रेलवे में टीटी कैसे बनें? | Railways mein TT kaise bane

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है कि रेलवे में टीटी कैसे बनें? रेलवे में टीटी कैसे बन सकते हैं? रेलवे में टीटी कौन और कैसे बन सकते हैं? 

दोस्तों, आज अगर विद्यार्थियों को, एक सरकारी और एक प्राइवेट नौकरी का विकल्प मिले, तो उनमें से लगभग सभी ही सरकारी नौकरी का चयन करेंगे।

सरकारी नौकरियों में, भारत में भारतीय रेलवे का नाम सबसे पहले आता है।

अब रेलवे में बहुत से अलग-अलग सरकारी पद होते हैं, और उनमें नौकरी लेने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं और निर्धारित प्रक्रिया होती है।

रेलवे का एक popular post टीटी (TTE) का भी होता है। 

इसी से संबंधित एक सवाल रेलवे की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के मन में रहता है कि रेलवे में टीटी कैसे बनें? रेलवे में टीटी बनने के लिए क्या करें?

रेलवे में टीटी कैसे बनें?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात

करेंगे। रेलवे में टीटी बनने से संबंधित जो भी जरूरी बातें हैं, यहां हम उन सभी की जानकारी प्राप्त करेंगे। 

आज हम जानेंगे

रेलवे में टीटी कैसे बनें?

Railway Recruitment Board द्वारा आयोजित टीटी भर्ती परीक्षा पास करके आप रेलवे में टीटी बन सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी stream से 12वीं पास होने चाहिएं। TT की परीक्षा में CBT (Computer Based Test), फिर physical efficiency और medical test और उसके बाद document verification होता है। 

असल में TT post को TTE कहते हैं, जिसका पूरा नाम Travel Ticket Examiner होता है। 

ट्रेन में यात्रा के दौरान जो यात्रियों की टिकट की जांच करते हैं, वही टीटी होते हैं। 

रेलवे में टीटी बनने की बात करें तो, भारतीय रेलवे समय-समय पर टीटीई के पदों पर भर्ती के लिए notification जारी करता रहता है। 

जो भी उम्मीदवार इसके लिए तैयारी कर रहे होते हैं, वे सभी जरूरी योग्यताओं के साथ इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Apply उन्हें रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना होता है। 

अप्लाई करने की अंतिम तारीख से पहले उम्मीदवारों को फॉर्म भर कर fee payment आदि पूरा कर देना होता है। 

आवेदन से पहले जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी अच्छे से पढ़ लेना जरूरी है। 

लिखित परीक्षा के बाद उसका cut off जारी किया जाता है और अपने category के हिसाब से जिन विद्यार्थियों ने cut off से ज्यादा अंक लाए होते हैं।

और फिर जितनी vacancy होती है, उस हिसाब से अलग-अलग categories से ज्यादा अंक लाने वालों का सिलेक्शन होता है और मेरिट लिस्ट में नाम आता है। 

लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल, मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करके आप रेलवे में टीटी के पद पर नियुक्ति पा लेते हैं। 

रेलवे में टीटी बनने के लिए जरूरी योग्यता –

रेलवे में टीटी बनने की प्रक्रिया वही है, कि आपको इसकी परीक्षा पास करनी होगी, और फिर सभी निर्धारित प्रक्रियाओं (physical test, document verification आदि) के बाद आप रेलवे में टीटी बन जाएंगे। 

पर अन्य किसी भी सरकारी नौकरी की तरह, रेलवे में टीटी पद के लिए अप्लाई करने के लिए भी उम्मीदवारों के पास कुछ जरूरी योग्यताओं (मुख्यतः शैक्षणिक) का होना जरूरी है। TTE बनने के लिए जरूरी योग्यताओं में –

  • उम्मीदवार का भारतीय होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है। 
  • रेलवे टीटी के लिए अप्लाई करने की आयु सीमा 18-30 साल है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी और sc-st को क्रमशः 3 और 5 साल की छूट मिलती है।
  • उम्मीदवारों का Physical Efficiency Test (PET), Medical Test में पास होना भी जरूरी है। टी.टी बनने के लिए आपके आँखों की रोशनी ठीक होनी चाहिए, इसकी जांच की जाती है। इसमें Vision Ability – Distance Vision – 6 / 9 , 6 / 12 with and without glasses और Near Vision – 0.6, 0.6 with and without glasses होने चाहिए। इसके अलावा अन्य कुछ सामान्य physical tests भी होते हैं। 
  • उम्मीदवार के पास सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए। Document verification में सब कुछ सही रहने पर उम्मीदवार की रेलवे में टीटी के पद पर नियुक्ति हो जाती है।

इन्हें भी पढ़ें

रेलवे में टीटी बनने के लिए परीक्षा कैसी होती है?

रेलवे में टीटी बनने के लिए इसकी परीक्षा अच्छे अंको से पास करना ही सबसे जरूरी हो जाता है। 

रेलवे टीटी भर्ती की लिखित परीक्षा में कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।

रेलवे टीटी की लिखित परीक्षा में, General A, Arithmetics, Technical Ability, Reasoning Ability और General Awareness, इन पांच विषयों से प्रश्न रहते हैं। पांचों विषयों से 40-40 अंको के 40-40 प्रश्न रहते हैं। 

Railway TTE Exam Pattern कुछ इस प्रकार से रहता है – 

Subject No. of Questions Total MarksDuration 
General Awareness 4040
Arithmetic 4040
Technical Ability4040
Reasoning Ability4040
General Intelligence 4040
Total2002002 hours

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। सही उत्तर के लिए 1 मार्क्स और गलत उत्तर के लिए ¹/3 मार्क्स काटे जा सकते हैं।

रेलवे की परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

रेलवे में टीटी बनने के लिए लिखित परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी जरूरी हो जाती है। लिखित परीक्षा की तैयारी में विद्यार्थियों को निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए –

  • रेलवे टीटी की पिछले परीक्षाओं के प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए। 
  • रेलवे टीटी एग्जाम पैटर्न को समझें और सिलेबस के अनुसार ही टॉपिक पढ़ें।
  • Mock test देते रहें। 
  • जनरल अवेयरनेस की जानकारी के लिए daily news paper आदि पढ़ें।
  • General knowledge, Aptitude, math, reasoning, G.K, current affairs आदि सभी पर ध्यान दें।
  • समय सारणी बनाकर, अच्छी प्लानिंग के साथ तैयारी करें।
  • आप coaching भी join कर सकते हैं। 

रेलवे टीटी की परीक्षा की सही से तैयारी के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं। 

रेलवे टीटी की परीक्षा बारहवीं स्तर की होती है, इसीलिए यह कोई बहुत कठिन परीक्षा नहीं है, लेकिन सही अभ्यास ना रहने पर विद्यार्थी इसमें चूंक जाते हैं।

 

रेलवे में टीटी बनने के लिए कौन-सा विषय लेना चाहिए?

दसवीं के बाद आर्ट्स कॉमर्स या साइंस किसी भी stream से 12वीं पास विद्यार्थी, सभी जरूरी योग्यताओं के साथ railway tt की परीक्षा पास करके रेलवे में TT बन सकते हैं।

रेलवे टीटी भर्ती 2023 कब निकलेगी?

Railway Recruitment Board द्वारा रेलवे टीटी भर्ती 2023 को लेकर कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही रेलवे इस संबंध में अपडेट जारी कर सकता है।

टीटी बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है?

रेलवे द्वारा समय-समय पर भारतीय रेलवे में टीटी के पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए official notification जारी करके योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं।

रेलवे टीटी परीक्षा में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

रेलवे टीटी की परीक्षा में general awareness, arithmetic, technical ability, reasoning ability और general intelligence विषयों से कुल 200 अंकों के 200 प्रश्न रहते हैं।

Conclusion

यहां हमारा topic था कि रेलवे में टीटी कैसे बनें?, Railways mein TT kaise bane? 

यहां अपने रेलवे में टीटी बनने की प्रक्रिया, उसके लिए जरूरी योग्यता और रेलवे टीटी की परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी बातों के बारे में चर्चा की है। 

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको आपके कई सवालों के जवाब मिले होंगे। 

फिर भी आपके मन में यदि कोई भी प्रश्न रहता है, तो निश्चय ही हमें कमेंट करके बताएं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *