जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें? | Job ke liye kaun sa computer course karein

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?’। 

जॉब लेने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए? 

कौन सा कंप्यूटर कोर्स करने से अच्छी नौकरी मिलती है? 

दोस्तों आज के समय में computer courses काफी जरूरी हो गए हैं। 

किसी भी field में अच्छी नौकरी लेने के लिए आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत जरूरी है। 

इसीलिए 10वीं या 12वीं के बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी अलग-अलग computer courses में दाखिला लेते हैं। 

Computer course करने का ज्यादातर विद्यार्थियों का उद्देश्य यही होता है कि इससे उन्हें जल्दी एक अच्छी नौकरी मिल सके। 

इसी में, बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें? 

जॉब लेने के लिए सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्स कौन से हैं? 

जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें, इसकी विस्तार से जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

ये कुछ best computer courses हैं, जिन्हें करने के बाद उनसे संबंधित क्षेत्रों में जल्दी और अच्छी नौकरी मिलती है –

  • Web Development Course
  • VFX and Animation Course
  • Tally Course
  • Cyber Security Course
  • Data Science Course
  • App Development Course
  • Ethical Hacking
  • Diploma in Computer Science
  • DevOps Course
  • Hardware and Networking
  • etc.

नौकरी लेने के लिए सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन सा है, यह अलग-अलग विद्यार्थियों के इंटरेस्ट और एक्सपर्टीज के क्षेत्र के आधार पर अलग अलग हो जाएगा। 

Computer courses तो सारे ही अच्छे होते हैं। 

और किसी भी कंप्यूटर कोर्स को करने पर उसके बाद नौकरी मिलती है। 

हां, अभी के समय के हिसाब से कुछ computer courses की मांग ज्यादा है, तो वो computer course नौकरी लेने के दृष्टिकोण से ज्यादा अच्छे हैं। 

फिर किसी भी कोर्स को करने के बाद आपके पास उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज कितनी है, इससे भी आपको जल्दी और अच्छी नौकरी मिलने में काफी मदद मिलती है।

ऊपर हमनें जिन computer courses की बात की है, अब हम उनके बारे में थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं।

Web Development Course

जल्दी नौकरी के लिए कंप्यूटर courses में Web Development course सबसे अच्छे सबसे अच्छे computer courses में आता है। 

Web Development Course में आपको websites आदि बनाने के लिए JavaScript, PHP, HTML आदि coding languages की study करनी होती है। 

किसी अच्छे संस्थान से वेब डेवलपमेंट का कंप्यूटर कोर्स कर लेने के बाद आपको मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छी नौकरी का विकल्प मिलता है। 

क्योंकि आज के समय में web designers की काफ़ी मांग भी रहती है। 

professional web development courses की अवधि सामान्यत: एक साल या उससे ज्यादा की होती है। 

हालांकि इसके 3 या 6 महीने के short term courses भी उपल्ब्ध हैं। 

Web development course कर लेने के बाद आप किसी कंपनी के लिए या फिर independently भी काम कर सकते हैं। 

VFX and Animation Course

Computer Courses में, VFX and Animation Course भी high paying jobs के लिए काफ़ी अच्छा विकल्प है। 

आज के समय में एनिमेशन आर्टिस्ट और professionals की काफ़ी डिमांड रहती है। 

अभी फिल्मों आदि में animators और VFX artists के लिए काफी high paying jobs के options रहते हैं। 

आजकल एनिमेशन फिल्मों का चलन काफी बढ़ गया है और उनमें वीएफएक्स आर्टिस्ट और एनिमेटर्स ही काम करते हैं। 

VFX and Animation Course किए हुए और अच्छे से यह काम जानने वाले उम्मीदवार आसानी से इस क्षेत्र में अच्छी नौकरी पा सकते हैं। 

वीएफएक्स और एनीमेशन कोर्स की अवधि सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 5 से 6 महीने का जबकि डिप्लोमा के लिए 2 से 3 साल का होता है। 

Tally Course

Computer Courses में Tally भी एक जल्दी नौकरी के लिए एक काफी पॉपुलर कंप्यूटर कोर्स है।

Tally मूल रूप से एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका अकाउंट का हिसाब-किताब रखने और मैनेज करने के लिए इस्तेमाल होता है। 

आज के समय में हर बड़े संस्थान में इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है, और इसीलिए टेली एक्सपर्ट्स की डिमांड भी आजकल काफी रहती है। 

इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं, बल्की ये सबसे बेस्ट ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स courses में से है। 

short term tally course की अवधी तीन से चार महीने की होती है। 

इन्हें भी पढ़ें

Cyber Security Course

कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्र में साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट आज के समय में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले जॉब प्रोफाइल्स में आते हैं। 

बढ़ते तकनीक के साथ हर क्षेत्र में साइबरसिक्योरिटी बहुत जरूरी है, और इस काम के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की जरूरत होती है, जिसके लिए आप साइबर सिक्योरिटी कंप्यूटर कोर्स को कर सकते हैं। 

बहुत सी बड़ी कंपनियों में साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट के पोस्ट के लिए लाखों रुपए सालाना तक की सैलरी ऑफर की जाती है।

App Development Course

Web development की ही तरह आप development computer course की भी आज काफी ज्यादा मांग है। 

आए दिन बहुत से नए नए मोबाइल एप्लीकेशंस बनाए जाते हैं, और यह कम एक ऐप डेवलपर का ही होता है। 

बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां ऐप डेवलपर्स को लाखों रुपए सालाना तक का पैकेज ऑफर करते हैं। 

बहुत से बड़े-बड़े businesses आज मोबाइल ऐप पर आ चुके हैं। 

तो अगर आप ऐप डेवलपमेंट का कंप्यूटर कोर्स करते हैं, और अपने काम में अच्छे होते हैं, तो आपको आसानी से एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छी सैलरी के साथ ऐप डेवलपर की जॉब मिल जाएगी। 

Ethical Hacking

Computer Courses में Ethical Hacking भी आज के समय में काफी डिमांड में रहने वाला कंप्यूटर कोर्स है। 

जो छोटी और बड़ी tech companies होती हैं वो ethical hackers को 3-4 लाख रुपए सालाना तक की शुरुआती सैलरी भी ऑफर करते हैं। 

Ethical Hacking computer course में आपको हैकिंग और online vulnerabilities से secure करने के बारे में सिखाया जाता है। 

Ethical Hacking computer course  की अवधी अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग रहती है।

Diploma in Computer Science

Diploma courses की गिनती वैसे भी प्रोफेशनल courses में की जाती है। 

Computer science में diploma करने के बाद आप कई क्षेत्रों में अच्छी नौकरी ले सकते हैं। 

कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा के दौरान आपको कंप्यूटर से संबंधित हार्डवेयर सॉफ्टवेयर कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग आदि के बारे में पढ़ना होता है। 

लगभग सभी बड़े कॉलेज और संस्थान कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं। ‌

Diploma in Computer Science एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसकी अवधि 3 साल की होती है।

Hardware and Networking

Computer Courses में, Hardware and Networking computer courses हमेशा ही डिमांड में रहेंगे। 

इस कोर्स में मुख्य रूप से आपको कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के बारे में ही पढ़ाया जाता है, जिसका अलग-अलग क्षेत्र में इस्तेमाल है। 

यदि आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान से इस कोर्स को करते हैं तो आप आसानी से आईटी क्षेत्र में एक हाई सैलेरी पैकेज वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

Depending आप किस पोस्ट पर जॉब के लिए जाना चाहते हैं, आपकी सैलरी लाखों रुपए सालाना तक हो सकती है। 

कोर्स और संस्थान के आधार पर इसकी अवधि अलग-अलग हो सकती है। 

जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है?

Web Development, VFX and Animation, Tally, Cyber Security, Data Science, App Development, Ethical Hacking आदि जॉब के लिए कुछ सबसे अच्छे computer course हैं।

सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

BCA, CCC, DCA, ADCA, O Level, DEO आदि कुछ ऐसे computer courses हैं, जिनकी कई सरकारी नौकरियों में मांग की जाती है।

टैली कितने महीने का कोर्स होता है?

Short term टैली कोर्स की अवधि आमतौर पर 1-3 महीने तक की होती है। कुछ संस्थानों में इसकी अवधी 6 महीने या इससे ज्यादा की भी हो सकती है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?’ इस बारे में बात की है। 

यहां हमने अच्छी नौकरी के लिए best computer courses के बारे में आपको जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *