डिप्लोमा में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? | Diploma mein sabse achha course kaun sa hai

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘डिप्लोमा में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?’। 

सबसे अच्छा डिप्लोमा कोर्स कौन-सा है?

बेस्ट डिप्लोमा कोर्स कौन-सा है? 

दोस्तों जब हम courses की बात करते हैं, तो उसमें हमारे पास degree, diploma और certificate courses का ही विकल्प होता है। 

बहुत से विद्यार्थी 10वीं या 12वीं के बाद diploma courses को चुनते हैं। 

अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग diploma courses उपलब्ध होते हैं, जिनका विद्यार्थी अपने करियर और रूचि को ध्यान में रखकर चुनाव करते हैं। 

डिप्लोमा कोर्स के संबंध में, बहुत से विद्यार्थियों के मन में शुरू में यह सवाल रहता है कि आखिर डिप्लोमा में सबसे अच्छा कोर्स कौन-सा है? 

बेस्ट डिप्लोमा कोर्स कौन-सा होता है? 

डिप्लोमा में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से इसी के बारे में बात करेंगे। 

यदि आप भी यह जानने में रूचि रखते हैं कि सबसे अच्छा डिप्लोमा कोर्स कौन-सा है, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

आज हम जानेंगे

डिप्लोमा में सबसे अच्छा कोर्स कौन-सा है?

डिप्लोमा कोर्सेज के चुनाव में, सबसे अच्छा डिप्लोमा कोर्स अलग-अलग विद्यार्थियों के लिए उनकी रूचि और करियर के हिसाब से अलग-अलग होगा। 

हां, अलग-अलग क्षेत्रों के कुछ सबसे अच्छे diploma courses में निम्नलिखित नाम आते हैं-

  • Diploma in Business Administration (व्यावसायिक पूंजी प्रबंधन)
  • Diploma in Computer Applications (कंप्यूटर अनुप्रयोग)
  • Diploma in Professional Designing (व्यावसायिक डिजाइनिंग)
  • Diploma in Education and Administration (शिक्षा और प्रशासन)
  • Diploma in Health and Medicine (स्वास्थ्य और आयुर्विज्ञान)
  • Diploma in Finance and Accounting (वित्त और लेखा)
  • Diploma in Graphic Designing (ग्राफिक डिजाइनिंग)
  • Diploma in hotel management (होटल प्रबंधन)
  • etc.

अब ऐसा हो सकता है कि इनके अलावा और भी कई पॉपुलर और अच्छे diploma courses के नाम आपके मन में आ रहे होंगे, और निश्चय ही वह भी काफी अच्छे डिप्लोमा कोर्स होंगे। 

पर क्योंकि हम यहां सभी डिप्लोमा कोर्सेज के नाम नहीं ले सकते हैं, इसीलिए हम कुछ सबसे पॉपुलर और सबसे कॉमन कोर्सेज के बारे में ही बात कर रहे हैं। 

डिप्लोमा कोर्स का चुनाव विद्यार्थी सामान्यतः दसवीं या फिर 12वीं के बाद ही करते हैं। 

Diploma खुद कोर्स का एक स्तर (level) है, पर diploma में खुद भी अलग-अलग स्तर के कोर्सेज होते हैं। 

इसमें Diploma, Advanced Diploma, Graduate/Postgraduate Diploma आ जाते हैं। 

Diploma सबसे कॉमन है, इसे आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं, और इनकी अवधि सामान्यत: 1 से 2 साल की ही होती है। 

इसके बाद Advanced Diploma भी आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं पर इनकी अवधि सामान्यतः 2-3 साल की हो सकती है। 

इसके बाद Graduate diploma जिसे Postgraduate Diploma भी कहा जाता है, आता है। 

इन diploma courses को आप किसी बैचलर डिग्री को पूरा करने के बाद या फिर diploma या advanced diploma को पूरा करने के बाद ही कर सकते हैं। 

अब हम एक-एक करके, ऊपर हमनें जिन diploma courses के नाम जानें हैं, उनके बारे में थोड़ा संक्षिप्त में बात कर लेते हैं। 

Diploma in Business Administration (व्यावसायिक पूंजी प्रबंधन)

अगर आपकी बिजनेस में रुचि है तो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा आपके लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। 

इन diploma courses में आप बिजनेस यानी व्यवसाय के सभी जरूरी और महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखते हैं। 

जैसे की marketing, administration, Finance आदि। 

आप अपनी 12वीं पूरी करने के बाद Business Administration Diploma में दाखिला ले सकते हैं। 

Diploma in Computer Applications (कंप्यूटर अनुप्रयोग)

यदि आपकी कंप्यूटर की क्षेत्र में रुचि है और आप इसी से संबंधित क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो Computer Applications में diploma आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। 

यह डिप्लोमा कोर्स आपको कंप्यूटर और उसके सॉफ्टवेयर के basics आदि की पूरी जानकारी देता है। 

जिसके बाद आप software development, data analysis, web development आदि के field में अपना career बना सकते हैं।

Diploma in Professional Designing (व्यावसायिक डिजाइनिंग)

बहुत सारे professional designing के diploma courses उपलब्ध हैं। 

सामान्यतः विद्यार्थी 12वीं के बाद ही इन courses के लिए जाते हैं। 

इनमें आप ग्राफिक डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग में से कोई डिप्लोमा कोर्स चुनकर क्रिएटिव इंडस्ट्री में अच्छा करियर बना सकते हैं। 

Diploma in Education and Administration (शिक्षा और प्रशासन)

Teaching field में करियर बनाने के लिए भी आपके पास diploma courses का विकल्प है। 

इसके लिए आप Education and Administration में diploma courses को चुन सकते हैं। 

ये diploma courses, शिक्षक या फिर एक प्रशासक (administrator) के रूप में करियर बनाने के लिए जो भी ज्ञान और कौशल जरूरी होता है, वह प्रदान करता है।

 इन्हें भी पढ़ें

Diploma in Health and Medicine (स्वास्थ्य और आयुर्विज्ञान)

अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए अभी आपके पास कुछ अच्छे diploma courses का विकल्प है। 

इसमें आप मेडिकल नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन, आयुर्वैदिक मेडिसिन, फार्मेसी आदि में से किसी में डिप्लोमा कर सकते हैं। 

क्यूंकि मेडिकल का क्षेत्र काफी बड़ा है, इसीलिए इन डिप्लोमा कोर्सेज की मांग भी काफी ज्यादा रहती है। 

Diploma in Finance and Accounting (वित्त और लेखा)

बिज़नेस में, finance और accounting काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

Finance and Accounting में diploma करके आप Finance और Accounting की अच्छी नॉलेज ले सकते हैं। 

जिसके बाद आप एक financial expert, advisor या finance administrator क्या तौर पर काम कर सकते हैं।

Diploma in Graphic Designing (ग्राफिक डिजाइनिंग)

Designings में, ग्राफिक डिजाइनिंग आज के समय में काफी पॉपुलर है। 

अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग में रुचि रखते हैं तो आप इसमें डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करके ग्राफिक डिजाइनिंग के फील्ड में अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं। 

आप 12वीं के बाद इस डिप्लोमा कोर्स के लिए जा सकते हैं। 

आजकल अच्छे ग्राफिक डिजाइनर महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। 

Diploma in hotel management (होटल प्रबंधन)

Hotel management में diploma करके आप hotel industry में अच्छा करियर बना सकते हैं। 

Hotel management आज के सबसे तेजी से बढ़ते हुए क्षेत्र में आता है। 

इसमें आप cooking से लेकर management और hospitality आदि का कोर्स कर सकते हैं, और उसके बाद देश के सबसे बड़े होटलों में भी अच्छे पोस्ट पर काम कर सकते हैं। 

तो, diploma courses में विद्यार्थियों के पास अलग-अलग क्षेत्र में बहुत से अलग-अलग विकल्प होते हैं। 

विद्यार्थी की जिस भी क्षेत्र में रुचि हो और वह जहां भी करियर बनाना चाहते हैं, उसी के हिसाब से उन्हें अपने लिए डिप्लोमा कोर्स का चुनाव करना चाहिए। 

diploma courses professional degree courses से कम अवधि के ही होते हैं और इनकी फीस भी सामान्यतः उनसे कम ही होती है। 

और diploma courses विद्यार्थियों को करियर में कई अच्छे options देते हैं।

FAQ

12वीं के बाद कौन सा डिप्लोमा करना चाहिए?

Diploma in Business Administration, Diploma in Hotel Management, Diploma in Financial Accounting, Diploma in Computer Applications आदि 12वीं के बाद के कुछ सबसे अच्छे डिप्लोमा कोर्स हैं।

6 महीने का कोर्स कौन सा होता है?

कई सर्टिफिकेट डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स 6 महीने के होते हैं। इनमें diploma in multimedia and animation, diploma in office administration, diploma in audio/video editing आदि कुछ मुख्य नाम हैं।

डिप्लोमा करके हम क्या बन सकते हैं?

आप जिस सब्जेक्ट में डिप्लोमा करेंगे, उससे संबंधित क्षेत्र में आप किसी प्राइवेट कंपनी में अच्छी जॉब ले सकते हैं। या फिर आप सरकारी नौकरी की तैयारी में लगकर सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं।

डिप्लोमा के बाद कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

अगर आपने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का कोर्स किया है तो उसके बाद बीटेक ज्यादातर विद्यार्थियों का सबसे पसंदीदा विकल्प होता है। बाकी एक डिप्लोमा या एडवांस डिप्लोमा के बाद सामान्यतः विद्यार्थी ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए जा सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘डिप्लोमा में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?’ इस बारे में बात की है। 

यहां हमने अलग-अलग क्षेत्रों के कुछ सबसे पॉपुलर diploma courses के बारे में संक्षिप्त में जानकारी ली है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *