बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें? | BA ke bad kaun sa computer course Karein

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?’। 

बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं? 

बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए? 

दोस्तों आज के समय में एक अच्छी नौकरी लेने के लिए आपको कंप्यूटर के नॉलेज होना अनिवार्य है। 

प्राइवेट नौकरियों में तो सबसे ज्यादा, पर सरकारी नौकरी के लिए भी आज आपके पास कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होना जरूरी है। 

ऐसे में जो विद्यार्थी अपनी बीए की पढ़ाई पूरी कर चुके होते हैं, computer courses को लेकर उनके मन में यह एक सवाल जरूर आता है कि अब वे बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें? 

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बाद सबसे अच्छे कंप्यूटर courses कौन से हैं? 

बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे। 

यदि आपको भी बीए के बाद के बेस्ट कंप्यूटर कोर्स की जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

अपनी बीए पूरी कर लेने के बाद विद्यार्थियों के लिए कई अच्छे कंप्यूटर कोर्सेज का विकल्प होता है –

  • BCC (Basic computer course)
  • CCC (Course on Computer Concepts)
  • DCA (Diploma in Computer Application)
  • ADCA (Advance Diploma in Computer Application)
  • DFA (Diploma in Financial Accounting)
  • CCPAM (Certificate course in pc assembly)
  • DHN (Diploma in hardware and networking)
  • Digital marketing Computer Course
  • Web development Computer Course
  • VFX and Animation Computer Course
  • etc.

अपनी बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी इनमें से कोई भी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। 

इन सभी computer courses में कंप्यूटर से संबंधित अलग-अलग चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है जिससे कि विद्यार्थी आगे उनसे संबंधित  क्षेत्रों में जॉब भी ले सकते हैं। 

जाहिर है बीए के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कंप्यूटर कोर्सेस में, इनके अलावा और भी कई कोर्स आते हैं। 

बस ये सारे सबसे कॉमन और सबसे लोकप्रिय courses हैं, जिन्हें बीए के बाद बहुत से विद्यार्थी करते हैं। 

अब हम एक-एक करके इन सभी कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं। 

BCC (Basic computer course)

BCC का मतलब Basic computer course होता है। 

जैसा कि इसके नाम से समझ में आता है, इस कोर्स में computer की सभी basics के बारे में पढ़ाया जाता है। 

BCC computer course में आपको MS-paint, Notepad, wordpad, microsoft office और internet आदि के बारें में सिखाया जाता है। ।यह कंप्यूटर कोर्स 3 महीने का होता है , जिसकी फीस सामान्यतः ₹2000-₹3200 तक होती है। 

CCC (Course on Computer Concepts)

CCC भी सबसे popular computer courses में आता है। 

Course on Computer Concepts एक सरकारी कंप्यूटर कोर्स है। 

इस कोर्स के लिए परीक्षा होती है, जो की NIELIT लेती है, NIELIT एक सरकारी संस्था है। 

CCC में भी आपको कंप्यूटर के basics की जानकारी दी जाती है। 

इसमें आप introduction to computer, elements of word processing, computer communication and internet, spreadsheets, introduction to GUI operating system, web browser आदि के बारे में सीखते हैं। 

CCC कोर्स की अवधी 3 महीने की होती है। और इसकी फीस औसतन ₹3500 होती है।  

DCA (Diploma in Computer Application)

Diploma in Computer Application भी आज के समय के सबसे पॉपुलर और कॉमन computer courses में आता है। 

DCA सामान्यतः 1 साल का कोर्स होता है जिसमें 6-6 महीने के दो सेमेस्टर होते हैं।

इसमें आप मुख्य रूप से कंप्यूटर एप्लीकेशंस के बारे में पढ़ते हैं। 

इसमें आप introduction to computer, software engineering, microsoft office (ms word), powerpoint, ms-excel, programming language, database, computer graphics, project management, c++ आदि के बारे में पढ़ते हैं। 

इस कोर्स की फीस 5000 से लेकर ₹20000 तक हो सकती है। 

ADCA (Advance Diploma in Computer Application)

ADCA एक advance diploma level computer course है, जिसमें की आपको कंप्यूटर एप्लीकेशंस के बारे में और ज्यादा डिटेल में पढ़ाया जाता है। 

ADCA के अंतर्गत आप जिन topics को पढ़ते हैं उनमें, fundamental of computer, microsoft window XP/Vista, internet and networking, microsoft excel, microsoft word, microsoft powerpoint, microsoft access, tally, visual basic, photoshop CS, page maker, c++, HTML  आदि आते हैं। 

इसकी अवधि भी 1 साल की ही होती है और इसकी फीस 8000 से लेकर आगे 40000 तक भी हो सकती है।

DFA (Diploma in Financial Accounting)

Diploma in Financial Accounting एक फाइनेंस फील्ड से जुड़ा कंप्यूटर कोर्स है। 

DFA कंप्यूटर कोर्स सामान्यतः 6 महीने का होता है। 

इसमें विद्यार्थियों को work-sheets , financial accounting (tally), basic concepts of accounts, basic internet, operating system, forms, database , cash book , profit and loss , slide powerpoint, docs-word आदि पढ़ना होता है। 

इस कोर्स का फीस 6500-8500 रुपए तक है। 

अगर आपको बैंक में काम करना है, या आप फाइनेंस फील्ड में कोई जॉब ढूंढ रहे हैं तो आप DFA कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

CCPAM (Certificate course in pc assembly)

यह एक काफ़ी basic लेकिन काफी महत्वपूर्ण कंप्यूटर कोर्स है। 

इसके नाम से ही कोर्स के बारे में काफी कुछ समझ में आ जाता है। 

इसमें आप basic of computer, monitors (CRT/LCD/LED), I/O devices, hard disk, study of different buses, I/O ports, graphics cards, installation of the printer, networking fundamental, BIOS setup, recovery, troubleshooting, anti-virus आदि के बारे में पढ़ते हैं। 

इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से कंप्यूटर रिपेयर और पीसी असेंबल जैसा काम कर सकते हैं। 

यह course कुल 80 घंटे का होता है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों होता है।

इस कोर्स की फीस 4-5 हज़ार रुपए तक हो सकती है। 

DHN (Diploma in hardware and networking)

Diploma in hardware and networking एक 6 महीने की अवधि का एक पॉपुलर कंप्यूटर कोर्स पॉपुलर computer course है। 

इस कोर्स में आप कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग से संबंधित जरूरी चीजों के बारे में पढ़ते हैं। 

आपको अपने आसपास भी कई ऐसे कंप्यूटर सेंटर मिल जाएंगे जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं। 

इस कोर्स की फीस लगभग ₹4000 तक रहती है। 

Digital marketing Computer Course

आज के समय के हिसाब से Digital marketing Computer Course को आप सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्सेज की सूची में देख सकते हैं। 

बड़ी-बड़ी कंपनियां आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स किए हुए उम्मीदवारों को हायर कर रही हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग में आप SEO, SEM, Advertising, Content marketing आदि के बारे में सीखते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग में आज आप अच्छा खासा पैसा और अच्छा करियर बना सकते हैं।

Web development Computer Course

Web development computer courses भी आज के समय में काफी पॉपुलर और काम के कोर्स हैं। 

मूल रूप से इस कंप्यूटर कोर्स में आपको वेबसाइट बनाने और इस संबंधित जो भी जरूरी चीजें हैं, उसके बारे में पढ़ना होता है। 

इस कोर्स के बाद आप दूसरों के लिए वेबसाइट बना सकते हैं, जिसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। 

साथ ही आप खुद का कोई वेबसाइट बनाकर अपना बिजनेस भी कर सकते हैं। 

VFX and Animation Computer Course

VFX and Animation भी ऐसी चीज है जो आज काफी पॉप्युलर है और आने वाले समय में और भी पॉप्युलर होगी। 

हम फिल्मों में जो कार्टूंस आदि और स्पेशल इफेक्ट्स देखते हैं उन सभी के बारे में वीएफएक्स और एनिमेशन के कंप्यूटर कोर्सेज में ही सिखाया जाता है। 

इस कोर्स के बाद एक वीएफएक्स और एनीमेशन आर्टिस्ट के तौर पर आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। 

बहुत से अच्छे शिक्षण संस्थान है जहां से आप इस तरह के कोर्स कर सकते हैं। 

BA करने के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

BCC, CCC, DCA, ADCA, digital marketing, web development, VFX animation आदि बीए के बाद कुछ सबसे अच्छे computer courses हैं।

ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेहतर है?

ग्रेजुएशन कर लेने के बाद अलग-अलग क्षेत्र में आपके लिए बहुत से अच्छे computer courses उपलब्ध हैं। अगर आपने ग्रेजुएशन में BCA किया है तो आगे आप MCA कर सकते हैं।

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

सैलरी निर्भर करेगी कि आपने कौन सा कंप्यूटर कोर्स किया है। पर एक औसतन में, एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको आसानी से 10-30 हज़ार रुपए प्रति महीने तक सैलरी वाली जॉब मिल सकती है।

गवर्नमेंट जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

CCC, ADCA, O-Level, BCA, DEO आदि कुछ ऐसे computer courses हैं, जिन्हें करने के बाद आप कई सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?’ इसके बारे में बात की है। 

BCC, CCC, DCA, ADCA, digital marketing, web development, VFX animation आदि कुछ सबसे अच्छे computer courses हैं, जिन्हें आप बीए करने के बाद कर सकते हैं। 

ऊपर हमनें इन computer courses के बारे में भी संक्षिप्त में जानकारी ली है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा।

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *