कोर्स मीनिंग इन हिंदी | Course meaning in Hindi

इस आर्टिकल में हम ‘कोर्स मीनिंग इन हिंदी’ के बारे में जानेंगे। 

वैसे तो अगर आप किसी भी विद्यार्थी से कोर्स का मतलब पूछेंगे, तो अपने संदर्भ में उन्हें इसका मतलब पता ही होता है। 

कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई कर लेने के बाद विद्यार्थी किसी न किसी कोर्स में ही दाखिला लेते हैं। 

पर कोर्स एक अंग्रेजी शब्द है, और अंग्रेजी भाषा में कई बार एक ही शब्द के एक से ज्यादा मतलब होते हैं। 

Course के साथ भी यही बात है, इस शब्द के हिंदी में कई सारे मतलब होते हैं। 

इसी में जब विद्यार्थियों को कोर्स शब्द के एक से ज्यादा मतलब देखने को मिलते हैं तो उनके मन में सवाल आता है कि वास्तव में कोर्स का मतलब क्या होता है? 

कोर्स मीनिंग इन हिंदी क्या है?

कोर्स मीनिंग इन हिंदी

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम हिंदी में कोर्स के मतलब को अच्छे से समझेंगे।‌ 

विस्तार से इसकी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

आज हम जानेंगे

कोर्स मीनिंग इन हिंदी

सबसे पहले, कोर्स का मतलब ‘पाठ्यक्रम’ होता है। 

आप 10वीं या 12वीं पूरी कर लेने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए किसी कोर्स में ही दाखिला लेते हैं। 

बल्कि 10वीं से पहले भी आप कोई कंप्यूटर कोर्स, डांस कोर्स, टाइपिंग कोर्स आदि कर सकते हैं। 

ऐसा भी कह सकते हैं कि आप जो भी पढ़ रहे हैं वह आपका कोर्स ही है। 

चाहे आप किसी भी क्षेत्र में किसी भी विषय की पढ़ाई करें, आप उसके लिए दाखिला किसी कोर्स में हीं लेते हैं। 

बीए, एमए, बीटेक, एमबीबीएस डिप्लोमा, पॉलीटेक्निक, एलएलबी समेत जितनी भी इस तरह की पढ़ाई होती है, वे अलग-अलग कोर्स हीं होते हैं। 

कोर्स यानी पाठ्यक्रम की हिंदी में परिभाषा में, ‘कोर्स एक संज्ञा है जो कि उन विषयों का क्रम है जो किसी स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय आदि में पढ़ाए जाते हैं’। 

और सभी विद्यार्थियों को तो इस कोर्स का मतलब पता ही होता है। 

कोर्स का हिंदी में मतलब क्या है?

इस पाठ्यक्रम वाले मतलब के अलावा, हिंदी में course शब्द के और भी कई सारे मतलब होते हैं। 

अंग्रेजी में बहुत सारे शब्दों के साथ ऐसा होता है कि उसे एक ही शब्द के हिंदी में अलग-अलग कई सारे मतलब होते हैं। 

Course शब्द की बात करें तो हिंदी में इसके इतने सारे मतलब होते हैं –

  • Course – पाठ्यक्रम
  • Course – कार्यप्रणाली
  • Course – मैदान / घुड़ दौड़ का मैदान 
  • Course – जीवन का ढंग 
  • Course – अवधि 
  • Course – प्रवाह 
  • Course – वेग से चलना 
  • Course – पीछा करना 
  • Course – बहना 
  • Course – दौड़ना 
  • Course – पथ, रास्ता, मार्ग 

अंग्रेजी के वाक्यों में जब course शब्द का इस्तेमाल होता है, तब उस वाक्य के हिसाब से कोर्स शब्द का मतलब अलग अलग होता है। 

अब हम एक-एक करके अंग्रेजी के कुछ वाक्यों के उदाहरण देख लेते हैं, जिसमें course शब्द का अलग-अलग वाक्यों में अलग-अलग मतलब होता है। 

Course – पाठ्यक्रम

This course doesn’t require any prior knowledge of English.

अंग्रेजी के इस वाक्य का मतलब है ‘इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले से इंग्लिश के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है’। इसमें कोर्स शब्द का मतलब पाठ्यक्रम है। 

Course – कार्यप्रणाली

What will be your course of action for this work?

इस वक्त का मतलब है कि ‘इस काम को करने के लिए आपकी कार्यप्रणाली क्या रहेगी’? यहां पर कोर्स शब्द का मतलब कार्यप्रणाली है।

Course – मैदान 

They are at the golf course, playing golf. 

इस वक्त का मतलब है कि ‘वे गोल्फ के मैदान पर हैं और गोल्फ खेल रहे हैं’। यहां पर कोर्स शब्द का मतलब मैदान हो जाता है। 

Course – जीवन का ढंग 

His course of living is weird.

इस वाक्य का मतलब हो जाता है कि ‘उसके रहन-सहन (यानी जीवन का ढंग) अजीब है’।

Course – अवधि 

He was there during his course of study.

इस वाक्य का मतलब है कि ‘वह अपने अध्ययन के दौरान वहीं था’। इसमें कोर्स का मतलब अवधी हो जाता है।

Course – प्रवाह/नदी का रास्ता 

Changing the course of the river would cause serious environmental damage to the valley.

इस वाक्य का मतलब है कि ‘नदी की प्रवाह या उसका रास्ता बदलने से घाटी के पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा’। इसमें कोर्स शब्द का मतलब प्रवाह/नदी का रास्ता है। 

Course – दिशा

Set your course to the East.

इस वाक्य का मतलब है कि ‘अपनी दिशा पूरब की तरफ निर्धारित करो’। यहां पर कोर्स शब्द का मतलब दिशा हो जाता है।

Course – पथ, रास्ता, मार्ग 

Don’t ever leave the right course.

इस वाक्य का मतलब है कि ‘सही रास्ता कभी मत छोड़ो’। यहां पर कोर्स शब्द का मतलब रास्ता/पर/मार्ग हो जाता है। 

इस तरह से अलग-अलग वाक्य में कोर्स शब्द का इस्तेमाल अलग-अलग मतलब के साथ किया जाता है। जिससे कि कोर्स शब्द के कई सारे अलग-अलग मतलब हो जाते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

Course के समान मतलब वाले शब्द

तो कोर्स शब्द का इस्तेमाल कई अलग-अलग मतलब से किया जाता है। 

अब उन अलग-अलग मतलब के लिए अंग्रेजी में और भी अलग-अलग शब्द होते हैं। 

तो कोर्स शब्द और अंग्रेजी के उस शब्द का मतलब समान हो जाता है, और उन्हें एक दूसरे का पर्यायवाची कहा जा सकता है। 

जैसे कि अगर कोर्स का मतलब दिशा है और डायरेक्शन का मतलब भी दिशा है, तो दोनों एक दूसरे के पर्यायवाची हो जाते हैं। 

उसी तरह field (मैदान) भी कोर्स शब्द का पर्यायवाची हो सकता है। 

और इस तरह जितने भी शब्दों के समान मतलब निकलते हैं वे एक दूसरे के पर्यायवाची हो जाते हैं। 

Course शब्द के कुछ synonyms – route, direction, trajectory, dish, menu item, stream, pump, move, hunt, trail, run down, follow आदि हैं।

कोर्स को हिंदी में क्या कहते हैं?

कोर्स शब्द के हिंदी में कई मतलब हैं, जिनमें – पाठ्यक्रम, कार्यप्रणाली, अवधि, दिशा, प्रवाह आदि समेत और भी कई मतलब आते हैं।

कोर्स को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

Course एक अंग्रेजी शब्द ही है। ‌इसके हिंदी में – पाठ्यक्रम, कार्यप्रणाली, अवधि, दिशा, मैदान आदि जैसे कई मतलब होते हैं।

जॉब ओरिएंटेड कोर्स का मतलब क्या होता है?

ऐसे courses को job oriented courses कहा जाता है जिन्हें करने के बाद उम्मीदवारों को जल्दी से जल्दी नौकरी मिलती है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने ‘कोर्स मीनिंग इन हिंदी’ के बारे में जानकारी प्राप्त की है। 

यहां हमने आपको course शब्द के हिंदी में मतलब के बारे में अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न अगर आपके मन में आता है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *