History
  • Polity
  • General Science
  • Geography
  • social Issue से संबंधित प्रश्न
  • Five-year plan
  • अन्य Miscellaneous question
  • आदि

बीएड प्रवेश परीक्षा में जनरल अवेयरनेस सेक्शन से भी प्रश्न रहते हैं।

इसके अंदर जीके, जीएस आदि सब कुछ आ जाता है। इसके अलावा करंट अफेयर्स में भी वर्तमान की किसी भी चर्चित विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवार को इस सेक्शन की भी अच्छे से तैयारी करनी चाहिए।

Local language syllabus in hindi

लोकल लैंग्वेज का मतलब जैसा कि हमें पता है, की स्थान के हिसाब से वहां की जो भी बोलचाल की, और मान्यता प्राप्त भाषा है।

बीएड की प्रवेश परीक्षा में लोकल लैंग्वेज का सिलेबस अलग अलग हो सकता है।

इसका निर्धारण राज्य विशेष में परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था करती है।

सामान्यत: भाषा के ग्रामर आदि से संबंधित प्रश्न ही रहते हैं। उदाहरण के लिए यदि हम हिंदी की बात करें तो इसमें –

  • व्याकरण
  • संधि / समास
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस / छन्द / अलंकार
  • मुहावरों और लोकोक्तियाँ/ कहावते
  • अनेक शब्दो के लिए एक शब्द
  • गद्यांश
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • पर्यायवाची/विपरीतार्थक शब्द
  • आदि

topics included रहते हैं। इसी तरह भाषा के हिसाब से इस में अंतर हो सकता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने b.Ed entrance exam syllabus के बारे में बात की है।

बहुत से विद्यार्थी आज के समय में teaching profession में जाना चाहते हैं, और इसके लिए भारत में b.Ed करना जरूरी है।

B.Ed में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है और प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थियों को इसके सिलेबस की पूरी सही जानकारी होना जरूरी है।

यहां हमने b.Ed प्रवेश परीक्षा के सिलेबस के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *